विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल, एक की मौत
गड़खा: थाना क्षेत्र के बलहा गांव में बाइक और साईकिल की टक्कर में साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल को आसपास के ग्रामीणों ने गड़खा पीएचसी में भर्ती कराया. जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक अदुपुर गांव निवासी 70 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह बताया जाता है.
वही दूसरी घटना में गड़खा आने के क्रम में रास्ते से बाइक से गिरकर एक युवती घायल हो गई. घायल युवती को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. एक अन्य सड़क दुर्घटना में डोरीगंज थाना के बीनगवा गाँव के राजेन्द्र राय के पुत्र राकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया. चिंताजनक स्थिति में उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.
धूम-धाम से मनाई गयी शिल्पकार विश्वकर्मा की पूजा
छपरा: शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भगवान् विश्वकर्मा की पूजा धूम-धाम से की गयी. कल कारखानों में शिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. शहर के कटहरी बाग़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर में अपने इष्ट देव की पूजा को लेकर सुबह से ही भीड़ देखी गई. वही दरोगा राय चौक पर ऑटो चालक द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. मूर्ति की स्थापना कर सभी ऑटो चालको ने पूजा की.
उधर विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर के लगभग सभी बस स्टैंड खाली खाली देखें गये.वाहन मालिकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. पूजा के कारण सभी वाहन अपने अपने स्थान पड़ खड़ी रही. वाहनों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ा. लोग अपने सामानों को कंधे पर उठा पैदल चलने को मजबूर दिखें.हालांकि दोपहर तक सड़क पर कुछेक वाहन दिख रहे थे. लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण वह तुरंत भर जा रही थी.
अपराधियों को संरक्षण दे रही है राजनीतिक पार्टियां: आप
छपरा: शनिवार को श्रीनंदन पथ में आप नेता उमेश्वर सिंह उर्फ़ मुनि की अध्यक्षता में पार्टी की एक बैठक बुलाई गई.
बैठक में छपरा संसदीय क्षेत्र के कॉर्डिनेटर उमेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे यहाँ की दूसरी राजनीतिक पार्टियां अपराधियों को संरक्षण दे रहीं हैं. लेकिन हमारी पार्टी अपराधियों को किसी प्रकार की संरक्षण नही देती है. अगर पार्टी का कोई सदस्य ऐसा प्रकरण में संलिप्त मिलता है तो पार्टी उसे तुरंत निष्कासित करती है. उन्होंने भारत सरकार एवं राज्यसरकारों पर भी हत्यारों एवं अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी रंजित सिंह ने पत्रकार “राजदेव रंजन” के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की और कहा कि अगर कोई राजनैतिक पार्टी अपराधियों का संरक्षण देने का कार्य करेगी तो पार्टी शांति पूर्ण ढंग से आन्दोलन करेगी.
बैठक में संतोष यादव, भोला मिश्र, भरत सिंह, सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
ग्रामीणों की मांग पर डीएम ने लिया संज्ञान, लगाये गए बैरियर
छपरा: सदर प्रखंड के लव-कुशपुर के ग्रामीणों द्वारा डीएम से मिलकर ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाये जाने की मांग पर शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक आनन्द ने संज्ञान लिया. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर जगह-जगह बैरियर लगाने का आदेश सदर अंचलाधिकारी को दिया.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपने गाँव में चल रहे ओवर लोडेड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर ओवर लोडेड ट्रको का परिचालन बंद नही हुआ तो किसी भी समय कोई भी धटना घट सकती है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है. ग्रामीणों के आवेदन पर त्वरित कारवाई करते हुए अंचलाधिकारी सदर को गाँव में तुरन्त बैरियर लगाने का निदेश दिया. जिसके बाद सदर अंचलाधिकारी द्वारा बैरियर लगवाया गया.
इस मामले पर सीओ सदर ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार लव-कुशपुर में तीन स्थानों पर बैरियर लगाया गया है. ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी से ग्राम से होकर चलने वाली ओवर लोडेड ट्रकों पर रोक लगाने का आवेदन पत्र दिया था.
हर्षोल्लास के साथ मना झंडा मेला, प्रशासन के निर्देश की उड़ी धज्जियां
नगरा: प्रखंड क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. झंडा मेला को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही अफौर, बहुआरा, नगरा, कादीपुर के साथ साथ नगरा बाजार में अलग ही चहल पहल दिख रही थी.
दोपहर के बाद से ही सभी समितियों द्वारा हाथी घोड़ा और गाजे बाजे के साथ आखाड़ा जूलूस निकला. लाठी, भाला, तलवार से करतब दिखाते हुए मेला नगरा बाजार पहुंचा. जहां सभी आखाड़ा पूजा समिति ने अपने अपने करतबों को दिखाया.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति के बीच जमकर प्रशासन के निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई. गीतों पर नर्तकियां ठुमके लगा रहीं.
भीड़ के साथ साथ पुलिस और प्रशासन के लोग भी नृत्य संगीत का मजा ले रहे थे. शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ झंडा मेला सम्पन्न हुआ .
अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम
छपरा: रिविलगंज में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को एनएच-19 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों के द्वारा रिविलगंज बाजार के पास रोड जाम किये जाने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. जाम से आवागमन पूरी रह ठप हो गया.
स्थानीय लोगों का कहना था कि रिविलगंज बिजली की आपूर्ति के मामले में विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों से बिजली बिल की वसूली तो नियमित की जाती है परन्तु विद्युत आपूर्ति अनियमित रहती है. मौके पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता द्वारा समझाये जाने पर लोग शांत हुए और जाम हटाया.
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फेसिंग से जिलाधिकारी को संबोधित किया
छपरा: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि से संबंधित वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन गुरुवार को एनआईसी के सभागार में किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी दीपक आनंद, वरीय उप समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.
वीडियो कांफ्रेंसिंग में विभिन्न खरीफ फसल के अच्छादन की समीक्षा एवं फसलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गईं. जिले के कई प्रखंडों में सुखे की स्थिति को देखते हुए डीजल अनुदान के वितरण मे तेजी लाने का निदेश दिया गया. अब तक 2,98,33,200 करोड़ रुपये में 1,12,15,670 करोड़ रुपये की राशि की निकासी कोषागार से की जा चुकी है एवं 12,935 लाभुको किसानो के बीच 61,00,400 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है.
बाढ़ प्रभावित प्रखंड़ों में किसानवार फसलक्षति सर्वेक्षण का कार्य और तेजी से करने का निदेश दिया गया जो इस सप्ताह के अंत तक हर हाल में पुरा कर लिया जाएगा. अब तक अनुमान के हिसाब से 35000 हजार हेक्टेयर में फसल क्षतिग्रस्त है. जिसके लिए अनुमानित अनुदान की राशि 4269.23 लाख होगी.
बाढ़ प्रभावित प्रखंड़ों में हुई जान माल का सर्वेक्षण कार्य और तेजी से करने का निदेश दिया गया. साथ ही अनुग्रह राशि वितरण का भी कार्य मे गति लाने का निदेश दिया गया. अबतक जिले में 4241 परिवारों के बीच अनुग्रह राशि का वितरण किया जा चुका है.
लूट के गहनों और हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
छपरा: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गड़खा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी में हुए जेवर लूटकांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के लगभग 1 किलो चांदी के जेवर, एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन और 8 गोली बरामद की गई है.
सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हुई प्रेस वार्ता में बताया कि 10 सितम्बर को गड़खा थानाक्षेत्र के आलोनी के पास आभूषण व्यवसायी सोनू कुमार से दो अपराधकर्मियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर चांदी का जेवर लूट लिया था. इस सन्दर्भ में व्यवसायी द्वारा गड़खा थाना में कांड संख्या-282/16, धारा-392 भा.द.वि के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया था.

इस लूटकांड के बाद गड़खा थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार को थानाक्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधी कमलापुर NH-102 के पास लूटकांड को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
आनन-फानन में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा और एस.आई सुनील कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही लूट के फ़िराक में खड़े 4 मोटरसाइकिल सवार अपराधी भागने लगे. पुलिस ने इनमे से 2 अपराधियों को पकड़ लिया जबकि अन्य दो भागने में कामयाब रहे.
पकड़े गए अपराधी बिट्टू शेख उर्फ़ नईम, ग्राम-केशव पुर, थाना-थावे, गोपालगंज और पंकज कुमार ग्राम-बीबीपुर, थाना-गड़खा मुख्य रूप से लूटकांड में शामिल थे. इनके पास से पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई है साथ ही इन्ही दोनों के निशानदेही पर छपरा के साहेबगंज स्थित स्वर्ण आभूषणों का पॉलिस करने वाले एक दुकानदार आलोक सोनी, मुहल्ला-आर्यनगर, छपरा को भी गिरफ्तार किया गया जिसके पास से इनके द्वारा लुटे गए गहने बरामद हुए हैं.
गड़खा पुलिस लूटकांड में संलिप्त इन अपराधियों की अपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है एवं अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिए सघन पूछताछ कर रही है. गड़खा पुलिस ने इस सन्दर्भ में अपराधियों पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज कराया है.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी
पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने कहा कि लूटकांड का उद्भेदन करने वाली टीम ने काफी त्वरित कारवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इस कारवाई में शामिल पुलिस टीम को पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
झिझड़ी महोत्सव: नारायण एवं नारायणी के अद्भुत मिलन के गवाह बने हजारों लोग
पानापुर: प्रखण्ड के सारंगपुर घाट पर मंगलवार की संध्या नारायण एवं नारायणी (गंडक नदी) के अद्भुत मिलन के हजारों लोग साक्षी बने. इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. रामजानकी की मूर्ति को नदी जल से स्पर्श कराने के बाद उसे सजे सजाये नाव पर बिठाकर जल क्रीड़ा कराते हुए रामजानकी की मूर्ति को पुनः मन्दिर में स्थापित कर दिया गया. इस दौरान नाव पर सिर्फ लौंडा का नाच होता है. नदी की बीच धारा में जब नाव हिचकोले ले रही थी तो लोग दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए थे.
इससे पहले रामपुररूद्र गांव स्थित रामजानकी मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद रामजानकी की मूर्ति को पालकी में सजाकर गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु कोंध, भोरहा होते हुए सारंगपुर घाट पहुँचे. इस दौरान ‘जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की’ जैसे उद्घोषो से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था. बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न देवी देवताओ की झांकी लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.
क्यों मनाया जाता है महोत्सव
इस महोत्सव की शुरुआत कब हुई यह कहना तो मुश्किल है लेकिन इस महोत्सव के बारे में एक दन्त कथा है. गांव के कुछ बुजुर्ग बताते है कि एक बार नारायणी (गंडक) नदी पूरे उफान पर थी. उसकी भयावहता को देख नदी तट के ग्रामीण त्राहिमाम करने लगे. नदी के कहर से भयभीत ग्रामीण सारंगपुर घाट पर स्थित सिद्ध पुरुष अंगारा साईं के पास पहुँचे एवं इससे बचने का उपाय पूछा. अंगारा साईं ने बताया कि जबतक नारायणी नारायण का चरण स्पर्श नही कर लेगी उसकी विकरालता शांत नही होगी. तब ग्रामीणों ने कहा कि नारायणी तो नारायण से मिल ही लेगी लेकिन हम सब तबाह हो जायेंगे, क्यों न नारायण को ही नारायणी से मिलवा दिया जाय. तभी से हर वर्ष भादो महीने के शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को झिझड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
सारण में अदा की गयी ईद-उल-जुहा की नमाज़
नगरा: मंगलवार को कुर्बानी का त्योहार बकरीद में पूरे अकीदत के साथ मनाया गया. त्योहार के मौके पर सुबह मस्जिद में हुई नमाज में अल्लाह से मुल्क की खुशहाली की दुआ मांगी गयी. लोगों ने परिवार के अलावा समाज व देश-दुनिया में शांति की दुआ की. त्योहार को सुबह से ही कुर्बानी की तैयारियां होने लगीं. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाइयां दीं. ईदगाह के अलावा नगरा, खैरा , पटेढ़ा , बन्नी , नबीगंज , कादीपुर , अफौर आदि मस्जिद सहित अन्य मस्जिद में भी मुबारकबाद के लिए लोगों की भीड़ रही. विभिन्न धर्मों के लोगों ने नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई दी.
बकरीद की नमाज अदा कर लौटने के बाद लोगों ने बकरों की कुर्बानी की. इसके बाद गोश्त का एक हिस्सा अपने पास रख कर अन्य दो हिस्सों को जरूरतमंदों के बीच बांटा गया. अजीज की कुर्बानी देना भी इस्लामिक धर्म का एक जरूरी हिस्सा है. इसके लिए एक बकरे को पाला जाता है. दिन-रात उसका ख्याल रखा जाता है. जो लोग बकरों को पालते हैं, उससे उनकी भावनाएं जुड़ जाती हैं. फिर उसे कुर्बान करना बहुत कठिन हो जाता है. इस्लामिक धर्म के अनुसार इससे कुर्बान हो जाने की भावना बढ़ती है.
नये कपड़ो में अदा की गयी नमाज़
बकरीद की नमाज लोगों ने नये कपड़े पहन कर पढ़ा. उसके बाद कुर्बानी हुई. त्योहार के मौके पर सेवइयों सहित अन्य पकवान बने. इस मौके पर घर आने वाले लोगों को दावत दी गयी. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर भी बधाई दी. त्योहार के मौके पर जरूरतमंदों का विशेष ख्याल रखा गया.
तीन दिनों तक मनाया जायेगा बकरीद
बकरीद का त्योहार तीन दिनों तक मनाया जायेगा. जिन लोगों ने मंगलवार को कुर्बानी नहीं की, वे तीन दिन के अंदर कुर्बानी करेंगे.
बीजेपी की बैठक का हुआ आयोजन
एकमा: एकमा पश्चिमी मंडल बीजेपी इकाई की एक बैठक का आयोजन पकवाईनार स्थित कार्यालय पर किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय ने की.
इस अवसर पर पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद को स्थानीय इकाई के सदस्यों द्वारा बधाई दी गई. बैठक में आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सुदामा तिवारी, राजेंद्र पाण्डेय, विजयशंकर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शैलेश पाण्डेय, प्रकाश सिंह पुन्नु, अंतीम सिंह, विकास सिंह, दीपक पन्डेय, हरिनंदन राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें.