बनियापुर में 5 शराब कारोबारियों को 218 लीटर विदेशी श’राब के साथ किया गया गिरफ्तार

बनियापुर में 5 शराब कारोबारियों को 218 लीटर विदेशी श’राब के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानान्तर्गत पाँच शराब कारोबारियों को 218.16 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-09.08.2024 को बनियापुर थाना पुलिस टीम संध्या गश्ती आसूचना संकलन एवं शराब के विरूद्व छापामारी के दृटिकोण से भ्रमणशील थी, इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि बिरेश कुमार ओझा, पिता ईश्वर ओझा, ग्राम धनगढ़ा, थाना बनियापुर, जिला सारण अपने घर में विदेशी शराब छुपाकर रखा हुआ है एवं छोटे शराब कारोबारियों को सप्लाई कर रहा है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर 05 शराब कारोबारियों 1. मनु कुमार, पिता चुनमुन प्रसाद, सा० धोबवल, 2. राजु महतो, पिता सुचित महतो, सा० धनगढ़ा, 3. कुणाल कुमार, पिता भरत राय, सा० कमता, 4. विरेश कुमार ओझा, पिता ईश्वर ओझा, सा० धनगढ़ा, सभी थाना बनियापुर 5. गोलु कुमार, पिता जगनाथ राय, सा० सुकसेना, थाना जलालपुर, जिला सारण को गिरफ्तार कर 218.16 लीटर विदेशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल, 05 मोबाईल एवं 17100 रूपया नगद राशि जप्त किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-366/24, दिनांक-09.08.24, धारा-30ए0/32 (1) (2) (3)/38/41 (1) (2) बि०म०नि०उ० अधि० दर्ज की गई है। 

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें