गरखा: थाना क्षेत्र के गोपी बाबा के मठिया कसीना के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने चप्पल दुकानदार से बाइक और स्मार्टफोन लेकर चंपत हो गए. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार डेरनी थाना क्षेत्र के पुरडिलपुर गांव निवासी अमला पंडित के पुत्र शैलेश कुमार ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

प्राथमिकी में कहा गया है कि अमनौर में चप्पल-जुत्ता की थोक सेल दुकान है. बकाया वसूलने धनौरा बाजार गया था व वापस आने के क्रम में रामपुर बाजार रोड में गोपी बाबा के मठिया के समीप तीन व्यक्ति रोड किनारे खड़े थे. उन्होंने रुकने को इशारा किया जैसे ही रुका एक व्यक्ति बाइक का हैंडिल पकड़ लिया और दूसरा व्यक्ति बोला कि बाइक छोड़कर चले जाओ.

तीसरा व्यक्ति मेरे जेब में हाथ लगाया और स्मार्ट फोन निकाल लिया. शोरगुल करने पर तीनों व्यक्ति बाइक पर सवार हो उत्तर की ओर भाग गए.

थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

छपरा: आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया.

प्रखण्ड क्षेत्र के शिक्षक- शिक्षिकाओं, टोला सेवक, प्रेरक एवं विद्यालय के छात्रों के साथ साथ आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और जिविका दीदी ने भाग लिया. स्थानीय बीआरसी परिसर से निकली पदयात्रा, इसुआपुर मशरख मुख्य मार्ग होते हुए इसुआपुर बाजार पहुंची. जहाँ से पुनः पदयात्रा ग्रामीण इलाकों में होते हुए उच्च विद्यालय इसुआपुर पहुंची. जहाँ रैली में शामिल सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए केआरपी संतोष कुमार ने कहा कि दहेज़ प्रथा और बाल विवाह के उन्मूलन के पक्ष में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए निर्धारित मार्ग पर 11 बजे उपस्थित होने का आग्रह किया गया.

उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के इस जनजागरण अभियान में सबकी भागीदारी अपेक्षित है. श्री कुमार ने बताया कि इसुआपुर में मशरक रेलवे ढाला से गंडार पुल तक 5 किलोंमीटर की मानव श्रृंखला निर्माण निर्धारित है. जिसमे प्रखण्ड के छात्रों के साथ साथ शिक्षक, जीविका दीदी, आशा, प्रेरक, टोला सेवक, तालिमी मरकज़, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित ग्रामीण भाग लेंगे. पदयात्रा में बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, शिक्षक हरेकृष्ण, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, जीविका के बीपीएम मौसिस मिंज, नवनीत कुमार, पंकज भारती सहित सैकड़ों मौजूद थे.

0Shares

तरैया: प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकली. जागरूकता रैली को तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. छात्र-छात्राओं के साथ बीडीओ श्री सिंह भी साइकिल रैली में शामिल हुए.

छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर से दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरोध में नारे लगाते निकले जो देवरिया, भलुआ शंकरडीह, कोरर गांव होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहूंचे. रैली पुनः थाना होते हुए तरैया बाजार पहुचीं. जागरूकता रैली में तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कपिलदेव राय, शिक्षक धीरज कुमार, सुभाष कुमार दूरदर्शी, अनिल राम, मनोज सिंह, संजीव सिंह, विवेकानंद झा, सुरेन्द्र राय समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल थे.

इधर तरैया मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी जागरूकता रैली के माध्यम से तरैया बाजार, रामबाग, चैनपुर गांव पहुच रैली पुनः विद्यालय को लौट आई. वहीं तरैया जीविका कार्यालय से जीविका कर्मियों ने मैनेजर संदीप कुमार के नेतृत्व में भलुआ शंकरडीह, डेवढ़ी, तरैया में रैली निकली.

बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य इस कड़ाके की ठंढ में भी सभी विभागों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला जागरूकता रैली निकली जा रही है.

0Shares

Ekma: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एकमा डुमाई गढ़ सड़क के जर्जर होने का मामला उठाया, उन्होंने दाउदपुर को प्रखण्ड और एकमा को अनुमंडल और महाराजगंज को जिला बनाने की मांग की. साथ ही सरयूपार में पुलिस चौकी बनाने की मांग की. उक्त बातें सांसद ने सारण के एकमा में समीक्षा यात्रा के दौरान आये मुख्यमंत्री की सभा को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार कर रही है पर कुछ अधिकारी अभी भी संलिप्त है उनके ऊपर कार्रवाई हो. ऐसे लोग सरकार के नाम को बदनाम कर रहे है. उन सभी पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

 

 

0Shares

Rivilganj: रिविलगंज-कचनार पंचायत के महम्मदपुर गाँव में बीती रात बड़ा अग्नि हादसा हो गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर ख़ाक हो गये. इस भीषण हादसे में घर के सामन के साथ- साथ मवेशी व 50 बोरी गेहूं व चावल भी जल गये. इस घटना में घर में रखे कई ज़रूरी कागजात भी जलकर राख हो गये.

बताया जाता है कि यह हादसा कूड़े कचरे में लगी आग की लपटों के कारण हुआ. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. पीड़ितों में महादलित परिवार के रामबाबू दास, लक्ष्मण मांझी, भरत मांझी, शत्रुघ्न मांझी, छठिलाल मांझी, रामजी मांझी, छठिलाल दास, मुन्ना दास, सुकृत दास के घर पूरी तरह आग में जलकर नष्ट हो गये. अपनी सम्पति को अपने आँखों के सामने जलता देख लोगों का रो रोका बुरा हा हो गया था. 

घटना की सूचना मिलने पर भी रिविलगंज से कोई प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पंहुचा था.

0Shares

छपरा: ठंड व शीतलहर ने आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई को भी बेहद प्रभावित किया है. पिछले कई दिनों से ज़िले के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित किया गया था.

इस बार भी बढ़ती ठंड को देखते हुए ज़िलाधिके ने ज़िले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई स्थगित कर दी है. जिसमें पहली से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई को 19 जनवरी तक स्थगित किया गया है.  साथ ही ज़िले के सभी मध्य व उच्च विद्यालयों में शिक्षण कार्य 10 बजे दिन से तीन बजे पूर्वाह्न तक संचालित होगा.

इसके पूर्व भी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए 16 जनवरी तक विद्यालयों में आठवीं तक की पढ़ाई स्थगित कर दी गयी थी.
लेकिन ठंड में कमी न आने के वजह से अब एक बार फिर से पठन पाठन को स्थगित करना पड़ा है.

0Shares

Chhapra: फ़िल्म पद्मावत को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. कई प्रदेशों में फ़िल्म पर लगी रोक के बाद इसे पूरे देश में बैन करने की मांग उठ रही है. भाजपा नमामि गंगे प्रकोष्ठ के प्रान्त कमिटी सदस्य डॉ० धीरज कुमार सिंह वीरू ने बताया कि जिले के राजनितिक और समाजिक क्षेत्रो से जुड़े क्षत्रिय समाज के लोगों ने सारण क्षत्रिय संगठन समन्वय समिति के तत्वाधान में हुई बैठक कर सर्वसम्मति से फ़िल्म पद्मावत पर बैन लगाने की मांग केंद्र सरकार से की.

साथ ही आगामी 19 जनवरी को शहर के नगरनिगम चौक पर एकत्रित होकर फ़िल्म को शहर के सिनेमा घरो में न चलाने के आशय से सम्बंधित ज्ञापन आलाधिकारियो, सिनेमाघर मालिको, संचालको एवं प्रबन्धको को सौपी जाएगी. इस बैठक में राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रांतीय महामंत्री शसौरभ सागर सिंह, सीपीएस ग्रुप के निदेशक हरेन्द्र सिंह, बीजेपी आईटी सेल के भार्गव, नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद रमाकांत डब्लू, घनश्याम सिंह पप्पू , धनञ्जय सिंह तोमर आदि उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखंड के मौना पंचायत के वार्ड नम्बर 11 मे नल जल योजना का शिलान्यास सदर बी डी ओ विनोद आनंद ने किया. सदर बी डी ओ ने बताया कि कुल दस लाख बारह सौ पैतालिस रुपए की लागत से वार्ड नम्बर 11 मे नल जल योजना के द्वारा वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायी जाएगी.

इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला पार्षद रिना देवी, मुखिया मंजु देवी, उप मुखिया रेखा कुमारी एवं वार्ड सदस्या माधुरी देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ प्रस्तावित मानव श्रृंखला में भाग लेने को लेकर प्रखण्ड के आरएन पब्लिक स्कूल बेलौर के छत्र छात्राओ ने बुधवार को विद्यालय के खेल मैदान में तैयारी किया.

विद्यालय के व्यवस्थापक बालदेव राय ने बताया कि आगामी 21 तारीख को आहूत मानव सृखला में भाग लेने के लिए बच्चों को तैयारी कराई गई है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को देखने को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ परी थी. इस अवसर पर शिक्षक अमृत सिंह, बी के यादव, बिजेंद्र पंडित, प्रभाकर, शीला सिंह, राजू सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: आगामी 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड क्षेत्र में साक्षरता कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

वातावरण निर्माण को लेकर चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों पर दहेज मुक्त विवाह एवं बाल विवाह उन्मूलन के नारों को लिखा.

आता नगर मध्य विद्यालय पर स्थित पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर प्रेरक प्रियंका प्रकाश द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया.

इसुआपुर प्रखंड केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि जनमानस में जागरूकता को लेकर टोला सेवक, तालिमी मरकज़, प्रेरक द्वारा नारा लेखन के बाद वातावरण निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों एवं लोक शिक्षा केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकाओं ने भी भाग लेकर अपने हाथों पर दहेज मुक्त विवाह एवं बाल विवाह की समाप्ति की मेहंदी रचाई.

श्री कुमार ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को जागरुकता अभियान के तहत बीआरसी परिसर से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक एवं साक्षरता कर्मी भी भाग लेंगें.

वही 19 जनवरी को दोपहर में बीआरसी परिसर से पदयात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सभी सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी, प्रेरक, विकास मित्र, आशा, टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के साथ साथ शिक्षक शिक्षिका भाग लेंगे. इसके बाद मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा.

वही 20 जनवरी संध्या समय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिससे कि मानव श्रृंखला निर्माण में शामिल होने के लिए लोगों के बीच वातावरण का निर्माण किया जा सकें.

0Shares

रिविलगंज: राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को पांचवा दिन नगर इकाई रिविलगंज के द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने पर्यावरण जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किये और कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाना, जल बचाना और साफ सफाई का ध्यान देना होगा.

पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हम सभी युवाओं को एक साथ खड़े होकर पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, तभी जाकर पर्यावरण सुरक्षित हो सकती है. पर्यावरण जागरूकता रैली इनई पुल से शुरू होकर, सेंगर टोला, बैजू टोला, गोदना, रिविलगंज होते हुए सेमरिया गई और फिर पुनः इनई पुल तक आकर समाप्त हुई.

पर्यावरण जागरूकता रैली में वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ, पर्यावरण सुरक्षा, देश की रक्षा, हम सब ने ठाना है, पर्यावरण को बचाना है इत्यादि नारे कर्तकर्ताओ ने रैली में लगा रहे थे. इस अवसर पर जयनंदन पंडित, विशाल कुमार, सुबोध शर्मा, अभिषेक शर्मा, राजा गुप्ता, ओमप्रकाश बारी, रंजीत रावत, रवि शर्मा, जितेंद्र कुमार, भीम कुमार, आकाश कुमार,आँशु कुमार, आगम कुमार, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, नितेश कुमार,राजन शर्मा, शिबू कुमार, ददन कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मैजूद थे.

0Shares

तरैया: बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने कड़े रुख अपनाने शुरू कर दिए हैं. विभाग ने शनिवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के उसुरी चांदपुरा गांव में आठ उपभोक्ताओं कनेक्शन काट दिए. इन उपभोक्तओं के हजारों रुपए बिजली बिल बकाया था. ये उपभोक्ता विभाग से बार-बार नोटिस आने के बाद भी विद्युत शुल्क जमा नहीं कर रहे थे. जिसके बाद मजबूरन इनका कनेक्शन काटना पड़ा.

जेई धर्मवीर कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी सुदर्शन राम, बुनीलाल राम, महावीर महतो, कन्हैया प्रसाद, हीरामति कुंअर, बिन्दा राम, वैद्यनाथ साह एवं नंद किशोर साह के घरों का कनेक्शन काटा गया है. विद्युत कनेक्शन कटने के बाद विद्युत शुल्क बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गयी. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वैसे विद्युत उपभोक्ता जिनके पास विद्युत शुल्क दो हजार से अधिक बकाया है उनका भी कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है.

उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता किसी भी तरह की शिकायत विद्युत उपकेंद्र स्थित शिकायत केंद्र में हीं करें.  शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.

0Shares