छपरा: भारतीय सेना द्वारा PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मार गिराए जाने की खबर से लोग खुशी मना रहे है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया.
इस अवसर पर छपरा टुडे से बात करते हुए विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने 18 जवानों की शहादत का बदला लेकर देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने इस जबाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है.
कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लागाये गये. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, शांतनु कुमार, धर्मेंसरा सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.