Amnaur: राजकीय इंटर महाविद्यालय के प्रधान लिपिक बलिराम राय की विदाई मंगलवार को एक सादे समारोह में की गई.

कार्यक्रम का प्रारम्भ पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र सिंह मधुकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ महामाया प्रसाद विनोद ने कहा कि प्रधान लिपिक समय निष्ठ एवं कर्तव्य निष्ठ थे. इनका कार्यकाल सराहनीय है.

विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने भी उन्हें फूलों की माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर उनके सेवा के लिए आभार प्रकट करते हुए उनके बेहतर जीवन की कामना की.

विदाई समारोह में मुख्य रूप से आर के शरण सिंह, हवलदार सिंह, मीणा श्रीवास्तव, मैनेजर सिंह, अशोक सिंह, नईम साहब, सतीश कुमार, एन सी सी पदाधिकारी, गजेंद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम महाविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए तथा भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ लिया गया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० के ०बैठा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में जो योगदान दिया वह अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है. कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी ने कहा कि देश मे एकता एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए एन एस एस स्वयंसेवक हर संभव प्रयास करेंगे.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों में रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, विशाल पांडे, ममता, पूजा, नीतू, निधि, प्रीति, प्रियंका, अमृत, अरुण, अभिमन्यु, नीरू, नारायण विश्वजीत, पंखुड़ी, अनीषा, संजीव, रजनीकांत, अभिषेक, पंकज, श्वेता, शिवानी, आयुषी, पल्लवी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Doriganj: नियोजित शिक्षकों के मामले मे समान काम समान वेतन पर हाईकोर्ट के द्वारा आए सकारात्मक फैसले से शिक्षकों मे खुशी की लहर दौर गयी. सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये. शिक्षक संघों के द्वारा लड़ी गयी लम्बी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया की समान काम के लिए समान वेतन होना चाहिए.

जिसके बाद सभी विधालयों मे शिक्षकों ने अबीर गुलाल लगाकर मिठाई बाँटी एवं खुशी का इजहार किया. नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सफल रही. खुशी का इजहार करने वालों मे मुख्य रुप से राजेश तिवारी, दिग्विजय सिंह बब्लु, चन्द्रभुषण कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, दिनबंघु गाँधी, राजु कुमार, सुनीता कुमारी, मंजु कुमारी, रामनारायण राम, अवधेश सहित अनेक शिक्षक शामिल है.

0Shares

Chhapra:
जदयू प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार मंगलवार को जदयू कार्यालय साधनपुरी छपरा में धूमधाम से सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 141वीं जयंती मनाई गई. समारोह की अध्यक्षता करते हुऐ पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम “राजू” ने लौह पुरुस के व्यकिततव एवं कीर्तिव विशेष प्रकाश डालते कहा कि अगर सरदार पटेल नही रहते तो सायद भारत का यह भूगोल नही रहता. अखंड भारत के निर्माण में सरदार पटेल ने जो भूमिका निभाई वह अविस्यर्निय ह.

उन्होंने कहा कि ऐसे सपूत की जयंती मनाते हुए हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते है. इस अवसर पर बैजनाथ प्रसाद विकल, संतोष महतो, नवल किशोर कुशवाहा, जयप्रकाश, अरसद परवेज, कुसुम रानी, ओमप्रकाश, चन्द्र भूषण पंडित, मनोज पटेल, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: RSA ने मंगलवार को बैठक की. बैठक की शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके हुआ. बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुआ. संगठन के यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अर्पित राज गोलू की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जिसमें tdc पार्ट 3 का जो एग्जाम फॉर्म 1 नवंबर से भरा जाना है, जिसमे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के गलती के कारण जिन छात्रों का पंजीयन नही हुआ है. इस मुद्दे को लेकर कुलपति से मिला जाएगा अगर विश्वविद्यालय प्रसासन नही माना तो आंदोलन का रूप रेखा तय किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ऑन लाईन के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है. जिसमें बिना निविदा के ही काम किया जा रहा है. वर्तमान कुलपति ने अभी तक के इतिहास के बहुत बड़ा घोटाला किया है. जिसे संगठन बहुत जल्द इसकी खुलासा करेगा. जिसमे कुलपति समेत कई पदाधिकारी पर कार्यवाई होगी.

बैठेक में प्रमुख रूप से मनीष पांडेय मिंटू, भूषण, विशाल, निखिल, रवि, अजय, चुनमुन, अरविंद, विवेक, राहुल, छोटू, राहुल, रोहित आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के कटहरीबाग मंदिर में सोमवार को रोट्रैक्‍ट सारण एवं इन्‍ट्रैक्‍ट सारण द्वारा स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया. जिसके तहत मंदिर परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए वहां डस्‍टबीन की लगाई गयी.

अभियान का शुभारम्भ रोट्रैक्‍ट सारण के पूर्व अध्‍यक्ष, रो0 मनीष कुमार सोनी ने की, इन्‍ट्रैक्‍ट सारण के अध्‍यक्ष श्‍याम जयसवाल द्वारा बताया गया कि इस तरह का आयोजन हमलोग हमेशा करते रहेंगे. मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस तरह का जागरूकता अभियान प्रत्‍येक मंदिर या अस्‍पतालों में चलाया जाए तो आम नागरिकों में स्‍वच्‍छता के प्रति खुद बखुद जागरूक उत्‍पन्‍न होगी.

इस अवसर पर रोट्रैक्‍ट सारण के सचिव रो0 मनमोहन कुमार, पूर्व अध्‍यक्ष रो0 मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्‍यक्ष रो0 श्रीराम कुमार, पूर्व अध्‍यक्ष .रो0 रविशंकर कुमार, इन्‍ट्रैक्‍ट सारण के अध्‍यक्ष श्‍याम जयसवाल आदी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को इंडिया न्यूज़ के मुख्य संपादक राणा यशवंत का भव्य स्वागत हुआ. जहाँ स्कूल के डायरेक्टर एस के शर्मा ने उनकी रचना “अंधेरी गली का चांद” का विमोचन किया.

राणा यशवंत ने शिक्षा एवं शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह हमेशा शिक्षा के साथ खड़े हैं. यह विद्यालय विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

इस अवसर पर पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को राणा यशवंत से प्रेरणा लेनी चाहिए और संघर्ष करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने चाहिए. वहीं विद्यालय की सचिव विनीता शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी क्षेत्र में क्यों ना हो संघर्ष ही जीवन है.

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सत्येन्द्र कुमार शर्मा बर्मन, प्राचार्य रंजन शर्मा, सेंट जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह, सोहन श्रीवास्तव समेत शहर के अन्य स्कूलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

0Shares

SARAN: बिहार सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री मदन सहनी ने सोमवार को सारण जिले विभिन्न गांवों में जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत दुकानों व गोदामों  का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने असंतोष व्यक्त किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई जगहों पर लोगों को उचित राशन नहीं मिलता है साथ ही साथ कुछ जगहों पर निर्धारित दर से ज्यादा में अनाज बेचे जाने की शिकायत मिली.

निरीक्षण के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि लोगों की प्रत्येक शिकायत को दूर किया जाएगा और यह उनकी प्राथमिकता है.  खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभुकों को प्रत्येक महीने राशन मुहैया कराया जायेगा. लोगों को हर महीने अनाज निर्धारित दाम पर ही मिलेंगे. विधि व्यवस्था से एवं पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि अनाज में वितरण में हेराफेरी करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसमें अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जन वितरण प्रणाली में अनियमितता रोकने के लिए उच्चतम तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें ट्रांसपोर्टिंग क्र रहे गाड़ियों की ट्रैकिंग की जाएगी. साथ ही साथ श्री सहनी ने कहा कि अगर कोई जन वितरण प्रणाली विक्रेता किसी भी तरह के अनियमितता में दोषी पाया जाता है तो विक्रेता के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी भी दोषी माने जाएंगे Dso, MO, सप्लाई इंस्पेक्टर आदि पदाधिकारियों को भी दोषी माना जायेगा.

श्री सहनी ने बताया कि प्रत्येक अनुमंडल पदाधिकारियों को भी कई निर्देश दी गये हैं जिसमें उन्हें विभिन्न राशन दुकानों व कार्डधारियों की  ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. जिससे उनका वार्षिक CR तैयार किया जाएगा. जिसमें दुकानों के निरिक्षण से लेकर अपात्र राशन कार्ड धारियों का कार्ड रद्द करना व पात्र लाभुकों को निर्गत करना है.

प्रेस वार्ता के दौरान जनता दल यूनाइटेड, सारण के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, अमनौर विधायक सत्रुघन तिवारी, संतोष महतो, मो फिरोज सहित अन्य कार्यकता मौजूद थे.

0Shares

Amnaur: इंटर कॉलेज अमनौर के मैदान में जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के दो सौ मीटर दौड़ में एससी अमनौर के हरिमोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे पर स्थान डब्लूएससी कोपा के मनमोहन सिंह और तीसरे स्थान पर एससी अमनौर के गुड्डू कुमार रहे.

आठ सौ मीटर में एनवाईएसी छपरा के राहुल कुमार राय, शकलदीप कुमार और अकबर अली क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे.

गोला प्रक्षेपण में नीतीश कुमार पाण्डे, सीटू कुमार यादव और रूपेश कुमार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

अंडर 16 बालक के आठ सौ मीटर रेस में अमनौर के सुजीत कुमार, रणधीर कुमार सिंह और कुंदन कुमार ने गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक लिया.

अंडर 14 बालक के 60 मीटर रेस में आदित्य कुमार, विवेक कुमार और अंकित कुमार कुशवाहा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लिया.

दो सौ मीटर रेस में एससीए के रितेश कुमार, विवेक कुमार और अतुल कुमार ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

छ: सौ मीटर रेस में अर्जुन कुमार प्रजापति, रितेश कुमार और उत्पल कुमार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

महिला वर्ग के दो सौ मीटर रेस में अंशु कुमारी प्रथम, रिचा कुमारी द्वितीय और नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रहे.

आठ सौ मीटर दौड़ में अंजलि कुमारी, नीतू कुमारी और पार्वती कुमारी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

लांग जंप में अंजलि कुमारी, शकीला खातून और पार्वती कुमारी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता.

अंडर 16 बालिका के दो सौ मीटर दौड़ में तान्या सिंह, आदिती कुमार और श्रेष्ठता सिंह ने जबकि लांग जंप में आदिती सिंह, खुशबू कुमारी और नेहा कुमारी ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता.

प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद राजीव प्रताप रूडी, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, पूर्व विधायक मंटू सिंह ने दीप जलाकर किया.

इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया.

0Shares

Chhapra: अवतार नगर पुलिस के द्वारा नराव गाँव मे रविवार की देर संध्या छापेमारी कर सड़क पुल के नीचे मक्के की एक टाल से एक कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया.

पुलिस के मुताबिक धंधेबाजो के द्वारा सुरक्षित स्थान देखकर कार्टून को छुपाया गया था. जहाँ से शराब की लगभग चार दर्जन बोतले बरामद हुई.

वही थानाक्षेत्र के मुरउतपुर गाँव से गुप्त सूचना पर स्थानिय पुलिस ने विक्रेता अर्जुन माँझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

उसके घर से 20 लीटर के करीब देशी शराब बनाने के लिए महुआ एवं मिट्ठा साथ ही दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने बताया कि जब्त अंग्रेजी शराब के मामले मे अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर धंधेबाज की तलाश की जा रही है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला अति पिछड़ों का जिला है, इसके बावजूद भी इस जिले में अपनी अलग पहचान स्थापित की है.

उन्होंने मढ़ौरा के औद्योगिक क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल रोजगार से भरा था, अगर मढ़ौरा को विकसित किया गया होता तो आज इस रोजगार मेले की जरूरत युवाओं को नहीं होती.

श्री सिग्रीवाल ने मढ़ौरा की पुनः स्थापना के बारे में सरकार से सोचने का आग्रह किया, जिससे की औद्योगिक क्षेत्र को पुनः विकसित किया जा सके. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री सह सांसद द्वारा मढ़ौरा के विकास को लेकर पहल की गई थी लेकिन राज्य सरकार का समर्थन नहीं मिला.

23 साल बाद यह मौका मिला है जब देश और प्रदेश में एक सरकार है. हम सबको मिलकर रोजगार विकसित बिहार के निर्माण में सहयोग करना चाहिए.

उन्होंने मेले में आई कंपनियों से युवाओं के साथ उनके मान सम्मान की कद्र करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़िए: कुशल युवा प्रोग्राम के युवाओं को मिलेगा टेबलेट: सुशील मोदी

इसे भी पढ़िए: मढ़ौरा के पुनर्स्थापना को लेकर सरकार करे पहल: सिग्रीवाल

इसे भी पढ़े: शहरों का प्यार छोड़िये, गांव में लौट आइये: रूडी

0Shares

Amnaur: देश के प्रधनमंत्री द्वारा रेडियों के माध्यम से की गई मन की बात को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के लोगों ने सुना.

मन की बात में अच्छे प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के साथ साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि सरदार जी ने आधुनिक अखण्ड भारत की नींव रखी थी.

उन्होंने जाति पंथ के भेद को रोकने व अपने देश से प्यार करने की बात कही. उन्होंने अपनी पारस्परिक प्रेम और सद्भवना पर अपनी नियति का निर्माण करने की बात भी कही. मन की बात में पीएम ने सिस्टर निवेदिका, देश के जवान, भारत की संस्कृति, दीपावली छठ पर भी अपनी बात को रखा. उन्होंने विशेष रूप से छठ पूजा को प्राकृति की उपासना बताया. आराधना से संस्कार व संस्कृति की वृद्धि होती है.

उन्होंने देश के बच्चे को खुले मैदान में खेलने की आदत बनाने और इनके असाध्य रोगों से बचाव करने की बात कही.

उन्होंने गुरु नानक की जयंती पर कहा कि ये सबके गुरु थे.उन्होंने खादी अपनाने की बातों को भी रखा जिससे राजनेता काफी प्रेरित हुए.

स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी अपने आवास पर इस पूरे प्रसारण को सुना.

इस दौरान पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष संतोष सिंह, राजीव कुमार सिंह, संजीव सिंह दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

0Shares