इसुआपुर: पंचायत भवन में चल रहे अस्पताल के दिन अब बहुरने वाले है.अस्पताल को अब नया भवन मिलने जा रहा है जहां ना सिर्फ अब चिकित्सको के लिए अपना कमरा होगा वही मरीज भी बरसात और ठंड के दिनों में अपने को कमरे में सुरक्षित महसूस करेंगे. हालांकि इस कार्य मे अभी महीनों लगेंगे बावजूद इसके यह कार्य अब प्रगति पर है.

रविवार को स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ.रांची अशोक नगर के यशस्वी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निर्माण कार्य की शुरुआत कार्य धर्मेंद्र तिवारी द्वारा अस्पताल के निर्माणधीन भवन के लिए चिन्हित स्थान पर भूमि पूजन किया गया.

विदित हो कि इस कार्य का शिलान्यास 2007 मे माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम से रिमोट के द्वारा किया था.जिंसके 10 वर्ष बाद यह कार्य प्रारंभ होने जा रहा है.

भूमिपूजन मे जिला पार्षद प्रियंका सिंह के पति धीरज सिह, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर सिंह, आतानगर पंचायत के उपमुखिया अशोक साह, बीडीसी राकेश पाण्डेय, समाज सेवी अजय राय, छात्र नेता उज्ज्वल सिह, नवल बाबा, रामविस्वास राय, ललन सिह, श्याम प्रसाद, तमाम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

अमनौर: अमनौर -परसा मुख्य मार्ग स्थित सोन्हो चौक के पास विगत रात्रि अनियंत्रित होने के कारण दो वाहन एक ही समय में  दो गुमटी दुकानों में जा घुसे.

जिससे दोनों दुकान चूर चूर हो गई. यह संयोग था कि उस समय गुमटी में कोई दुकानदार नही था.अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.एक वाहन इनोवा, तो दूसरा नई सूमो गाड़ी है.

इनोवा सिवान से पटना की तरफ जा रही थी. वर्षा होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही बेलोरो गाड़ी आमने सामने हुए. एक दूसरे के बचाव में दोनों एक पान की गुमटी में जा घुसे जबकी दूसरा मोबाइल व् विडियो रिकॉर्डिंग की दुकान में जा घुसा.

दुर्घटना में दोनों दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वाहन में सवार चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए.वर्षा होने के कारण स्थानीय लोग कई घण्टे बाद पहुँचे. घायलो का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया.

रात्रि में ही गस्ती के दौरान परसा पुलिस पहुँच.घटना की तहकीकात की.

इधर सुबह खबर मिलने पर मोबाइल दुकानदार सूरज साह व पान दुकानदार गणेश साह ,अपने दुकान को देखने गए तो दुकान की हालात देख मूर्छित हो गए.दोनों की जीविका का साधन एकमात्र दुकान ही थी.

उन्होंने बताया कि गाड़ी से हुए क्षतिग्रस्त दुकान में लाखों रुपये की नुकसान हुआ है.

0Shares

अमनौर: मढौरा एस डी ओ ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय एवं अंचल मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्मियों का अनुपस्थिति पंजी भी खगला. इसके साथ RTPS कार्यालय व स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अस्पताल का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

निरीक्षण के पश्चात मढौरा एस डी ओ संजय कुमार राय ने कहा कि निरीक्षण में प्रखंड कार्यालय से एक कर्मी अनुपस्थित पाया गया. वही अस्पताल में डॉक्टर मौजूद पाए गये. उन्होंने सभी कर्मी से अपील किया कि सभी समय के साथ कार्यालय पहुँचे तथा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही नही बरते. अन्यथा पकड़े जाने पर बख्शा नही जायेगा. उधर निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मचा है.

0Shares

छपरा: लियो क्लब के द्वारा शनिवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के जाने माने चिकित्सकों ने शिरकत किया. डॉ अनिल कुमार, डॉ नेहा पांडेय, डॉ एन के द्विवेदी ने लियो सदस्यों के साथ केक काटा और इस आयोजन के लिए बधाई दी.

इससे पहले क्लब के सदस्यों ने सत्र 2017-18 के शुभारंभ करते हुए मंदिर परिसर की सफाई की.

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, उपाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, सचिव कबीर अहमद, मधुमिता, विकास आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पिछले कई महीनों से शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है.जिसमें प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों तक स्ट्रीट लाइट्स लगाए गये. इन योजनाओं के तहत शिशु पार्क में भी एलईडी लैंप से सजाया गया था जिसके बाद इसकी रौनक में चार चाँद लग गये थे. अब इसके कुछ ही दिनों बाद शिशु पार्क में लगे कई एलईडी लैंप टूटे पाए गये तो कुछ में से बल्ब ही गायब हैं, कुछ तो बल्ब के साथ लैंप भी ले गये.

यह किसकी हरकत है यह कहना तो मुश्किल है. लेकिन ये लोग विकास में रोड़ा बन रहे हैं. इस तरह की मानसिकता से शहर को एक बेहतरीन शहरों में शुमार होने की चाह रखने वाले लोगों को भी पीड़ा होती है. छपरा शहर के कई लोगों ने इस तरह की हरकत को गैर जिम्मेदाराना बताया है साथ ही इसके निदान के लिए प्रशासन से पार्क में सुरक्षा गार्ड के तैनाती की मांग की है.

0Shares

अमनौर: सातवें वेतन के निर्णय के आलोक में राज्य कर्मचारी महासंघ गोप गुट के आह्वान पर शुक्रवार से प्रखंड व अंचल कर्मी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर है. हड़ताल का नेतृत्व संघ के सचिव सुदीश राम ने किया.

हड़ताल में आरटीपीएस, कर्मी, अंचल कर्मी, प्रखंड कर्मी मुख्य रूप से शामिल थे. कर्मी सियाराम सिंह, मो क्लामुदिन, वेद प्रकाश, राजीव कुमार सिंह, चन्देश्वर मांझी, पप्पू कुमार माँझी, चन्दन कुमार, समेत दर्जनों कर्मचारी का कहना है कि हमारी 13 सूत्री माँग है.

जिसमे मुख्य रूप से एक जनवरी से कर्मचारियो को सातवा पे का आर्थिक लाभ देने, संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने, ठेका प्रथा बंद किये जाने की माँग है.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पूरा नही करती है तो हमलोग पूर्ण रूप से हड़ताल करने को मजबूर होंगे.

इधर किसान सलाहकार का भी दूसरे दिन हड़ताल जारी रहा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरा नही करती हमलोग पूर्ण रुप से हड़ताल पर जाएंगे.

0Shares

जलालपुर: बिहार में कर्मचारियो के महीनों से वेतन भुगतान लंबित है. जलालपुर पीएचसी की ए एनएम जिन्हें 10 महीनों से वेतन भुगतान नही हुआ गुरुवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा.

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर के अंतर्गत एएनएम और कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया और ओपीडी सेवा ठप की गई. साथ ही प्रभारी और अन्य कार्यालय मे तालाबंदी की गई.

धरना में शामिल लिलावती देवी, निर्मला कुमारी, निर्मला पासवान आदि एएनएम शामिल थी.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने विगत रात्रि अपराध की योजना बनाते हुए 3 अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से हथियार जिंदा कारतूस और बाइक भी जब्त की है.हालांकि इस दौरान मौका पाकर दो अपराधी भागने में सफल रहे.पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

इस संबंध में नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए SDPO कुमार मनीष ने बताया कि बुधवार को रात करीब 10 :40 बजे भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष को सुचना मिली कि गंडक कालोनी में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं.

सुचना के आधार पर थानाध्यक्ष भगवान बाज़ार सुरेंद्र कुमार अपने साथ पु.अ.नि रमेश कुमार महतो, पु.अ.नि अनुज कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, पु.अ.नि आनंद कुमार, पु.अ.नि हृदयानंद सिंह, पु.स.अ.नि सुशील कुमार सिंह दल बल के साथ गंडक कालोनी पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर कुछ अपराधकर्मी भागने लगे.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनमे से 3 अपराधकर्मी को खदेड़कर पकड़ लिया गया हालांकि इस दौरान 2 अपराधी भागने में सफल हो गये.

गिरफ्तार अपराधकर्मी में गरखा नारायणपुर के शम्भू राय शामिल है जिसके पास से 312 बोर के 2 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया. वही तलासी के क्रम में दूसरे अपराधकर्मी मुफ़सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा डुमरिया निवासी गुड्डू कुमार उर्फ़ आकास कुमार के पास से मोटोरोला कम्पनी का एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया.

वही तीसरा अपराधी सन्नी कुमार, औली थाना रिविलगंज वर्तमान गंडक कॉलोनी थाना भगवान बाज़ार, के पास से 1 लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया.जिसमे .315 बोर का जिंदा गोली और 2 मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया.

इसके अलावे घटनास्थल से 3 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.जो विभिन्न जगहों से चोरी की गयी है.

मनीष ने बताया कि जो दो अपराधी भागने में सफल हुए उन्हें चिन्हित कर लिया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश ज़ारी है.

0Shares

अमनौर: प्रदेश अनुबंध नियोजित सेवा कर्मी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर प्रखंड किसान सलाहकार दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले गए.

गुरुवार को अध्यक्ष अशोक कुमार राय के नेतृत्व में प्रखंड किसान सलाहकार के बैनर तले ई किसान भवन में ताला मारकर दो दिवसीय हड़ताल पर सभी कर्मी चले गए.

गुरुवार को कृषि पदाधिकारी रविंद्र बैठा जैसे ही कार्यालय का ताला खोलकर कार्य सम्पादित करने पहुँचे तभी कार्य बाधित कर कार्यालय में किसान सलाहकार ने ताला जड़ दिया तथा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

किसान सलाहकार भोला नाथ शरण, राकेश कुमार सिंह, पूनम कुमारी, अभिमन्यु कुमार राम, अजित कुमार का कहना है कि सरकार के कृषि सम्बंधित हर कार्य को निष्ठां पूर्वक करते है.फिर भी हमें हर सुविधाओं से वंचित किया जाता है. कम मानदेय पर कार्य करते है.

अगर हमारी 13 सूत्री मांगों को सरकार पूरा नही करती तो हमलोग अनिश्चित हड़ताल पर जाने को विवश है.

0Shares

अमनौर: अपनी बेटी के ससुराल विवाद निपटाने जाना लड़की पक्ष के लोगों को महँगा पड़ गया. विवाद को सुलझाने की बजाय लड़का पक्ष की तरफ से लड़की वालों की जमकर पिटाई कर दी गयी.जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया वही कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

घायलों में लड़की पक्ष से लड़की के पिता मढौरा निवासी चन्देश्वर महतो, भाई रमेश महतो, सोनू कुमार, धरहरा मठिया निवासी मंटू कुमार शामिल है.

वही दूसरे पक्ष से रसूलपुर निवासी सुरेंद्र महतो शामिल है.

लड़की के पिता चन्देश्वर महतो का आरोप है कि उनकी पुत्री अंजू का शादी 2015 में रसूलपुर राहीपुर गाछी गांव के  निक्का महतो के पुत्र जवाहर महतो के साथ हुई थी.उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने मारपीट कर भाग दिया.

जिसकी पंचायती को लेकर विवाद सुलझाने को लेकर निजी टेंम्पू कर चार महिला समेत सात लोग लड़की के मामा के घर धरहरा से बेटी के ससुराल पहुंचे.

जैसे ही घर के पास पहुँचकर गाड़ी से उतरने ही वाले थे कि पीछे से लाठी डंटे से दर्जनों लोग आकर मारने पीटने लगे.जिससे कुछ समय के लिए कोहराम मच गया.
समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नही आया था.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है.जाँच के बाद ही कार्यवाई की जाएगी.

0Shares

छपरा: लियो क्लब द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में आकस्मिक परिस्थिति में प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट एड बॉक्स लगाए गए.

क्लब द्वारा 50 फर्स्ट एड बॉक्स लगाये गये. लायंस क्लब के उपजिलापाल डा. एस. के. पांडे ने गर्ल्स स्कूल एवं जिला स्कूल में बॉक्स को समर्पित कर इसकी शुरुआत की.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है. लियो क्लब का यह कदम सराहनीय है. आकस्मिक परिस्थिति में जरूरत पड़ने पर बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा सकता है.

मौके पर लियो अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, अली अहमद, विकास, आदित्य, सनी, एस के सिंह, रोहित प्रधान, आदित्य गुप्ता, चंदन के साथ विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे.

0Shares

छपरा: परसा सिवान मुख्य मार्ग पर परसा थाना क्षेत्र के उत्तीमपुर नहर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वही बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें इलाज़ के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि परसा की तरफ से तेज रफ़्तार से पिकअप वैन आ रही थी जिससे बाइक की टक्कर हो गयी.

पिकअप से बाइक की टक्कर के कारण सवार मढ़ौरा के तेजपुरवा निवासी शमीम अहमद की पुत्र मो वसीम की मौके पर ही मौत ही गयी वही बाइक पर सवार वसीम की मां और भाई को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.

टक्कर के बाद पिकअप वैन भी सड़क पर पलट गई.

0Shares