पानापुर: पानापुर भाग दो से अभिषेक कुमार सिंह उर्फ़ मुनचुन सिंह की पत्नी अर्चना सिंह ने युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार भाष्कर को 2023 मतो से हराकर इस पद पर कब्जा जमाया. अर्चना सिंह को कुल 6564 मत मिले वहीँ रत्नेश कुमार भाष्कर को 4541 मतो से संतोष करना पड़ा. अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है. जनता ने जिस उम्मीद से हमे मत दिया है, मैं उनके उम्मीद पर हमेशा खड़ा उतरूंगी. पानापुर जैसे पिछड़े इलाके के सर्वांगीण विकास के लिये मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी.
A valid URL was not provided.