Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा सदर अस्पताल परिसर के बाहर सड़क किनारे बने गार्डेन में लियो सदस्यों ने पाँच छायादार पौधे लगाएँ.

इसे भी पढ़े छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

अच्छी बात ये रही कि पौधे लगाने के साथ-साथ लियो सदस्यों ने यह संकल्प भी लिया कि जब तक पौधे स्वनिर्भर न हो जाए वे इन पौधों की देखभाल भी करेंगे.

मौके पर पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने यह संदेश दिया कि पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिये प्रकृति का दिया हुआ मूल्यवान उपहार है. हमें हर हाल में समय रहते इसका महत्व समझना होगा एवं इनका संरक्षण करना होगा. नए ट्रेंड के अनुसार सभी व्यक्तियों को विशेष अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिये.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result

इसे भी पढ़ें: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने लगाया स्टॉल

उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, एस के सिंह, अभिषेक गुप्ता, धनंजय कुमार, नारायण कुमार, अखिल कुमार आदी सद्स्य मौजूद थें. जानकारी पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.


0Shares

Chhapra: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने ईदगाह में नमाजियों के लिए बिस्कुट तथा पानी का स्टॉल लगाया. जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि व संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल ने नमाजियों को बिस्कुट खिलाकर तथा पानी पिला कर किया.

इसे भी पढ़ें: पौधारोपण कर लियो क्लब ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा गल्ली मोहल्ले में ईद का त्योहार हर्षों-उल्लास से मनाया जाता है. सारे गिले-शिकवे और नफरत के तालों को तोड़ कर सभी एक दूसरे से गले मिलते है. ईदगाह में हजारों नमाज़ियों को इस स्टॉल का लाभ मिला. सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result
इस अवसर पर अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, आलोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, इरफान अंसारी, महताब इद्रीशी, आशिफ, खुर्शीद आदि ने सराहनीय सहयोग गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

0Shares

Chhapra: ए भाई जरा देख के! शहर के सलेमपुर चौक पर सड़क के बीचों बीच बने नाले का स्लैब टूटने से लोग उसमे गिरकर घायल हो रहे है. लोगों को टूटे स्लैब का ध्यान करने के लिए आसपास के दुकानदार उन्हें देख के चलने की सलाह दे रहे है ताकि किसी दुर्घटना से बचाया जा सके. टूटे स्लैब में गिरकर आये दिन राहगीर घायल हो जा रहे हैं पर नगर निगम या प्रशासन की नजर अबतक सड़क के बीचों बीच इस टूटे स्लैब पर नहीं पड़ी है.

इसे भी पढ़े: छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

 

सड़क के बीचोबीच टूटा स्लैब

इसे भी पढ़ें: ऋतिक रौशन की फिल्म Super 30 का ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखें

नाले पर बने इस टूटे स्लैब के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालक और रिक्शा चालकों को हो रही है. लेकिन परेशानी के बावजूद पैदल चलने वाले राहगीर किसी तरह अपना रास्ता बनाकर चल रहे है.

शहर की व्यस्ततम इस सड़क से रोजाना हज़ारों लोग आते जाते है. यह सड़क शहर के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, स्टेशनरी मार्केट, लाह बाजार को जाती है जहां रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते है. साथ ही कचहरी स्टेशन से व्यवहार न्यायालय आने जाने के लिए भी यह मुख्य सड़क है. सड़क के बीचोबीच स्लैब टूटने से रोजाना कोई ना कोई गिर रहा है, वाहन फंस रहे है और दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है.

वही नगरपालिका चौक से कचहरी रोड जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य के कारण उस सड़क से गुजरने वाले वाहन भी इसी सड़क से होकर गुजर रहे है. जिससे इस सड़क पर रोजाना जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जा रही है. ऊपर से टूटे स्लैब से अपने वाहनों को बचाने के लिए चालक वाहनों को इधर उधर कर रहे है, जिससे जाम लग जा रहा है.

स्थानीय दुकानदार भी इस समस्या से परेशान है. लेकिन अबतक नगर निगम या प्रशासन की नजर सड़क के बीचोबीच इस टूटे स्लैब पर नही पड़ी है.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी कर रहे बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

यहाँ देखें VIDEO

0Shares

Chhapra: ईद का त्योहार बुधवार को मनाया गया. ईद की नमाज अदा की गई. मंगलवार को ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही सभी तैयारी में जुट गए थे. सुबह सुबह सभी ईदगाह पहुंचे जहाँ ईद की नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. 

ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. घरों में खास तरह की सेवई बनायीं जाती है. लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाईयाँ देते है. 

ईद के अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे को बधाई दी.

ईद की तैयारी मे जुटे रोज़ेदार, बाज़ारों मे रौनक

सभी पाठकों/दर्शकों को मुबारक!🌙

 

 

0Shares

Chhapra: श्रम विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर दुकान पर मजदूरी कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा हैं. मंगलवार को शहर के नगरपालिका चौक स्थित एक फास्ट फूड की दुकान पर बाल श्रमिक को कार्य करते हुए पाया गया और उसे वहां से विमुक्त कराकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

सारण के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे से काम करवाना कानूनन अपराध हैं. उन्होने बताया कि छपरा शहर के नगरपालिका चौक के एक फास्ट फूड के दुकान पर काम कर रहे 13 वर्षीय बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया. वह सीतामढ़ी जिले का रहने वाला हैं. विगत कुछ दिनों से वह राकेश कुमार के फास्ट फूड दुकान पर 3000 रु0 मासिक पर काम कर रहा था. बाल श्रमिक को बाल सुधार गृह छपरा में पुलिस अभिरक्षा में पहुंचा दिया गया.

उन्होने बताया कि दुकानदार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 20,000 रु0 की वसूली सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना हेतु की जाएगी. साथ ही अन्य धाराओं के अनुरूप नोटिस निर्गत किया जाएगा.

बाल श्रम के खिलाफ धावादल जारी रखेगा अभियान

पिछले कुछ दिनों से विविध कारणों से श्रम विभाग का धावादल बाल श्रम के खिलाफ अभियान नहीं चला पाया था. वर्तमान में विभागीय दिशा निर्देशों के आलोक में धावादल सक्रिय हुआ हैं.
वर्त्तमान में बाल श्रम उन्मूलन एवम किशोर श्रम निषेध हेतु कोई 15 दिनों तक जन जागरण तथा विमुक्ति अभियान चलाया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. शीघ्र ही छपरा नगर निगम क्षेत्र को भी बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा.

बाल श्रम कराने पर 6 माह से 2 साल तक की हो सकती हैं सजा बाल श्रम को पहले से ही संगेय अपराध घोषित किया गया हैं फिर भी कुछ नियोजक जानकारी के बाद भी यह अपराध करते हैं. जबकि इस अपराध हेतु 6 माह से 2 साल तक की कैद या 20,000 रु0 से 50,000 रु0 तक जुर्माना या दोनों का प्रावधान हैं.

0Shares

Chhapra: मांझी थानाक्षेत्र के चकिया गांव में जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जिससे एक ASI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया है.


बताया जाता है कि चकिया गांव में राजू प्रसाद और राजनाथ साह के बीच जमीनी विवाद सुलझाने के दौरान एक पक्ष ने मौके पर मौजूद पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमे एक ASI और 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा मौके पर पहुंचे. वही एकमा, रिविलगंज थाना की पुलिस समेत ट्रैफिक डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में 2 पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

0Shares

Chhapra: शहर के साह बनवारी लाल सरोवर परिसर में आयोजित कैंप में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया. इंटरनेशनल क्यूकुशिन कराटे डो यूनियन की छपरा इकाई द्वारा आयोजित कैंप का उद्घाटन जेपीविवि के पूर्व एनएसएस समन्वयक डा.बीबी त्रिपाठी ने किया.

अपने संबोधन में उन्होने बच्चों को खेल के मैदान से दूर होने तथा मोबाईल एवं टीवी के एडिक्ट होने को गंभिर मामला बताया. उन्होने कहा कि वर्तमान समय में अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

उधर समर कैंप के पहले दिन बच्चों को लोकप्रिय खेल वुशू के बेसिक टेक्निक का प्रशिक्षण दिया गया. सोमवार को वुशू खेल के प्रशिक्षक वरूण कुमार एवं उनकी टीम मेंबर राज पटेल, सत्यम सिंह, आशुतोष कुमार, कुंदन पांडेय एवं सत्यम कुमार ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया.

आगत अतिथियों का स्वागत आईकेकेडोयू सारण के सेकेट्री सह चिफ इंस्ट्रक्टर अनिल कार्की ने किया. उन्होने बताया कि कैंप के दूसरे दिन योग एवं ड्राइंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कैंप में शहर के विभिन्न स्कूलों के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.

कैंप में दिव्या सिंह, विज्ञान श्रीवास्तव, अादित्य, प्रशंसा, दिव्य, सत्यम,समृद्धी, साहिल, शुभम, समीर, रिम्मी,आकांक्षा, प्रसिद्ध, सृष्टी, आकांक्षा समेत अन्य छात्रों का प्रर्दशन सराहनीय रहा.

0Shares

Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं सारण पुलिस द्वारा 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने की.

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ-साथ सारण जिले में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने वाले एवं रक्तदान के प्रति प्रेरित करने वाले रक्त वीरों को सम्मानित किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर विशेष टीम की गठन की गई. ज्ञात हो कि आए दिन सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो रहे हैं तथा उन्हें रक्त की सख्त जरूरत पड़ रही हैं. ब्लड बैंक में अभी तक मात्र 28 यूनिट ही ब्लड हैं.

इस अवसर रणजीत कुमार रचना, पर्वत संजीव चौधरी, गजेंद्र कुमार, सनी सुमन समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिले से होकर गुजरने वाले विभिन्न सड़क मार्गो पर तेज गति से चल रहे वाहनों की दुर्घटनाओं में इन दिनों बेतहाशा वृद्धि हुई है. इन दुर्घटनाओं के कारण पिछले एक माह के दौरान 4 दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा गए. जिले के विभिन्न सड़क मार्गो पर हुई दुर्घटनाओं पर अगर एक नज़र डालें तो सबसे ज्यादा दुर्घटना सड़क नियमों की अनदेखी के कारण हुई है. दो पहिया वाहनों की अनियंत्रित रफ़्तार, हेलमेट का प्रयोग ना किया जाना तथा ओवरटेकिंग इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है. एक माह के अंदर सबसे ज़्यादा मौतें बाइक चालक और सवार की हुई है. समय रहते अगर इन दुर्घटनाओं पर लगाम नही लगती है वाहन चालक अगर सड़क पर चलने के नियमों की अनदेखी करते है तो मई माह की तरह प्रतिमाह सड़क दुर्घटनाओं में इज़ाफ़ा ही होगा.

छपरा में मई माह में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में हुई 44 लोगों की मौत

1 मई 2019 : को सीवान-परसा S.H 73 पर ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

2 मई 2019 : को मांझी में सड़क दुर्घटना ने एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से हो गयी.

3 मई 2019 : को सिवान-शीतलपुर मार्ग पर मशरख में एक स्कार्पियो के धक्के से युवक की मौत.

4 मई 2019 : को मांझी में स्कार्पियो से कुचलकर बालक की मौत हो गयी.

5 मई 2019 : को गौरा ओपी में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

7 मई 2019 : को मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बाईक सवार की मौत हो गयी.

8 मई 2019 : को गरखा में ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई. उसी दिन रसूलपुर में स्कार्पियो की ठोकर से बाईक सवार की मौत हो गयी.

9 मई 2019 : तरैया में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार महिला की मौत हो गयी.

10 मई 2019 : को तरैया थाना के नेवारी गाँव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

11 मई 2019 : को गरखा में सीधे दो बाईक की टक्कर में एक बाईक सवार की मौत हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

13 मई 2019 : को मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप बस की चपेट में आ जाने से एक किशोर की मौत हो गयी.

14 मई 2019 को बनियापुर में सवारी गाड़ी तथा बाईक की आपस में टक्कर हो जाने के कारण बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

15 मई 2019 को जलालपुर थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी. वही दिघवारा में सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी.

16 मई 2019 : को अमनौर-भेल्दी मार्ग 104 पर शेखपुरा गाँव में वर-वधू की गाड़ी की टक्कर से एक बाईक सवार की मौत हो गयी.

17 मई 2019 : को दाऊदपुर में अज्ञात वाहन से कुचलकर ट्रक खलासी की मौत हो गयी. वही तरैया में गोविंदपुर पूल के समीप एक पिकअप की टक्कर से महिला की मौत हो गयी. साथ ही दरियापुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी.

18 मई 2019 : को बसडीला के पास एक टेंपू पलट जाने से एक युवक की मौत हो गयी.

19 मई 2019 : को अमनौर में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गयी.वही दिघवारा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

22 मई 2019 : को तरैया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वही अमनौर में दो बाईक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. साथ ही गरखा में स्कार्पियो से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी. तथा परसा में टेंपू पलटने से एक युवक की मौत हो गयी.

25 मई 2019 : को मढौरा में कार के कुचले जाने से तीन महिला की मौत हो गयी. वही नगरा में टेंपू तथा बाईक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा डोरीगंज में ट्रक से बाईक टकरा जाने से दो भाइयों की मौत हो गयी.उधर मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया फोरलेन के समीप ट्रक तथा पिकअप की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी.

27 मई 2019 : को मेकर में ट्रक की धक्के से शिक्षिका तथा उनके पति की मौत हो गयी. तरैया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

28 मई 2019 : को रिविलगंज बाजार पर अनियंत्रित ट्रक के रौंदे जाने की वजह से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

29 मई 2019 : को मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के छुरी-छपरा गाँव के समीप सड़क पार करते समय बाईक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. वही गोपालपुर में टेंपू पलटने से एक सवारी की मौत हो गयी. उधर पानापुर में बाईक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी.

30 मई 2019 : को गौरी ओपी में रामपुर पेट्रोल पंप के समीप बोलेरों की टक्कर से बाईक सवार दो युवक की मौत हो गयी.

31 मई 2019 : को दाऊदपुर में बाईक से ठेले की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर- परमानन्दपुर और नयागांव स्टेशनों के बीच समपार संख्या 8-सी लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण को लेकर आगामी 4 जून को सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

4 जून को ये ट्रेनें रद्द:

75221 सोनपुर छपरा डेमू
75202 छपरा सोनपुर डेमू
12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्प्रेस
12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
3 जून को आनंद-विहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस
5 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस

बिहार सम्पर्क का मार्ग परिवर्तित 

4 तारीख को 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति का परिचालन छपरा के बजाय मुज्जफरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते होगा.

कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट

55022 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर का आंशिक समापन छपरा में किया जाएगा. एवम यही से यह 55021 बनकर सिवान के लिये खुलेगी.

11124 ग्वालियर बरौनी मेल छपरा तक ही आएगी. यह गाड़ी यहीं से 11123 बरौनी ग्वालियर बनकर खुलेगी.

55008 गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर का आंशिक समापन छपरा में होगा. यहीं से यह गाड़ी 55007 बनकर गोरखपुर के लिए खुलेगी.

इसके अलावें 16 ट्रेनों को 3 और 4 जून को पुनर्निर्धारित करके चलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी शुक्रवार को केंद्र में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद चिलचिलाती धूप में सीधे अपने क्षेत्र में आये और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान श्री रुडी ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को पहले से और तेज गति से जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की.


चर्चा से पूर्व उन्होंने अपने पैतृक गांव अमनौर स्थित बागान से लीची तुड़वाई और स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ लिची की मिठास ग्रहण करते सभी को लीची भेंट भी की. सारण लोकसभा क्षेत्र के अमनौर के कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित थे. सांसद ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इस पर विमर्श किया कि पहले की अपेक्षा और अधिक उर्जान्वित होकर जन-जन तक केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाय.

सांसद श्री रुडी ने इस दौरान राजग के सभी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी मंडल अध्यक्ष और मतदाताओं को फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अब हम सब पर पहले से ज्यादा जिम्मेदारी आ पड़ी है इसलिए उसका निर्वहन सही तरीके से होना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में रहने वाले लोगों तक किस तरीके से योजना का लाभ पहुंचाया जाय इन बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान श्री रुडी ने अमनौर बाजार में जाकर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और सभी को बागान से तोड़ी गई लीची भेंट की.

0Shares

Chhapra: परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव में एक घर मे आग लगने से मासूम भाई-बहन की झुलस कर मौत हो गयी. घटना बीती रात की है. जिसमें 5 साल की सुहानी व उसके 8 साल का भाई कुंदन की आग में झुलसने से मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि बलिगांव निवासी रम्भू साह के घर मे कोई समारोह था. इस दौरान रात 11 बजे के करीब उनके बच्चे सो रहे थे. इसी दौरान अचानक आग लग गयी. इस बीच घर में रखा सिलिंडर भी फट गया. आग की चपेट में आने से सो रहे दोनों मासूम बुरी तरह झुलस गए. जिससे उनकी मौत हो गयी.

हालांकि लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया. परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares