Chhapra: तरैया पटना मुख्य मार्ग पर नंदनपुर गांव के समीप एसएच 73 के तीखा मोड़ पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. शनिवार को हुए इस हादसे में सिवान से पटना जा रही बस के चालक समेत कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पटना से सिवान की तरफ जा रही बस सड़क किनारे बिजली पोल व एक पेड़ को तोड़ते हुए खेत में लुढ़क गई. चालक जख्मी हो गया. हालांकि मौका देख चालक व खलासी फरार हो गए.

आसपास के लोग दौड़े आए तो पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

स्थानीय लोगो के अनुसार दोनों गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. अचानक मोड़ पर दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमे चालक व यात्री जख्मी हो गए.

दुर्घटना को देखकर ग्रामीण दौड़ते हुए पहुंचे और दोनों बसों के यात्रियों को बाहर निकाला. इसी दौरान एएसआइ अरुण कुमार गांव के पास ही वाहनों की जांच कर रहे थे वे भी पहुंचे. घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अन्य यात्रियों के लिए दूसरे गाड़ियों का इंतजाम कर उन्हें भेजा गया.

इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों को हल्की चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया. यात्रियों का कहना था कि चालक बेपरवाह ढंग से गाड़ी चला रहा था कई बार कहने के बाद भी वह गाड़ी तेज ही चला रहा था.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के कप्तान हरकिशोर राय ने एकमा तथा भेल्दी के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है. दोनों थानेदारों को कर्तव्यहीनता के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थाना का थानाध्यक्ष विकास कुमार को बनाया गया है. जबकि एकमा में नए थानाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद जकरिया को तैनात किया गया है.

एसपी ने बताया कि भेल्दी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक युवक का शव बरामद किया गया था, जिसके गायब होने की सूचना परिजनों के द्वारा दी गई थी. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.

वही एकमा में तीन दिनों पहले हुई हत्या के मामले में भी एकमा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप है. साथ ही एकमा थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था, जिसको रोकने में थानाध्यक्ष लापरवाही बरतते रहे थे.

स वजह से जिला मुख्यालय से एसआइटी की टीम ने छापेमारी की थी उन्होंने बताया कि ने थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने और कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: बारात में जा रही स्कार्पियो को ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे स्कार्पियो में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से 3 बच्चे है. गम्भीर अवस्था में 1 बच्चा समेत 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपा के समीप सामने से आ रही ट्रक ने बारातियों से भरे स्कार्पियो को टक्कर मार दिया. जिससे स्कार्पियो सवार लोग घायल हो गए. घायल सभी लोग छपरा नगर थानाक्षेत्र के करीमचक निवासी मोहम्मद अजीज के लड़के की बारात में सीवान जिले के चैनपुर जा रहे थे.

घायलों में नूर हसन (50), मो सफी (40) और अजीज (9) को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. वहीँ तीन अन्य का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.  

0Shares

Chhapra: जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान् के नेतृत्व में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस से मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च की शुरुआत नगरपालिका चौक से हुई जो थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर आकर समाप्त हो गयी. जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान् ने कहा कि बीमार बच्चे समुचित ईलाज के आभाव में मर रहे है और राज्य के मुखिया को इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

इस दौरान डॉ शंकर चौधरी, जयराम सिंह समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: वाहन चेकिंग एवं समकालीन अभियान के तहत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहियां फोरलेन स्थित दालमोट फैक्ट्री के पास से थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के द्वारा अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ 3 लोगों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. 

इसे भी पढ़ें: कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी परीक्षा: जिलाधिकारी

शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि फोरलेन पर बड़ी घटनाओं को लेकर विशेष अभियान चलाकर एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल, एक बाइक बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में विशाल कुमार सिंह के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पंकज कुमार और रोहित कुमार शामिल है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: योग दिवस: करें योग, रहें निरोग के मंत्र के साथ लोगों ने किया योगाभ्यास

छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

0Shares

Chhapra: शहर के 12 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार 23 जून को डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा को शांतिपूर्ण महौल मे कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के निदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी केन्द्राधीक्षकों को दिएहै. परीक्षा में कुल 5294 छात्र सम्मिलित होंगे.

शहर के इन परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
छपरा सेन्टल स्कूल, सेन्टल पब्लिक स्कूल, राजपूत उच्च विद्यालय-सह-इन्टर कॉलेज, ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन, जिला स्कूल, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, गांधी उच्च विद्यालय-सह-इन्टर कॉलेज, विश्वेश्वर सेमिनरी, राम जयपाल कॉलेज, एल.एन.बी. उच्च विद्यालय, सारण एकेडमी, गंगा सिंह कॉलेज. डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन एक पाली में 11 बजे से 1:15 बजे तक होगा.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: योग दिवस: करें योग, रहें निरोग के मंत्र के साथ लोगों ने किया योगाभ्यास

इसे भी पढ़ें:SSC GD परीक्षा में छपरा के Mathematics Hub के 24 छात्रों ने पायी सफलता

जिलाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षको को निदेश दिया गया है कि परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय ही पूर्ण रूप से चेकिंग करने की व्यवस्था करायेंगे. परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी/महिला पुलिस पदाधिकारी, महिला पुलिस, केन्द्राधीक्षक एवं केन्द्राधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त एक वरीय शिक्षक प्रवेश द्वारा पर ही चेकिंग के लिए मुस्तैद रहेंगे.

परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर कोई आपतिजनक सामान, मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रानिक गजट, कैलकुलेटर, ग्राफपेपर, चार्ट, एटीएम कार्ड एवं घड़ी आदि लेकर नहीं जाएगे. सभी परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केन्दों पर प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी हो जो बीसीइसीई के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे एवं परीक्षा के स्वच्छ संचालन हेतु उत्तरदायी होगे.

0Shares

Chhapra: शहर के गोपेश्वर नगर स्थित Mathematics Hub कोचिंग संस्थान के 24 छात्रों ने SSC, GD की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सफल छात्रों में नितेश कुमार, चांदनी कुमारी, राकेश बैठा, राहुल कुमार, राहुल कुमार पांडेय, उर्मिला कुमारी, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार साह, नीतेश कुमार यादव, अभिजीत दुबे, राजन पांडेय, विवेक कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल हैं.

सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के संचालक राहुल शर्मा को दिया. छात्रों ने कहा कि राहुल शर्मा के मार्गदर्शन के बिना यह लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल था. आपको बता दें कि इस कोचिंग से अब तक सैकड़ों छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं रेलवे , SSC , बैंक , एयरफोर्स में सफल हो चुके है.

छात्रों की सफलता पर राहुल शर्मा ने कहा कि सफलता का हमेशा एक मूल मंत्र है कि मन में कभी नकारात्मक बातों को हावी न होने दें और अपनी सकारात्मकता को बढ़ाते रहें , इन बातों को आप गांठ बांध लें, फिर आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. संचालक राहुल शर्मा ने रिजल्ट के बाद कहा, ‘यह देख कर मुझे बहुत खुशी है कि साधारण पृष्ठभूमि और दूरदराज गांव के छात्र छपरा में रहकर पढ़ाई कर रहे है और अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहरा रहे है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अजय गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, बासुकी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, बाबू लाल, विजय ब्याहुत, राज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: गुरुवार की देर रात दौलतगंज स्थित शंकर स्टोर की गली में एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर की सारी संपत्ति जलकर खाक हो गई. देर रात आग लगने के बाद मोहल्ले वासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

गृह स्वामी प्रहलाद कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. घर में सारे लोग सो रहे थे तभी अचानक आग लग गई. आग लगने से घर मे कुछ भी नहीं बचा है, सब कुछ जलकर खाक हो गया है.

0Shares

Chhapra: जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाईड लाईन के आलोक में समन्वय स्थापित कर कार्य किये जाएँ. जिलाधिकारी के द्वारा जिले में संचालित सभी गृहों, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय परिषद् के कार्यों की समीक्षा भी की गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण गृह हेतु भवन निर्माण के लिए विष्णुपुरा में आवंटित भूमि के सम्बंध में अंचलाधिकारी सदर को जरूरी निदेश दिया गया तथा रेडक्राॅस भवन में संचालित पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार के कार्य को 15 दिनों के पूर्ण करा लेनें का निदेश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया.

बालगृह एवं बालिका गृह में एक-एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिनियुक्त शिक्षक इन गृहों में जायें इसकी नियमित अनुश्रवण करें. सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि इन गृहों में रह-रहे बच्चों की नियमित जाँच हेतु एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो प्रत्येक शनिवार को वहाँ बच्चों की जाँच करते हैं. बालगृह संचालक के द्वारा बताया गया कि वहाँ 40 बच्चे रह रहे हैं. बालिका गृह में 15 बाच्चियाँ रह रही है.

बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं संचालको को जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि गर्मी के असर को देखते हुए बच्चों पर विशेष नजर रखी जाय ताकि बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो, इन गृहों में ठण्डे पेयजल की व्यवस्था करायी जाय और विभाग से वार्ता कर कूलर भी उपलब्ध करायी जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारी इन केन्द्रो का नियमित भ्रमण करें और बच्चो के साथ कुछ समय भी व्यतीत करें. जिलाधिकारी द्वारा बाल श्रम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को और गति देने का निदेश दिया गया. श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि अभी तक छः बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है. जिने बाल गृह में रखा गया है. इससे संबंधित 5 नियोजकों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर लोकेश कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षक इकाई, बालसंरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी, भाभा, बाल गृह, बालिका गृह, पेर्यवेक्षण गृह के संचालक आदि उपस्थित थे.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के हरपुर मिश्रटोला में बुधवार को दिनदहाड़े भूमि विवाद में 45 वर्षीय जयप्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों से घिरता देख एक आरोपित कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव ने अपनी सुरक्षा को लेकर थाने पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया. लेकिन गांव वाले थाना पहुंच हंगामा करने लगे. वे काफी आक्रोशित थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि जयप्रकाश मिश्रा ने पूर्व में पड़ोसी कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव की जमीन बैनामा कराया था. लेकिन उस जमीन पर आगे पीछे की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था. पूर्व में भी आरोपित पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तब से विवाद बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को जयप्रकाश मिश्रा कहीं जाने के लिए घर से जैसे ही निकला कि सौ कदम की दूरी पर करीब तीन बजे दिन में कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव ने अपने आठ साथियों के साथ उसे घेर लिया. सीने में गोली मार दी. जयप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

गोली की आवाज पर गांव वाले एकजुट हो गए. सभी बदमाशों को घेरना चाहा लेकिन बदमाश अपनी दो बाइक छोड़ कर फरार हो गए. गांव का एक आरोपित युवक कृष्ण बिहारी वहां से दौड़ते हुए थाने पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. थाना पहुंच लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सहाजितपुर, जलालपुर, जनता बाजार पुलिस के साथ डीएसपी भी मौके पर पहुंच चुके है. हंगामा अभी जारी है. एसपी को बुलाने की मांग पर लोग अड़े हुए हैं.

0Shares

मशरक: थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर स्थित बैंक से बंसोही ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से आठ लाख रुपये लूटने के दौरान संचालक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी दी. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बृजेश सिंह बंसोही गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं. उसी केंद्र के लिए बुधवार की शाम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर से पैसे निकासी कर अपनें घर निकुभ सेमरी जा रहा था.

इसी दौरान चमरिया गाँव में दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी ने पैसे छीनने की कोशिश की उसी दौरान लुटेरों से हाथापाई के दौरान उनपर गोली चला दी जो उनके बांह मे लग गयी. गोली लगने के ग्राहक संचालक बगल में घर में घुस गयें. जिससे लुटेरे फरार हो गयें और पैसे लुटने से बच गयें. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ग्राहक सेवा केन्द्र बंसोही के संचालक की पहचान बृजेश सिंह (35वर्ष) पिता रामनाथ सिंह गाँव निकुभ सेमरी के रूप में हुईं हैं. लूट कांड की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है.

0Shares