छपरा: सदर प्रखंड अन्तर्गत मौजा जगदीशपुर के 14 भूमिहीन महादलित परिवारों के बीच डीएम दीपक आनंद ने जमीन का वासगीत पर्चा का वितरण किया.
डीएम ने सदर प्रखंड अन्तर्गत मौजा जगदीशपुर के 14 भूमिहीन परिवारो के बीच गृह स्थल योजना अन्तर्गत प्रत्येक भूमिहीन परिवार को तीन डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा का वितरण किया, जिसमे राजकुमारी देवी, सजन्ती देवी, लेखा देवी, बिन्दु देवी, उषा देवी फुल कुवंर, उषा देवी, सुधा देवी, पिंकी देवी, ज्ञान्ती देव, शिवझरी कुंवर, गीता देवी, रीना देवी एवं सबिता देवी को बासगीत का पर्चा डीएम के द्वारा दिया गया. बासगीत पर्चा प्राप्त करने वाले सभी लाभुक ग्राम भैरोपुर निजामत के है,
इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजीव कुमार एवं अंचलाधिकारी सदर विजय कुमार सिंह मौजूद थे