Chhapra: अवतारनगर थानान्तर्गत तीन मोबाइल लूटेरो को जनता के सहयोग से पकड़ा गया। लुटे गए मोबाइल के साथ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद किया गया।
जिला पुलिस द्वारा नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक – 08.08.2024 को करीब 07:00 बजे सुबह अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम छोटा झौवा चौर में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवाओं द्वारा चाकू का भय दिखाकर मवेशी चरा रहे एक नाबालिक लड़का से एक मोबाइल लूट की घटना को कारित किया गया।
इसे भी पढ़ें: सारण पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉलवर गैंग का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
इस घटना के तुरंत बाद पीड़ित द्वारा हो-हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोग जुट गए और उक्त मोटरसाइकिल सवार तीनों लूटेरों को पकड़ कर थाना को सूचित किया गया।
इसे भी पढ़ें: सारण पुलिस और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई, हथि’यारों के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवको को हिरासत में लेते हुए उनके पास से लुटे गए मोबाइल के साथ तीन अन्य मोबाइल, लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक चाकू भी बरामद किया गया।
सत्यापन के क्रम में तीनो की पहचान 1. आकाश कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता- सूरज चौधरी , सा०- मानुपुर 2. गोलू कुमार,उम्र- 18 वर्ष, पिता- जीतन राय, सा०- सैदपुर बगही, 3. विधान कुमार,उम्र- 19 वर्ष, पिता- बबन राय, सा०- सैदपुर बगही, सभी थाना- दिघवारा, जिला- सारण के रूप में की गयी है।
इस संबंध में अवतारनगर थाना काण्ड संख्या- 199/24, दिनांक – 08.08.2024, धारा- 309(4) भा0न्या0सं0 दर्ज की गई है।