Chhapra: भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का विधिवत समापन किया गया.

सात दिन चले इस प्रथम, द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 स्काउट्स एवं गाइड कैडेट्स ने भाग लिया. शिविर में कैडेटों को जीवन कार्यशैली, समाज के प्रति उत्तरदायित्व, प्राकृतिक आपदा में सेवा और बचाव, कंपास ज्ञान, आत्मारक्षा, पूल बनाना, टेंट निर्माण, भोजन व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, संकेत ज्ञान, ट्राफिक नियम, स्वच्छता आदि का प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेटों ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक और सामाजिक स्थलों की साफ़ सफ़ायी की और समाज को स्वच्छ रखने की शपथ भी खायी.

शिविर प्रशिक्षण के उपरांत स्कॉट्स गाइड्स के कडेटों में ग़ज़ब का उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला. समापन समारोह में शिविर प्रभारी उमाशंकर गिरि के साथ साथ विद्यालय निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार, रमेश शर्मा, प्रमोद सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, अविनाश पांडेय, महेश सिंह, वत्स नारायण, डी बाला, विद्योतमा चौधरी, किरण सिंह, कुमारी पिंकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: धनतेरस से पहले बजारें सज चुकी हैं तो दुकानदारों ने अपनी कमर कस ली है. सर्राफा बाजार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट तक सभी दुकानों में रौनक छा गई है.

बात अगर मोबाइल मार्केट की करें तो यहां भी दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स निकालें हैं. शहर के म्युनिसिपल चौक स्थित मोबिलिटी शॉप के मालिक सनिष तिवारी ने बताया कि इस बार ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीद पर उपहार के रूप में चांदी के सिक्के व म्यूजिक सिस्टम देने का निर्णय लिया है.

साईं मंदिर स्थित फ्रेंड्स मोबाइल के मालिक पिंटू सिंह ने बताया कि इस धनतेरस ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कई स्मार्ट फोन्स को ऑनलाइन दरों पर बेचा जायेगा. साथ ही साथ प्रत्येक आकर्षक गिफ्ट आइटम भी दिए जायेंगे.

म्युनिसिपल चौक से सटे 3G मोबाईल कैफ़े के मालिक अमित कुमार ने बताया कि इस धनतेर  ग्राहकों को मोबाइल की खरीद पर भारी छूट के साथ दो-दो उपहार दिए जायेंगे.

 

0Shares

Chhapra/Panapur: पानापुर प्रखण्ड के सरौजा भगवानपुर में सोमवार की सुबह हुए नाव हादसे में लापता 6 व्यक्तियों को अबतक खोजा नही जा सका है. राहत और बचाव दल के घंटों की मेहनत के बाद भी किसी का कोई पता नही चल सका.

इसी बीच घटना की सूचना पाकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद ने लापता लोगों के परिजनों का हाल जाना और उन्हें सांत्वना दी. इसके साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य को लेकर किये जा रहे प्रयास की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि सोमवार सुबह नाव पर सवार लोग नदी पार कर रहे थे कि नाव डूब गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ नाव पर 12 लोग सवार थे. जिनमे से 6 लोग किसी तरह बाहर निकल आये. जबकि 6 अन्य का अबतक कोई सुराग नही मिल सका है.

0Shares

Doriganj: थाना क्षेत्र के आरा छपरा पुल के समीप भिखारी चौक पर एक 38 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत सड़क वाहन के धक्के से हो गयी. डोरीगंज थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि कोई वाहन मार कर फरार हो गया है.

धक्के से युवक के सर में गंभीर चोट आयी है. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है. शव को कब्जे में एएसआई कपिलदेव राम ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाया है.

0Shares

Chhapra/Panapur: प्रखण्ड के सरौजा भगवानपुर में गंडक नदी में नाव पलटने से 6 लोग लापता है. जबकि 6 लोग तैर कर बाहर निकल गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पर 12 लोग सवार थे. घटनास्थल पर स्थानीय लोग और प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भी घटनास्थल पर पहुंच गए है.

राहत और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाव पर 12 लोग सवार थे जिनमें से 6 तैरकर बाहर आ गए जबकि 6 अन्य की तलाश अभी जारी है.

घटनास्थल पर जिला प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर लगाए है. इसके साथ ही SDRF/NDRF की टीम भी पहुंच चुकी है.

घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंचने लगी. राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर SDO और SDPO मढ़ौरा मौजूद है.

लापता लोगों की सूची

1. शिवजी ठाकुर 40, भगवानपुर
2. मुकेश कुमार राय, पृथ्वीपुर (नाव चालक)
3. सुरेंद्र ठाकुर 35, फतेहपुर
4. गोविंद कुमार,फतेहपुर
5. राजेश, फतेहपुर
6. रामदेव महतो 60, फतेहपुर

0Shares

Panapur: रविवार को पानापुर बाजार पर आइसा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पटना विश्वविद्यालय में आइसा नेताओं पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा छात्र संगठन ने पानापुर पुल से नारेबाजी करते हुए गांधी चौक पहुंचे और पीएम-सीएम का पुतला दहन किया.

आइसा नेता अनुज कुमार दास ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय को आइसा नेता केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. छात्र नेता ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. पुतला दहन में राजेश दास, हाकिम हुसैन, विकास कुशवाहा, सुनिल पासवान, शैलेश कुमार, अभिषेक कुमार, भानू कुमार आदि ने हिस्सा लिया.

 

0Shares

Chhapra: जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती में इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका.

कार्यकर्ताओं ने बताया कि फिल्म में पद्मावती को जिस तरह दिखाया गया है उससे इतिहास और भारतीय संस्कृति से खेलवाड़ किया जा रहा है. जिसे लेकर फिल्म के रिलीज के बाद भी विरोध किया जायेगा और फिल्म को किसी भी सिनेमा हॉल में चलने नहीं दिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: गरखा प्रखंड के छोट झौवा गांव मे शहीद गौरीशंकर की 16 वीं शहादत दिवस प्रोफेसर लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुर्व मंत्री सह गड़खा के विधायक मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शहीदों की शहादत मिटती नहीं अमर हो जाती है. वह बेकार भी नहीं जाती. हम अपने घरों में चैन की नींद भारतीय सैनिकों की वजह से ही सो पाते हैं.

उन्होंने कहा कि बोर्डर पर तापमान चाहे जितना हो सैनिक अपनी जी जान से देश की रखवाली करता है. वह अपने घर परिवार को भूल अपने देश को अपनी माता मान अपने वतन अपने भारत मां के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता है. साथ ही शहीद के नाम पर एक शहीद स्मृति द्वार अपने विधायक कोष से बनवाने की घोषणा भी की.

मंच का संचालन शशि कुमार पाठक व स्वागत भाषण राजेश रंजन भूषण ने दिया. इस अवसर पर गरखा विधायक सह पुर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पुर्व मंत्री उदित राय, राजद नेता अब्दुल मन्नान कुरैशी, धर्मदेव राय, गड़खा बीडीओ पुलक कुमार, सीओ अश्विनी कुमार चौबे, गरखा राजद के प्रखंड अध्यक्ष डाॅक्टर सुरेन्द्र प्रसाद यादव, पुर्व अध्यक्ष रामदयाल यादव, मुखिया दिनेश राय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Doriganj: थाना क्षेत्र के बंगाली बाबा घाट से स्थानिय पुलिस ने दो मनचले युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक चिरांद गाँव निवासी गौतम कुमार एवं आकाश कुमार बताए जाते है.

थानाध्यक्ष मुमताज़ आलम ने बताया कि सूचना मिली कि दो मनचले युवक बंगाली बाबा घाट पर गंगा मे स्नान कर रहे महिलाओं एवं युवतियों के मोबाइल से फोटो खिंच रहे थे एवं वीडियो बना रहे है. जिसके बाद मौके से दोनो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

Doriganj: गड़खा प्रखंड के नरांव पंचायत के नरांव टोला गांव में स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण सड़को की सफाई की गयी. अभियान के तहत नरांव टोला गांव के ग्रामीण सड़कों की सफाई की गयी.

सफाई के साथ-साथ लोगों को सफाई के प्रति सजग होने की अपील भी की गयी. सफाई अभियान में मुखिया रामपूजन सिंह, उपमुखिया अजीत सिंह, पीआरएस मनोज कुमार, सोनु सिंह, मुकेश सिंह, सुरेन्द्र साहब, बड़ेलाल ठाकुर, अश्विनी कुमार, बबलू कुमार, उमेश चौधरी, सतीश कुमार, अखिलेश राय, मंटू सिंह, मदन सिंह, अमित कुमार सिंह, जतन महतो, ब्रजेश कुमार, लड्डू दास समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

0Shares

Chhapra/Patna: सीबीएसई द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है.

अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में लगभग 1500 स्कूल की टीमों ने भाग लिया. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रा प्रिया रॉय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के साथ साथ सारण का भी नाम रौशन किया है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के कर कमलों के द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

गौरतलब है कि छपरा की ओर से मात्र सीपीएस के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में भाग लिया और परचम लहराया.

इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्रों को विजयी प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वागत में विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

Saran: जिले में खुलेआम घूम रहे अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 25 अपराधियों को विशेष अभियान चलाकर धर दबोचा. सारण SP द्वारा चलाए गये इस वेशेष अभियान के बाद जिले बेखौफ घूम रहे अपराधियों में खलबली मच गयी. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि विशेष अभियान चलाकार इन अपराधियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इन गुनाहगारों के खिलाफ कई आपराधिक मामलों में पहले से ही गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. इसके बावजूद ये अपराधी लम्बे समय से लंबे समय से फरार चल रहे थे.

0Shares