Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बारिश और जलजमाव के मद्देनजर 1 अक्टूबर तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय (हाई स्कूल तक) को बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले डीएम ने 30 सितंबर तक का बंद रखने का आदेश दिया था.
मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के Alert को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सारण ने जिला के सभी सरकारी/निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को दिनांक 1/10/19 को बन्द करने का आदेश जारी किया है.
जिलाधिकारी ने पिछले दिनों पत्र निर्गत करते हुए सभी अंचलाधिकारी और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया था.
बताते चलें कि छपरा में बुधवार की रात्रि से ही लगातार तीन दिनो तक हुई बारिश और जगह-जगह हुए जलजमाव को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बारिश अब मुसीबत बनी हुई है. कई इलाकों में जलजमाव से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.