Chhapra: शहर के कटहरीबाग मंदिर में सोमवार को रोट्रैक्ट सारण एवं इन्ट्रैक्ट सारण द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसके तहत मंदिर परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए वहां डस्टबीन की लगाई गयी.
अभियान का शुभारम्भ रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्यक्ष, रो0 मनीष कुमार सोनी ने की, इन्ट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष श्याम जयसवाल द्वारा बताया गया कि इस तरह का आयोजन हमलोग हमेशा करते रहेंगे. मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस तरह का जागरूकता अभियान प्रत्येक मंदिर या अस्पतालों में चलाया जाए तो आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति खुद बखुद जागरूक उत्पन्न होगी.
इस अवसर पर रोट्रैक्ट सारण के सचिव रो0 मनमोहन कुमार, पूर्व अध्यक्ष रो0 मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष रो0 श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष .रो0 रविशंकर कुमार, इन्ट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष श्याम जयसवाल आदी उपस्थित थे.