Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के नेता व मढ़ौरा के पूर्व विधायक लालबाबू राय पर फायरिंग कर हमला करने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व विधायक ने बताया कि बीती रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे इसी बीच पोझि प्रोजेक्ट विद्यालय के समीप उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई. जिसमे वे बाल बाल बच गए. इस मामले में पूर्व विधायक ने 3 लोगों को किया नामजद किया है अन्य को पहचान लेने की बात कही है. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया है.

विधायक ने कहा कि सभी आरोपी पहले से ही घात लगाये रास्ते मे खड़े थे. जैसे ही उनकी गाड़ी आगे बढ़ी आरोपी उनका पीछा करने लगे. वे कुछ समझ पाते तबतक पीछे से उनपर दो फायरिंग हुई. जिसमे गाड़ी को ओवर टेक कर सामने से भी दो फायरिंग की गयी. लेकिन वो बाल बाल बच गये. खतरा को भांपते हुए जब उन्होंने भागना शुरू किये तो आरोपी उनका पीछा करने लगे तभी ग्रामीणों के द्वारा शोर शराबा तथा इकट्ठा होने के बाद आरोपी आल्टो कार छोड़ भाग खड़े हुए. जिसके बाद पूर्व विधायक ने इसकी सूचना मढौरा थाना, डीएसपी, एसपी और डीआईजी को फोन पर दी और करवाई की मांग की. वही मढौरा थाने में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पूर्व विधायक ने तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. नामजद आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

 

0Shares

Chhapra: डोरीगंज के प्रसिद्ध बंगाली घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन सोमवार को हुआ. गंगा महाआरती को देखने के लिए ज़िले भर के हज़ारो लोगों की भीड़ उमड़ी थी. पिछले 12 सालों से ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर यहां महाआरती का आयोजन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के लाल मनोज भावुक को रिबेल संस्था द्वारा किया गया सम्मानित

यह भव्य महाआरती बिल्कुल बनारस के दशाश्वमेध घाट के जैसा नजारा लोगों को देखने को मिला. इसके लिए काशी से पंडित बुलाये गए थे. सबसे पहले जीवनदायिनी गंगा की पूजा की गयी जिसके बाद आरती का कार्यक्रम हुआ.

इसे भी पढ़ें: AIIMS प्रवेश परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के अंकित ने मारी बाज़ी

चिरांद जो गंगा, सरयू और सोन के संगम स्थल है. यहां बंगाली घाट पर महाआरती के माध्यम से गंगा गरिमा रक्षा संकल्प समारोह एवं चिरांद चेतना महोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद् के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि गंगा की अविरलता, स्वच्छता बनी रहे इस उद्देश्य से विगत 12 वर्षों से आयोजन होता आ रहा है. इस अवसर पर विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, चिरांद विकास परिषद् के अध्यक्ष केके ओझा, जयराम सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.   

0Shares

Chhapra: भोजपुरी साहित्य मुख्य रूप से कविता, गीत-गजल, भोजपुरी सिनेमा, रंगमंच और टेलीविजन की दुनिया में मनोज भावुक एक बड़ा नाम है. भोजपुरी के युवा साहित्यकारों में स्थापित और लोकप्रिय मनोज भावुक को सोमवार को रिबेल संस्था के निदेशक विक्की आंनद द्वारा सम्मानित किया गया.

रिबेल संस्था में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने द्वारा लिखी गयी कई रचनाओं को सुनाया. अपनी अब तक के यात्रा को बच्चों के बीच साझा किया.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: गंगा महाआरती में दिखा विहंगम नजारा, जुटे हजारों लोग

मनोज भावुक नेटवर्क और टाइम्स नाउ हिंदी जैसे संस्थानों से बतौर लेखक जुड़े रहे हैं. एस्सेल विजन के लिए सारेगामापा जैसे रियालिटी शो भोजपुरी में लिखते रहे हैं और भोजपुरी के लगभग सभी बड़े टेलिविजन चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. भोजपुरी भाषा के सुप्रसिद्ध कवि, फ़िल्म समीक्षक और विभिन्न विषयों के जानकार मनोज भावुक देश-विदेश में भोजपुरी की संस्था कायम कर भोजपुरी का परचम लहरा चुके हैं.


0Shares

Chhapra/Manjhi: मांझी पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से ट्रक पर शराब लदी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस ने चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 16 सौ लीटर से अधिक शराब बरामद जब्त किया है.

थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि शराब को ट्रक से हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था तभी गुप्त सूचना पर बलिया मोड़ से ट्रक को जब्त किया गया. साथ ही ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक पर लदी 1664 लीटर शराब को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि चालक गोलू कुमार और उपचालक सोनू को गिरफ्तार किया गया है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सह वात्सल्य प्ले स्कूल की निदेशक सीमा सिंह को बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में एक्सीलेंस ऑफ एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस अधिवेशन में भारत के 30 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. जिसमें सारण से सीमा सिंह को भी बुलाया गया था.

एक्सीलेंस सम्मान मिलने पर सारण ज़िला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सीमा सिंह ने जिले के सभी स्कूलों व इसके सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी के विश्वास की वजह से बेंगलुरु में उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ हौ. उन्होंने कहा कि यह सम्मान सारण जिले के लिए एक सम्मान की बात है.

इसे भी पढ़ें:सराहनीय कार्य के लिए सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय अधिवेशन में सीमा सिंह ने नई शिक्षा नीति 2019 पर अपने विचार रखे. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक के एडीजीपी भास्कर राव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Rivilganj: जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई ब्रहमस्थान के पास बुधवार के दिन एक टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे एक यात्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी तथा आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गाँव निवासी 65 वर्षीय बलराम सिंह के रूप में हुई हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझी के तरफ से आ रही एक टेंपू अचानक इनई ब्रहमस्थान के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे मांझी से छपरा आ रहे एक वृद्ध की दबकर मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.

घटना की सूचना पाकर रिविलगंज थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. वही घायलों को इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0Shares

Chhapra: पानी की कमी से शहर से लेकर गांव में हाहाकार मचा है. लोग पानी के लिए भटक रहे है. वही जहां पानी सहजता से मिल रही है वहां बर्बाद भी खूब हो रही है. साफ पानी पीने के नाम, शौक में शहर के अधिकतर घर में वाटर प्यूरीफायर लगा मिलेगा. इस वाटर प्यूरीफायर में एक लीटर पानी साफ करने में अनुमानतः 4 लीटर पानी बर्बाद होती है. इससे समझा जा सकता है कि एक ओर लोग पानी नही मिलने से परेशान है वही दूसरी ओर इसे बर्बाद किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे

इसे भी पढ़े: हादसों का केंद्र बनता जा रहा है मेथावलिया फोरलेन चौराहा

शहर में आरओ वाटर के हजारों प्लांट चल रहे है जो लोगों तक आरओ का साफ पानी पहुंचाने का दावा कर रहे है. इनके प्लांट में भी बड़े पैमाने पर पानी साफ की जाती है जिससे पानी की बर्बादी निश्चित रूप से होती है. वही वाहनों के धुलाई में भी पानी की बड़े पैमाने पर बर्बादी देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़े: जेपीयू सहित सभी महाविद्यालयों में लगेगा सुझाव पेटिका, शीघ्र होगा शिकायतों का निवारण

शहर में सड़क निर्माण में भी रोजाना टैंकर से पानी का छिड़काव हो रहा है, जिसको भी गर्मी में जब तक पानी की किल्लत है टाला जा सकता है. पानी की कमी खास कर गर्मी के मौसम में इस तरह के चीजों पर पाबंदी या उपयोग कम कर हम पानी बचा सकते है. जरूरत है पहल करने की.

वही शहर के कई जगह पीने के पानी के पाइप लाइन फट जाने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है. व्यवस्था को सही करने वालों को इसे लेकर कोई फर्क नहीं पड़ रहा.   

VIDEO: नगरपालिका चौक क्व पास सड़क पर बहता पीने का पानी  

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मोड़ से अपराधी को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार सिंह लूटपाट एवं चोरी एवं आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. उसके ऊपर रिविलगंज थाना में कांड संख्या 163/19 दर्ज की गयी है.

रिविलगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की संलिप्तता मढ़ौरा थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल तथा रिवीलगंज थाना से एक शराबी गाड़ी लूटने में रही है. जिस के संदर्भ में पुलिस को तलाश थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर मढ़ौरा थाना से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा तथा मढ़ौरा थाना कांड संख्या 290/19 में लूटी हुई बाइक बरामद की गई है.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक और संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक प्रतिनियुक्ति को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची की मांग की है.

डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोड ने जिले के सभी बीईओ से अपने प्रखंड में कार्यरत बीआरपी और संकुल में कार्यरत सीआरसीसी की सूची मांगी है.

इस पत्र के अनुसार बीईओ को यह भी बताना है कि प्रतिनियुक्त बीआरपी और सीआरसीसी कब से उस बीआरसी और सीआरसी में कार्य कर रहे है. साथ ही साथ डीपीओ ने सूची में यह भी मांगा है कि वह किसके आदेश से यह कार्य कर रहे है और उनका विद्यालय कौन सा है. डीपीओ ने एक सप्ताह के अंदर इस रिपोर्ट की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: सारण के इन दो सेतु के 2 साल: एक ने दी राहत तो दूसरा रहा महाजाम की चपेट में

विदित हो कि शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में कार्यो के निष्पादन को लेकर बीआरपी तथा संकुल पर सीआरसीसी का चयन होता है जो शिक्षक ही होते है. इसके लिए जारी दिशा निर्देश और योग्यता के आधार पर ही बीआरपी और सीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति होती है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे

कुछ माह पूर्व जिले में बीआरपी और सीआरसीसी का चयन कार्य जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किया गया, लेकिन योग्यता पूरी नही होने के कारण चयन का कार्य सभी प्रखंड में पूर्ण नही हो पाया था. ऐसे में डीपीओ कार्यालय को सूचना मिली थी कि कई प्रखंड में बीईओ द्वारा बीआरपी और सीआरसीसी का चयन किया गया है जो कार्य कर रहे है.जिसके बाद डीपीओ ने पत्र जारी किया था.

0Shares

Chhapra: ज़िले के गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में हाइवे पर हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वह छपरा की ओर बाइक से आ रहा था. तभी पहाड़पुर के समीप हाइवे पर ओवरटेकिंग करते समय वह तेज रफ्तार बस से टकरा गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम राजकिशोर राय बताया जा रहा है.वह खैरा का सरगट्टी गांव का निवासी था.

घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद परिजन भी पहुँचे. इस दौरान परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस के अनुसार यह हादसा ओवरटेकिंग करने के चक्कर मे हुआ. जिससे युवक की जान चली गयी.

अनुमानित आंकड़ो के मुताबिक मई से जून महीने में ज़िले में हुए सड़क हादसों में अबतक 40 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. फरभी सड़क सुरक्षा को लेकर लोग चेतने का नाम नहीं ले रहे. ज़िले में हर दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. इन हादसों को रोकने के लिए प्रसाशन भी कोई खास ध्यान नहीं दे रहा.

0Shares

Chhapra: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव एवं सद्स्य संदीप गुप्ता ने क्लब के सेवा भाव का परिचय देते हुए स्थानीय मानस बाल गृह प्रभुनाथनगर में बच्चों के साथ केक काटकर एवं गमलायुक्त पौधा भेंट कर अपने जन्मदिवस को अनोखे अंदाज में मनाया. मौके पर बच्चों के बीच सदस्यों ने खुशियों के रूप में बिस्किट, चौकलेट, फल एवं बैलून बाँटे.

इसे भी पढ़ें: सारण के इन दो सेतु के 2 साल: एक ने दी राहत तो दूसरा रहा महाजाम की चपेट में

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे

अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब के सभी सद्स्य अपना विशेष दिन पौधारोपण, रक्तदान, अनदान जैसे सेवा कार्य कर के हीं मनाते हैं एवं अन्य लोगों को भी इस प्रकार के सेवा कार्य करने हेतू प्रेरित करते हैं.
वहीं संदीप गुप्ता ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं एवं आज इन बच्चों के साथ अपने जन्मदिवस की खुशियाँ बाँटकर बहुत हीं अच्छा लग रहा है.

मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, सोनू सिंह, संदीप गुप्ता, धनंजय कुमार, जुही परवीन आदी सद्स्य मौजूद थें. जानकारी पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी.

0Shares

  • महाजाम की चपेट में ही रहा आरा-छपरा पुल, आज ही के दिन दो साल पहले हुआ था उद्घाटन

(कबीर की रिपोर्ट) आज ही के दिन 2017 में सारणवासियों को दो बड़ी सौगात मिली थी. गांधी सेतु के बेहतर विकल्प के रूप में जेपी सेतु और वीर कुंवर सिंह सेतु आज ही के दिन 2017 में जनता के लिए बिहार सरकार ने समर्पित किया था.

दीघा-सोनपुर जिसे हम जेपी सेतु के नाम से जानते हैं, इस सेतू ने सारण जिला और राजधानी पटना को जुड़ा है. तो वही आरा-छपरा पुल जिसे हम वीर कुंवर सिंह सेतु के नाम से जानते हैं. यह सेतु छपरा और आरा जिला को जोड़ता है. दोनों ही पुल के चालू हो जाने से दूरियां तो घटी ही है. साथ ही साथ एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए रास्ता आसान हुआ है.

छपरा से आरा की दूरी पहले 128 किलोमीटर थी जो अब महज 40 किलोमीटर पर सिमट गई है. वहीं छपरा से औरंगाबाद पहले 230 किलोमीटर थी जो अब 180 किलोमीटर हो गई है. छपरा से बक्सर की दूरी 196 किलोमीटर थी जो घटकर अब 106 किलोमीटर हो गई है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे

बात आरा छपरा पुल की
छपरा-आरा पुल की करें तो व्यापार बड़ा है. लेकिन उद्घाटन होने के बाद इस सेतु पर कुछ महीने छोड़ दे तो अब तक यह पुल महाजाम से जूझता ही रहा है. जब तक इस सेतु पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन नहीं था तब तक लोगों ने इस सेतु का इस्तेमाल खूब किया. लेकिन अब जब ट्रकों को इस पुल से आवागमन की अनुमति मिल गयी है महाजाम से लोग सेतु से बचते दिखाई देते हैं. सेतु का एक लेन मानो ट्रकों का पार्किंग स्थल बन चूका है. छोटे निजी वाहन वाले इस पुल से यात्रा करने से बचते नजर आ रहे है.  

इसे भी पढ़ें: ये बाईपास है या ट्रकों का पार्किंग जोन!

दीघा-सोनपुर पुल की
सोनपुर दीघा सेतु जिसे हम जेपी सेतु के नाम से भी जानते हैं. यह पुल 2 सालों में गांधी सेतु का विकल्प साबित हुआ है. सारण जिले से सुबे की राजधानी पटना और राजधानी से सारण जिले में जाना आना बेहद आसान हुआ है. यह पुल पिछले 2 सालों में इन दोनों जिलों के लिए लोगों के लिए संजीवनी साबित हुआ है. महात्मा गांधी सेतु पर लगने वाले जाम से लोगों को इस सेतु ने राहत दी है.

दो साल के बाद छपरा-आरा पुल की हालत ट्रकों के जाम से पस्त हो गयी है. जहाँ सरकार को ध्यान देने की जरुरत है. जबकि दीघा पुल फिलहाल उत्तर बिहार के ल्गोगों को पटना आने जाने के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहा है.    

 

0Shares