दाउदपुर: थाना क्षेत्र के सादपुर के समीप छतर-चमरिया मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख 60 हज़ार लूट लिए. अपराधियों ने सीएचपी संचालक से पैसे लूट कर फरार हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेश कुमार उर्फ बबलू सिंह चमरिया बाजार पर ही एसबीआई के कोपा ब्रांच से लिंकेज ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. संदेश कोपा ब्रांच से रुपए की निकासी कर लौट रहे थे. तभी पीछे से ओवरटेक एक बाइक पर तीन अपराधियों ने अचानक बेलसरा गांव के पुलिया के समीप घेर लिया. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 2 लाख 60 हज़ार की रकम लूट ली.
पुलिस को जानकारी मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.