Garkha: सोमवार को छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव के पास की है. जहां दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक की जान चली गई. वहीं इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पहले छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सभी को पटना पीएमसीएच भेज दिया गया.

इस घटना में कुख्यात अपराधी सत्य प्रकाश सिंह भी घायल हो गया. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो घायल अपराधी को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि उसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा. इस घटना में दो और लोग घायल हैं जिनका नाम अभिषेक कुमार और विकास कुमार बताया जा रहा है. अभिषेक डोरीगंज का है तो विकास सोनपुर का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि दोपहर के समय भैंस मारा के समीप दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. वहीं अस्पताल जाते समय रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया.देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बारिश और जलजमाव के मद्देनजर 1 अक्टूबर तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय (हाई स्कूल तक) को बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले डीएम ने 30 सितंबर तक का बंद रखने का आदेश दिया था.

मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के Alert को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सारण ने जिला के सभी सरकारी/निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को दिनांक 1/10/19 को बन्द करने का आदेश जारी किया है.

जिलाधिकारी ने पिछले दिनों पत्र निर्गत करते हुए सभी अंचलाधिकारी और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया था.

बताते चलें कि छपरा में बुधवार की रात्रि से ही लगातार तीन दिनो तक हुई बारिश और जगह-जगह हुए जलजमाव को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बारिश अब मुसीबत बनी हुई है. कई इलाकों में जलजमाव से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

0Shares

Chhapra: शहर के काशी बाजार स्थित बिहार आई.टी.आई. में ग्लोबल ऑटोटेक, ए.के. ऑटोमैटिक्स तथा माइक्रो टर्नर कंपनियों ने कैंपस सलेक्शन किया.

निदेशक बिनोद कुमार ने बताया कि कैंपस सलेक्शन के लिए 23 सिंतबर को 300 अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें इलेक्ट्रीशियन तथा फिटर ट्रेड के 298 सर्वाधिक प्रशिक्षुओ का शनिवार को सेलेक्शन हुआ. उन्होंने बताया कि हर साल आई.टी.आई. में प्रतिष्ठित कंपनी कैंपस सेलेक्शन के लिए आती है. पिछले साल बैच 2016-18 और 2015-17 में करीब 162 विद्यार्थी चयनित हुए थे.

कंपनी के मुख्य प्रतिनिधि एस. हुसैन ने कहा कि कंपनी ने फिटर ट्रेड के अभ्यर्थियो को ज्यादा चयनित किया है.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड वार दैनिक वर्षापात प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है. जिसमें सारण के मांझी प्रखंड में सबसे ज्यादा 52.6 मिली मीटर बारिश हुई है और सबसे कम नगरा में 11.6 मिलीमीटर बारिश हुई है.

देखिए अन्य प्रखंड में कितनी हुई पिछले 2 दिनों में बारिश…

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा (Leo Club Chapra) सारण के सदस्यों ने आईजीआईएमएस (IGIMS) में जरूरतमंद मरीज को पाँच यूनिट एबी पोजिटिव ब्लड उपलब्ध कराया.

लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ ने मरीज के परिजनों से दिये गये फोन न. पर संपर्क किया एवं छपरा से अपने पाँच सदस्यों लियो संदीप कुमार, अनुरंजन गुप्ता, प्रकाश, आकाश दीप एवं साहिल अंसारी को तत्काल आईजीआईएमएस के लिये रवाना कर दिया एवं इन रक्तवीरों ने अपना रक्तदान कर उस मरीज की जान बचाई जो कि सारण के लिये गर्व की बात है.

मरीजों के परिजनों ने इस नेक कार्य के लिये लियो क्लब छपरा सारण का एवं सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया एवं साथ ही यह भी कहा कि सच में सारणवासियों का दिल बहुत बड़ा होता है एवं इस तरह से लियो क्लब के नि:स्वार्थ सेवा कार्य का पता चलता है.

इस नेक कार्य पर लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, निर्वतमान जिलापाल लायन डा एस के पान्डे, निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव तथा सभी लायन एवं लियो सद्स्यों ने इन रक्तवीरों को बधाई दी है. जानकारी क्लब के पीआरओ लियो प्रकाश गुप्ता ने दी.

0Shares

मांझी: मुहर्रम पर्व पर अपनी पत्नी से मिलने हैदराबाद से माँझी के लिये चला युवक ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह के शिकार हो गया. किसी तरह वो युवक छपरा पहुंचा. उसके पास से सारे सामान, मोबाइल, पैसा सब नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने लूट लिए.

युवक अपने परिवार से मिलने पहली बार मांझी आ रहा था. जब छपरा पहुंचा तो उसने कई दिनों तक छपरा में लोगो माँग माँग कर अपना पेट भरा. दो दिनों तक माँझी में भटकता रहा. माँझी पुलिस ने उसे पागल समझ के उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पूछताछ के दौरान युवक को थानाध्यक्ष ने उसके परिवार से मिलाया.

मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी अब्दुल खादर नामक युवक की शादी माँझी के डुमरी के एक लड़की से हुई है. लड़की अपने मायके आई हुई है. आज से सात दिन पहले कादर अपने ससुराल के लिये चला. लेकिन रास्ते मे ही नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. वह बेहोशी के हालत में इधर उधर भटकता रहा. लेकिन उसे माँझी याद था और उसी याद सहारे मांझी तक आ पहुँचा.

माँझी पुलिस को सूचना मिलते पुलिस ने उसे लेजा कर मांझी पी एच सी में इलाज कराया. फिर किसी तरह उसका ससुराल पता कर उसको वहाँ तक पहुँचाया. वह अपने बच्चों से मिल कर पुलिस को धन्यवाद दिया.

0Shares

Chhapra: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में अपराधियों ने गहनों के दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान की दीवार पीछे से तोड़कर लाखो रुपये के गहने व जेवराaत चुरा लिया.

घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार शुभाष प्रसाद ने बताया कि कल शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. आज सुबह जब दुकान खोला तो कुछ भी नहीं बचा था. चोरों ने चालाकी से दीवार तोड़कर दुकान में प्रवेश किया है.फिर लॉकर को गैस कटर से काटकर सारा सोना-चांदी का गहना व जेवरात चुरा कर ले गए हैं

उन्होंने बताया कि दुकान से 2-3 लाख के गहने चोरी हुए हैं. इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार शुभाष प्रसाद ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपति से राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार लेकर लौटी मोना पकड़ी मुहल्ला निवासी हिमेशचंद्र मिश्रा एवं सुनीता मिश्रा की पुत्री तथा जगदम महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका कुमारी अनिषा का फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

इस अवसर पर अनीषा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों को निष्ठा पूर्वक करते हुए अपने राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देने हेतु राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया जिससे मेरी समाज के प्रति जिम्मेदारियां और बढ़ गई है. उसने कहा कि मैं कोशिश करूंगी कि अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करू.

इसे भी पढ़ें: छपरा की बेटी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, 2 सालों से पीपल के पेड़ के नीचे सैकड़ों बच्चों को पढ़ा रही अनिशा

इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक ने कहा कि अनीशा ने राष्ट्रपति से सम्मानित होकर पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का कार्य किया है.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारा समाज सामाजिक कुरीतियों से ग्रसित होते जा रहा है. ऐसे में अनीषा ने एक लड़की होने के बावजूद जिस प्रकार से डटकर सामाजिक कुरीतियों का मुकाबला किया. गरीब बच्चों को पढ़ाया. जागरूकता अभियान चलाया वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है.

इस अवसर पर प्रिंस कुमार मकेशर पंडित, महावीर कुमार, अविनाश कुमार, ममता कुमारी, रंजन यादव, मनीष कुमार, काजल कुमारी, पल्लवी कुमारी, इशा कुमारी, रिचा कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में तैनात 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एसपी हरकिशोर राय ने किया है. सभी को नए पदस्थापना के स्थान पर अविलम्ब योगदान के आदेश दिए गए है. 

यहाँ देखें पूरी सूची 

0Shares

Chhapra: जिला में कार्यरत सभी जिला स्तरीय अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीयों एवं तकनीकी पदाधिकारीयों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निदेशित किया गया है कि बिना सक्षम स्तर की स्वीकृति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि निकट भविष्य में दुर्गापूजा और नवरात्रि त्योहार मनाये जाएँगे. जिसमें किसी भी आकस्मिक और विषय परिस्थिति में विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने हेतु पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें: पूजा पंडाल के अन्दर सुरक्षा मानकों को पूरा कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ऐसे सभी पदाधिकारी जिन्हें अवकाश की स्वीकृति उनके वरीय विभागीय पदाधिकारी द्वारा दी जाती है, वे अवकाश स्वीकृत कराने के उपरान्त जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़ेंगे. प्रखण्ड एवं अनुमण्डल में पदस्थापित सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से विधिवत् अनुमति स्वीकृति प्राप्त कर मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे. अपरिहार्य परिस्थिति में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी और जिला स्तरी अन्य सभी पदाधिकारी, जिलाधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे.

जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

0Shares

Dharm Desk: शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में देवी का आगमन और गमन की सवारी महत्वपूर्ण मानी गयी है. अश्विन शुक्ल प्रतिपदा दिन रविवार 29 सितम्बर को शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है.

पंडित हरेराम शास्त्री के अनुसार रविवार को प्रारम्भ होने से देवी का आगमन गज अर्थात हाथी से हो रहा है. जिसका फल सुखद वृष्टि है और गमन 8 अक्टूबर मंगलवार को हो रहा है इसलिए भगवती पैरों से युद्ध करने वाले पक्षी पर सवार होकर जाएंगी. जिसका फल, राष्ट्र में अराजकता और युद्ध की सम्भावना है.

0Shares

दाउदपुर: थाना क्षेत्र के सादपुर के समीप छतर-चमरिया मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख 60 हज़ार लूट लिए. अपराधियों ने सीएचपी संचालक से पैसे लूट कर फरार हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेश कुमार उर्फ बबलू सिंह चमरिया बाजार पर ही एसबीआई के कोपा ब्रांच से लिंकेज ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. संदेश कोपा ब्रांच से रुपए की निकासी कर लौट रहे थे. तभी पीछे से ओवरटेक एक बाइक पर तीन अपराधियों ने अचानक बेलसरा गांव के पुलिया के समीप घेर लिया. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 2 लाख 60 हज़ार की रकम लूट ली.
पुलिस को जानकारी मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

0Shares