पानापुर: थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमराहा में शनिवार की रात अज्ञात चोरो ने कमरे का ताला तोड़कर एमडीएम का 6 क्विंटल चावल एवं बर्तनों की चोरी कर ली.

इस चोरी का पता रविवार को तब लगा जब कुछ ग्रामीण विद्यालय की ओर गए एवं विद्यालय के कमरे का ताला टूटा देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी.

इस सम्बन्ध में प्रभारी एचएम नागेश्वर राय ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चले कि इस विद्यालय में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है.

0Shares

छपरा: अवैध बालू खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इसको लेकर सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अवैध बालू खनन रोकने के सम्बन्ध में शनिवार को अपने कार्यालय में एक बैठक की. उन्होंने कहा कि अवैध बालू के खनन पर हर हाल में रोक लगाईं जाए.

बैठक में जिलाधिकारी ने खनन पदाधिकारियों को दो दिनों के अन्दर सारण जिला के सभी भू भण्डारण को सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जिसमे सत्यापन की तिथि तक किन किन स्थलों पर बालू की कितनी मात्रा है तथा ट्रकों की संख्या के अनुमान के आधार पर बालू भण्डारण का आंकलन कर समेकित रूप से प्रतिवेदन जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को देना सुनिश्चित करें .

जिलाधिकारी ने ई-चालान में देरी की वजह से बड़ी संख्या में ट्रकों की लम्बी लाइनें लगने से नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा कि बालू खनन हेतु अधिकृत बॉडसन कमोडिरीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को निर्देश दिया कि वे पर्याप्त मात्रा में आवश्यक उपकरण (कंप्यूटर, प्रिंटर एवं इन्टरनेट) की समुचित व्यवस्था करें ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक ट्रकों का ई -चालान ज़ारी किया जा सके.

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अनसुईया रणसिंह साहू, एसडीओ सदर चेत नारायण राय , जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं बॉडसन कंपनी के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया.

0Shares

 

छपरा: सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने डोरीगंज के दफ्तारपुर में हुई सड़क जाम को लेकर डोरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में एन एच 19 पर मजमा लगाकर सड़क पर यातायात बाधित करने, पुलिस बल पर हमला करने और सरकारी गाड़ी को पलटने के साथ साथ रास्ते से होकर गुजरने वाले यात्रियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.

सीओ ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को नामज़द अभियुक्त बनाते हुए 500 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

0Shares

नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजार से बुधवार की रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1447 लीटर एक कन्टेनर से शराब पकड़ी है.

शराब अवैध रूप से एक कन्टेनर में छिपा कर नगरा के खाकी मठिया ले जाई जा रही थी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में शराब ले जाया जा रहा है.जिसमे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब पकड़ी और वाहन में रखी करीब 177 पेटी शराब की पेटियां जब्त की.

पेटी की शराब बरामद की.वहीँ कंटेनर के दोनों चालक को मौके पर 35 वर्षीय राजेश्वर सिंह पिता जुगेश्वर सिंह एवं रामेश्वर पासवान पिता जुगेश्वर पासवान परसा थाना के बनौता गांव के दोनों निवासी है जिनको को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उक्त बाते गुरुवार को एएसपी मनीष कुमार ने नगरा ओपी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही.

वही इस मौके पर खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने कहा की आगे की करवाई की जा रही है.

0Shares

भेल्दी: कटसा बांसडीह सड़क पर मदारपुर पोखरा के समीप मंगलवार की रात्रि एक दंपति से अपराधियो ने सोने के जेवरात व 2700 रुपए नगदी लूट कर फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित दंपति परसा थाना क्षेत्र के परसौना निवासी शिवशंकर राय ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कहा है कि चैनपुर गांव में एक रिश्तेदार के पास मंगलवार की रात्रि जा रहा था कि कटसा बांसडीह सड़क के मदारपुर पोखरा पर एक बाइक पर तीन लोग पीछा कर बाइक को रोक दिया और मेरी पत्नी के पहने हुए जेवर व मेरे मोबाइल 2700 रुपए नगदी लूट कर मदारपुर के तरफ फरार हो गए.

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोला चंवर में गुरुवार की सुबह 33 हजार विद्युत् तार के चपेट में आ जाने से 15 वर्षीया एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल किशोरी राम ईश्वर राय की लड़की प्रतिमा कुमारी बतायी जाती है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि प्रतिमा गुरुवार की सुबह चंवर में घास काटने गयी थी जहाँ लटके हुये तार की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गयी. आनन फानन में परिजन उसे ईलाज के लिए मशरक ले गए. जहाँ चिकित्सको ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

0Shares

डोरीगंज: मैनुअल चालान से बालू उठाव मे बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए अब इ-सिस्टम से शुरू बालू के चालान को पुलिस फर्जी चालान बताकर जबरन वाहनों से वसूली कर रही है. नही देने पर वाहनों को जब्त किया जा रहा है. यह आरोप है डोरीगंज के बालू व्यवसायी वाहन मालिको एवं चालको का.

बुधवार की दोपहर सैकड़ों वाहन मालिक एवं चालक सड़क पर उतर आए तथा मेहरौली गाँव के समीप बाँस बल्ला व टायर जलाकर छपरा-पटना मुख्यमार्ग को दिन के तीन बजे से जाम कर दिया. जाम से सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी.

आक्रोशित वाहन मालिकों का कहना था कि गत 1 जूलाई से मैनुअल चालान कटना बंद हुआ जिसके कारण चालान के इंतजार में वाहन घाटो पर ही खड़े रहे आज जब ई-सिस्टम के तहत कम्प्यूटर से चालान कटना शुरू हुआ तो डोरीगंज व मुफ्फसिल पुलिस इन चालानो को फर्जी बता वाहनों को जब्त कर अवैध वसूली का दबाव बना रही है. जिसका विरोध करने पर वाहनों को जब्त किया जा रहा है. जिससे नाराज न्याय के लिए हमे सड़क पर उतरने को विवश होना पड़ा.

वही सूत्रों के अनुसार जाम की सूचना पर पहुँची डोरीगंज पुलिस दूर से ही तमाशा देखती रही आक्रोशितो के पास जाना मुनासिब नही समझा. आक्रोशित वाहन मालिक व चालक ऑन स्पॉट डीएम को बुलाने की माँग पर अड़े रहे. इस दौरान विद्यालय से छूटे कई सकूलों के वाहन भी जाम मे फँसे दिखे.
अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशितों को शांत करा जाम हटवाया गया.

0Shares

छपरा: कहा गया है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है इसी लिए शिव भक्तों की सेवा के लिए स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने भी पहल की है और इसका परिणाम है कि सारण में सोनपुर के पहलेजा घाट पर पाँच सौ स्क्वायर फीट में कांवरियों की सेवा के लिए भव्य सेवा शिविर सह कौशल केन्द्र बनाया गया है.

शिविर में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की मौलिक जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है.बड़े से टीवी स्क्रिन पर प्राचीन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक उन्नती के संदर्भ में समझाया और बताया जा रहा है. ताकि भक्तों में और सेवा करने वालों को भी अपनी प्राचीन आध्यात्मिक संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके.

शिविर में कांवरियों के विश्राम के लिए ठंडी हवा, शीतल पेयजल, चाय, जलपान, भोजन व दवाइयों आदि सभी जरूरी सुविधाओं की निःशुल्क व्यवस्था की गई है.

इस संदर्भ में केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि गरीबों के नाथ हैं बाबा गरीबनाथ और उनके भक्तों की सेवा एक धर्म और पूण्य का कर्म माना जाता है. आदिकाल से आज तक वेदों व मनीषियों की अभिव्यक्ति एवं साहित्यकारों की लेखनी जिस परम सत्य और यर्थाथ को व्यक्त करती आई है.

वह समस्त प्राणियों के प्रति सेवा भाव ही है. श्री रुडी ने सारण और बाबा गरीबनाथ के इतिहास को बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही सारण एक प्रसिद्ध क्षेत्र रहा है जिसकी चर्चा प्राचीन भारतीय ग्रंथों में भी है. यह महर्षि सारण्य और महर्षि मेघा की तपोभूमि है. ऋषियों के चरण कमल से प्राचीन काल से ही यह क्षेत्र बड़ा ही पवित्र रहा है और आज भी अपनी पवित्रता को कायम किये हुए है.

उन्होने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र रहा है और कालांतर में सारण जिले के पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर लोग 60 किलोमीटर पैदल चलके वैशाली जिला होते हुए मुजफ्फरपुर जिले के गरीबनाथ में पहुंचते है और गरीबनाथ के मनोकामना शिवलिंग पर जलार्पण करते है. पाँच सौ वर्ष पूर्व पीपल के वृक्ष को चीरकर निकले मनोकामना लिंग के रूप में भक्तों के बीच ख्याति पाए बाबा की महिमा की प्रसिद्धि हर साल बढ़ती ही जा रही है.

केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि कांवरियों की सेवा करके बाबा गरीबनाथ की सेवा होती है. इसी सेवाभाव से कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में लगे है. उन्होने कहा कि शिविर में कांवरियों की सुविधा के लिए चिकित्सा सुविधा समेत सभी इंतजाम किये गये है.

0Shares

अमनौर: जदयू जिला अध्यक्ष ने 31 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन किया.जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने प्रखंड स्तर पर पार्टी के मजबूती प्रदान करने को लेकर 31 सदस्यीय कमिटी का अनुमोदित किया गया.

जिसमे अमनौर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में राज कुमार कुशवाहा का चयन किया गया, उपाध्यक्ष संजय सिंह कश्यप, ऊधो पाण्डेय, महासचिव भद्रा प्रताप भानु, अजय सिंह, सरस्वती देवी, राजन साह को चयन किया गया है.

वही अर्जुन साह, नवल किशोर रावत, प्रभुनाथ चौहान, दुर्गा देवी, संजय कुमार राय को सचिव संतोष कुमार को कोषाध्यक्ष, अखिलेश प्रसाद सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है.

अन्य को सदस्य के रूप में चयन किया गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी जिस उमीद के साथ यह पद सौपा है.मैं पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करूँगा. साथ ही बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के हाथों को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की बात कही.

0Shares

छपरा: लियो क्लब ने एक नया कृतिमान बनाया है. लियो क्लब के बैनर तले पर्यावरण चेयरपर्सन अमर नाथ द्वारा सिक्किम गंगटोक में बच्चों के बीच खेल सामाग्री का वितरण किया. बच्चे-बच्चियों के लिए क्रिकेट किट, फुटबॉल, रस्सी आदि का वितरण किया गया.

बच्चे खेल सामाग्री पाकर काफी खुश दिखे. इस सराहनीय कार्य के लिए पर्यावरण चेयरपर्सन अमर नाथ को लियो चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा ;संकल्प’, लियो एडवाइजर लायन डॉ एनके द्विवेदी, अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर, कोषाध्यक्ष विक्की आदि सभी लियो सदस्यों ने बधाई दी.

0Shares

डोरीगंज: भोजपुरी के शेक्सपियर लोककवि स्व भिखारी ठाकुर की 46वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गाँव सदर प्रखंड के कुतुबपुर गाँव स्थित भिखारी ठाकुर आश्रम मे समारोह पूर्वक मनायी गयी.

इस अवसर पर आगत अतिथियों ने सर्वप्रथम स्व ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उनके समाज के प्रति किए गए कार्यों को याद किया. इसी क्रम मे प्रभुनाथ ठाकुर मंडली द्वारा स्व ठाकुर द्वारा रचित मंगलाचरण की प्रस्तुति की गयी.

इस अवसर पर मुख्य रुप से भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, सुनील सिंह, कमलेश पंडित, विजय माँझी, सुरज गुप्ता, रमेश ठाकुर, साधु ठाकुर, भोला ठाकुर आदि लोगो ने अपने संबोधन मे भिखारी ठाकुर को याद किया.

0Shares

अमनौर: पावर सब स्टेशन बनाने के आश्वासन के बाद भी कार्य प्रारंभ नही होने से ग्रामीण नाराज है. सांसद, विधायक और विद्युत विभाग के पदाधिकारियों द्वारा रसुलपुर पावर ग्रिड के बगल में पावर सब स्टेशन बनाने के दिए गए आश्वासन को कई माह बीत गए है.लेकिन कोई निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ.विभागीय उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को एक बैठक की.

बैठक में सर्व सम्मति से 18 जुलाई को पावर ग्रिड में अनिश्चित कालीन ताला बंदी करने का निर्णय लिया.

उनका कहना है कि दस अप्रैल के आंदोलन में सभी अधिकारी व नेताओ के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक माह के अंदर में पावर सब स्टेशन बनना प्रारम्भ हो जायेगी लेकिन आश्वासन भर ही रह गया. बैठक में उच्छो पाण्डेय, सुरेश पाठक, प्रेम कुमार शर्मा, रामरतन साह, हरेंद्र मिश्र, महेश पाण्डेय, समेत दर्जनों शामिल थे.

0Shares