विकास आयुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से डीएम को दिए निर्देश

विकास आयुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से डीएम को दिए निर्देश

छपरा: बिहार सरकार के विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा तथा योजना एवं विकास के प्रधान सचिव दीपक प्रसाद के द्वारा मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कौशल युवा योजना की समीक्षा जिलाधिकारियों के साथ की. साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन दिये जाने वाले पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया.

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भता योजना के अंतर्गत इन्टरमीडिएट पास एवं 20-25 वर्ष के बेरोजगार युवक, वे किसी प्रकार के रोजगार प्राप्त नहीं किये हो तथा उनकी शिक्षा आगे जारी नहीं हो उन्हे इस योजना के अंतर्गत 1000/- रूपया प्रतिमाह देने का प्रावधान है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत वैसे छात्र जो 12वीं की परीक्षा पास किये हो, वो बिहार के निवासी हो और उन्हे आगे की पढाई के लिए 4 लाख तक का ऋण का प्रावधान है. इस योजना के तहत किसी भी बैंक से आवश्यक कागजात जमा कर ऋण प्राप्त कर सकते है.

मुख्यमंत्री कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को तीन महीने का कम्युनिकेशन स्कील एवं कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण हेतु जिले के सभी प्रखंडों में डीआरसीसी केन्द्र पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) शिक्षा विभाग, आई टी मैनेजर एवं जिला निबंधन एवं परामर्श पर नियोजित प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक (योजना) उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें