Chhapra: जिले के अंचल कार्यालयों में तैनात 75 कर्मीयन का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने तबादला किया है.

जिलाधिकारी ने सभी अंचल पदाधिकारी को आदेश देते हुए स्थानांतरित कर्मियों के प्रभार का आदान प्रदान 28 जून तक करने के आदेश दिए गए है. अन्यथा 29 को स्वतः विरमित हो जाएंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी ने समाहरणालय सहित जिले के 220 कर्मियों का तबादला किया था.

0Shares

Chhapra: एसएफआई केन्द्रीय कमिटी के अखिल भारतीय आह्वान पर एसएफआई सारण द्वारा राजेन्द्र कालेज गेट के सामने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के प्रति को जलाया गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के बस स्टैण्ड के पास 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा का सम्प्रदायिकरण, नीजीकरण एवं व्यवसायिकरण
को अमली जामा पहनाने की भरपूर कोशिश मे लगने का काम तेजी से सम्पन्न करने पर बल दिया है. साथ ही साथ विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता प्रदान कर सरकार के हस्तक्षेप से बाहर रख विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की मनमानी को बढावा देने एवं छात्रों के आर्थिक तथा मानसिक दोहन करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. जिसे एसएफआई कभी बर्दाश्त नही करेगी तथा इस संघी शिक्षा
नीति के खिलाफ एवं दूसरी शिक्षा नीति बहाल करने हेतु अनवरत रुप से संघर्ष करती रहेगी.

A valid URL was not provided.

वही एक सात सदस्यीय शिष्टमण्डल ने स्नातक प्रथम वर्ष 2018-19 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विस्तार करने हेतु परीक्षा नियंत्रक के नाम एक स्मार पत्र राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

मौके पर मुख्य रुप से सरताज खान उपाध्यक्ष, मजहारी, रिजवान, पंकज कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: बनियापुर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित की जा रही सात निश्चय योजना-हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली, मनरेगा, शौचालय निर्माण की गुणवत्ता एवं भुगतान की स्थिति की जाँच हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला स्तरीय जाँच टीम का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें: शहर के बस स्टैण्ड के पास 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

इस टीम के द्वारा बुधवार दिनांक 26 जून 2019 को बनियापुर प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में पूर्ण हो चुकी एवं चल रही योजनाओं की भौतिक रुप से स्थलीय जाँच करने का निदेश दिया गया है.

अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा जाँच दल का नेतृत्व किया जाएगा और इनके द्वारा दो-दो पंचायतांे की जाँच की जाएगी. इन अधिकारियों के सहयोग हेतु प्रत्येक टीम में कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसे भी पढ़ें: आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय: अशोक सिंह

जिलाधिकारी के द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता समिति सारण के जिला समन्वयक, जेडएसबीपी तथा तकनीकी सहायकों को निदेश दिया गया है कि वे सभी बनियापुर प्रखंड मुख्यालय में ससमय उपस्थित होकर संबंधित अभिलेखों एवं कागजातों का सम्यक जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे.

0Shares

शहर के बस स्टैंड के पास 1.5 करोड़ की लगत से बनेगा पार्क, बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा AMRUT योजना के तहत बनेगा पार्क, जिलाधिकारी ने इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक.

इसे भी पढ़ें : छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

Chhapra: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में ATAL MISSION FOR REJUVENATION AND URBAN TRANSFORMATION(AMRUT) योजना के तहत 1.5 करोड़ की लागत से पार्क बनाने की योजना है. जिसके तहत जिलाधिकारी द्वारा प्रधान सचिव से वार्ता के पश्चात् उनके द्वारा मौखिक सहमति दी गयी है. तथा जमीन चयन कर DPR बनाने का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी द्वारा पार्क के निर्माण हेतु बस स्टैण्ड के पास रेलवे लाईन से सटे जिला स्कूल की जमीन को चयनित किया गया है, जिसका NOC भी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त हो चुका है। इस पार्क में Walking Track, Open Gym, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

इसी बिन्दु पर विचार विमर्श हेतु जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा कार्यपालक अभियन्ता, बुडको के साथ बैठक की एवं बैठक में आर्किटेक्ट के द्वारा पार्क निर्माण हेतु प्रेसेंटेशन प्रस्तुत किया गया. जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मिट्टी भराई का कार्य सम्मिलित करते हुए शनिवार तक पूर्ण रूप से प्रेसेंटेशन तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. ताकि पार्क निर्माण हेतु आगे की कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें : आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय: अशोक सिंह

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: देश में आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी की सारण इकाई के द्वारा काला पट्टा लगाकर नगर में विरोध मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में इस विरोध मार्च में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

विरोध मार्च सांसद कार्यालय से शुरू हुआ. जो नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शहर के भ्रमण के पश्चात् पुनः सांसद कार्यालय पहुँच का समाप्त हो गया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में कलंक का दिन है. आज ही के दिन तत्कालीन इंदिरा गाँधी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल की घोषणा की थी.

वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने लोकतंत्र के इतिहास में इस काले दिन को याद करते हुए मीसा के तहत अपने जेल जाने की जानकारी साझा की.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों से खचाखच भरा छपरा जंक्शन, लेकिन सुविधाओं का है आभाव

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीनिवास सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, रमाकांत सिंह, राहुल राज, अनु सिंह, चौधरी बाबा, कुमार भार्गव, राजेश फैशन, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालय में कार्यरत नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण तथा सेवा पुस्तिका अद्यतन को लेकर एक बार फिर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार गुप्ता ने पत्र जारी किया है.

जारी पत्र के अनुसार सेवा पुस्तिका के अधतन का कार्य 4 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक प्रखंड वार किया जाएगा.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील गुप्ता द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि D.El.Ed नियमित एवं ओडीएल समूह ए बी सी डी के नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण का कार्य एवं सेवा पुस्तिका अद्यतन को लेकर पूर्व में 15 मई तक सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से प्रति हस्ताक्षरित सेवा पुस्तिका की मांग की गई थी, लेकिन जिला कार्यालय में सेवा पुस्तिका नहीं आने के कारण एक बार फिर प्रखंडवार तिथि का निर्धारण करते हुए 4 जुलाई से 26 जुलाई तक सेवा पुस्तिका अद्यतन एवं वेतन पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है.

इसे भी पढ़ें:आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय: अशोक सिंह

डीपीओ ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने प्रखंड के नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण एवं सेवा पुस्तिका का अद्यतन कर 30 जून तक जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दें. जिससे कि तिथिवार शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं वेतन पुनरीक्षण का कार्य किया जा सके.

उधर इस मामले में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण को लेकर पूर्व में संघ के पहल पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रखंड वार तिथि का निर्धारण किया गया था, लेकिन निर्धारित तिथि पर कार्य नहीं हो सका. पुनः एक बार फिर संघ के पहल पर डीपीओ द्वारा इस कार्य के लिए प्रखंड वार तिथि का निर्धारण 4 जुलाई से 26 जुलाई तक किया गया है.

निर्धारित तिथि के अनुसार एक-एक दिन 20 प्रखंड के नव प्रशिक्षित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका एवं वेतन पुनरीक्षण के अद्यतन का कार्य किया जाएगा.

श्री सिंह ने सभी शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षकों से आग्रह किया है, कि वह अपने सेवा पुस्तिका के अद्यतन एवं वेतन पुनरीक्षण का कार्य समय करा ले. श्री सिंह ने कहा कि इस कार्य से शिक्षकों को प्रतिमाह 6 से 7000 रुपए का आर्थिक लाभ होगा. जब तक यह कार्य संपन्न नहीं होता तब तक वह इस लाभ से वंचित रहेंगे. जिससे प्रतिमाह उन्हें 6 से 7000 रुपये की हानि होगी.

जिसमें मुख्य रुप से जिला सचिव संजय राय, जिला प्रवक्ता संजय यादव, हवलदार माझी, अनुज यादव, निजाम अहमद, विनोद राय, लल्लन राय, उमेश राय, राहुल रंजन, रंजीत सिंह, संतोष कुमार, अनिल दास, स्वामी नाथ राय, राजेश कौशिक, राजू सिंह, अशोक राय, सानंद सारी, सुनील सिंह, अजय सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आने वाली सभी योजनाओं में 2018 से जिलाधिकारी के अनवरत प्रयास के फलस्वरूप मई 2019 के विकास मिशन, बिहार पटना के रैंकिंग में पूरे बिहार में सारण जिला पहली बार नवें रैंक पर पहुॅंच गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नल-जल योजना अंतर्गत सारण जिले में काफी तेजी से कार्य चल रहा है. 15 जुलाई तक जिले के संपूर्ण वार्डों में बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा एवं हर घर तक नल का कनेक्शन निश्चित रूप से अक्टूबर माह के अंत तक पहुॅंचा दिया जायेगा.


2 अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त होगा सारण

शौचालय निर्माण का भी कार्य जिले में काफी तेजी से किया जा रहा है तथा दिनांक 02.10.2019 तक पूरे सारण जिले को ODF घोषित कर दिया जायेगा. साथ ही शहरी क्षेत्र में भी शौचालय निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है.

इन योजनाओं ने भी पकड़ी रफ्तार

स्वयं सहायता भत्ता, स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम में भी जिले की स्थिति काफी अच्छी है. निर्धारित समयावधि में विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है तथा जो भी अनियमितता प्रकाश में आ रही है, उसकी लगातार जॉंच करायी जा रही है तथा सभी त्रुटियों का सुधार भी कराया जा रहा है.


नल जल योजना का हाल

नल-जल योजना एवं नली-गली योजना से संबंधित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के वार्ड सचिव एवं सदस्यों को प्रखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया है एवं पूर्ण योजनाओं का जिला परिषद् के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त अंकेक्षण दल के माध्यम से अंकेक्षण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. इस क्रम में अभी तक लगभग 125 योजनाओं का अंकेक्षण कार्य संपन्न भी हो गया है तथा जुलाई माह के अंत तक सभी पूर्ण योजनाओं का अंकेक्षण का कार्य संपन्न करा लिया जायेगा.

अनियमितता पर कार्यवाई

इसके अतिरिक्त संबंधित योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दिनांक 08.06.2019 को जांच हेतु जिला स्तर से गठित टीम द्वारा बनियापुर प्रखण्ड में पाया गया कि कई पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा कार्य कराने हेतु किसी एक व्यक्ति को काफी मात्रा में अग्रिम राशि दी गयी है तथा संबंधित व्यक्ति द्वारा राशि लेकर कोई भी कार्य नहीं किया गया है, जो विभागीय नियमों के प्रतिकूल है. उक्त के आलोक में जिलाधिकारी के आदेश से श्रीमती संगीता देवी, पति- श्री राणा प्रताप सिंह के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उक्त योजनाओं की डठ एवं अंकेक्षण कराकर राशि वसूली की कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया गया है.

साथ ही लहलादपुर प्रखण्ड के दंदासपुर पंचायत एवं बनियापुर प्रखण्ड के सतुआ पंचायत के मुखिया द्वारा सात निश्चय योजना में रूचि नहीं लेने तथा कई प्रकार की अनियमितताओं में संलिप्त रहने के कारण उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई विभागीय नियमों के आलोक में की जा रही है. इसके अतिरिक्त इसुआपुर प्रखण्ड में भी जॉंच दल के द्वारा पायी गयी अनियमितताओं के लिए संबंधित पदाधिकारी/कर्मी पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: शहर से लेकर गांव तक सड़क किनारे अमूमन जंक फूड की दुकानें धड़ल्ले से खुल चुकी है. कम दाम में मिलने के कारण लोग भी इसे बखूबी पसंद कर रहे है, लेकिन इसका हर्जाना लोगो को अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर चुकाना पड़ रहा है.

खाद्य सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर बेची जा रही इन जंक फूड को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चिर निद्रा में है. वही लोग इसे खाकर अस्पताल में जा रहे है. बरसात के दिनों में यह जंक फूड लोगों के लिये और भी घातक साबित हो रहा है.

शहर की सभी सड़कों पर ख़ासकर मुख्य चौक गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, भगवान बाज़ार, गुदरी सहित कई अन्य जगहों पर जंक फूड चाउमीन, बर्गर की दुकानें धड़ल्ले से खुल चुकी है. जहाँ लोग खूब मजे के साथ इनका स्वाद ले रहे है.

इसे भी पढ़ें: यात्री के हत्यारे को पकड़वाने में जीआरपी की मदद करने वाले होंगे पुरस्कृत

कम कीमत में मिल रही इन जंकफूड की दुकानों पर अमूमन लोग खिंचे चले आ रहे है. लेकिन दुकानदार इसी का फायदा उठाकर वह सीधे तौर पर लोगों की जिंदगी से खेल रहे है.

दुकानदार अपने जंकफूड में कम कीमत और लोकल सॉस, ब्रेड, नूडल्स और रिफाइन तेल के साथ साथ क्रीम और मख्खन का प्रयोग कर रहे है. जिससे उन्हें ज्यादा मुनाफ़ा भले ही हो रहा हो लेकिन इसका सीधा असर उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों पर हो रहा है. बरसात के दिनों में इन घटिया किस्म के सॉस और नूडल्स को खाने से बच्चें बीमार पर रहे है. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है.

इसे भी पढ़ें: Encephalitis (चमकी बुखार) के लक्षण और बचाव के उपाय

प्रशासन से ज्यादा आम जनता को इनके प्रति जागरूक होना होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें जंकफूड वही खाने चाहिए जो दुकानदार अच्छी किस्म के सामानों और खाद्य सुरक्षा नियमो का बखूबी पालन करते हो.

0Shares

Chhapra:पूर्व मध रेल ने आगामी 25 जून एवं 2 जुलाई उनको छपरा ग्रामीण और सोनपुर रेलखंड पर विभिन्न स्टेशनों के बीच होने वाले सबवे निर्माण को टाल दिया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि वर्षा के लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनों, मार्ग परिवर्तित व पुननर्निर्धारित सभी ट्रेनों की सेवा को बहाल की जा रही है. 25 जून एवम 2 जुलाई को सभी गाड़ियां अपने वास्तविक समय एवं ठहराव के अनुसार पुनर्बहाल की जा रही है.

आपको बता दें कि छपरा और सोनपुर के बीच दो जगहों पर लिमिटेड हाइट सबवे का निर्माण होना था. इस वजह से 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. साथ ही साथ कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करने के साथ 1 दर्जन से अधिक ट्रेनों के समय को पुनः निर्धारित कर दिया गया था. हालांकि बारिश को देखते हुए फिलहाल सबवे निर्माण कार्य को आगे बढ़ा दिया दिया गया है. कुछ दिनों बाद इसका निर्माण होगा. वही ट्रेनों के पुनर्बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है.

0Shares

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के गोल्डीनगंज स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया जिस वजह से छपरा सोनपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक बारिश हो गया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी छपरा से हाजीपुर की ओर जा रही थी दौरान गुलगंज स्टेशनमालगाड़ी का चका पटरी से उतर गया.

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान के साथ रेलकर्मियों को रवाना किया गया. घटना स्थल पर दुर्घटना सहायता यान के साथ रेलकर्मी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को पटरी पर लाने के काम में जुट गए हैं.

इस दुर्घटना के कारण अप एवं डाउन साइड ट्रेनों का परिचालन पर असर पड़ा है.

0Shares

Chhapra: शहर के वार्ड-40 के गिरि टोला में में राजेश सिंह के घर से मनोज भारद्वाज के घर तक विधायक कोष से नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाले का स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया. साथ ही विधायक ने वार्ड-30 के रूपगंज मे शिवजी शुक्ला के घर से पूरब साइड बने नवनिर्मित नाले का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

इसे भी पढ़ें: सिविल कोर्ट में विधायक कोष से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए होगा हॉल का निर्माण

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की गिरि टोला की सड़क वर्षों से जर्जर था. जो अब उपेक्षा के दंश से बाहर हो गया. वही विधायक ने कहा की वार्ड -30 रूपगंज के निचले हिस्से मे नाला आजतक था ही नहीं जिस कारण यहाँ के लोग ना जाने कितने वर्षों से सड़क पर ही पानी गिराते थे फलस्वरूप यहाँ सालों भर पानी लगा रहता था. लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई.

विधायक ने कहा की क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण होगा खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदाहरण आपके सामने है. ज्ञात हो की दोनों जगह सड़क के निर्माण और नाला के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

इस दौरान राजेश फैशन भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, समाजसेवी राजू कुमार, वार्ड -40 के पार्षद के पति मिंटू राय, वार्ड पार्षद योगेंद्र भगत, अमर सिंह, अमित कुमार, ज्ञान जी, कुंवर प्रताप सिंह, बबलू कुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

पटना: सारण समेत राज्य सरकार ने प्रदेश के दस जिलों जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर, पूर्णिया, बांका, दरभंगा, सहरसा व मुंगेर की सड़कों की रखरखाव के लिए साढ़े चार अरब मंजूर किया है. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इसकी जानकारी दी. इसमें सीमांचल, मिथिलांचल व मगध में 154 किमी की लंबाई में सड़कों का विकास किया जायेगा.

चार जिलों में पांच स्थानों पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण की भी मंजूरी मिली है. स्वीकृत योजनाओं को नौ से 30 माह के भीतर पूरा करना है. वहीं, श्रावणी मेला के मद्देनजर सुल्तानगंज से दुम्मा तक कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम 35 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया है. नंद किशोर यादव ने कहा कि इसमें औरंगाबाद की चार योजनाओं के लिए 53 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.

0Shares