Chhapra: शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को इंडिया न्यूज़ के मुख्य संपादक राणा यशवंत का भव्य स्वागत हुआ. जहाँ स्कूल के डायरेक्टर एस के शर्मा ने उनकी रचना “अंधेरी गली का चांद” का विमोचन किया.
राणा यशवंत ने शिक्षा एवं शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह हमेशा शिक्षा के साथ खड़े हैं. यह विद्यालय विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.
इस अवसर पर पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को राणा यशवंत से प्रेरणा लेनी चाहिए और संघर्ष करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने चाहिए. वहीं विद्यालय की सचिव विनीता शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी क्षेत्र में क्यों ना हो संघर्ष ही जीवन है.
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सत्येन्द्र कुमार शर्मा बर्मन, प्राचार्य रंजन शर्मा, सेंट जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह, सोहन श्रीवास्तव समेत शहर के अन्य स्कूलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.