सेमरिया शमशान घाट पर कायस्थ महासभा ने लगाया सोलर लाइट

सेमरिया शमशान घाट पर कायस्थ महासभा ने लगाया सोलर लाइट

Chhapra: सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यो के प्रति समर्पित संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की स्थानीय इकाई छपरा के तत्वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया शमशान घाट पर सोलर लाइट का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन करते हुए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने कहा कि सरयू नदी के तट पर अवस्थित यह स्थल अपने आप में एक महत्वपूर्ण है जहां जीवन कार्यशैली के बाद मरणोपरांत सभी को आना है। उन्होने कहा कि महासभा की स्थानीय इकाई छपरा एवं श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा इस कार्य के प्रति अपनी सोच को उजागर कर एक रचनात्मक कार्य को परिलक्षित किया है जो बधाई के पात्र है।

महासभा के संरक्षक, समाजसेवी एवं श्री चित्रगुप्त समिति के महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित एक सादे समारोह में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए श्री सहाय ने कहा कि समिति के द्वारा विगत बैठक में इस कार्य के लिए मेरे समक्ष रूप रेखा प्रस्तुत किया गया था जिसको स्वीकार कर अपने कोष से सोलर लाइट को स्थापित किया। उन्होने कहा कि समिति द्वारा भी विगत 16 फरवरी 2016 को एक सोलर लाइट स्थापित किया गया था जिसको देखते हुए सदस्यों के मनोबल को बढाते हुए यह कदम उठाया गया है और आज इसे धरातल पर उतार दिया गया। उन्होने अपने पूर्वजों एवं सारण की ऐतिहासिक धरती को रेखांकित करते हुए कहा कि हमे इस बात पर प्रसन्नता है कि चित्रांश परिवार से जुड़े सदस्य रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यो के प्रति समर्पित रहते है। उन्होने कहा कि कोई भी काम अच्छे सोच से होता है और सोच को ही बढावा दिया जाना चाहिए। आज चित्रांश परिवार का देन है कि इस स्थल का चयन कर शव को जलाने के लिए आने वाले परिजनों का ख्याल रखते हुए उन्हें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का प्रयास किया है और इस बात की प्रमाणिकता हो गयी है कि अब प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि भी इस स्थल को अच्छे ढंग से सुव्यवस्थित करने के लिए जागरूक हो गये है।

अध्यक्षता करते हुए संरक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा इस स्थल को चयन करने के पीछे यही उद्देश्य रहा कि इसे सकारात्मक ढंग से व्यवस्था करायी जाय और आज यह स्थल सभी दिलों दिमागों में सुरक्षित हो गया है। जहां अगले माह विद्युत आपूर्ति भी इस स्थल पर बहाल हो जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन, मुख्य पार्षद एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि बधाई के पात्र है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं समाजसेवी अशोक कुमार गिरि ने रिविलगंज की धरती को सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस जगह का जितना भी विकसित किया जाए उतना कम है। क्योंकि धार्मिक एवं पौराणिक सहित व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह स्थल काफी महत्वपूर्ण रहा है और इसके अनुरूप सरकार को विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। वही मुख्य पार्षद के पति व समाजसेवी मुकेश यादव उर्फ सोनू ने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्या को रेखांकित करते हुए कहा कि अब नये सिरे से मुक्तिधाम स्थल को व्यवस्थित किया जा रहा है और इसके लिए सभी प्रक्रियाओें को पूरा कर लिया गया है। कुछ माह के अंदर जहा विद्युत आपूर्ति बहाल होगी वही इस स्थल के पास लोग सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंच सकते है। इस स्थल को सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से कई कार्य प्रारंभ भी कर दिये गये है। समारोह का संचालन महासभा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा ने करते हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त समिति के संयुक्त महासचिव विमल कुमार वर्मा, कार्यालय सचिव अरूण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व वार्ड पार्षद रामाशंकर प्रसाद सिन्हा, मुसाफिर शर्मा, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, राकेश नारायण सिन्हा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश मणी, पारस नाथ श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, टुन्ना सिंह, संजीव शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा सहित कई पंचायत प्रतिनिधि समाजसेवी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विमल कुमार वर्मा ने किया। इस समारोह के बाद कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने स्वीच दबाकर सोलर लाइट को जलाकर विधिवत शुभारंभ किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें