छपरा मुजफ्फरपुर हाईवे पर सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल
Garkha: सोमवार को छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव के पास की है. जहां दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक की जान चली गई. वहीं इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पहले छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सभी को पटना पीएमसीएच भेज दिया गया.
इस घटना में कुख्यात अपराधी सत्य प्रकाश सिंह भी घायल हो गया. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो घायल अपराधी को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि उसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा. इस घटना में दो और लोग घायल हैं जिनका नाम अभिषेक कुमार और विकास कुमार बताया जा रहा है. अभिषेक डोरीगंज का है तो विकास सोनपुर का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि दोपहर के समय भैंस मारा के समीप दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. वहीं अस्पताल जाते समय रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया.देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        
                        
                        


                        
                        
                        
                        













                        
                        







