TPS मढ़ौरा के बच्चों ने जमकर लिया स्प्लैश पुल एक्टिविटी का आनंद
Madhaura: शनिवार को ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल मढ़ौरा के विद्यालय प्रांगण मे स्थित महात्मा बुद्ध गार्डन में स्प्लैश पुल एक्टिविटी का कार्यक्रम रखा गया। इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने जमकर मजे लिए।
पानी से लबालब भरे तरण ताल में बच्चों ने खूब उछल कूद मचायी। कहा भी जाता है कि बचपन वह उम्र होती है जहां कोई बंधन स्वीकार नहीं किया जाता । प्रागण को रंग बिरंगी गुब्बारे व अन्य प्राकृतिक रंगों से सजया गया। संगीत की धुन पर बच्चे जमकर थिरके। सारी एक्टिविटी प्राचार्य कर्मवीर सिंह व एक्टिविटी इंचार्ज की देख रेख में किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका आरती सिंह के साथ-साथ अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।