छपरा: पंचायत चुनाव के छठे चरण में आगामी 14 मई को जिले के दो प्रखंडों, मकेर एवं गड़खा में मतदान होगा. इस चरण में मकेर प्रखंड के 8 पंचायतों और गड़खा प्रखंड के 23 पंचायतों में वोटिंग होगी.

मतदान के लिए बनाये गए 494 बूथ
छठे चरण के चुनाव के लिए मकेर में कुल 127 मतदान केंद्र जबकि गड़खा में 360 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वही मकेर में 03 तथा गड़खा में 04 चलंत मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

2 लाख 47 हजार 357 मतदाता करेंगे वोट
इस चरण में मकेर मे कुल 66,400 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 36237 पुरूष मतदाता, 30160 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं जबकि गड़खा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,80,957 है जिसमें 98,821 पुरूष, 82,129 महिला एवं 07 अन्य मतदाता है.

मकेर में शाम 4 बजे तक ही मतदान
गड़खा में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होगा जबकि मकेर में 7 बजे सुबह से 4 बजे तक ही होगा.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए बनाये गए 16 सेक्टर
स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु छठे चरण के मतदान के लिए 16 सेक्टर, 8 जोन एवं 2 सुपर जोन बनाये गए है और वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है.

0Shares

इसुआपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में पहुँचने वाली इंटर का परीक्षा प्रपत्र किराना दुकान की रद्दी कागजों के बीच मिला है. सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड स्थित एक किराना दुकान के रद्दी कागजों के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म पाया गया है. पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में मिला यह परीक्षा फॉर्म औरंगाबाद के अरयुवा सीनियर सेकेंडरी गवर्मेंट स्कूल का है. जिस पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर और मोहर भी लगा हुआ है.
 
छात्र मो सद्दाम हुसैन के नाम से हस्ताक्षरित यह फॉर्म का विद्यालय कोड 24054, परीक्षा शुल्क 750 रूपये तथा वर्ष 2014-16 में परीक्षा समिति द्वारा पंजीयन से संबधित कंप्यूटरकृत क्रमांक 137 अंकित है. विद्यालय प्राचार्य के द्वारा इस प्रपत्र पर 9 जनवरी 2016 को हस्ताक्षर किया गया है. हालाँकि यह दावा नही किया जा सकता कि यह प्रपत्र असली है या नकली. लेकिन असली होने की स्थिति में किराना दुकान पर किसी छात्र का परीक्षा प्रपत्र का मिलना परीक्षा समिति, शिक्षा विभाग तथा उसके कर्मियों की लापरवाही को जरुर उजागर करता है.

0Shares

तरैया: विभिन्न इलाकों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल और 20 लीटर अवैध शराब के साथ तरैया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

तरैया थानाप्रभारी अजय कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार युवक तरैया थानाक्षेत्र के चकिया गाँव का निवासी छोटू राय है जो पूर्व में भी चोरी, लूटपाट और अवैध शराब बेचने के कई मामलों में संलिप्त था.

पुलिस ने युवक के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, अवैध शराब का गैलेन और विभिन्न दुकानों से चोरी किये गए बर्तन बरामद कर लिए हैं. युवक ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

0Shares

पानापुर: गंडक नदी में बुधवार को डूबे मजदूर की लाश गुरुवार को सारंगपुर डाकबंगला घाट से बरामद किया गया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में डूबे सारंगपुर गांव निवासी 40 वर्षीय परमा ठाकुर के शव को तैरते हुये देखा. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया.

स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद बुधवार की देर शाम तक मृतक का शव बरामद नही हो सका था. पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. शव को लेकर जैसे ही ग्रामीण उसके दरवाजे पहुँचे, वहाँ का माहौल उसके परिजनों के चीत्कार से गमगीन हो गया . पत्नी सुमन देवी एवं 8 नाबालिग बच्चों के क्रंदन से उपस्थित लोग भी अपने आंसू नही रोक पा रहे थे. 

मृतक नाई का काम करता था और मौसमी मजदूरी भी करता था. परिजनों के अनुसार तरबूज लाने के लिये वह गंडक नदी के दियारे जाने की बात कहकर घर से निकला था. 

0Shares

छपरा: मतदाताओं के भारी उत्साह,चिलचिलाती धूप और छिटपुट घटनाओं के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में जिले के सदर एवं नगरा प्रखंड में मतदान संपन्न हो गया. सदर में 63  प्रतिशत जबकि नगरा प्रखंड में कुल 56 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों प्रखंडों के अधिकतर पंचायतों में वोटिंग के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल रहा. युवा हों या बुजुर्ग सबने इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा सक्रियता दिखाई और मतदान केंद्र पर चिलचिलाती धूप में भी खड़े होकर अपने अधिकार का उपयोग किया.

इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की मोनीटरिंग करते रहे. फ्लाईंग स्क्वायड और जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए तत्पर दिखे. हालांकि तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों के समीप प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट एवं नोकझोंक की भी घटना सामने आई और मतदान को अवरुद्ध करने का प्रयास भी हुआ पर मतदाताओं के उत्साह के आगे किसी की एक ना चली. हमारे टीम ने दोनों प्रखंडों के कई बूथों का दौर किया और को पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का सूरते हाल जानने का प्रयास किया. प्रस्तुत है ग्राउंड जीरो से टीम छपरा टुडे की एक रिपोर्ट:

मतदान के दौरान तमाम बूथों पर अलग-अलग रहा माहौल

7 AM: मतदान को नियत समय पर शुरू कराने के लिए चुनावकर्मियों में रही बेचैनी
IMG-20160510-WA0023

7:30 AM: दोनों प्रखंडों के अधिकतर बूथों पर मतदान हुआ शुरू

fifth phase election sandha booth
8 AM:सदर प्रखंड के प्रा.वि.टांडी स्थित 4 मतदान केंद्रों पर धीमी वोटिंग, यहाँ बूथ संख्या 56 पर एक ही कमरे में हो रही थी मतदान की सभी प्रक्रिया

IMG-20160510-WA0024
8:30 AM: सदर प्रखंड के सांढा किसान भवन के बूथ संख्या 47-48 पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार, यहाँ पुरुषों से ज्यादा महिलाएं दिखीं कतार में.
8:45 AM: सदर प्रखंड के प्रा.वि.चंचौरा के बूथ संख्या 62-63 पर वोटरों में दिखा उत्साह, इस समय तक यहाँ कुल 10 प्रतिशत वोटिंग
9 AM: नगरा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय खैरा के बूथ संख्या 87,88 और 94 में वोटरों की लंबी-लंबी कतारें, यहाँ के बूथ संख्या 88 पर इस समय तक लगभग 25 प्रतिशत हुई वोटिंग

IMG-20160510-WA0039
9:30 AM: प्राथमिक विद्यालय यमुना के बूथ संख्या 61 पर दिखा सुस्त मतदान

IMG-20160510-WA0044_wm
10 AM: सदर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय फकुली के मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई नोक-झोंक, सूचना मिलते ही थोड़ी देर में बूथ पर पंहुचे डीएम और एसपी, असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने का दिया निर्देश

IMG-20160510-WA0045_wm
11:30 AM: सदर प्रखंड के अवधपुरा के बूथ संख्या 189 पर मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी के साथ मारपीट की खबर, पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पंहुच स्थिति को किया सामान्य, इस दौरान लगभग 30 मिनट तक मतदान रहा बाधित

IMG-20160510-WA0061
12:30 PM: सदर प्रखंड के माला पंचायत स्थित मॉडल बूथ 127-28 पर मतदाताओं की लगी कतार, कड़ी धूप में भी लोग आते रहे वोट डालने

IMG-20160510-WA0034
1:30 PM: सदर प्रखंड के टीपीएस कॉलेज स्थित बूथ संख्या 67 क और 67 ख पर लाइव वेबकास्टिंग के साथ हो रहा मतदान

IMG-20160510-WA0020
2:30 PM: सदर प्रखंड के बूथ संख्या 332-334 पर भी वोटरों में दिखा उत्साह, इसी बूथ पर एक बुजुर्ग लाठी के सहारे वोट देने पंहुचे

IMG-20160510-WA0012
3:30 PM: मतदान केन्द्रो पर अभी भी लगी हुई लंबी कतारें
4:30 PM: मतदान समाप्ती का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों में बढ़ी बेचैनी, कई बूथों पर इस समय तक भी खड़े दिखे मतदाता
5 PM: छिटपुट घटनाओं और वोटरों के जबरदस्त उत्साह के बीच 5वें चरण का मतदान समाप्त, चुनाव कर्मियों ने ली राहत की साँस पर प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, सबकी किस्मत मतपेटी में बंद
mmmmnn
महिलाओं ने बढ़चढ़ कर किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 5वें चरण में सदर और नगरा प्रखंड में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की अधिकता रही.
IMG-20160510-WA0046_wm
मॉडल बूथ पर कुमारी अलका ने किया पहली बार मतदान

पंचायत चुनाव के दौरान सदर और नगरा प्रखंड के कई बूथों पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.सदर प्रखंड के माला पंचायत स्थित मॉडल बूथ पर अलका कुमारी पहली बार अपने वोट का प्रयोग कर काफी खुश नजर आईं.

IMG-20160510-WA0060ढ़लती उम्र में भी बुजुर्गों ने दिखाया हौसला

5वें चरण के मतदान के दौरान कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने हौसले का परिचय दिया. खैरा के एक मतदान केंद्र पर 88 वर्षीय अब्दुल अपने बेटे के कंधे का सहारा लेकर वोट देने पंहुचे तो इसी बूथ पर एक 90 वर्षीया महिला भी वोट देने आई. उनके पोते उन्हें गोद में उठाकर बूथ तक ले आये

0Shares

IMG-20160510-WA0010

#‎पंचायतचुनाव‬: 75 वर्षीय हीरा देवी अपने मताधिकार का प्रोयोग करने के बाद ऊँगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए

 

mmmmnn

#‎पंचायतचुनाव‬: खैरा बूथ संख्या 94 पर वोट देने के लिए कतारबद्ध महिलाएं, 9 बजकर 20 मिनट तक यहाँ 17 प्रतिशत वोटिंग

 

IMG-20160510-WA0072

 

#पंचायतचुनाव: बनाया गया आदर्श बूथ IMG-20160510-WA0012#‎पंचायतचुनाव‬: पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी, सुबह से देखि जा रही है महिलाओं की लंबी कतारे

 

IMG-20160510-WA0020#‎पंचायतचुनाव2016‬: लाठी है सहारा पर वोट डालने है जाना छपरा सदर प्रखंड के बूथ पर वोट करने जाते बुजुर्ग मतदाता

 

IMG-20160510-WA0023

#पंचायतचुनाव: वोट देने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं  IMG-20160510-WA0024#‎पंचायतचुनाव‬: खैरा बूथ संख्या 94 पर वोट देने के लिए कतारबद्ध महिलाएं, 9 बजकर 20 मिनट तक यहाँ 17 प्रतिशत वोटिंग

 

IMG-20160510-WA0025

#‎पंचायतचुनाव‬: छपरा सदर प्रखंड के फकुली में बूथ संख्या 19 पर घूँघट में वोट देने पहुंची महिलाएं

 

IMG-20160510-WA0029IMG-20160510-WA0030IMG-20160510-WA0036IMG-20160510-WA0044_wm

#‎पंचायतचुनाव2016‬: सदर प्रखंड के फकुली पंचायत बूथ पर पहुंचे डीएम, SP, बूथों का लिया जायजा.

IMG-20160510-WA0045_wm

#‎पंचायतचुनाव2016‬: सदर प्रखंड के फकुली पंचायत बूथ पर पहुंचे डीएम, SP, बूथों का लिया जायजा.

IMG-20160510-WA0058_wm

#‎पंचायतचुनाव2016‬: सदर प्रखंड के सांढा किसान भवन स्थित बूथ संख्या 47,48 पर वोट देने के लिए कतारबद्ध महिलाऐं

 

IMG-20160510-WA0060IMG-20160510-WA0061

#‎पंचायतचुनाव2016‬: प्राथमिक विद्यालय चंचौरा के बूथ संख्या 63 पर धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार करते मतदाता

IMG-20160510-WA0064IMG-20160510-WA0078

0Shares

{छपरा सदर और नगरा से प्रभात किरण हिमांशु की रिपोर्ट}

छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 5वें चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.छपरा सदर और नगरा प्रखंड के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही है.

छपरा सदर के टांडी, चंचौरा, सांढा और फकुली पंचायत तथा नगरा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय खैरा समेत कई मतदान केंद्रों पर वोटर उत्साह के साथ मतदान करने पंहुच रहे है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने दोनों प्रखंडों के कई बूथों पर संयुक्त दौरा कर मतदानकेंद्रों का निरीक्षण किया.

0Shares

पानापुर: चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शुक्रवार की रात लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गये. वही दर्जनों गाड़ियो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को चुनाव समाप्ति के बाद एक मुखिया प्रत्याशी राजू भगत के दरवाजे पर समर्थको की भीड़ जुटी थी. समर्थको के लिये वहाँ भोजन की भी व्यवस्था भी थी. रात करीब 10 बजे जब समर्थक भोजन कर रहे थे उसी वक्त कथित रूप से एक अन्य मुखिया प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थको ने धावा बोल दिया एवं दरवाजे पर खड़ी एक बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खाना बनाने के लिये बने चूल्हे एवं कुर्सियो को तोड़ डाला. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थको के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमे आधे दर्जन लोग घायल हो गये.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह रात में ही घटनास्थल पर पहुँचे एवं दो व्यक्तियों को पकड़ कर थाने ले गए. शनिवार को दोनों मुखिया प्रत्याशी जो सहोदर भाई है अपने समर्थकों के साथ थाने पहुँचे.

समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नही कराई गयी है. वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कुछ भी स्पष्ट बताने से इनकार किया.

0Shares

{पानापुर से कबीर अहमद की रिपोर्ट}: सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार पाए. पैदल, बाइक और बड़े वाहनों से पेट्रोलिंग करते जवान. बैलगाड़ी, पैदल और अन्य वाहनों से मतदान को जाते मतदाता. कुछ ऐसा ही देखने को मिला नक्सल प्रभावित पानापुर में जहाँ मतदाता निर्भीक होकर बड़ी संख्या में वोटिंग करने बूथों पर पहुंच रहे थे.

बूथों पर लम्बी लम्बी कतारों को देख कर यह साफ़ पता चल रहा था कि लोगों का लोकतंत्र में कितना विश्वास है. मतदाताओं के इस जज्बे से क्षेत्र में आतंक का वातावरण पैदा करने वाले नक्सली परेशान जरूर होंगे. PANAPUR 3

पानापुर प्रखंड में मतदान के लिए 162 बूथ बनाये गए थे. जिनमे 114 बूथ नक्सल प्रभावित होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में थे. बावजूद इसके वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ. पुरुष, महिला और बुजुर्ग मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचे. लगभग सभी बूथों पर लम्बी कतारे लोगों के उत्साह को बताने के लिए काफी थी. 

मतदान केंद्र पर वोटिं के लिए पहुंचे बुजुर्ग
मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे बुजुर्ग

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बैलगाड़ी से पहुंचे मतदान केंद्र PANAPUR VOTING 1

पंचायत चुनाव में वोटिंग करने सुदूर देहात से मतदान केंद्रों तक पहुँचने के लिए मतदाताओं ने बैलगाड़ी का सहारा लिया. वही दूसरी ओर कई किलोमीटर पैदल चल कर लोग मतदान केंद्र पर वोट करने पहुँच रहे थे.     

कुल मिला कर चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.   

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पानापुर प्रखंड में मतदान 4 बजे और मशरक में 5 बजे संपन्न हो गया.  वोटिंग के अंतिम समय में भी बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारे देखने को मिल रही थी. 

मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो चुनाव बिलकुल शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.    

इस चरण में मशरक के 17 और पानापुर के 11 पंचायतों में मतदान हुआ. मतदान के लिए पानापुर में 162 मतदान केंद्र बनाये गए थे. जिनमे 114 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होने से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए थे.

बड़ी संख्या में मतदाता इन क्षेत्रों में मतदान करने बूथों पर पहुँचे. लोग बैलगाड़ी आदि की सवारी कर मतदान केंद्र पहुँच रहे थे. वोटरों में काफी उत्साह देखी गयी. 

इन दोनों प्रखंडों में दीपहर 1 बजे तक पानापुर में 35 और मशरक में 36 प्रतिशत मतदान हुआ है.  नक्सल प्रभावित पानापुर में भी वोटरों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में लोग बूथों में कतार में खड़े अपनी बारी का इंतज़ार करते देखे गए.  

बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह

पानापुर और मशरक में चौथे चरण के मतदान में बुजुर्ग वोटर भी बड़े जोश के साथ वोट करने पहुंचे. कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने पहुँच कर मतदान किया.

पानापुर में कुल 81688 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमे 37563 महिला और  44136 पुरुष  मतदाता शामिल है.  नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पानापुर में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में SSB के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. PANAPUR

{Chhapra Today Election Desk}

0Shares

मढ़ौरा: मढ़ौरा के वैश्य टोली में पुलिस ने गुरुवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में कई युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वैश्य टोली स्थित ज्वाला सिंह के मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान पर छापेमारी की जहां से आपत्तिजनक हालत में कई जोड़े मिले.

पुलिस के पूछताछ में पता चला कि गृह स्वामी ज्वाला सिंह तथा उनकी पत्‍‌नी द्वारा वर्षो से अपने ही घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में चार महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में चार पुरुषों के साथ पाया गया. जिनमें सेमरहिया गाँव के निवासी विवेक कुमार उपाध्याय, रसूलपुर, अमनौर के जयप्रकाश साह, मढ़ौरा खुर्द के मदन कुमार, मिर्जापुर मढ़ौरा के पंकज कुमार शामिल है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, पांच लेडीज पर्स और अन्य सामान बरामद किये है.

रूम में बने थे केबिन
पुलिस के अनुसार बाहर से साधारण दिखने वाले मकान के अन्दर आधुनिक सुख सुविधा उपलब्ध थी. रूम में ग्राहकों के लिये केबिन की भी व्यवस्था थी. केबिन में रंगीन टीवी तथा शबाब के साथ शराब की भी व्यवस्था संचालक द्वारा की जाती थी.

पुलिस के अनुसार इस सेक्स रैकेट का नेटवर्क जिले के बाहर भी फैला हो सकता है. थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जाएगा.

0Shares

छपरा: सदर सीओ ने गुरुवार को सदर प्रखंड के टिकुलिया टोला गाँव में गत दिनों हुए अग्नि कांड के पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की.

सीओ विजय कुमार सिंह ने गाँव के चार पीड़ित योगेन्द्र साह, महेंद्र साह, मनोज साह व संजीव साह को 98 सौ रुपया नकद प्रदान किया.

0Shares