Chhapra: मढ़ौरा एवं तरैया में चीनी मिल की जमीन की मापी कराकर अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है।

इसको लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।

0Shares

Chhapra: उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मांझी थाना अंतर्गत घोरहट दियारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी अभियान का नेतृत्व सुनील कुमार निरीक्षक मद्यनिषेध कर रहे थे। छापेमारी के क्रम में 150.0 लीटर अवैध चुलाई शराब, 2800 किलोग्राम जावा महुआ, 200 लीटर क्षमता वाले 120 ड्रम, 4000 लीटर जावा महुआ गढ्ढे में, 5 भट्ठी को ध्वस्त एवं घटनास्थल पर विनष्ट किया गया।

छापेमारी दल में बैजू कुमार,सअनिम, पप्पू कुमार सअनिम, सोहराब आलम, सअनिम एवं महिला सिपाही तन्नु कुमारी एवं गृहरक्षक बल शामिल थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर थानान्तर्गत अवस्थित सारण समाहरणालय स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास जमीन निबंधन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व लप्पड़-थप्पड़ किया गया। 

इसी बीच एक पक्ष के रमण सिंह, उम्र 62 वर्ष, पिता- स्व० शेषनारायण सिंह, सा०- राठौर नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण के द्वारा अपना लाइसेंसी पिस्टल दुसरे पक्ष के पवन कुमार, उम्र- 42 वर्ष, पिता- तेजनारायण सिंह, सा०- राठौर नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण पर तान देने से वहाँ मौजूद लोगों में अफरा तफरी मैच गई। इसे देखकर परिसर में मौजूद लोगो ने हो- हल्ला किया। 

इस पर वहाँ मौजूद पुलिस, सुरक्षाकर्मियों द्वारा बीच-बचाव कर पिस्टल को अपने कब्जे में लिया गया व दोनों पक्षों के लोगो को हिरासत में लेकर नगर थाना को सूचित किया गया। 

नगर थाना द्वारा घटनास्थल से उक्त पिस्टल और 6 कारतूस को बरामद कर दोनों पक्षों से अबतक 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।  पुलिस ने बताया कि फायरिंग की घटना नहीं हुई है। पुलिस इस पुरे मामले की छानबीन गहराई से कर रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस मामले को लेकर हिंसा, उन्माद या अफवाह फैलाने वाले पर भी नज़र बनाये हुए है। इसके दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

0Shares

Chhapra: विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विगत दिनों बैठक के दौरान आमजन के सहूलियत के लिए कार्य करने का स्पष्ट निर्देश विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने दिया.
उपभोक्ताओं से अपील करते हुए विधायक ने कहा की अगर छोटी समस्या जैसे फ़्यूज़ उड़ने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से गुजरते है तो फ़्यूज कॉल सेंटर के व्हाट्सप्प नंबर 9264456408 पर अपने पूर्ण विवरण के साथ शिकायत दर्ज करें. अगर 1 घंटे के अंदर समस्या नहीं दूर हुई तो उस एरिया के कनीय अभियंता(JE) से संपर्क करें अथवा इनके स्तर से शिकायत दूर नहीं हुई तो आप सहायक अभियंता शहरी/ग्रामीण से संपर्क करें. 
निर्बाध विद्युत आपूर्ति आमजन को मिले इसके लिए अलग अलग जगहों को चिन्हित करके कवर वायर लगाने का निर्देश विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अधिकारियों को दिया.
इस दौरान विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा की उपभोक्ता किसी भी असुविधा से गुजर रहे है तथा विधुत विभाग से संपर्क करने पर भी समस्या ज्यों की त्यों अगर बनी है तो आप स्वयं मेरे कार्यालय में संपर्क कर सकते है आपकी हर संभव मदद का पूर्ण प्रयास होगा.
इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू, सहायक अभियंता शहरी धीरज सती, सहायक अभियंता ग्रामीण, रेवेन्यू ऑफिसर राहुल कुमार समेत अलग अलग क्षेत्रों के कनीय अभियंता उपस्थित थे.
0Shares

Chhapra: सारण जिले के जनता बाज़ार थानान्तर्गत चोरी के दो  मोटरसाइकिल को बरामद कर पुलिस ने दो कांडो का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने इन दो कांडों में संलिप्त 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 
                 
जनता बाज़ार थानान्तर्गत  हरपुर कोठी प्लान ड्यूटी- सह- वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 19: 10 बजे संध्या में दो वाहन  सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसमें तीन व्यक्तियों  को एक  स्कूटी और एक  मोटरसाइकिल को बिना नंबर प्लेट  के साथ पकड़ा गया।
वाहन सत्यापन एवं  जाँच के क्रम में पता चला कि उक्त  दोनों वाहन चोरी का है। पकडे गये  मोटरसाइकिल के संबंध में  गोपालगंज जिलान्तर्गत बैकुंठपुर थाना कांड संख्या- 431/23, दिनांक- 11.12.2023, धारा- 379 भा0द0वि0 दर्ज पाया गया एवं पकड़े गये स्कूटी के संबंध में दिल्ली पुलिस अंतर्गत  प्रेम नगर थाना कांड संख्या- 020942/24, दिनांक- 18.07.2024, धारा- 305(b) BNS दर्ज पाया गया। पकडाये तीनों  व्यक्तियों द्वारा  इस सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।
चोरी के मोटरसाइकिल का  आदतन खरीद-फरोख्त करने  के आरोप में तीनों व्यक्तियों  को  चोरी के एक मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी को  जब्त कर  गिरफ्तार किया गया।  इस  संबंध में जनता बाज़ार  थाना कांड संख्या- 137/24, दिनांक-20.07.24, धारा-317(4)/317(5) /3(5) BNS दर्ज की गई है। 
इन कांडों में गिरफ्तार अभियुक्त  भगराशन प्रसाद  , उम्र- 45 वर्ष, पिता- स्व० कल्याण प्रसाद , सा०- शिवटोला, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण, अशोक प्रसाद , उम्र- 42 वर्ष, पिता- भगवान प्रसाद , सा०- दयालपुर, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण और अभिषेक कुमार उर्फ़ गोलू  , उम्र- 24 वर्ष, पिता- वीरेंदर यादव , सा०- पंडितपुर, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण शामिल हैं।  
इस कांड के उद्भेदन में पुलिस टीम में निर्मला सुमन, पु०अ०नि०-सह -थानाध्यक्ष जनता बाज़ार  थाना, प्र०पु०अ०नि० दिलीप चौधरी, पु०अ०नि० अरविन्द  कुमार, जनताबाज़ार  थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।  
0Shares

इसुआपुर के बाबा लालदास मठिया पर मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

इसुआपुर: रविवार को बाबा लालदास के मठिया पर निर्वाण संघ के सौजन्य से गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया. निर्वाण संघ के सभी सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने अपने गुरु व मार्गदर्शक आचार्य सत्येंद जी के प्रति अहोभाव प्रकट किया तथा गुरु दक्षिणा भेंट की. उक्त अवसर पर सांसद जनार्दन सिग्रीवाल भी पधारे और उन्होंने आचार्य को सम्मानित किया.

उनके साथ जिला पार्षद प्रियंका सिंह एवं समाजसेवी धीरज सिंह भी उपस्थित रहे. विदित हो कि निर्वाण संघ द्वारा मठिया परिसर में भव्य शेड का निर्माण करवाया गया है जिसका उद्घाटन भी कल आचार्य सत्येन्द्र जी के द्वारा किया गया.

भजन एवं प्रवचन के अद्भुत संगम के रूप में गुरु पूर्णिमा उत्सव अद्भुत रहा. रवीश कुमार सानू, भगवान शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, विभा, सुरेश शर्मा, ज्ञानचंद यादव, डी के सिंह इत्यादि कलाकारों नेभजनों की प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमीर साह, पप्पू कुमार, श्याम प्रसाद, नवल किशोर चौबे, सोनू इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा.

0Shares

Chhapra:सावन माह की पहली सोमवारी को जिले के शिवालयों और मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

सुबह से ही शिव भक्त शिवालय पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तो ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ भांग धतूरा और फूल के साथ पूजा अर्चना की।

इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव, जय शिव शंकर,बाबा भोलेनाथ की जय की नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

इधर सावन की पहली सोमवारी को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से से सुरक्षा के विशेष इतजाम किए गए। सभी मंदिरों में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की गई थी। 

जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति रही, जो व्यवस्था बनाए रखने में तल्लीन दिखे।

0Shares

सारण डीएम एसपी ने पहलेजा घाट पर तैयारियों का लिया जायजा

Chhapra: ज़िला पदाधिकारी, सारण के साथ संयुक्त रूप से श्रावण मास में लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई.

इस दौरान श्रावणी मेला क्षेत्र हरिहरनाथ थाना अंतर्गत काली घाट, पुल घाट एवं पहलेज़ा थाना अंतर्गत पहलेज़ा घाट का भ्रमण कर जायजा लिया गया.

मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा पुलिस व प्रशासन की प्राथमिकता होगी.

मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, घाटो को बैरीकेडिंग व NDRF टीम की तैनाती, प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित कई अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये.

थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

गुरू पूर्णिमा पर अवकाश प्राप्त शिक्षक को सम्मानित किया गया

इसुआपुर: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रखंड के सढ़वारा गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक रामबाबू प्रसाद, अरुण कुमार ओझा, विजय कुमार साह ने शैलेंद्र कुमार सिन्हा को अंग वस्त्र भागवत गीता देकर तथा पुष्पमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

शिक्षक रामबाबू प्रसाद ने कहा कि शैलेंद्र कुमार सिन्हा एक ख्यातिप्राप्त शिक्षक रहे हैं। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए आज हम लोग इन्हें सम्मानित कर रहे हैं।

मौके पर डॉ पीके परमार, श्याम प्रसाद, प्रदीप कुमार यादव मनोज कुमार, वीरेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जल संसाधन, लघु जल संसाधन, जल निस्सरण एवं नहर प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित कार्यपालक अभियंताओं के साथ की गई।

कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को गंडक नदी का जल स्तर कम होने पर सारण तटबंध के जिन क्षेत्रों में कटाव हो रहा है, उन सबका सम्बन्धित अंचलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर सैंड बैग आदि कटाव निरोधी सामग्रियों का प्रयोग कर कटाव रोकने का निदेश दिया गया।

साथ ही जिले में अवस्थित सारण तटबंध के सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मरम्मति की स्थिति का अद्यतन प्रतिवेदन देने तथा 40 किमी से 80 किमी तक सम्बन्धित अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समीक्षा कर डबल लेन का प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया।

सभी को अपने क्षेत्रांतर्गत सभी नदियों पर बने पुल/पुलिया की अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता सारण नहर प्रमंडल को जल स्तर में वृद्धि के उपरान्त जिलांतर्गत सभी नहरों का स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मति योग्य स्थलों का अविलंब मरम्मति कराने तथा संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। ताकि उन स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से थाना स्तर पर गश्ती की कारवाई की जा सके।

कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल को जिले के सभी राजकीय नलकूपों को कार्यरत कराने की दिशा में किस्तवार उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

0Shares

अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

Chhapra: अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का सारण पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-18.07.24 को मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के समीप कुछ अपराधी मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद-बिक्री हेतू इक्कठा हुए थे। 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी किया गया जिसमे सभी मादक पदार्थ तस्कर को मादक पदार्थ (स्मैक) एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-432/24, दि०-18.07.24, धारा-317(2)/318(4)/3(5) BNS 2023 एवं 8(c)/21(b) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-

1 कन्हैया कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-स्व० गुलाब चन्द्र राम, सा०-बड़की सिंगही, थाना-नगर, जिला-भोजपुर (आरा) । 2 विजय कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे०-स्व० बच्चू प्रसाद, सा०-मढ़ौरा वार्ड नं0-6, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

3 मुन्ना कुमार सिंह, उम्र 32 वर्ष, पे०- स्व० बिन्दा सिंह, सा०-नई बस्ती रौजा पोखरा, थाना-नगर जिला-सारण। नोटः- विभिन्न थाना से इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. मादक पदार्थ (स्मैक)-1.100 Kg,

2. पावर 80 ग्राम,

3. कट पत्थर-2.800 Kg

4. मोबाईल-05 पीस,

5. कुल ए०टी०एम०-11 पीस

6. मिक्सर ग्रेडर 01 पीस

7. स्मैक तौलने वाला मशीन-02 पीस,

8. मोटर साईकिल-03

– टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

1. राजकिशोर सिंह अपर पलिस अधीक्षक सह अनमंडल पलिस पदाधिकारी सदर-1

2. विशाल आनंद पु०नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना . श्री नीरज कुमार मिश्रा पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना 3

4. ओम प्रकाश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

5. राजेश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

6. गुलशन कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

7. अमित कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

8. सि0-1438 हासिम अख्तर मुफ्फसिल थाना

9. सिं0-1431 सादिक परवेज मुफ्फसिल थाना

0Shares

Chhapra: सारण के रसूलपुर के धानाडीह में प्रेम प्रसंग में तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है।  तिहरे हत्या मामले में दोनों मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने एक घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बीते रात डायल-112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर थाना अंतर्गत धानाडीह गाँव में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह के मकान के छत पर 3 लोगो को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है।

उक्त सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस दल द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच के क्रम में मृतक के रूप में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह एवं उनके 2 नाबालिक बेटी पहचान की गई व जख्मी हालत में तारकेश्वर सिंह की पत्नी मिली, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 

तारकेश्वर सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को हिरासत में लिया गया। 

हिरासत में लिए दोनों अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। इनके हाथ पर किसी धारदार हथियार से बने जख्म मिले हैं और खून लगा कपडे भी मिला हैं।  जिसे FSL जांच हेतु जब्त किया गया है। घटना मे प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है, जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

घटना कारित करने का प्रथम दृष्टया कारण सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और मृतिका के बीच प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है।

शवों को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

0Shares