इसुआपुर: इसुआपुर के शामपुर गांव में बुधवार को बिजली टावर में तार खींचने के दौरान 12 वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को शामपुर गांव के पूरब चंवर में विभागीय कर्मियों द्वारा बिजली टावर पर तार खींचा जा रहा था. इस दौरान वहां खेल रहे बच्चे मनीष का हाथ तार में फंस गया. जिसके बाद वह तार में फंस कर तीस फीट उपर खींचता चला गया और वहां से उसका हाथ छुट गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई . हालाँकि हाथ फंसने के दौरान कर्मियों ने बच्चे को नहीं देखा और तार खींचते चले गये.
घटना की सूचना पाकर जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप भी पहुंचे व परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे तथा परिजनों को संतावना दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.