गड़खा: केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी सड़क दुर्घटना में उस वक्त बाल-बाल बच गये जब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सारण के गड़खा में आयोजित कार्यक्रम में जाने के दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में केन्द्रीय मंत्री व अन्य को हलकी चोटें आई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी अमनौर से गड़खा जा रहे थे. इसी बीच उनके काफिले में शामिल गाड़ी के आगे वाली गाड़ी के अचानक ब्रेक लेने से सासंद की गाड़ी उससे टकरा गयी. इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है.
गाड़ी में बैठे सासंद को हलकी चोट आई है.
सांसद ने खुद ट्वीट कर के भी इस बात की जानकारी दी.
Car accident in my Parliamentary constituency at Garkha while going for Ujjwala Function. All are now safe. Thanks for your kind concern.
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) August 21, 2016