Chhapra: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मठ ककड़ा गांव में बीते गुरुवार को करंट के चपेट में आने से मरे युवक के परिजनों से सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह तथा रंधीर कुमार सिंह ने मुलाकात कर शोक प्रकट किया.

इस दौरान राकेश सिंह ने दूरभाष की सहायता से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और सारण विद्युत अधिक्षक अभियंता के एन झा से बात कर हर संभव सरकारी लाभ दिलवाने की बात कही.

वहीं प्रतिनिधि के सूचना पर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने मृतक का बीपीएल परिवार की श्रेणी में नाम होने से तत्काल पारिवारिक लाभ के रूप में बीस हजार रुपये देने की जानकारी दी.

मालूम हो की गुरुवार की शाम मठ ककड़ा गांव निवासी राम चन्द्र गिरी का पैतालिस वर्षीय पुत्र उमेश गिरी की मौत 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार टूट कर शरीर पर गिरने से हो गया था. मृतक भाई में अकेला था तथा पिता की भी मृत्यु बहुत पहले ही हो गया हैं. परिवार में बचे पत्नी लालसा देवी सहित छोटे छोटे चार बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.पोस्टमार्टम के उपरांत शुक्रवार को जब युवक का शव पैतृक आवास मठककड़ा पहुंचा तो एक बार फिर पूरे परिजनों सहित गांव के आस पड़ोस के लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े.

सांत्वना देने वालों में मुकेश गिरी, सुरेश शर्मा, बिरेन्द्र गिरी, जितेन्द्र गिरी, अनिल गिरी, मंगरपाल पंचायत के पूर्व मुखिया तथा प्रतिनिधि मोसाहेब महतो आदि उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामी गंगे प्रकल्प की बैठक का आयोजन किया गया. प्रखंड सेमरिया घाट अवस्थित नाथ बाबा मंदिर में आयोजित इस बैठक में नदियों को साफ़ सुथरा करने को लेकर चर्चा की गयी.

इस दौरान जिला संयोजक जयराम सिंह ने कहा कि लोगों को यहाँ के नदियों के जल के महत्त्व को समझना चाहिए. यहाँ के जल में ऐसी विशेषता है कि यदि आप जल भरकर कहीं भी ले जाय तो वह जल कभी खराब नहीं होगा.

इस अवसर पर जिला सह संयोजक प्रभात कुमार मिश्र, दिव्यांशु गौतम ने भी अपनी बातें रखीं. 

0Shares

Chhapra/Nagra: खैरा मठिया शिव मंदिर के प्रांगण में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शुक्रवार को प्रेमी युगल की शादी हुई. वर और कन्या पक्ष के सैकड़ों लोगो सहित खैरा बाजार में आये सैकड़ो महिला पुरुषों की भीड़ मंदिर परिसर को शोभायमान कर रही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के गांग सगटी निवासी शम्भू राय की 20 वर्षीय गुड़िया कुमारी और गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर निवासी हरि राय के 22 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन उर्फ राजू कुमार के साथ करीब एक वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों इस दौरान एक दूसरे से छुप छुप कर मिलते रहे. परन्तु अपनी प्यार के बारे में घरवालो को बताने की इनकी हिम्मत नही हो सकी.

एक दूसरे के साथ जन्म जन्मांतर का साथ निभाने की कसम खाने के बाद अब ये लोग कही दूर जाकर अपना आशियाना बनाने के कोशिश में थे कि लड़की की परिवार को इसकी भनक लग गई और मामला खैरा थाने तक जा पहुँचा. इसके बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों ने दोनों पक्षो से बातचीत कर मामले को सुलझाया और दोनों की रजामंदी के बाद दोनों की शादी करवा दी.

लड़का लड़की शादी के समय मायूस तो थे. परन्तु उन्होंने खुशी जताते हुए बताया कि हमने एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया है. जो आज पूरा होता नजर आया. शादी के समय जगदीशपुर के मुखिया अशोक साह, खैरा के बीडीसी सदस्य दिलीप साह, सहित सैकड़ों उपस्थित लोग मौजूद थे.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के नादौवां गांव से ऋण वसूली कर लौट रहे बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों के कट्टा का भय दिखा कर एक लाख 28 हज़ार रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार कर्मी अजय कुमार बनियापुर स्थित बंधन बैंक से ऋण वसूली के लिए नाडावां गांव गया हुआ था.

ऋण वसूली कर लौटते क्रम में गांव के एक सुनसान जगह पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कट्टा भिड़ा कर रुपये लूट लिए और फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित कर्मी के द्वारा थाना को सूचना दिया गया. जिसके बाद स्थानीय थाना मामले की जांच में जुटा है.

0Shares

पानापुर: पानापुर बाज़ार पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पुतला दहन किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय से विरोध-प्रदर्शन करते हुए के पानापुर बज़ार गांधी चौक पहुंचीं. मोदी-जेटली मुर्दाबाद के नारा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला दहन किया.

सेविकाओं का चार सूत्री मांगों में मानदेय बढ़ाने, नियमित करने, पेंशन देने व आठ घण्टे ड्यूटी लेने की मांग शामिल है. पुतला दहन करने वाली सेविकाओं में मंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, राजकुमारी, लालती कुमारी, किरण शर्मा, उषा देवी सहित दर्ज़नो सेविकाएं शामिल हुई.

0Shares

दरियापुर: दरियापुर के मठ ककरा गांव में करंट लगने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतिक का नाम उमेश गिरी बताया जा रहा है. लोगों के अनुसार उमेश ने अपने घर में लगाने के लिए लोहे का ग्रिल बनवाकर लाया था. उसी ग्रिल को उठा कर बगल में रखने के दौरान उसका स्पर्श उपर से गुजर रहे 440 वोल्ट के बिजली के तार से हो गया. जिसके बाद तार टूटकर सीधे उमेश पर आ गिरा. जिसके बाद तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

मृतक भाई में अकेला था. करीब 10 वर्ष पूर्व उसके पिता की मौत हो गई. उसके बाद उसी के कन्धों पर परिवार की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई थी. उसे दो पुत्र हैं- आकाश व गणेश। दो पुत्रियां खुशबू व ख़ुशी हैं. बड़ी बेटी की शादी के लिए वह लड़के की तलाश में लगा था. घटना के बाद पत्नी लालसा देवी सहित सभी बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है. ग्रामीण भी इस घटना से काफी मर्माहत हैं.

 

0Shares

New Delhi/Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बजट को देश और देशवासियों के समुन्नत उत्थान को संकल्पित बजट बताया है. उन्होंने कहा है कि बजट लोक प्रगति का है. बजट में सबका ख्याल रखा गया है.

श्री रुडी ने बजट को ‘‘सबके लिए सब कुछ’’ मानते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के इस पांचवे बजट ने साबित कर दिया है कि सरकार ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ के सूत्र पर चलकर विकास की नई इबारत लिख रही है. गाँव में रहने वाले ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों के समुन्नत प्रगति की व्यवस्था आम बजट में की गई है. साथ हीं आदिवासी क्षेत्रो के विकास और बच्चों की शिक्षा के लिए किया गया प्रावधान प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के निर्माण की संकल्पना को साकार करने में सहायक होगा.

सांसद ने कहा कि किसानों की आय को दुगना करने को संकल्पित प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रशंसनीय पहल की है. सरकार का यह मानना है कि जबतक देश के किसान समृद्ध नहीं होंगे न तो देश की आर्थिक विकास को गति मिलेगी और न हीं राष्ट्र खुशहाल होगा. इसलिए किसानों को खरीफ फसल के उत्पादन मूल्य का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य निर्धारित करना उनकी प्रगति को सुनिश्चित करने वाला पहल है.

सांसद ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला केन्द्रीय बजट है. जीएसटी से पूर्व बजट से आमतौर पर लोगों को यह अपेक्षा रहती थी कि कौन सी वस्तु सस्ती हो रही है और किसपर कर बढ़ रहा है. परन्तु अब ऐसा नहीं है क्योकिं वसतुओं का मूल्य निर्धारण जीएसटी के आधार पर होता है अतः सबको यह समझना जरूरी है कि जीएसटी के बाद बजट में वस्तुओं के कर निर्धारण को ज्यादा या कम नही किया जाता है. सांसद ने कहा प्रधानमंत्री ने चार करोड़ घरों में निःशुल्क बिजली पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा है इसके अतिरिक्त दो करोड़ शौचालयों का निर्माण और 2022 तक हर परिवार को घर उपलब्ध कराने का निर्णय भी देश के नागरिकों की खुशहाल बनाने की पहल है. श्री रुडी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित मंत्री  ने नये वितिय वर्ष के लिए जो बजट पेश किया है वह न केवल भारत को सुखी और समृद्ध बनायेगा बल्कि अंतिम पायदान पर खड़े गरीब, विवश और लाचार भी सुखी और समृद्ध जीवन जी सकेंगे. इससे न केवल भारत के विकास को नई गति मिलेगी बल्कि आने वाले समय में भारत आर्थिक मामलों में विश्व में और मजबूती से उभरेगा. उन्होेंने कहा कि 1200 करोड़ की आयुष्मान भारत योजना, किसानों के लिए 2000 करोड़ से कृषि बाजार उपलब्ध कराना, 1290 करोड़ की राष्ट्रीय बांस मिशन, एससी वेलफेयर के लिए 56619 करोड़, एसटी वेलफेयर के लिए 39135 करोड़ के साथ हीं रेलवे युनिवर्सिटी, एकलव्य विद्यालयों की स्थापना बजट को विकासोन्मुखी बनाती है. लोकसभा में प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री ने, महिलाओं और किसानों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है. 1200 करोड़ की नेशनल हेल्थ स्किम पीछड़ो और गरीबो को खुशहाल बनायेगा. कोई भी गरीब अर्थ के अभाव में चिकित्सा से वंचित नही रहेगा.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद के जयप्रकाश विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र राजद पूर्ण रूप से तैयार है.

सारण प्रमंडल में बैठक कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के छात्र विरोधी नीतियों को छात्रों से अवगत कराने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रकिया पर हर दम निगाह लगाये बैठेगा ताकि चुनाव के नियमों मे कोताही ना बरती जाए. यदि ऐसा होता है तो आंदोलन करने के लिए छात्र राजद बाध्य होगा. उन्होंने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए छात्रों को परेशानी न हो इसलिए चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की.

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बलवन्त कुमार सिंह, पी.सी.विज्ञान कालेज अध्यक्ष अमर बाबा, रामजयपाल कॉलेज अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, राजेन्द्र कालेज अध्यक्ष अमन आर्या, जगलाल चौधरी कालेज अध्यक्ष दीपक कुमार, संयोजक मनीष यादव अंकित सिंह रोमी, विशाल सिंह राठौड़, नदीम अहमद, सिद्धांत शास्त्री, सुमित सिंह, अविनाश गोलु, रोहित सिंह सुनिल कुमार सहित सैकड़ों छात्र राजद नेता मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर के शामपुर गांव में बुधवार को बिजली टावर में तार खींचने के दौरान 12 वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को शामपुर गांव के पूरब चंवर में विभागीय कर्मियों द्वारा बिजली टावर पर तार खींचा जा रहा था. इस दौरान वहां खेल रहे बच्चे मनीष का हाथ तार में फंस गया. जिसके बाद वह तार में फंस कर तीस फीट उपर खींचता चला गया और वहां से उसका हाथ छुट गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई . हालाँकि हाथ फंसने के दौरान कर्मियों ने बच्चे को नहीं देखा और तार खींचते चले गये.

घटना की सूचना पाकर जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप भी पहुंचे व परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे तथा परिजनों को संतावना दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोवर्धन दास के पोखरा से गुरुवार को युवक का शव बरामद किया गया. मृतक के पास से मिले पैन कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 22 जनवरी से लापता था. उसके लापता होने पर परिजनों ने कोपा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

मृतक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के चट्टी बाजार निवासी इस्तेखार अली के 22 वर्षीय पुत्र हासिम खान के रूप में हुई है. मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह में आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

एकमा: थाना क्षेत्र के यमुना सिंह मार्केट नई बाजार में एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान दाउदपुर थानाक्षेत्र के सरयूपार गाँव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है.

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक अचानक से बाजार की सीढ़ी पर गिरकर बेहोश हो गया और उसके बाद उसके नाक व मुह से खून निकलने लगा.

लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को भी इस बारे में सूचित किया लेकिन तब तक युवक की मौत हो गयी.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मृतक की मौत प्रथम दृष्टया टीवी के बिमारी से पीड़ित होने से प्रतीत होती है.

 

0Shares

Chhapra: सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यो के प्रति समर्पित संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की स्थानीय इकाई छपरा के तत्वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया शमशान घाट पर सोलर लाइट का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन करते हुए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने कहा कि सरयू नदी के तट पर अवस्थित यह स्थल अपने आप में एक महत्वपूर्ण है जहां जीवन कार्यशैली के बाद मरणोपरांत सभी को आना है। उन्होने कहा कि महासभा की स्थानीय इकाई छपरा एवं श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा इस कार्य के प्रति अपनी सोच को उजागर कर एक रचनात्मक कार्य को परिलक्षित किया है जो बधाई के पात्र है।

महासभा के संरक्षक, समाजसेवी एवं श्री चित्रगुप्त समिति के महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित एक सादे समारोह में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए श्री सहाय ने कहा कि समिति के द्वारा विगत बैठक में इस कार्य के लिए मेरे समक्ष रूप रेखा प्रस्तुत किया गया था जिसको स्वीकार कर अपने कोष से सोलर लाइट को स्थापित किया। उन्होने कहा कि समिति द्वारा भी विगत 16 फरवरी 2016 को एक सोलर लाइट स्थापित किया गया था जिसको देखते हुए सदस्यों के मनोबल को बढाते हुए यह कदम उठाया गया है और आज इसे धरातल पर उतार दिया गया। उन्होने अपने पूर्वजों एवं सारण की ऐतिहासिक धरती को रेखांकित करते हुए कहा कि हमे इस बात पर प्रसन्नता है कि चित्रांश परिवार से जुड़े सदस्य रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यो के प्रति समर्पित रहते है। उन्होने कहा कि कोई भी काम अच्छे सोच से होता है और सोच को ही बढावा दिया जाना चाहिए। आज चित्रांश परिवार का देन है कि इस स्थल का चयन कर शव को जलाने के लिए आने वाले परिजनों का ख्याल रखते हुए उन्हें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का प्रयास किया है और इस बात की प्रमाणिकता हो गयी है कि अब प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि भी इस स्थल को अच्छे ढंग से सुव्यवस्थित करने के लिए जागरूक हो गये है।

अध्यक्षता करते हुए संरक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा इस स्थल को चयन करने के पीछे यही उद्देश्य रहा कि इसे सकारात्मक ढंग से व्यवस्था करायी जाय और आज यह स्थल सभी दिलों दिमागों में सुरक्षित हो गया है। जहां अगले माह विद्युत आपूर्ति भी इस स्थल पर बहाल हो जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन, मुख्य पार्षद एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि बधाई के पात्र है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं समाजसेवी अशोक कुमार गिरि ने रिविलगंज की धरती को सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस जगह का जितना भी विकसित किया जाए उतना कम है। क्योंकि धार्मिक एवं पौराणिक सहित व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह स्थल काफी महत्वपूर्ण रहा है और इसके अनुरूप सरकार को विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। वही मुख्य पार्षद के पति व समाजसेवी मुकेश यादव उर्फ सोनू ने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्या को रेखांकित करते हुए कहा कि अब नये सिरे से मुक्तिधाम स्थल को व्यवस्थित किया जा रहा है और इसके लिए सभी प्रक्रियाओें को पूरा कर लिया गया है। कुछ माह के अंदर जहा विद्युत आपूर्ति बहाल होगी वही इस स्थल के पास लोग सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंच सकते है। इस स्थल को सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से कई कार्य प्रारंभ भी कर दिये गये है। समारोह का संचालन महासभा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा ने करते हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त समिति के संयुक्त महासचिव विमल कुमार वर्मा, कार्यालय सचिव अरूण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व वार्ड पार्षद रामाशंकर प्रसाद सिन्हा, मुसाफिर शर्मा, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, राकेश नारायण सिन्हा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश मणी, पारस नाथ श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, टुन्ना सिंह, संजीव शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा सहित कई पंचायत प्रतिनिधि समाजसेवी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विमल कुमार वर्मा ने किया। इस समारोह के बाद कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने स्वीच दबाकर सोलर लाइट को जलाकर विधिवत शुभारंभ किया।

0Shares