गैस सिलेंडर में विस्फोट से हजारों की संपत्ति खाक, बाल-बाल बचे लोग

गैस सिलेंडर में विस्फोट से हजारों की संपत्ति खाक, बाल-बाल बचे लोग

अमनौर: प्रखंड के शेखपुरा भट्ठी गांव के एक घर में गैस सिलेंडर में लीकेज के बाद हुए विस्फोट से हजारों की सम्पति जल कर खाक हो गई है. विस्फोट की इस घटना से आसपास के 3 घर प्रभावित हुए है, हालाँकि इस घटना से कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.

घटना उस वक्त कि है जब सुरेश प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र सुधांशु चाय बनाने के लिए लाइटर से चूल्हे को जला रहा था तभी गैस-सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई. हालाँकि उसने आग बुझाने की काफी कोशिश की पर आग बेकाबू होता देख घर से बाहर निकल कर शोर मचाने लगा. इसी दौरान बगल में रखे एक और सिलेंडर में आग लग गई जिससे उसमें विस्फोट हो गया. आग ने देखते ही देखते घर को बुरी तरह अपने चपेट में ले लिया और इस दुर्घटना में दो अन्य लोग निरंजन प्रसाद और नवल प्रसाद के घर प्रभावित हो गए.IMG-20160816-WA0007

घटना के बाद सुधांशु कुमार ने बताया कि उसके अभिभावक सीवान में किसी संबंधी के घर गए हैं और आग लगने के दौरान वो घर में अकेला था. आस-पड़ोस के लोगों ने अग्निशामक दल को सूचित किया जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.

प्रखंड के बीडीओ वैभव कुमार एवं थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने आग से प्रभावित घरों का जायज लिया और पीड़ितों को हर संभव मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें