गंगा महाआरती के अवसर पर प्रबुद्धजनों का हुआ सम्मान

गंगा महाआरती के अवसर पर प्रबुद्धजनों का हुआ सम्मान

छपरा/डोरीगंज: गंगा, सरयू और सोन के संगम पर स्थित पुरातात्विक स्थल चिरांद में भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. नदी तट पर आयोजित ‘गंगा महाआरती’ के विहंगम दृश्य को देखकर लोगों का मन चिर-आनंदित हो गया.

इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद ने सारण के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों का सम्मान किया. शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु शिक्षाविद् रामदयाल शर्मा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान हेतु डॉ एस.के पाण्डेय तथा डॉ आर.बी सिंह को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. वहीं कला क्षेत्र में संगीतज्ञ धनंजय मिश्र तथा कृषि विकास में सार्थक योगदान हेतु सुनील कुमार को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज रमेश तिवारी ने सभी प्रबुद्धजनों को शॉल एवं मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया. उन्होंने चिरांद विकास परिषद के इस सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए इस भव्य आयोजन की सफलता हेतु बधाई दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें