छपरा/परसा/दरियापुर : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार को परसा एवं दरियापुर में वोटिंग हुई. सांतवे चरण का मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस चरण में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं है.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज पूरे दिन परसा एवं दरियापुर के मतदान केन्द्रों पर घूमते रहे और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया.

वोटरों में उत्साह देखने को मिला. परसा में 61 और दरियापुर में 62 प्रतिशत वोट पड़े. वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुयी है.

आपको बता दें कि परसा में 7 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक मतदान निर्धारित था जबकि दरियापुर में 7 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक मतदान निर्धारित था.

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव के सातवें चरण में जिले के दो प्रखंड परसा एवं दरियापुर में  मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. मतदान का समय परसा में 7 बजे प्रातः से 4 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. जबकि दरियापुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है.
परसा मे कुल मतदाताओं की संख्या 94,223 है जिसमें 50,363 पुरूष, 43,859 महिला एवं 01 अन्य मतदाता हैं जबकि दरियापुर में कुल मतदाताओं की संख्या 1,71,183 है. जिसमें 92,145 पुरूष, 79,037 महिला एवं 01 अन्य मतदाता है. पंचायत चुनाव को लेकर परसा में कुल 184 मतदान केंद्र बनाए गये है वही  दरियापुर में 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसके अलावे चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या परसा में 08 तथा दरियापुर में 14 बनाए गए हैं.

चुनाव के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06152-231022 पर होगा सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है.

छपरा टुडे अपील करता है अगर आपने अबतक अपने मताधिकार का प्रयोग नही किया है तो घर से निकलें बूथ पर जाये अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

0Shares

मांझी: दाउदपुर थाना क्षेत्र के फरुसही (बरेजा) गाँव में एक महिला के ऊपर बिजली की धारा प्रवाहित तार टूट कर गिरने से उसके चपेट में आने से मौत हो गयी. वही इस घटना में दो अन्य घायल हो गए. घायलों का ईलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक फरुसही गाँव निवासी मजदूर शंकर प्रसाद की पत्नी राज कुमारी देवी (45) बताई जाती है. जो घटना के वक्त अपने घर के बाहर कुछ काम कर रही थी तभी बिजली का तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया. बिजली की धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

वही महिला को बचाने के क्रम में उसका भतीजा तथा उसकी पत्नी भी करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गये. जिनका इलाज एकमा पीएचसी में चल रहा है. चिकित्सकों ने जख्मी दम्पति को खतरे से बाहर बताया है.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र में अपराधियो का मनोबल इन दिनों चरम पर हैं. मंगलवार की देर रात चेतन छपरा नहर पुल पर अज्ञात अपराधियों ने असहले के बल पर एक शिक्षक से बाईक व रूपया लूट लिया. वही थाना क्षेत्र के करही गांव में भी अपराधियों ने असहले के बल पर एक व्यवसायी की बाईक व रूपया लूट लिये.

लूट की दोनों घटनाओं को लेकर दोनों पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में नदौवां गांव निवासी व शिक्षक युगल किशोर प्रसाद द्वारा बताया गया है कि बीती रात उक्त शिक्षक घर वापस जा रहा था कि चेतन छपरा नहर पुल पर तीन अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक को पिस्तौल दिखाकर शिक्षक की बाईक व छः हजार नगदी लेकर भगवानपुर बजार के तरफ निकल गये. वही करही गांव के कपड़ा व्यवसायी शुभम गिरी ने बताया है. वह जानता बजार से दूकान बंद कर घर वापस आ रहे थे कि करही गांव के नजदीक नहर किनारे तीन अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को घेर कर पिस्तौल का भय दिखाया और व्यवसायी कुछ समझ पाता की अपराधियों ने व्यवसायी के उपर हमला कर दिया. और व्यवसायी के पौकेट रूपया, मोबाइल तथा बाईक लेकर फरार हो गये.

इधर अपराधियों के लिए यह क्षेत्र लूट घटना के लिए सेफ जोन माना  जा रहा है. जहां अये दिन इस क्षेत्र में लूट की घटना होते रहती है. जहां लोगों की माने तो लूट की घटना के बाद दो दिनों तक पुलिस की गस्ती तो तेज होती है पर दो दिनों के बाद पुलिस गस्ती की फिर वही हाल हो जाता है. जिसके कारण आये दिन इस क्षेत्र में लूट की वारदात आम हो जाती है.

घटना को लेकर लोगों में भय व्याप्त है. लूट की घटना के बाद पुलिस जांच में जूट गई है.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के चोरौवां गांव में चोरी से मछली मारने को लेकर आधा दर्जन लोगों पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जिस दर्ज प्राथमिकी में पोखरा मालिक व स्थानीय निवासी रमेश पाण्डेय द्वारा बताया गया है कि पीड़ित बैंक से ऋण लेकर पोखरा खोदवा मछली पालन का व्यवसाय किया था। लेकिन पिछले दो वर्षों से अज्ञात लोगों द्वारा चोरी से मछली मार ली जाती थी। इस बार भी पीड़ित को अज्ञात के द्वारा मछली मारने की सूचना मिली तो पीड़ित अपने पोखरा के नजदीक गया तो चोरी से मछली मारने वालों ने पीड़ित को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिस दर्ज प्राथमिकी में रोहित कुमार, सचिन कुमार, बुढा, टीआई, कमलेश कुमार, संतु कुमार, विशाल कुमार, सुनील कुमार का नाम शामिल हैं।

इस मामले में पीड़ित द्वारा दो युवकों को पकड कर पुलिस के हवाले भी किया गया है। जिस मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

0Shares

दाउदपुर: आभूषण व्यवसायी सोनू को घायल कर लूटने के विरोध में मंगलवार को  दाउदपुर बाजार की सभी दुकानें  बन्द रही।

स्वर्ण व्यवसायी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। विदित हो कि सोमवार को दाउदपुर के स्वर्ण व्यवसायी सोनू कुमार देर शाम अपनी बुलेट से छपरा से लौट रहे थे। तभी नयका बाजार टेकनिवास के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर सोनू को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

जिसे छपरा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।

0Shares

डोरीगंज: डोरीगंज के लोदीपुर चिरांद में युवा पत्रकार स्व कुमार रंधीर की पुण्यतिथि मनाई गई. गणमान्य लोगों और परिजनों ने युवा पत्रकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कुमार रंधीर की दर्दनाक मृत्यु मौना चौक पर सरकारी बस से कुचल कर उस वक्त हो गई थी. जब वो अपने घर से लोकसभा चुनाव की मतगणना के समाचार संकलन के लिए मतगणना केन्द्र बाजार समिति जा रहे थे. कुमार रंधीर के पिता राय जगन्नाथ ने अपने आवास पर ही उनकी प्रतिमा स्थापित की है. जहां हर साल पुण्यतिथि मनाई जाती है. आज श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व सांसद लाल बाबू राय, प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, अमित रंजन, श्री राम तिवारी, शंभु कुमार आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के पचड़ौर बाजार पर एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत हो गयी. मृतक पानापुर थाना के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी जलेश्वर भगत का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है.
जो अपने भाई राजेश भगत की पत्नी (भाभी) रेणु देवी के साथ मोटरसाइकिल से अमनौर से घर लौट रहा था. पचड़ौर से अमनौर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे युवक की मौत हो गयी तथा महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ट्रक को जप्त कर ली है.
इस संबंध में मृतक की मां शीला देवी ने स्थानीय थाने में ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी. ट्रक चालक सोनपुर थाना के गोविंद चक निवासी सुरेंद्र कुमार है जो पुलिस की हिरासत में है.

0Shares

गड़खा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 6ठे चरण के दौरान जिले के गड़खा प्रखंड में असमाजिक तत्वों द्वारा पाटिया पंचायत के बूथ संख्या 205 से बैलेट बॉक्स लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है.

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दीपक आनंद ने तवरित कारवाई करते हुए बूथ संख्या 205 के मतदान को रद्द करने की अनुशंसा कर दी है साथ ही चुनाव कार्य के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर मतदानकर्मी एवं बूथ पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

0Shares

 
मकेर/गरखा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 6ठा चरण गड़खा में 66 प्रतिशत जबकि मकेर प्रखंड में 57 प्रतिशत वोटिंग के साथ संपन्न हो गया.

वोटिंग के दौरान दोनों प्रखंड के अधिकतर बूथों पर मतदाताओं में पंचायत चुनाव में वोटिंग करने के लिए काफी उत्साह देखा गया. गड़खा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक जबकि संवेदनशील मकेर प्रखंड में सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान हुआ.

क्षेत्र में चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद,एसपी पंकज कुमार राज एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहे.

हालाँकि क्षेत्र में एकाध छिटपुट घटनाओं की सूचना भी मिलती रही. मकेर प्रखंड के हैजलपुर में मुखिया प्रत्याशी के सार्थकों के साथ मारपीट की घटना भी संज्ञान में आई.

0Shares

बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को देखने की ऐसी जिज्ञासा हुई कि दिल्ली में एयर इंडिया में कार्यरत अनीता मीणा गरखा के मोतिराजपुर पहुँच गयी.

अनीता मीणा अपनी दोस्त प्रियंका सिंह के साथ सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत मोतिराजपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के घर पहुंची है, उनकी दोस्त
प्रियंका सिंह की माँ रेखा देवी मुखिया प्रत्याशी है.

राजस्थान के करौली जिले अंतर्गत बालघाट थाना के नागर गांव निवासी रामरतन मीणा के 27 वर्षीय पुत्री अनीता मीणा दिल्ली में एयर इंडिया में जॉब करती है. उन्होंने बताया कि उन्हें बिहार में चुनाव कैसे होते है उसे देखने की जिज्ञासा थी. जो यहाँ पहुँच कर साकार हो गयी.

0Shares

 गरखा/मकेर: जिले के दो प्रखंडों, मकेर एवं गड़खा में मतदान हो रहा है. सुबह से बूथ पर लम्बी-लम्बी कतारें देखि जा रही है.

इस चरण में मकेर प्रखंड के 8 पंचायतों और गड़खा प्रखंड के 23 पंचायतों में वोटिंग हो रहा है. मकेर में कुल 127 मतदान केंद्र बनाये गये है. गड़खा में 360 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मकेर में चलंत मतदान केन्द्र 03 बनाये गये है. गड़खा में चलंत मतदान केन्द्र 04 बनाए गए हैं. मकेर मे कुल 66,400 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. (जिसमें 36237 पुरूष मतदाता, 30160 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं ) गड़खा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,80,957 है. (जिसमें 98,821 पुरूष, 82,129 महिला एवं 07 अन्य मतदाता है).

मकेर में शाम 4 बजे तक ही मतदान, गड़खा में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होगा. छठे चरण के मतदान के लिए 16 सेक्टर, 8 जोन एवं 2 सुपर जोन बनाये गए है और वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है.

0Shares