Chhapra: लोकसभा चुनाव के परिणाम अब सामने आ गए हैं। सारण से राजीव प्रताप रुडी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। राजीव प्रताप रुडी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 13661 मतों से हराया।

राजीव प्रताप रुडी को 471752 मत मिले, जबकि रोहिणी आचार्य को 458091 मत मिले। यहाँ 11417 मत नोटा को मिले। 

मतगणना में शुरू से ही दोनों प्रत्याशियों के बीच मामूली बढ़त देखेने को मिली। एक बार महज कुछ वोटों से रोहिणी आचार्य आगे निकलीं लेकिन पुनः राजीव प्रताप रुडी ने बढ़त बनाई और यह बढ़त अंतिम तक बनी रही। जीत का अंतर कम ही रहा पर इससे एनडीए में खुशी की लहर दौर गई।  

अपनी जीत के बाद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सारण की जनता का आभार जताता हूँ, छपरा के लोगों ने तीसरी बार लगातार अगले 5 साल तक सेवा करने का मौका दिया है। सब साथ मिलकर सारण और देश के विकास की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है। जो वोट दिए हैं, जो नहीं दिए हैं उन्हें भी धन्यवाद। जनता मेरे साथ थी जिसका परिणाम जीत में दिखा है।  

इसेक साथ ही सारण प्रमंडल की चारों सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है।

 

यहाँ देखें किस प्रत्याशी को मिले कितने मत 

1 राजीव प्रताप रुडी  ———BJP——————– 471752 (विजेता) 
2 रोहिणी आचार्य ————RJD——————– 458091 
3 लक्ष्मण पराओ यादव——-निर्दलीय—————– 22043 
4 शेख नौशाद—————निर्दलीय——————-16103 
5 अविनाश कुमार———–BSP———————–14770 
6 राघवेंद्र प्रताप सिंह———निर्दलीय——————–5167 
7 गजेन्द्र प्रसाद चौरसिया—–जनहित किसान पार्टी——-5030 
8 शत्रुघ्न तिवारी————–भारतीय सार्थक पार्टी——–3687 
9 मो सलीम—————–निर्दलीय——————–3151 
10 आरती कुमार————निर्दलीय——————–3023 
11 प्रभात कुमार————-निर्दलीय——————–2306 
12 बरुन कुमार दास———गण सुरक्षा पार्टी————-1775 
13 ज्ञानी कुमार शर्मा———भारतीय एकता दल——–  1704 
14 राजेश कुशवाहा———-भारतीय चेतना पार्टी——– 1489 
15 NOTA ———————————————-11417 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जिला परिषद के सदस्य के अपहृत पुत्र को बरामद कर लिया है।

एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 1 जून 2024 को भगवान बाजार थाना पर जिला पार्षद बबन राय कि पत्नी ने लिखित में आवेदन देते हुए बताई कि उनके पुत्र विकाश कुमार उम्र 23 वर्ष को 31/05/24 की रात्रि 10 10:30 बजे एक स्कार्पियों से जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी के पति अमरनाथ राय एवं अन्य नामजद सात के द्वारा घर से बाहर बुलाकर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर लिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी भगवान बाजार थाना कांड सं० 275/24 दिनांक 1/6/24 धारा 364 भा० द० वि० दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ किया गया। संदिग्ध एवं संभावित जगहों पर लगातार पुलिस कि अलग- अलग टीमों के द्वारा छापमारी कि जाने लगी।

उन्होंने बताया कि दिनांक – 3/6/24 को सुबह 05 बजे अपहृत घायल अवस्था में मुफसिल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। बरामद विकाश कुमार का ईलाज कराया जा रहा है। प्रारम्भिक बयान में इसने भी नामजद अभियुक्तों एवं अन्य व्यक्तियो का नाम बताया। आगे इसने बताया कि पुलिस कि लगातार छापमारी के कारण आज दिनांक 3/6/24 को सुबह 04 बजे J.P यूनिवर्सिटी के चॅवर में फेक दिया गया।

उन्होंने बताया कि कांड के हरेक पहलू का अनुसंधान किया जा रहा है। साक्ष्य के अनुसार इसमें अग्रेतर करवाई की जाएगी ।

0Shares

Chhapra: शहर के श्यामचक में छपरा-जलालपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर बन रहे रेल ओवर ब्रिज निर्माण में स्थानीय लोगों की अंडरपास की मांग अब पूरी होने जा रही है।

स्थानीय लोगों के आंदोलन के बाद जिलाधिकारी अमन समीर के संज्ञान में लेने और एनएचएआई के पदाधिकारियों को की गई अनुशंसा के बाद अब यहां अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है।

छपरा – सिवान रोड से छपरा – जलालपुर रोड को जोड़ने वाली सड़क के सामने इस अंडरपास का निर्माण हो रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।

गौरतलब है कि यहां ओवरब्रिज के लिए बनाए गए एप्रोच सड़क को मिट्टी से भरकर बनाया गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर की आबादी आपस में बंट गई। जिससे लोगों को एक ओर से दूसरे ओर जाने के लिए एक किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ता। ऐसे में अंडरपास की मांग उठी और आंदोलन शुरू हुआ। जिसके बाद छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और जिलाधिकारी अमन समीर ने संज्ञान लिया और एनएचएआई के पदाधिकारियों को अंडरपास के लिए निर्देशित किया था।

इस इलाके में अंडरपास बनने से लोगों में हर्ष व्याप्त है।

स्थानीय लोगों की इस बड़ी समस्या को chhapratoday.com ने प्रमुखता से उठाया था।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह जमीनी विवाद में एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी।

घटना कचनार और टेकनिवास के बीच सड़क पर उस समय अंजाम दिया गया, जब कचनार निवासी सुरेंद्र सिंह चाय पीने टेकनिवास बाजार जा रहे थें।

इस फायरिंग में कचनार निवासी के सुरेंद्र सिंह (65) पिता शिववचन सिंह घायल हो गए हैं। उन्हें सर में गोली मारी गई है।

सदर अस्पताल में चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 19- महाराजगंज एवं 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना 4 जून 2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, में होना निर्धारित है। इसे लेकर छपरा शहर के अंदर एवं बाहर यातायात संधारण हेतु सारण पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 

जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार 

1. छपरा शहरी क्षेत्र में भारी/मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा।

2. मांझी, रिविलगंज, एकमा कोपा, सिवान के तरफ से आने वाले सवारी वाहन बह्मपुर मोड तक मलमलिया, बनियापुर, जलालपुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक तथा पटना, मुजफ्फरपुर, मशरक, मढौरा, गरखा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक एवं आरा, डोरीगंज के तरफ से आने वाले सवारी वाहन भिखारी ठाकुर चौक तक ही आयेगें। उसके आगे सभी प्रकार के सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. मेथवलिया चौक से मठिया मोड़ के बीच में आवश्यक सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों में संलग्न वाहनों, मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहन के अलावे अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

4. छपरा शहर से बाहर जाने वाले छोटी वाहन साढा ढाला, मठिया मोड़, नेवाजी टोला चौक होकर अपने गंतव्य को जायेगें।

5. बनियापुर, मशरक, एवं गरखा के तरफ से आने वाले छोटी वाहन जिन्हें छपरा आना हो वे मेहिया ओवरब्रिज होकर नेवाजी टोला, गरखा ढाला, गांधी चौक होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। नेवाजी टोला चौक से मठिया मोड़ की ओर आवश्यक सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों में संलग्न वाहनों, मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहन के अलावे अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

6. मठिया मोड़ से नेवाजी टोला जाने वाले रोड में हैजल वुड स्कुल के पुरब में स्थित खाली जमीन में एवं जगदम्बा हार्डवेयर दुकान के पीछे स्थित विजय सिंह के खाली जमीन में मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग की जायेगी।

0Shares

Chhapra: हिन्दी, भोजपुरी और अंग्रेजी के विद्वान लेखक, कवि और समीक्षक प्रो. हरि किशोर पाण्डेय के निधन से साहित्य प्रेमियों में शोक की लहर छा गई है। 92 वर्षीय लेखक का छपरा स्थित आवास पर मंगलवार को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर से जिले के साहित्यक जगत और साहित्यकार मर्माहत हैं। 

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था सारण्य महोत्सव के कार्यालय पर श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। अध्यक्षता अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय प्रकाशन मंत्री ज्योतिष पाण्डेय ने किया। संचालन सारण्य महोत्सव अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने किया।

सारण्य महोत्सव के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने उन्हें नमन करते हुए कहा हिन्दी, भोजपुरी-अंग्रेजी के विद्वान लेखक, कवि और समीक्षक थे। उनका सहज, सरल और हसंमुख व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा। महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने श्रद्धान्जलि देते हुए कहा प्रो. हरि किशोर पाण्डेय के निधन से आई कमी को पूरा करना अभी असंभव प्रतीत होता है। उनकी विद्वता के साथ उनका सहज, सरल व हसंमुख व्यक्तित्व हमेशा याद किया जायेगा। ऐसे विद्वान मनीषी को खोकर हम सभी मर्माहत हैं। छपरा के धरोहर गायक कृष्ण मेनन ने प्रो हरि किशोर पाण्डेय द्वारा रचित भोजपुरी गीत गाकर उन्हें श्रद्धान्जलि दीं।

कोषाध्यक्ष डॉक्टर देवेश कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष ओझा, कृष्ण मेनन, ज्योतिष पाण्डेय, विनोद ओझा आदि ने साहित्यकार प्रो. हरि किशोर पाण्डेय के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धान्जलि दिया।

0Shares

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दिनांक 30/05/2024 को कटसा मे बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त सुमित कुमार ने दो दिनों के अंदर, मेन गेट एवं केंद्र तक पहुंच पथ का निर्माण कराने के लिए सम्बंधित एजेंसी को कहा. 10 जून तक प्रोसेसिंग का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. नगर आयुक्त ने बताये कि बाउंड्री वॉल एवं बिजली का कनेक्शन हो चूका है.

विदित हो कि एनजीटी के अनुपालन वाद संख्या 32/2022 के अनुपालन में छपरा नगर निगम द्वारा कक्षा प्रखंड अमनौर में 5 एकड़ जमीन जिसका मौज अरना, थाना संख्या 269,खाता संख्या 02,खेसरा संख्या 07,रकबा 5.00 एकड़ भूमि लैंड फील ठोश अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित किया गया है। चयनित भूमि सारण जिलान्तर्गत अमनौर अंचल के मौजा अरना ,थाना नंबर 269 के अंतर्गत रकबा 5.00 एकड़ भूमि को छपरा नगर निगम के लिए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण (SWM) के निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना को निःशुल्क अंतर्विभागीय भू- हस्तांतरण की स्वीकृति आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा भूमि दिया गया है।  जिसको लैंड फील प्रसंस्करण हेतु चयनित किया गया।  जिसके आलोक में बिहार स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है।

उपरोक्त भूमि पर कचरा का परिवहन करने हेतु छपरा नगर निगम कार्यालय द्वारा WAPCOS लिमिटेड को निदेशित किया गया। साथ ही उपरोक्त भूमि पर चाहरदीवारी निर्माण कराने हेतु निविदा का प्रकाशन दिनांक 22/02/2024 को किया गया था.

इसके अलावा कटसा ठोस आपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रयुक्त भूमि पर WAPCOPS लिमिटिड सस्था द्वारा वैज्ञानिक ढंग से विरासती कचड़े का मात्रात्मक मात्रा का आकलन किया गया, जो कटसा पर 21064 हैट्रिक टन है।

जिसके परिपेक्ष्य में उपरोक्त भूमि पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कचरा प्रबंधन कराने के लिए जॉइन्ट वेंचर MS SURE RESEARCH PRIVATE PRIVATE UTTAM NAGAR,NEW DELHI 110059 को नगर निगम द्वारा कार्यादेश दिया गया।

नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दिये गए कार्यादेश कंपनी को जल्द से जल्द उपरोक्त भूमि पर कार्य भूमि पर प्रोसेसिंग का कार्य करना है। निरीक्षण के दौरान विकास कुमार कार्यपालक अभियंता, बुडको, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, अभय कुमार, एवं एजेंसी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: लू (Heat Wave) के प्रकोप से बचाव के उपाय से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई।

जिलाधिकारी अमन समीर ने उपस्थित पदाधिकारियों को लू से बचाव हेतु आवश्यक उपाय शीघ्रता से करने का निदेश दिया ताकि अनचाही घटनाओं से बचा जा सके।

बैठक में नगर आयुक्त सुमित कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-सिविल सर्जन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पशु चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, नगर प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यप्रमंडल पूर्वी एवं पश्चिमी, सहायक अभियंता बूडको सारण आदि उपस्थित थे। जबकि अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने फोन पर आ रहे हीट वेव की समस्या की जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों को दी तथा इसके कारगर बचाव हेतु निदेशित किया । ।कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. के द्वारा जलालपुर प्रखंड के कई पंचायतों के साथ अन्य प्रखंड पंचायतों में भी नल-जल खराब होने की जानकारी दी गयी जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सारण को नल-जल की शीघ्र मरम्मति कराते हुए योजना को सुचारु रुप से कार्यान्वित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही चापाकल की मरम्मति एवं आवश्यकतानुसार नये चापाकल लगवाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों से मुखिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों एवं आवश्यकतानुसार नये चापाकल लगवाने हेतु सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया । साथ ही मुखिया प्रतिनिधियों के माध्यम से ही पंचायतों में लू के प्रकोप से बीमार पशुओं की स्थिति का आकलन भी करने का निदेश दिया गया। आवश्यकतानुसार जगह-जगह प्याऊ लगाने हेतु निदेश दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा गया कि प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लू से बचाव हेतु किसानों को जागरुक किया जाय। सभी प्रखंड पशु चिकित्सकों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बीमार पशुओं की चिकित्सा सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी को पावर कट की जानकारी सार्वजनिक करते हुए पावर कट कम करने तथा खराब ट्रान्सफॉरमर को अतिशीघ्र बदलने का निदेश दिया गया। सहायक अभियंता, बूडकों द्वारा अमृत योजना अंतर्गत हो रही पानी की स्पलाई में नगर निगम क्षेत्र के 09 वार्डों में पानी का फोर्स धीमा होने के कारणों की जानकारी दी गयी। इसके लिए सहायक अभियंता बूडको को नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण करने का निदेश दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने जिम्मेवारी देते हुए कहा कि लू के प्रकोप के कारण आ रही स्वास्थ्य समस्याओं की निगरानी करें। लू से प्रभावित व्यक्तियों की इलाज शीघ्रता से की जाय। लू से बचाव हेतु ओ.आर.एस. इत्यादि का वितरण आशा/एन.एन.एम के माध्यम से करायी जाय। सभी अंचलाधिकारी को एक्टिव मोड मे रहने के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर क्षेत्र की हीट वेव की जानकारी रखें। कोई समस्या आने की स्थिति में घटना स्थल / अस्पताल में भी भ्रमण करें और मरीजों की स्थिति की जानकारी रखें।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को सभी एआरओ एवं विभिन्न कोषांगों के नोडल तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर कर्मियों, ईवीएम एवं वाहनों के डिस्पैच के लिए अधिग्रहित किये गये भवनों एवं परिसरों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ववत स्थिति में लाने का निदेश सभी संबंधित एआरओ को दिया गया।

मतगणना कार्य सम्पन्न होने के उपरांत 7 जून तक बाजार समिति को भी पूर्ववत स्थिति में लाने का निदेश दिया गया। सभी एआरओ को तीन दिनों के अंदर सभी टेंट/पंडाल आदि से संबंधित कार्यों को सत्यापित कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया।

जिन कोषांगों का कार्य समाप्त हो चुका है, उनमें प्रतिनियुक्त कर्मियों को अविलंब मूल जगह पर योगदान हेतु कोषांग से विरमित करने का निदेश दिया गया। मतगणना के दिन रात्रि 12 बजे तक सभी ईवीएम को वेयरहाउस में जमा कराने का निदेश सभी एआरओ को दिया गया।

मतदान कराने हेतु प्रतिनियुक्त जिन कर्मियों ने योगदान नहीं दिया था और उनकी जगह रिज़र्व कर्मियों को लगाया गया था। ऐसे सभी कर्मियों से उनको मतदान कार्य कराने हेतु पूर्व में उनके बैंक खाते में भुगतान की गई राशि की वसूली 15 जून तक सुनिश्चित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को चुनाव कार्य हेतु उन्हें दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न एआरओ, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न एआरओ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, कोचिंग एवम् आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य को 30 मई से 8 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में बताया गया है कि मुख्य सचिव, बिहार के पत्रांक 617/ आ० प्र० दिनांक 29.05.2024 द्वारा वर्तमान में जारी अप्रत्याशित भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण दिनांक 29.05.024 को संपन्न आपदा प्रबंधन समूह (CG) की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 30.05.2024 से 08.06.2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रखने का निदेश दिया गया है। ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके।

उक्त परिप्रेक्ष्य में सारण जिलान्तर्गत सभी सरकारी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 30.05.2024 से 08.06.2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रखने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई सी डी एस) सारण अपने स्तर से इस आदेश का अनुपालन का आदेश दिया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक-26-05-24 को समय 19:20 बजे थानाध्यक्ष गरखा को गुप्त सुचना मिली कि गरखा थाना क्षेत्र स्थित भैसमारा नहर के पास कुछ अपराध कर्मी अवैध अग्नेयास्त्र वे साथ एकत्रित होकर अपराध/ डकैती की योजना बना रहे है।

इसे भी पढ़ें: जनता के सहयोग से जनता के लिए की जाएगी बेहतर पुलिसिंग: डॉ कुमार आशीष

इस सूचना पर गरखा थाना के थानाध्यक्ष एवं साथ के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी कर चार व्यक्तियों अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान तीन अपराधकर्मी भागने में सफत रहे।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो देशी कट्टा, चार गोली, एक मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपया, पांच मोबाईल एवं एयर बैग जिसमे एक रजिस्टर, आधार कार्ड जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में स्वीकारोक्ति बयान में गरखा थाना अंतर्गत दिनांक-17-05-24 को हुए 4 लाख 10 हजार रुपये लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 10 हजार रुपए और वादी से लूटे गए एयर बैग और CSP का रजिस्टर भी बरामद किया गया है। घटना के समय अभियुक्तों के द्वारा प्रयोग में लाया गया मोबाईल भी बरामद किया गया।

इस प्रकार गरखा कांड सं०-284/24 दिनांक-18-05-24 धारा-392 भा०द०वि० का सफल उन्द्रेद्दन किया गया। तथा पकडाए अभियुक्तों के विरुद्ध गरखा थाना कांड सं०-294/24 दिनांक-26-05-24 धारा-399/402 भा०६०वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

गिरफतार अपराधियों में दंगल राय पे० स्व० बजरंगी राय सा० खोरीपाकर थाना गरखा जिला सारण, आकाश कुमार पे० गिरधारी राय सा० कोरेया थाना भेल्दी जिला सारण, सोनू कुमार पे० संजय शर्मा सा० मुरली सिरिसिया थाना भेल्दी जिला सारण और सोनू पासवान उम्र 24 वर्ष पे० लम्बू पासवान सा० बहरेवा गाछी थाना नयागांव जिला सारण शामिल हैं।

फरार अपराधकर्मियों में मंगल कुमार उर्फ जानू पे० संतोष साह सा० मणि सिरिसिया थाना अमनौर जिला सारण, प्रीतम कुमार पे० उपेन्द्र राय उर्फ़ व्यास सा० जहरी पकड़ी थाना अमनौर और मनीष कुमार पे० मौजी लाल राय सा० कुदरबाधा थाना गरखा शामिल हैं।

 ये खबर  अपडेट हो रही है, रिफ्रेश करते रहे…. 

0Shares

Chhapra: सारण के नए पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद chhapratoday.com से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण प्राथमिकता होगी। जिले में जो भी अच्छे कार्य हुए हैं उन्हें जारी रखा जाएगा। जहां पुलिस नाका की आवश्यकता है उसे बढ़ाया जाएगा। जनता के सहयोग से, जनता के लिए पुलिसिंग किया जाएगा।

जिले में अमन और शांति के साथ सभी रहें इसके लिए पुलिसिंग को प्राथमिकता देते हुए एक अच्छा माहौल स्थापित किया जाएगा।

सारण के एसपी के रूप में योगदान करते ही उन्होंने अपराध नियंत्रण और अन्य विषय पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें टास्क दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में तैनात सभी डीएसपी और SDPO को अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग के लिए टास्क दिए गए हैं। कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी, साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पूर्व एसपी डॉ गौरव मंगला को हटाया गया था। जिसके बाद भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी डॉ कुमार आशीष को पदभार सौंपा गया था। वे इसके पहले नालंदा, पूर्वी चंपारण और रेल एसपी के पद पर रहते हुए अपने स्मार्ट पुलिसिंग लिए चर्चा में रहे हैं।

0Shares