Chhapra: सारण पुलिस और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थानान्तर्गत हथियारों के साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि आज करीब 04:00 बजे सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिहार STF, मुफ्फसिल थाना पुलिस बल, जिला आसूचना ईकाई, सारण के संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत विनटोलिया पुल के समीप देवथान लाइन होटल से छापामारी कर बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा एवं तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मो० खालिद, पिता- कयामुद्दीन अंसारी, सा०- बगौरा, थाना- दरौंदा, जिला- सिवान, सुजीत कुमार मिश्रा, पिता- नवल मिश्रा, सा०- बगौरा, थाना- दरौंदा, जिला- सिवान और बहादुर बहेलिया उर्फ बहेलिया, पिता- स्व० देवथान बहेलिया, सा०-मासुमगंज, थाना भगवान बाज़ार, जिला- सारण हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुजीत कुमार मिश्रा का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध दरौंदा थाना कांड सं०-38/14 दि० -25.02.14, धारा-379/411/34 भा० द० वि० दर्ज है।
वहीं खालिद का अपराधिक इतिहास है, इसके विरुद्ध हुसैनगंज थाना कांड सं०-160/20 दि०-23.06.20, धारा-313/314 भा० द० वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज है।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, 12 जिन्दा कारतूस, 3 मोबाइल, एक खाली मैगनीज बरामद किया है।
छापामारी दल में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, विशाल आनन्द पु० नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना सारण, सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा पु०नि० STF, शिव शंकर कुमार पु० नि० STF, PSI गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना, PSI अंकित कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण, PSI साकेत कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण और PSI सुजीत कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें।