नगरा: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के सिसवा नगरा में छपरा मशरख मुख्य पथ पर स्थित माँ दुर्गा सीमेंट दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारो रुपये नगदी सहित कीमती सामान चुरा लिया. उक्त व्यक्ति मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गाव के निवासी राम नगीना सिंह का पुत्र सतीश कुमार सिंह की गिट्टी- सीमेंट की दुकान है.
गुरुवार की शाम दूकान बंद करके अपने घर चले गए. वहीं शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शटर टूटा देखकर उनको सूचना दी. दुकानदार जब अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखे कि 42 सौ रुपए नगदी सहित 65 सौ रुपयों का इनवोर्टर गायब है. बताते चले कि उन्होंने गौरा ओपी में आवेदन दिया है.