Chhapra: शहर के गोपेश्वर नगर स्थित Mathematics Hub कोचिंग संस्थान के 24 छात्रों ने SSC, GD की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सफल छात्रों में नितेश कुमार, चांदनी कुमारी, राकेश बैठा, राहुल कुमार, राहुल कुमार पांडेय, उर्मिला कुमारी, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार साह, नीतेश कुमार यादव, अभिजीत दुबे, राजन पांडेय, विवेक कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल हैं.
सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के संचालक राहुल शर्मा को दिया. छात्रों ने कहा कि राहुल शर्मा के मार्गदर्शन के बिना यह लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल था. आपको बता दें कि इस कोचिंग से अब तक सैकड़ों छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं रेलवे , SSC , बैंक , एयरफोर्स में सफल हो चुके है.
छात्रों की सफलता पर राहुल शर्मा ने कहा कि सफलता का हमेशा एक मूल मंत्र है कि मन में कभी नकारात्मक बातों को हावी न होने दें और अपनी सकारात्मकता को बढ़ाते रहें , इन बातों को आप गांठ बांध लें, फिर आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. संचालक राहुल शर्मा ने रिजल्ट के बाद कहा, ‘यह देख कर मुझे बहुत खुशी है कि साधारण पृष्ठभूमि और दूरदराज गांव के छात्र छपरा में रहकर पढ़ाई कर रहे है और अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहरा रहे है.