Chhapra: आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की प्रवेश परीक्षा में छपरा के अंकित ने सफलता पाकर सारण का नाम रौशन किया है. शहर के जितेंद्र कुमार प्रसाद के पुत्र अंकित ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए पूरे देश मे 5982 वां रैंक हासिल किया. अंकित ने बताया कि वो पिछले एक साल से छपरा के शारदा क्लासेज से इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.जिसके बाद उन्हें सफलता मिली. आपको बता दें कि अंकित ने इस साल नीट की भी परीक्षा दी थी. जिसमें उन्होंने सफलता पाई है.
अंकित ने बताया कि उन्होंने कोटा जाकर दो साल तक तैयारी की थी. जिसके बाद भी उनका रैंक अच्छा नहीं आया. इसके बाद उन्होंने शारदा क्लासेज़ से जुड़कर एम्स के प्रवेश परीक्षा की तैयारी की. और सफलता भी पा ली. उनके इस सफलता के बाद घर मे खुशी का माहौल है. अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ शारदा क्लासेज़ के शिक्षक वसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह को दी. अंकित ने कहा कि यदि कोई छह घण्टे तक रोजाना पढ़ाई करता है तो कोई भी परीक्षा की तैयारी ठीक से हो पाती है.