इसुआपुर में झंडा मेला 3 सितम्बर को
इसुआपुर: जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला आगामी 3 सितंबर को है। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है।
इसी क्रम में रविवार को आतानगर गांव स्थित नागराजिन माता के स्थान परिसर में रविवार को लाइसेंस धारी नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दुसरी बैठक आयोजित हुई।
जिसमें मेला को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित किए जाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में नागेंद्र सिंह, बद्रीनारायण सिंह, धीरज सिंह, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, मोगल महतो, खजांची सिंह, अशोक सिंह, परमेश्वर सिंह, मनोज सिंह व अन्य ने विचार रखे।