एकमा: एकमा पश्चिमी मंडल बीजेपी इकाई की एक बैठक का आयोजन पकवाईनार स्थित कार्यालय पर किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय ने की.

इस अवसर पर पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद को स्थानीय इकाई के सदस्यों द्वारा बधाई दी गई. बैठक में आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सुदामा तिवारी, राजेंद्र पाण्डेय, विजयशंकर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शैलेश पाण्डेय, प्रकाश सिंह पुन्नु, अंतीम सिंह, विकास सिंह, दीपक पन्डेय, हरिनंदन राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

0Shares

बनियापुर: बनियापुर थाना क्षेत्र के मिस्कार टोला गाँव के तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने के कारण हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार आसपास के लोगों की मदद से दो बच्चों के शव को नदी से निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी गाँव के अशोक प्रसाद के पुत्र सूरज और पुत्री लक्ष्मी तथा चचेरी बहन गोल्डी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिस्कार टोला में पढ़ने गए थे. स्कूल से लौटे समय तीनो बच्चे पास के गंडकी नदी में नहाने चले गए, इसी दौरान गहरे पानी में उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनो बच्चे डूब गए.advertisement 1


हादसे की सूचना मिलते ही बनियापुर सीओ घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ आसपास के लोग और प्रशासन के सहयोग दो बच्चों को पानी से निकाल कर बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से परिवार वालों में मातम छा गया है. वहीँ आसपास के गाँव में भी माहौल ग़मगीन हो गया है.

0Shares

मांझी: मांझी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. लगभग एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में संलिप्त कुख्यात अपराधी संतशरण उपाध्याय उर्फ़ कैलाश नाथ उपाध्याय को गुप्त सूचना के आधार पर मांझी स्थित बलिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. मांझी सहित आसपास के थानाक्षेत्र की पुलिस को इस कुख्यात अपराधी की काफी दिनों से तालाश थी.

रसूलपुर थानाक्षेत्र के रामपुर गाँव के रहने वाले कुख्यात संतशरण उपाध्याय पर एकमा, जलालपुर,बनियापुर, मांझी एवं रसूलपुर थाना में विभिन्न अपराधिक मामलों के तहत एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

मांझी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने इस गिरफ्तारी के बाद बताया कि पिछले कई वर्षों से पुलिस को कुख्यात संतशरण की तलाश थी. पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को एक कट्टा एवं पांच जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इस कुख्यात अपराधी से सघन पूछताछ कर रही है.

0Shares

माँझी: माँझी थाना में पदस्थापित जेएसआई अवधेश सिंह के रिटायर होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित की गई. 

समारोह में वक्ताओं ने श्री सिंह को बेदाग छवि का इंसान बतलाते हुए कहा कि उनके सादगी पूर्ण जीवन से सबको सिख लेनी चाहिए. समारोह को श्री सिंह के अलावा राम राम ब्रजभूषण सिंह, राम राय भिखारी राम, पूर्व मुखिया महेश यादव, दिलीप चौधरी, नुरुल अहमद तथा संजीव शर्मा आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने किया.

0Shares

अमनौर: शिक्षक आज प्रत्येक कदम पर शोषित हो रहा है समय से काम करने के बावजूद उसे वेतन के लिए इंतजार करना पड़ता है. पदाधिकारी हो या आम जनता शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाकर शिक्षकों का ही शोषन कर रहे हैं. उक्त बातें अमनौर बीआरसी परिसर में आयोजित परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्य ही है कि जो शिक्षक एक माह कार्य करता है उसे अपने वेतन के लिए प्रत्येक माह पदाधिकारियों से लड़ाई लड़नी पड़ती है. उन्होंने कहा कि हमे समय से वेतन मिले या न मिले समय से विद्यालय पहुँचकर पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से जरूर करना चाहिए. amnour

उन्होंने शिक्षकों की हर समस्या को सुनकर जल्द से जल्द निराकरण कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक के हित के लिए ही मैं जीता मरता हूँ. सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों का शोषण हो रहा है. शिक्षक की पहचान उनके कार्य से होती है. उन्होंने सभी से संघ की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज कुमार शर्मा तथा कार्यक्रम का प्रारंभ संघ का अभियान गीत गाकर किया गया. स्थानीय ईकाई द्वारा जिला के प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र व् माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर सुमन कुमार, प्रभात सिंह, नरेंद्र शर्मा, मनोरंजन सिंह, अजित पाण्डे, हरेश्वर सिंह, ब्रजेश कुमार, हरिवंश कुमार, शम्भू प्रसाद ने सभा संबोधित किया.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग के खजेल सराय गांव में बीती रात सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात उक्त गांव के मैनुद्दीन अंसारी के घर में जबरदस्त धमाका हुआ. धमाके में छह लोग जख्मी हो गए. जिनका इलाज खोदाईबाग के निजी क्लीनिक में चल रहा है. जबकि मृतक 30 वर्षीय सोहराब आलम की मौत हो गयी.

घटना की जानकारी पाकर खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पहुंचे और जांच में जुट गए. ग्रामीणों के अनुसार मृतक सोहराब आलम कई वर्षो से बम पटाखा बनाने का काम करता था. 

0Shares

छपरा: जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ राहत सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है. फ़ूड पैकेट एवं अन्य राहत सामग्रियाँ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही हैं.

सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में S. D. R. F की टीम के द्वारा जलालपुर गाँव स्थित विष्णुपुरा पंचायत के ततवा टोली तथा मानपुर जहांगीर के सैकड़ो बाढ़ पीड़ितों के बीच फ़ूड पैकेट का वितरण किया गया. राहत वितरण के दौरान विष्णुपुरा पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

0Shares

गरखा: गरखा में शुक्रवार के अहले सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गयी. दुर्घटना गरखा थाना के सामने हुई. घटना के वक़्त बस में स्कूली बच्चों समेत लगभग लोग मौजूद थे जो राजगीर से परिभ्रमण कर सीवान के सिसवन लौट रहे थे.

इस दुर्घटना में कई बच्चों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद बस का चालक और सह चालक फरार हो गए. 

मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घोरहट मध्य विद्यालय के 57 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक और कर्मी राजगीर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत परिभ्रमण कर लौट रहे थे तभी गरखा पहुंचते ही चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हादसा पेश आया.

जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

0Shares

छपरा:  अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उत्साह शहर से गाँव तक दिखा. 50वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायतो में स्थापित लोक शिक्षा केन्द्रों पर इस दिवस की तैयारियां की गई थी.

इसे भी पढ़ें: निरक्षरों को साक्षर करने का संकल्प लें युवा: डीएम

इसुआपुर, परसा, मढ़ौरा, एकमा में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकली गयी. साथ ही सभी लोक शिक्षा केन्द्रों पर साक्षरता झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे स्कूल के बच्चों सहित नवसाक्षरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

इस अवसर पर जिले के कई लोक शिक्षा केन्द्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नवसाक्षर महिलाओं द्वारा किया गया. नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम देखते ही बन रहा था. जन शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों का अभिनन्दन भी किया गया.

0Shares

रिविलगंज: प्रखंड के इनई सेंगर टोला निवासी और असम में तैनात सेना के जवान के मौत के खबर के बाद परिवार वालों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

dinesh
दिनेश कुमार यादव| फाइल फोटो

जवान दिनेश कुमार यादव की मौत पर परिजनों ने सवाल भी उठाया है. परिजनों ने सेना के ही एक अधिकारी पर उसे बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 

अवकाश प्राप्त सैनिक गणेश राय के पुत्र दिनेश कुमार यादव पिछले 12 वर्षों से सेना में नौकरी कर रहे थे और दो साल पूर्व उनका ट्रान्सफर असम हुआ था. परिवार वालों के अनुसार वह अक्सर एक अधिकारी द्वारा बेवजह प्रताड़ित करने की बात बताते थे. अचानक हुई जवान की रहस्यमय मौत पर परिजनों ने सवाल उठाये है.

मृत जवान दिनेश कुमार यादव को 2 पुत्र और एक पुत्री है. उनकी पत्नी बबिता देवी, माता-पिता और भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत जवान के भाई रमेश कुमार यादव भी सेना में अपनी सेवा दे रहे है. मृत जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गाँव पहुंचेगा.

0Shares

गड़खा: बैंक ऑफ़ इंडिया के गड़खा शाखा में बुधवार को बैंक के 111वें  एवं शाखा के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक मिलन समारोह  का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बैंक के उप आंचलिक प्रबन्धक एच. सी. यादव ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा की बैंक ने वर्तमान समय में भारत में 5000 से अधिक और विदेशों में 67 से ज्यादा शाखाओं द्वारा ग्राहकों की सेवा कर रही है. उन्होंने बताया की बैंक उत्तम सेवा के लिए पुरे देश में जाना जाता है.

शाखा प्रबन्धक राकेश कुमार ने बताया की बैंक द्वारा विभिन्न उत्पादों और सरकार द्वारा चलायें जा रहे योजनाओं को आसानी से ग्राहकों को जोड़ते हुये इसका लाभ खाता धारको को दिया जा रहा है.

ग्राहक मिलन समारोह के दौरान अकाउंट ओपनिंग, ऋण वितरण और जीवन बिमा आदि का कार्यक्रम भी रखा गया था.  ऋणियों को मंजूरी पत्र उप आंचलिक प्रबन्धक ने बांटा.

खाता धारकों ने बैंक द्वारा एक वर्षो की सेवा को खूब सराहा. इस अवसर पर कर्मचारी अमिताभ रंजन, पंकज बैठा, अभिषेक, सुमित राज इत्यादि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत बांटने का काम जारी है. प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को सभी सामान मुहैया कराया जा रहा है. जिससे की उनकी जीवनचर्या  पुनः मुख्य धारा से जुड़ सके.

बुधवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा मुशेपूर पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन का वितरण किया गया. टीम द्वारा जलालपुर पंचायत में भी बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन पैकेट का वितरण किया गया.

राशन वितरण के अवसर पर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिह, पंचायत सचिव अशोक चौधरी, किसान सलाहकार मुलायम सिंह यादव, मुखिया मुन्ना राय तथा पंचायत के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

0Shares