तरैया: थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में नशे में धुत पति ने सोमवार की रात्रि तेज धारदार दाब से काट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जबकि अपने तीन बच्चों को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया. घायल तीनों का बच्चों का इलाज गंभीरावस्था में पीएमसीएच में चल रहा है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि उक्त गाँव निवासी जगदीश शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र संजय शर्मा सोमवार की रात्रि नशे में धुत होकर घर आया और गाली गलौज करने लगा. जब इसका विरोध उसकी पत्नी प्रेमा देवी ने किया तो उसने गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी. इसी बीच उसने घर में रखे तेज धारदार दाब से पत्नी पर वार कर दिया. गर्दन पर वार से जख्मी पत्नी जमीन पर गिर तड़पने लगी. माँ को तड़पता देख छः वर्षीय पुत्र इंद्रजीत जब वहां पहुंचा तो उसके पिता ने उसपर भी हमला कर दिया जिससे वह भी जख्मी हो गया. इस बीच आवाज सुन बगल के कमरे में सो रहा बड़ा पुत्र 14 वर्षीय विशाल, 12 वर्षीय पुत्र विश्वजीत तथा नौ वर्षीया पुत्री अंजू दौरे और दरवाजा में धक्का देकर खोला. उसने बच्चों पर वार शुरू कर दिया.

घायल बच्चों की आवाज सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को तत्काल तरैया रेफरल अस्पताल में भारती कराया जहाँ जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं पत्नी प्रेमा देवी ने दम तोड़ दिया. जबकि तीनो बच्चों का ईलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया.

0Shares

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने राज्य व्यापी समान कार्य समान वेतन को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर आन्दोलन के तृतीय चरण मे मशाल जुलूस निकाला. सैकडों शिक्षकों ने नगरपालिका चौक पर पहुँच सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश को लागू करने
हेतु नारा लगा रहे थे.

विदित हो कि कुछ दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय ने एक मामले में निर्णय दिया था कि एक ही काम के लिए अलग अलग वेतन नही दे एक समान
वेतन देय होगा. इसी को ले बिहार के नियोजित शिक्षक समान कार्य समान वेतनमान की मांग सरकार से की और मांग न मानने पर चरणबद्ध आन्दोलन प्रखंड स्तर से शुरूकर प्रदेश स्तर तक चलाने की बात कही थी.

इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश सचिव सह सारण जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिह ने कहा कि हमारी मांगे जायज
है. सरकार एक ही तरह का काम हम नियोजित शिक्षको से ले रही है लेकिन 2003 से आज तक हमारा शोषण करती रही. हम अपने आन्दोलन के चौथे चरण मे 23 मार्च को बिहार के लाखो नियोजित शिक्षक पटना गर्दनीबाग मे एकत्र हो विधानसभा का घेराव करेगे व धरना प्रद्शन करेंगे. मशाल जुलूस का नेतृत्व शिक्षक नेता रविन्द्र सिह व राकेश कुमार सिह ने की. उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ में राकेश रंजन,
दिलीप गुप्ता, यश्मिन बानो बेगम, रीना कुमारी, सुनीता कुमारी, रश्मि लता, अजय कुमार सिह, राजनारायन राम आदि थे.

0Shares

छपरा: बिहार के चर्चित लोक कथा चौहर और रेशमा पर बनी हिंदी फिल्म चौहर का प्रचार रथ मंगलवार को छपरा पहुंचा. यहाँ नवनिर्वाचित विधान पार्षद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस मौके पर जिले के कलाकारों ने विरेंद्र नारायण यादव का नागरिक अभिनन्दन भी किया. रथ को रवाना करने के बाद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि फिल्म के क्षेत्र में बिहार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसका परिणाम चौहर के रूप में सामने है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार में होना यह दर्शाता है कि आने वाला समय बिहार के फिल्म जगत के लिए स्वर्णिम होने वाला है.

इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

 सारण: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के जिला कमिटी की ओर से शिष्ट मंडल जिलाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अनशनकारी शिक्षकों के कैंप में पहुँच कर जायजा लिया. शिष्टमंडल ने नियोजित शिक्षकों जो अनशन पर पांच दिनों से हैं उनके समाधान के लिए अपने संघ कि ओर से भी लड़ाई लड़ने की बात कहते हुए दिनांक 21 मार्च की शाम को मशाल जुलूस निकलने कि बात कही. साथ ही सामान काम सामान वेतन सहित अनशनकारी शिक्षकों कि समस्याओं को राज्यस्तर पर भी 23 मार्च को विधानसभा घेराव में भी उठाने का संकल्प लिया. शिष्टमंडल में जिला सचिव राकेश रंजन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: आगामी 22 से 24 मार्च तक पटना के गाँधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार दिवस समारोह में सारण क के 14 प्रतिभागी शामिल होंगे विगत 21 जनवरी को नशामुक्ति के पक्ष में बनाई गई मानव श्रृंखला में बेहतर कार्यों के फलस्वरूप इनका चयन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के साक्षरता शाखा द्वारा जारी पत्र के अनुसार बताया गया कि मानव श्रृंखला के निर्माण में बेह्तर कार्य करने वाले चयनित 14 प्रतिभागी राज्य स्रोत समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना के गाँधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस 2017 में भाग लेंगे.

चयनित प्रतिभागियों में

01. यशवंत कुमार सिंह (SRG) टीम लीडर

2. राकेश कुमार मिश्रा ( लेखा समन्वयक )

3. संत कुमार गुप्ता (कार्यक्रम समन्वयक, रिविलगंज)

4. जनार्दन कुमार (कार्यक्रम समन्वयक, सदर )

5. बबिता कुमारी (KRP, लह्लादपुर )

6. अमित कुमार शर्मा (KRP, गरखा)

7. सुलेखा कुमारी (KRP, एकमा)

8.संतोष कुमार (KRP, इसुआपुर)

9. कमलेश यादव (प्रेरक, मांझी)

10. नित्यानंद निषाद (प्रेरक, सदर )

11. अजय कुमार ( टोलासेवक, सदर )

12. विनोद राम ( टोलासेवक, अमनौर )

13. तबस्सुम प्रवीण (तालीमी मरकज़, बनियापुर)

14 तरन्नुम खातून (तालीमी मरकज़, सोनपुर)

0Shares

परसा: प्रखण्ड कार्यालय से अज्ञात चोरों ने  मुख्य गेट का ताला तोड़ हजारों रुपये की सम्पति की चोरी कर ली. कर्मी जब सुबह कार्यालय पहुचे तो देखा की प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य गेट का ताला काटा हुआ है. इसकी सुचना पदाधिकारी को दिया. कार्यालय के अंदर घुसकर देखा तो आवास कार्यालय का ताला भी टुटा हुआ है तथा रूम में रखे आलमीरा भी अज्ञात चोरों ने तोड़ डाला है.

अज्ञात चोरों ने बैटरी समेत हजारो रुपये के अन्य आवश्यक समानों की चोरी कर ली. सूचना पाकर परसा थाना अध्यक्ष राजरूप राय प्रखण्ड कार्यालय पहुँच मामले का छानबीन किया. ज्ञात हो कि प्रखण्ड कार्यालय में यह चोरी की पहली घटना नही है. इसके पहले भी इस तरह की घटनाये कई बार घट चुकी है.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हेमंत ट्रॉफी बी डिवीज़न का आयोजन किया जायेगा. जिमसे सूबे की पांच जिलों की टीम ने भाग लिया है. सारण, गोपलगंज, शिवहर, होतिहारी और वैशाली की टीम शामिल है. हेमंत ट्रॉफी का उद्घाटन 24 मार्च को होगा जो 30 मार्च तक खेला जायेगा. इन एक सप्ताह में 6 मैच खेले जायेंगे और सभी मैच नॉक आउट और 50-50 ओवर के खेले जायेंगे. सोमवार को राजेंद्र स्टेडियम में सारण जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष संजय सिंह ने कही.

इस असवर पर सचिव अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विभूति नारायण, मदन मोहन सिंह, राजेश फैसन, स्नेहिल आशीष, संदीप कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, कैसर अनवर आदि क्रिकेट संघ के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: खैरा पंचायत के रामपुर कला गांव में यादव क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल मैच में हरेराम टोला बनाम जलालपुर के बीच खेला गया. जिसमे जलालपुर की टीम ने एक विकेट से मैच जीतकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. इस फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय व युवराज सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एक गेंद को खेल कर किया. जिसमें खेल मंत्री बैटिंग किया व मढ़ौरा विधायक विकेट कीपर बने, तो युवराज सुधीर सिंह बॉलिंग किया.

इस अवसर पर मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार के क्रिकेटरों का सितारा भी जल्द चमकेगा. वही मढ़ौरा विधायक मांग पर उन्होंने कहा आप जमीन का अधिग्रहण कर और मैं स्टेडियम बनाने का काम करूंगा. वही जलालपुर की विजेता टीम को टॉफी दे सम्मानित किया. इस मौके आयोजनकर्ता पूर्व मुखिया जनकदेव यादव उर्फ मालिक राय, पुलिस राय, दिनेश सिंह, आलोक कुमार, संदेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि कई प्रमुख लोग सहित सैंकड़ो क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को जिले के 600 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गयी. साक्षर भारत मिशन और महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा संचालित साक्षरता केंद्र पर आयोजित इस परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया. जहाँ सभी नव शिशिक्षुओं ने परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दी. इस दौरान जिले के कई केंद्रों का उड़नदस्ता दल के सदस्यो ने निरीक्षण किया.

जिला लोक शिक्षा समिति के राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के 323 लोक शिक्षा केंद्र और तालिमी मरकज़ और टोला सेवक के करीब 290 साक्षरता केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमे 1 लाख से अधिक शिशिक्षुओं ने भाग लिया.

0Shares

छपरा: नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन रविवार को किया जायेगा. जिले के सभी 323 पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र के अलावे करीब 300 तालीमी मरकज़ और टोला सेवक के साक्षरता केंद्रों पर इस महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

महापरीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय द्वारा सभी परीक्षा केंद्र पर पूर्व में ही पंजीयन प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया था वही शनिवार को सभी प्रखंड लोक शिक्षा समिति द्वारा QAB सभी परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया हैं.

19 मार्च को आयोजित होने वाली को लेकर समन्वयक राकेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में 1 लाख 14 हजार 193 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल होंगे.सुबह 10 बजे से शाम 4 बजके तक इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

उड़नदस्ता टीम करेगी निरीक्षण
महापरीक्षा को लेकर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है.जिंसके अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी अजित सिंह जिले के सभी प्रखंड का निरीक्षण करेंगे.

वही मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह दरियापुर, परसा, मकेर, दिघवारा, सोनपुर.

कार्यक्रम समन्वयक अश्विनी कुमार मढ़ौरा, मशरख, तरैया,पानापुर, इसुआपुर.

लेखा समन्वयक राकेश कुमार मिश्रा जलालपुर, रिविलगंज, मांझी, एकमा, बनियापुर का निरीक्षण करेंगे.

नियंत्रण कक्ष करेगा कार्य

 परीक्षा को लेकर एक नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसमे लेखपाल सह लिपिक मोतीचंद महतो की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

0Shares

छपरा: स्थानीय राजेंद्र कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष कैंप सह संगोष्ठी (परिसंवाद) का उद्घाटन जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. संगोष्ठी का ‘विषय: लोक नायक जयप्रकाश नारायण और समाजवाद’ था. NSS द्वारा आयोजित यह विशेष कैंप 23 मार्च तक चलेगा. प्रत्येक दिन अलग अलग थीम पर रैली भी निकाली जाएगी.

जयप्रकाश विवि के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में जब लोगों को जानकारी प्राप्त करने के लिए कई माध्यम उपलब्ध है, ऐसे में भी छात्र इतिहास खास कर अपने महा विद्यालय आदि की जानकारी कम रख रहे है. जो की सही नही है. छात्रों को चाहिए कि वो अपने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को और अनुसरण करें. उन्हीने शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए. उनसे प्रशिक्षण के दौरान बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.
SONY DSC


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने कहा कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया था.  उन्होंने जय प्रकाश नारायण के जीविनी पर प्रकाश डाला.

इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी, NSS के अलोक कुमार, अमित कुमार, राहुल आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

 

0Shares

नगरा: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के सिसवा नगरा में  छपरा मशरख मुख्य पथ पर स्थित माँ दुर्गा सीमेंट दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारो रुपये नगदी सहित कीमती सामान चुरा लिया. उक्त व्यक्ति मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गाव के निवासी राम नगीना सिंह का पुत्र सतीश कुमार सिंह की गिट्टी- सीमेंट की दुकान है.

गुरुवार की शाम दूकान बंद करके अपने घर चले गए. वहीं शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शटर टूटा देखकर उनको सूचना दी. दुकानदार जब अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखे कि 42 सौ रुपए नगदी सहित 65 सौ रुपयों का इनवोर्टर गायब है. बताते चले कि उन्होंने गौरा ओपी में आवेदन दिया है.

0Shares