छपरा के हनुमानगंज मोहल्ले के रहने वाले कृष्ण कुमार पांडे को सैन्य अधिकारी बनाया गया है. गया के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में शनिवार को 15वीं पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया. जिसमें देश को 84 सैन्य अधिकारी मिले. इस दौरान छपरा के किशन कुमार पांडेय भी सैन्य अधिकारी बने. आपको बता दें कि किशन ने एससीओ कोर्स में कमीशन प्राप्त किया है.

पासिंग आउट परेड में टेक्निकल एंट्री स्कीम के 66 एवं स्पेशल कमीशन ऑफिसर के 18 कैडेट्स कमीशन पाकर सैन्य अधिकारी बने. गया के ओटीए ग्राउंड स्थित परेड ग्राउंड में शनिवार की सुबह परेड में टीईएस के 62 वैसे कैडेट्स शामिल हुए जो 1 साल की बुनियादी ट्रेनिंग पाकर देश के 3 तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान, मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिकंदराबाद, मिलिट्री कॉलेज आफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग मऊ व कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग ,पुणे में स्नात्तक की डिग्री प्राप्त करेंगे.

अधिकारियों में बिहार के तीन कैडेट
सेना परेड में बिहार की कुल 3 कैडेट्स को सैन्य अधिकारी बनाया गया.जिसमें भोजपुर के बृजेश कुमार मिश्र आरा के चन्दन कुमार सिंह व छपरा के किशन कुमार पांडेय सैन्य अधिकारी बने.

इसके अलावा दूसरे प्रांतों से पास हुए सैन्य अधिकारियों में जहां एससीओ. में असम के ,दो दिल्ली के दो हरियाणा के चार, महाराष्ट्र के तीन, पंजाब के दो राजस्थान उत्तर प्रदेश के 1-1 व उत्तराखंड के दो, वही टीईएस में दिल्ली के चार ,हरियाणा की तरह हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब के 1-1 केरल के छह, महाराष्ट्र के तीन, राजस्थान के 5 , उत्तर प्रदेश के 18, उत्तराखंड के छह, पश्चिम बंगाल के चार कैडेट शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेवा घाट पुल के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट पुल के समीप खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार जा टकराई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.टक्कर इतनी भीषण था कि ट्रक में कार फंस गया.

मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बसन्त पुर पट्टी गांव के कौशल किशोर मिश्रा के पुत्र चन्द्र किशोर मिश्रा के रूप में हुई है. वह केनरा बैंक के शाखा के प्रबंधक थे. दूसरा मृतक उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के रफी अली खान के रूप में हुई. वहीं तीसरा मृतक मुजफ्फरपुर के सहजानन्द कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है.

0Shares

Baniyapur: ज़िले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर खैरा गांव में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में बुरी तरह घायल एक भाई की मौत हो गयी.मृतक का नाम संजय सहनी है. उसकी उम्र 30 वर्ष है.

परिजनों ने बताया कि दोनों शराब पीकर नशे में थे. इसी बीच दोनों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर दिया.घटना में संजय बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग संजय को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची बनियापुर पुलिस ने संजय के भाई को पकड़ लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

0Shares

Chhapra: शहर के होटलों में काम कर रहे बाल मजदूरों को शुक्रवार को श्रम विभाग के द्वारा गठित धावा दल ने विमुक्त कराया. सारण के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश पर श्रम विभाग के धावा दल द्वारा शहर के श्रीनंदन पथ के कई रेस्टोरेंटो में कार्रवाई की गयी.

इसे भी पढ़ें: बालश्रम के विरुद्ध चलेगा अभियान, धावा दल करेगा जाँच

उन्होंने बताया कि श्रीनंदन पथ स्थित रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को कार्यरत पाकर विमुक्त कराया गया. विमुक्त बाल श्रमिक का उम्र लगभग 13 वर्ष है और वह परसौनी सीतामढ़ी का रहने वाला है. इसके बाद स्पाइसी विंडो फास्ट फूड में भी एक 13 साल के बाल मजदूर को कार्यरत पाते हुए विमुक्त कराया गया.

धावादल द्वारा इसके बाद हथुआ मार्केट से जूस स्टाल में कार्यरत बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया. वही चाय दुकान में भी एक बाल श्रमिक उम्र लगभग 12 वर्ष को कार्य करते हुए पाया और उसे विमुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि सभी विमुक्त वाल श्रमिकों को अग्रेतर कार्रवाई होने तक बालक गृह में आवासित कर दिया गया है.

धावादल में श्रम विभाग के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और कार्यालय कर्मी व नगर थाना के पुलिस बल शामिल थें.

इसे भी पढ़ें: सारण के प्लस 2 स्कूलों व कॉलेजों में शुरू हुआ एडमिशन, छात्राओं के लिए निःशुल्क नामांकन

उन्होंने बताया कि धावादल द्वारा करीब 50 प्रतिष्ठानों में भी बाल एवम किशोर श्रम के खिलाफ बिहार और स्टॉप चाइल्ड लेबर के पैम्पलेट चिपका कर जन जागरूकता अभियान चलाया एवम शपथपत्र भी करवाया गया.

आपको बता दें कि जिला टास्कफोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए जन जागरण अभियान तथा बाल श्रम विमुक्ति प्रयास साथ साथ चलाने का आदेश दिया था. उनके द्वारा समाहरणालय परिसर से प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विधायक ने निगम को दिए कई अहम निर्देश

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बालश्रम के विरुद्ध जन-जागरण अभियान, विमुक्ति एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला टाक्स फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में संपन्न हुयी. 

बैठक करते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

 जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सर्वप्रथम छपरा नगर निगम क्षेत्र में आज से हीं बालश्रम उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलायी जाय. इस हेतु गठित धावा दल शहर के मुख्य मार्ग के दोनो तरफ की लगी दुकान की जाँच कर वहाँ कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त करायें तथा निर्धारित प्रावधान के अनुसार नियोजक को दण्डित करते हुए बालकों के पुनर्वास की व्यवस्था करायें.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी कर रहे बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

इसे भी पढ़ें: हादसों का केंद्र बनता जा रहा है मेथावलिया फोरलेन चौराहा

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

जिलाधिकारी ने कहा कि पहले नगर निगम क्षेत्र को टारगेट किया जाय. प्रत्येक दिन एक-एक स्ट्रीट (पथ) को चुना जाय और कार्रवाई की जाय. कम से कम पचास दुकानों का सर्वेक्षण प्रति दिन किया जाय. कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलायी जाय. लोगों को यह बतायी जाय कि बाल श्रम प्रतिबंधित है और दोषी नियोजकों पर बीस हजार रूपया तक की आर्थिक दण्ड लगायी जा सकती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बालश्रम उन्मूलन एक सामाजिक अभियान होना चाहिए. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस सम्बंध में नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक को सूचित किया जा सकता है.

टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप महापौर नगर निगम, छपरा, नगर आयुक्त, नगर उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, डीपीओ आईसीडीएस, देवेश नाथ दीक्षित, चाइल्ड लाईन के केन्द्रीय समन्वयक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार: सभी सरकारी बैठकों में बोतल बंद पानी पर रोक

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना
बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बालश्रम उन्मूलन जनजागरूकता रथ को रवाना किया. इस रथ के माध्यम से 20 जून तक नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायतों में बाल श्रम के विरूद्ध जन चेतना का संदेश दिया जाएगा.

जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्राप्त कर घर नही बनाने वाले लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बीडीओ ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ऐसे सभी लाभुकों को एक सप्ताह का समय देते हुए आगाह किया है.

बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने सभी आवास सहायकों की बैठक में कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि वैसे लाभुक हैं जो योजना की राशि प्राप्त कर चुके हैं, मगर अभी तक आवास निर्माण नहीं करा पाये हैं. वैसे लाभुक यदि एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण नहीं करा लेते हैं तो उन लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.

बीडीओ ने बताया कि इन लाभुकों को कई बार नोटिस के जरिये आवास निर्माण कराने हेतु कहा गया मगर इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगता.

योजना की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों में प्रखंड क्षेत्र के वगौछिया गांव की सवांरो देवी, जगतपुर तरवारा की देवंती देवी एवं रीता देवी, पुरुषोतिमपुर की विंदु देवी, मिर्जापुर की विज्ञानती देवी एवं संजू देवी, खुर्दलौआँ की शिवपातो कुवंर, दयालपुर की आयशा बीबी, सोबरा खातुन एवं प्रेमकुमार राम, ताजपुर की पानपत्ति देवी एवं जहां आरा, किसुनपुर लौआर की कमलावती एवं विश्वनाथ साह, बनपुरलतीफ की नसीमा खातुन तथा दंदासपुर की लालझरी देवी शामिल है.

0Shares

Chhapra: मुजफ्फरपुर में 7 से 9 जून तक आयोजित बिहार राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन होना है. प्रतियोगिता में बिहार राज्य की बेहतरीन 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने टीम को हरी झंडी देकर रवाना किया. उक्त अवसर पर संघ के सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह, नीरज तिवारी, उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े:सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

टीम को शुभकामनाएं देने वालों में संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह तथा संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, सतीश सिंह प्रमुख थे.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष पटना में आयोजित गोल्ड कप प्रतियोगिता में सारण की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. परंतु टीम को इस बार पिछले बार के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

टीम इस प्रकार है.
राजकुमार सिंह, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, सत्यम कुमार, प्रेम कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, निखिल कुमार, दिवाकर कुमार, चीकू कश्यप, मुकुल कुमार तथा टीम कोच रोहित कुमार सिंह एवं टीम प्रबंधन सौरभ कुमार सिंह को बनाया गया.

 

0Shares

Chhapra: छपरा मढौरा मुख्य पथ पर मरहिया पेट्रोल पंप की ठीक सामने बाइक और साइकिल की आमने सामने टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों ही चालको को ईलाज के लिए आसपास के लोगो द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना को लेकर स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कृष्णा चौक की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने साइकिल चालक को टक्कर मार दी जिससे दोनों ही सड़क पर गिर गए.

लोगो का कहना है कि हेलमेट ना पहनने से बाइक चालक के सिर से ज़्यादा खून निकल रहा था जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. दोनों ही घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: शहर से सटे न्यू बायपास सड़क का मेथावलिया चौराहा इन दिनों हादसों का केंद्र बनता जा रहा है. चार दिशाओं से इस चौराहे पर आने वाले वाहनों में टकराव अब आम बात होने लगी है.जिसमे वाहनों की क्षति के साथ साथ लोगो की मौत भी हो जा रही है. छपरा बायपास और छपरा मढ़ौरा मुख्य पथ के बीच बने इस चौराहे पर किसी सड़क मार्ग पर दिशा निर्देश नही लगा है, जिससे वाहन चालकों को यह पता चले कि आगे चौराहा है. जिससे वह सतर्क हो जाये और सावधानी पूर्वक इस चौराहे को पार कर सकें.

इसे भी पढ़ें:सारण: सड़क पर मई में दिखा रफ़्तार का कहर, दुर्घटनाओं में गयी 44 लोगो की जान

इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस पिकेट बनाकर वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोका जा था जिससे उस दौरान दुर्घटना नही हो रही थी. लेकिन इस सड़क पर पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के बाद से यहां दुर्घटनाओं का तांता लगा हुआ है.

एक माह के अंतराल में अब तक इस चौराहे पर एक दर्जन से अधिक बड़े वाहनों की आपस मे टक्कर हो चुकी है. वही एक दर्जन से अधिक समान लदे बड़े वाहन अनियंत्रित होकर पलट चुके है. जिससे समान और वाहन दोनों की क्षति हुई है. लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह अनभिज्ञ है.

विगत दिनों मेथावलिया चौराहे पर दो बड़ी घटनाएं हुई. जिनमे एक पिकअप वैन पर सवार ऑर्केस्ट्रा पार्टी की गाड़ी टकराव के बाद पलट गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. वही हाल ही में ईद की पूर्व संध्या दो ट्रकों की आपस मे टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग जाने से ट्रक के अंदर जलने से खलासी की मौत हो गयी.वही दूसरी ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

छपरा मढ़ौरा पथ और न्यू बायपास सड़क पर दोनों ही तरफ से तेज गति से वाहन आती है. छपरा मढौरा-मशरख सड़क पर पूरे दिन सवारी बसों का परिचालन होता है तो वही बायपास सड़क पर सवारी और ट्रक का परिचालन होता है. प्रतिदिन चलने वाले वाहन के चालक को इस चौराहे के पता है, लेकिन अंजान और लंबी दूरी वाले वाहन चालक इस चौराहे पर तेजी से आते है और दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है.

सबसे ज़्यादा दुर्घटना रात के समय हो रही है जब गाड़ी की स्पीड ज्यादा होती है और अचानक इस चौराहे को पार करने के दौरान वाहन चालक या तो टक्कर मार देते है या फिर अनियंत्रित होकर पलट जाते है. समय रहते अगर जिला प्रशासन द्वारा अगर इस चैराहे के चारो सड़क पर दिशा सूचक बोर्ड या फिर अन्य निर्देश का बोर्ड नही लगाता है तो निश्चित तौर पर कोई बड़ी घटनाएं घट सकती है.

0Shares

Chhapra: भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप से परेशान राहगीरों के लिए स्काउट, गाइड के कैडेटों ने नगरपालिका चौक पर ठंडा पानी का प्याऊ लगाया. प्याऊ का शुभारम्भ भारत स्काउट तथा गाइड के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह तथा युवा समाज सेवी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इसे भी पढ़ें: शहर में नवनिर्मित दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों ने सड़क के किनारे जल शिविर लगाकर राहगीरों की सेवा की. स्काउट के बच्चों ने बाइक सवार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, ठेला चालक, पैदल चलने वाले राहगीर, काम पर जा रहे मजदूरों को पानी पिलाया. भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ अगले 5 दिनों तक लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

इस शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार, राज्य पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार सिंह, गाइड रीतिका कुमारी, निशा कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई.

0Shares

साइकिल की सवारी, लगती है बड़ी प्यारी,
स्वस्थ को बढायें , न फैले को प्रदूषण न कोई बीमारी…

(कबीर की रिपोर्ट)
हौसला, जुनून और दीवानगी ने रिकॉर्ड तो बनाया ही साथ ही साथ दुनिया को पर्यावरण संरक्षण को लेकर बढ़ा संदेश भी दिया है. 3 दिनों में 750 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर गोल्डन राइड पूरा किया है. छपरा के इस युवा ने यह कारनामा 18 वर्ष की उम्र में कर दिखाया है. सारण के साथ साथ बिहार का भी नाम रौशन किया है.

18 वर्षीय इस युवा ने 45 से 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में 750 किलोमीटर का गोल्डन ट्रायंगल आगरा-जयपुर-दिल्ली का सफर साइकिल से तय कर दुनिया को संदेश दिया है. आदर्श बताते हैं कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व को पर्यावरण संरक्षण के बारे में एक संदेश दिया जाए और जो गाड़ियों के होने वाले प्रदूषण से आने वाले जेनरेशन को बचाया जा सके.

आदर्श बताते हैं कि गोल्डन राइड की शुरुआत उन्होंने 1 जून सुबह 4:00 बजे से आगरा से शुरू की और जयपुर, दिल्ली होते हुए फिर वह वापस 3 जून रात्रि 11 बजे आगरा पहुंचे. विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर 3 जून को उन्होने यह गोल्डेन राइड पूरा कर लिया.

फिलहाल आदर्श राज आगरा में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. छपरा के योगिनीय कोठी स्थित गंगा सिंह कॉलेज के समीप के रहने वाले अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नु सिंह के पुत्र आदर्श राज को बचपन से ही साइकिल चलाने का शौक था, लेकिन छपरा में वैसा माहौल उन्हें नहीं मिल पाता था. लेकिन जब वह आगरा पहुंचे तो उन्होंने आगरा साइक्लिस्ट से जुड़े और महज 8 से 9 महीने के अंदर उन्होंने गोल्डन राइड पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमने गर्मी के मौसम में यह राइड इसलिए चुना है कि देश के सैनिक देश की सेवा करते हैं, तो वह ठंडी, गर्मी और बरसात की चिंता नही करते हैं.

आदर्श ने बताया कि उनका सपना है वह 1 दिन सबसे कम उम्र मे इंडिया राइड पूरा करें और छपरा और बिहार का नाम रौशन करें. आदर्श ने गोल्डन राइड की सुनहरी यादें को बताते हुए कहा कि जब वह यह राइड कर रहे थे तब जगह जगह पर लोगों ने उनका स्वागत किया और हौसला भी बढ़ाया.

0Shares

Chhapra: सारण के गोल्डेनगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे क्रासिंग पर रेल ओवर ब्रिज सह संपर्क पथ का निर्माण होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 31.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. बुधवार को बिहार के बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. श्री यादव ने कहा कि राज्य के तीन जिलों में पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथ पर अवस्थित रेलवे क्रोसिंग पर सड़क ऊपरी पूल और सम्पर्क पथ बनाने के लिए 107.30 करोड़ रुपये के राज्यांश की मंजूरी मिली है. 

जिसमें सारण के गोल्डनगंज रेलवे स्टेशन के निकट लेवल क्रासिंग संख्या 32 (सी) पर रेलवे ओवर ब्रिज सह पहुंच पथ बनाने के लिए 31.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. रेलवे क्रासिंग के ऊपर पूल और सम्पर्क पथ बन जाने से नागरिकों को गुमटी जाम की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी. साथ ही साथ रेल गाड़ियों के नियमित परिचालन में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न होगा.

सारण के अलावें बिहार के वैशाली,पश्चिमी चंपारण में ऐसे रोड ओवर ब्रिज बनने हैं. वैशाली में गोरौल स्टेशन के निकट ब्रिज बनाने के लिए 31.37 करोड़ और पश्चिम चंपारण में बेतिया छावनी स्टेशन के समीप ऐसे ब्रिज बनाने के लिए 46.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.

श्री यादव ने कहा कि कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथ में उपरोक्त स्थानों पर ओवर ब्रिज व पहुंच पथ के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय से कुल 214.63 करोड़ रुपये का डीपीआर प्रेषित किया. जिसके आधार पर राज्यांश के रूप के विभाग ने 107.30 करोड़ रुपये की राज्य योजना मद से वहन करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

0Shares