पानापुर: अपने दो सहकर्मियों की पिटाई से नाराज आरटीपीएस काउंटर के कर्मियो ने बुधवार से अनिश्चितकालीन तालाबन्दी की घोषणा कर दी थी. कर्मियो ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी मेल से भेज दी थी. लेकिन बीडीओ द्वारा दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कर्मी काम करने को राजी हुए. दोपहर 12 बजे काउंटर खुलने से दूरदराज से विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने पहुँचे लोगों ने राहत की साँस ली.

बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि घटना अंचल कार्यालय में हुई है. इसलिए गुरुवार को सीओ की उपस्थिति में इस मामले की जांच की जायेगी एवं दोषी कर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मालूम हो कि आरटीपीएस काउंटर के कार्यपालक सहायक राजू कुमार पंडित एवं आईटी सहायक उपेन्द्र कुमार की सोमवार को अंचल कर्मी अशोक कुमार यादव एवं प्रखण्ड कर्मी मनोज कुमार ने पिटाई कर दी थी.

इस वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण का 60 फ़ीट और मेघनाथ का 55 फ़ीट का पुतला होगा दहन
विजयदशमी समारोह: 60 फिट का रावण होगा आकर्षण का केंद्र

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार लोगों को रावण और मेघनाथ के आकर्षक पुतला को देखने का मौका मिलेगा.

समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता की. आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण का 50 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण हो रहा है. जबकि मेघनाथ और कुम्भकर्ण के 55-55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेंगे. समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा.

aadhaar-card-now-mandatory-to-get-lpg-subsidy

सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए लोगों को 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, ‘एलपीजी सब्सिडी चाहने वाले लोगों को अब से आधार कार्ड होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा या उन्हें आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी.’

साल में 12 सिलेंडर का कोटा
हालांकि जिन लोगों के पास अभी विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड के लिए पंजीकरण के लिए 30 नवंबर 2016 तक का समय दिया गया है. सरकार सालभर में एक उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडीशुदा दामों पर उपलब्ध कराती है. इसके लिए सब्सिडी को उपभोक्ता के खाते में पहले ही ट्रांसफर कर दिया जाता है ताकि वह बाजार दर पर सिलेंडर खरीद सके.

×
इन राज्यों में यह आदेश लागू नहीं
मंत्रालय के मुताबिक जब तक लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होता है, तब तक फोटो वाली बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड या फिर आधार कार्ड की आवेदन पर्ची के आधार पर यह सब्सिडी जारी की जाएगी. मेघालय, असम और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर यह आदेश पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

0Shares

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार लोगों को रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के आकर्षक पुतलों को देखने का मौका मिलेगा. जिसके निर्माण में कारीगर जुटे हुए है. 

rawan
रावण के पुतले के निर्माण में जुटे कारीगर                       Photo: Chhapra Today

समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता की. आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण का 60 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण हो रहा है. जबकि मेघनाथ और कुम्भकर्ण के 55-55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेंगे. 

समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य अरुण सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्यप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे. 

आपको बता दें कि रावण दहन देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ राजेंद्र स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष जुटती है. रावण दहन को देखने के लिए लोग दूर दूर से यहाँ पहुंचते है. इस अवसर पर होने वाली आतिशबाजी देखने लायक होती है.

0Shares

परसा: फर्जी तरीका से एटीएम से पैसा निकासी कर लोगों को चुना लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिन के दौरान परसा मथुरा मुख्य सड़क पर एक युवक को 33 एटीएम कार्ड के साथ दबोचा.

गिरफ्तार युवक अवतार नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अखिलेश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष राज रूप राय ने बताया कि युवक से एटीएम कार्ड के सम्बन्ध में पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि जिओ की सिम लेने के लिए परसा बाजार आया था. घर लौटने के क्रम में पुलिस ने वाहन चेकिन के दौरान संदिग्ध हालत में हिरासत में ले लिया गया.

युवक ने गांव में सीएसपी केंद्र चलाने की बाते कही. जिसपर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने युवक को हिरासत में लेकर गांव पहुंचे जहां युवक का बयान गलत निकला. पुलिस ने उक्त गिरफ्तार युवक को छपरा जेल भेज दिया.

0Shares

छपरा/बनियापुर: अपराधियों ने दुस्साहसपूर्ण घटना को अंजाम देते हुए मंगलवार की सुबह बनियापुर के करहीं पंचायत के मुखिया मनदेव चौधरी को गोली मार दी. जिसमे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद उनके परिजनों और समर्थकों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया जहाँ तात्कालिक इलाज करने के बाद उन्हें PMCH रेफर कर दिया गया है.

प्राप्त सूचना के मुताबिक मुखिया मनदेव चौधरी मंगलवार की सुबह नित्यक्रिया से निवृत होने के पश्चात गाँव में टहल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात लोग वहाँ पहुंचे और चलते क्रम में ही उन्हें गोली मार दी. इस घटना में उन्हें तीन गोलियां लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुखिया के समर्थकों के कथनानुसार हमला चुनावी रंजीश को लेकर किया गया प्रतीत होता है. हालाँकि घटना की सूचना मिलते ही बनियापुर SHO ज्वाला प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले के अनुसंधान में जुट गए.

0Shares

बनियापुर: बिजली का करेंट लगने से CRPF जवान की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनियापुर थानाक्षेत्र के बेरुइ गाँव के 27 वर्षीय रमेश कुमार CRPF में तैनात थे और इस समय अपने घर छुट्टी पर आये थे इसी दौरान बिजली के करेंट से उनकी मौत हो गई.

बनियापुर थानाक्षेत्र की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

छपरा: सारण जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी.

स्थानीय श्रीनंदन पथ स्थित कोंग्रेस कमिटी कार्यालय में पार्टी के सदस्यों ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई.

इस अवसर पर कामेश्वर सिंह विद्वान्, मनोज कुमार भारद्वाज, अशोक चौधरी, अनूप कुमार सिंह, सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सदर प्रखंड अन्तर्गत मौजा जगदीशपुर के 14 भूमिहीन महादलित परिवारों के बीच डीएम दीपक आनंद ने जमीन का वासगीत पर्चा का वितरण किया. 

डीएम ने सदर प्रखंड अन्तर्गत मौजा जगदीशपुर के 14 भूमिहीन परिवारो के बीच गृह स्थल योजना अन्तर्गत प्रत्येक भूमिहीन परिवार को तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा का वितरण किया, जिसमे राजकुमारी देवी, सजन्ती देवी, लेखा देवी, बिन्दु देवी, उषा देवी फुल कुवंर, उषा देवी, सुधा देवी, पिंकी देवी, ज्ञान्ती देव, शिवझरी कुंवर, गीता देवी, रीना देवी एवं सबिता देवी को बासगीत का पर्चा डीएम के द्वारा दिया गया. बासगीत पर्चा प्राप्त करने वाले सभी लाभुक ग्राम भैरोपुर निजामत के है,

इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजीव कुमार एवं अंचलाधिकारी सदर विजय कुमार सिंह मौजूद थे

0Shares

छपरा: बिहार सरकार के विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा तथा योजना एवं विकास के प्रधान सचिव दीपक प्रसाद के द्वारा मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कौशल युवा योजना की समीक्षा जिलाधिकारियों के साथ की. साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन दिये जाने वाले पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया.

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भता योजना के अंतर्गत इन्टरमीडिएट पास एवं 20-25 वर्ष के बेरोजगार युवक, वे किसी प्रकार के रोजगार प्राप्त नहीं किये हो तथा उनकी शिक्षा आगे जारी नहीं हो उन्हे इस योजना के अंतर्गत 1000/- रूपया प्रतिमाह देने का प्रावधान है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत वैसे छात्र जो 12वीं की परीक्षा पास किये हो, वो बिहार के निवासी हो और उन्हे आगे की पढाई के लिए 4 लाख तक का ऋण का प्रावधान है. इस योजना के तहत किसी भी बैंक से आवश्यक कागजात जमा कर ऋण प्राप्त कर सकते है.

मुख्यमंत्री कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को तीन महीने का कम्युनिकेशन स्कील एवं कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण हेतु जिले के सभी प्रखंडों में डीआरसीसी केन्द्र पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) शिक्षा विभाग, आई टी मैनेजर एवं जिला निबंधन एवं परामर्श पर नियोजित प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक (योजना) उपस्थित थे.

0Shares

गड़खा: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चयनित पंचायत रामपुर को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए अपग्रेडेड मिडिल स्कूल रामपुर के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर आसपास के गावो के ग्रामीणों को जागरूक किया.

रैली पंचायत के सभी गावों में निकाली गयी. ग्रामीणों ने भी खुले में शौच नही करने का किया संकल्प.
सीओ अश्विनी कुमार चौबे ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ्ता अभियान के तहत रामपुर पंचायत कोखुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए चयनित किया गया है.

रैली में मुखिया निर्मला देवी मुखिया संघ के अध्यक्ष दीनेश राय, सोहन राय, अखिलेश्वर पाठक, विजय सिंह, सुनील राय, जमील आलम, अनिल सिंह, परमेश्वर साह, नगीना राय आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा: भारतीय सेना द्वारा PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मार गिराए जाने की खबर से लोग खुशी मना रहे है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया. bjp-2

इस अवसर पर छपरा टुडे से बात करते हुए विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने 18 जवानों की शहादत का बदला लेकर देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने इस जबाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है.

कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लागाये गये. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, शांतनु कुमार, धर्मेंसरा सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

0Shares

छपरा: पूर्वोतर रेलवे द्वारा दो दिनों से लगातार की जा रही सघन टिकट चेकिंग. जिससे बेटिकट यात्रियों में हडकंप मचा हुआ है. गुरुवार की सुबह बलिया सियालदह, मौर्या, बिहार संपर्क क्रांति एवं छपरा टाटा एक्सप्रेस में सघन टिकट चेकिंग की गई. जबतक टिकट चेकिंग चलता रहा बेटिकट यात्रा कर रहे लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई थी.
दर्ज़नो विद्यार्थी टिकट नही रहने के कारण प्लेटफार्म पर भागते नजर आए. लगभग 200 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिससे लगभग 50000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूली की गयी. मुख्य टिकट परीक्षक आर. एन. साह ने बताया कि जांच टीम ने एस. सी. एम गोरखपुर राजीव सिंह सहित दर्ज़नो टीटीई शामिल थे.
ज्ञात हो कि बुधवार को भी 195 लोगो को बेटिकट यात्रा करते हुए  पकड़े गये थे जिनसे 80000 रुपए की राशि वसूली की गई थी.  
0Shares

मढौरा: थाना क्षेत्र के बहुरापट्टी पंचायत के सेमलसराय गांव के नोनीया टोली में दो मासूम बच्चे के साथ महिला की जलकर मौत हो गई. घटना मंगलवार की रात की बतायी जाती है. मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम मे भेज दिया.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आग और धुँआ देख ग्रामीण पहुँचे तो अंदर से बंद दरवाजा तोड़ देखा की महिला और उसके दो बच्चे की मौत जलकर हो चुकी है. मृतक महिला अनिता देवी के साथ मरने वालो मे उसी का दो वर्ष के पुत्र विकास कुमार और छह वर्ष की पुत्री पूनम कुमारी है.

मृतक अनिता के भाई अवतारनगर थाना के कोठया गाँव निवासी विनोद महतो द्वारा मढौरा थाने मे दर्ज प्राथमिकी करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है की उनकी बहन की शादी तेरह वर्ष पूर्व मढौरा के सेमलसराय गाँव निवासी जयनाथ महतो के पुत्र दीनानाथ महतो से हुई थी. शादी के बाद दहेज मे मोटरसाईकिल की मांग कर बहन को हमेशा प्रताड़ना दे रहे थे. कुछ समय बीतने के बाद बहन को एक पुत्री सुमन कुमारी एवं दो पुत्र आकाश एवं विकास का जन्म हुआ. फिर भी ससुराल वाले मोटरसाईकिल के लिये हमेशा मेरे बहन के साथ मारपीट किया करते थे. 28 सितम्बर के सुबह 5 बजे सूचना मिली तो बहन के घर सेमलसराय आया तो देखा कि बहन अनिता एवं दो बच्चे को जलाकर मार दिया गया है और घर के बाकि सदस्य फरार है. इस मामले मे मृतका के भाई विनोद महतो ने मृतका के पति दीनानाथ महतो, देवर कुबेर महतो, सास दुखनी देवी और देवरानी सविता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है.

मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह ने इसे हत्या का मामला बताते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी ने बताया की मामला हत्या या आत्महत्या का है यह अनुसंधान का विषय है. मामले की जांच की जा रही है.

0Shares