मढौरा: थाना क्षेत्र के बहुरापट्टी पंचायत के सेमलसराय गांव के नोनीया टोली में दो मासूम बच्चे के साथ महिला की जलकर मौत हो गई. घटना मंगलवार की रात की बतायी जाती है. मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम मे भेज दिया.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आग और धुँआ देख ग्रामीण पहुँचे तो अंदर से बंद दरवाजा तोड़ देखा की महिला और उसके दो बच्चे की मौत जलकर हो चुकी है. मृतक महिला अनिता देवी के साथ मरने वालो मे उसी का दो वर्ष के पुत्र विकास कुमार और छह वर्ष की पुत्री पूनम कुमारी है.
मृतक अनिता के भाई अवतारनगर थाना के कोठया गाँव निवासी विनोद महतो द्वारा मढौरा थाने मे दर्ज प्राथमिकी करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है की उनकी बहन की शादी तेरह वर्ष पूर्व मढौरा के सेमलसराय गाँव निवासी जयनाथ महतो के पुत्र दीनानाथ महतो से हुई थी. शादी के बाद दहेज मे मोटरसाईकिल की मांग कर बहन को हमेशा प्रताड़ना दे रहे थे. कुछ समय बीतने के बाद बहन को एक पुत्री सुमन कुमारी एवं दो पुत्र आकाश एवं विकास का जन्म हुआ. फिर भी ससुराल वाले मोटरसाईकिल के लिये हमेशा मेरे बहन के साथ मारपीट किया करते थे. 28 सितम्बर के सुबह 5 बजे सूचना मिली तो बहन के घर सेमलसराय आया तो देखा कि बहन अनिता एवं दो बच्चे को जलाकर मार दिया गया है और घर के बाकि सदस्य फरार है. इस मामले मे मृतका के भाई विनोद महतो ने मृतका के पति दीनानाथ महतो, देवर कुबेर महतो, सास दुखनी देवी और देवरानी सविता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है.
मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह ने इसे हत्या का मामला बताते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी ने बताया की मामला हत्या या आत्महत्या का है यह अनुसंधान का विषय है. मामले की जांच की जा रही है.
-
रामनवमी को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-
सेंट जोसेफ एकेडमी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सभी हुए गमगीन
-
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
-
Cartoonist Pawan | Exclusive Interview | Chhapra Today
-
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा सांस्कृतिक संध्या
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन