Chhapra: सारण लोकसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान इनई ब्रह्म स्थान से सांसद राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में पदयात्रा की गयी. पद यात्रा बैजू टोला, गोदना मोड़ होते हुए रिविलगंज बाज़ार पहुंची.

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि लोकसभा के सभी विधानसभा में पद यात्रा की जाएगी. इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता, एक बार प्रयुक्त प्लास्टिक का त्याग एवं भाईचारा का संदेश दिया जायेगा.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, अरुण सिंह, रामाकांत सोलंकी, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, राहुल राज, श्रीनिवास सिंह, राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहानआदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में भर्ती गंभीर बीमारी से जुझ रही महिला की जान Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर बचाई. क्लब के पीआरओ प्रकाश कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मोहम्मदपुर निवासी महिला आईसा खातून सदर अस्पताल में गंभीर बीमारी से जुझ रही है जिसको रक्त की जरुरत थी. Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर उनकी मदद की.

रक्तदान करने के लिए जागरूक करते है क्लब के सदस्य
मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमर नाथ ने कहा की लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है. क्लब के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं. समाज के सभी वर्ग के लोगो से खास अपील है जो भी जरूरतमंद मरीज हो आप मानवहित हेतु आगे आकर रक्तदान करे एंव यह मानव कल्याण हेतु सबसे बडा सेवा धर्म है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है.

रक्तदान करने के बाद लियो नितिन ने कहा खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है. इस मौके पर कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, चंदन, शालिनी, अनुरंजन, नारायण पाण्डे, प्रकाश कु गुप्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला इकाई के एक पांच सदस्यीय दल जेपीयू के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष (सत्र-2019-22) में बचे हुए सीटों पर स्पॉट नामांकन करने, मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ी को दूर करने, आदि मांगों को लेकर जेपीयू कैम्पस में पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे, अनशनकारी छात्र नेताओं से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली और अपने संगठन का नैतिक समर्थन दिया.

अनशनकारी छात्रों के बीच जाकर उन्हें संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के अंदर पढ़ाई का वातावरण पूरी तरह समाप्त होती जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत नीतियों, हठधर्मिता के कारण शिक्षा स्थली लड़ाई का अखाड़ा बनते जा रहा है. विश्वविद्यालय कुलपति के छात्र विरोधी रवैया के कारण पहले हीं सैकड़ों छात्रों की भविष्य बर्बाद हो चुकी है, वहीं अब भी हजारों छात्रों की भविष्य अंधकार में होने के कगार पर है.

उन्होंने कहा कि हम कुलपति से मांग करते हैं कि स्नातक प्रथम वर्ष में बचे हुए सीटों पर जल्द ऑन द स्पॉट नामांकन लेना सुनिश्चित करें.

संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि छात्रहितों के मुद्दे पर अनशनकारी छात्रों को किसी भी परिस्थिति में हमलोग हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं. छात्रों की मांगों पर जल्द विचार कर उन्हें पूरी नहीं की गई तो हम सभी छात्र संगठनों के लोग मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.

अनशनकारी छात्रों के समर्थन में पहुंचे पांच सदस्यीय दल में जिला सचिव राहुल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, प्रकाश कुमार, गुड्डू कुमार यादव थे.

0Shares

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण के तत्वावधान में शहर के हेजलवुड स्कूल में एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नई शिक्षा नीति के ऊपर चर्चा की गई. इसके बाद कोर कमिटी के सदस्यों ने 19 अक्टूबर को नई शिक्षा नीति पर सेमिनार कराने का निर्णय लिया. इस सेमिनार में नई शिक्षा नीति के ऊपर चर्चा की जाएगी. साथ ही साथ इसके विभिन्न बिंदुओं पर विशेष रूप से सभी स्कूल अपनी अपनी बात रखेंगे.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा उत्थान न्यास समिति के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी होंगे. साथ ही विद्वत परिषद् के बिहार झारखण्ड प्रभारी रामदयाल शर्मा मौजूद रहेंगे. 

इस कार्यक्रम में जिला भर के स्कूल के प्राचार्य संचालक शामिल होकर शिक्षा नीति के प्रति अपने विचार रखेंगे वह इसकी कमियों को दूर करने के लिए मांग रखेंगे. कोर समिति की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह, सेंट जोसेफ अकादमी के सचिव डॉ देव कुमार सिंह, आरडीएस के निदेशक जगदीश सिंह, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह, हैजलवुड स्कूल के निदेशक बी सिद्धार्थ उपस्थित थे.

नई शिक्षा नीति से निजी विद्यालय के स्वायत्तता पर खतरा: डॉ देव सिंह

सेमिनार को लेकर सेंट जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति से निजी विद्यालय के स्वायत्तता पर खतरा है. इस सेमिनार के माध्यम से सरकार से मांग की जाएगी कि निजी विद्यालयों की स्वायत्तता कायम रहे. क्योंकि वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में निजी विद्यालयों का बड़ा योगदान है. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे नई शिक्षा नीति पढ़ें और समझें , किस प्रकार यह विद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को खत्म करेगी. उनके बच्चों में आवश्यक प्रतिभा का विकास बाधित होगा क्योंकि स्कूल का प्रभावी नियंत्रण शैक्षणिक वातावरण पर नहीं रह जाएगा.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मशरख प्रखण्ड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया और प्रखण्ड कार्यालय में सभीक्षा बैठक की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्राप्त सभी आवेदनों को 20 अक्टूबर तक स्वीकृत करायी जाय.

समीक्षा में बीडीओ मशरख के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन कुल 6373 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 3243 को स्वीकृत किया गया है. तीन हजार आवेदन अभी लम्बित है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा यह निदेश दिया गया. एसडीओ मढ़ौरा को राष्ट्रीय पारिवरिक लाभ योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने का निदेश दिया.

मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण
अंचल कार्यालय के निरीक्षण में कैश बुक के साथ बैंक स्टेटमेन्ट डेली बेसिस पर अपडेट करने तथा एलपीसी रिकार्ड भी अद्यतन रखने का निदेश दिया. अंचल कार्यालय में दाखिल ख़ारिज पंजी संधारित नहीं पायी गयी इस पर मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया.

स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश
जिलाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरख का निरीक्षण किया गया. यहाँ ओटी में वेड पर चादर नहीं था, समान यत्र-तत्र पड़े हुए थे, प्रसव कक्ष साफ-सुथरा नहीं था, शैचालय भी साफ नहीं था. इसपर वहाँ के बीएचएम से स्पष्टीकरण की माँग की गयी और सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया. उस स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 में से केवल 22 तरह की दवा हीं पायी गयी इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अरविन्द कुमार स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा सेमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6,7 एवं 13 में नल जल योजना के तहत् हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या 6 एवं 13 में नल के माध्यम से जलापूर्ति पिछले दो माह से बंद था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा इस पर खेद प्रकट करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से स्ष्टीकरण करने, पंचायत सचिव का वेतन वंद करने और कनीय अभियन्ता के मानदेय से राशि कटौती का निदेश दिया गया.

बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा करने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह के अंत तक पूरे प्रखण्ड में नल जल की सभी योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और जो राशि बचती है उससे नली-गली योजना शुरू करायें.

जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, एसडीओ मढ़ौरा, डीसीएलआर मढ़ौरा एवं अन्य पदाधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थि थे.

0Shares

Jalalpur: इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने के लिए उत्तरी अनुमंडल छपरा के डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डाक कर्मियों का एक शिष्टमंडल महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जलालपुर स्थित उनके आवास पर बुधवार को मिला.

डाक कर्मचारियों को खाता खोलने आने के लिए धन्यवाद देते हुए सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के गांवों को डिजिटल करने का जो मिशन रखा है उसी का एक प्रमुख अंग इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक है. यह बैंक भविष्य मे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत कारगर साहित होगा.

इस अवसर पर भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुंवर ने कहा कि पहले आम जनता को अपना पैसा जमा तथा निकासी के लिए बैंक जाना पड़ता था. अब डाकघर बैंक लेकर जनता के दरवाजे पर आया है. जनता को इसका लाभ उठाना चाहिए.

इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कार्य प्रणाली के विषय में डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लेने के लिए इण्डिया पोष्ट पेमेंट बैंक सबसे अच्छा माध्यम है. इस अवसर पर दिनेश मिश्र, देवेन्द्र ओझा, जीतेन्द्र कुमार, राकेश गिरि आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के जय प्रकाश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विशवविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र- 2019-20 में नामांकन कि प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा बंद किया गया. लेकिन अभाविप के लगतार प्रदर्शन एवं संघर्ष के आगे विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना पड़ा और बंद नामांकन शुरू किया.

इसे भी पढ़ें: मांझी में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा, सांसद सिग्रीवाल ने किया नेतृत्व

उन्होंने विश्वविद्यालय से आवेदन करने वाले सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. अभाविप सारण प्रमंडल के किसी भी छात्र को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होने देगा इसके लिए अभाविप हर संभव संघर्ष करेगा.

वहीं जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष स्नातक के नामांकन में जो प्रक्रिया BSEB द्वारा अपनाई गई और स्पोर्ट प्रक्रिया के आधार पर नामांकन लिया गया ठीक उसी तर्ज पर आवेदन किए गए सभी विधार्थियों का नामांकन लिया जाए. राज्य सरकार द्वारा भी प्रस्तावित है कि किसी भी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा. लेकिन विशवविद्यालय प्रशासन द्वारा उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है. जो विधार्थी परिषद इस मुद्दों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. जानकारी जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने दी.

0Shares

Manjhi: महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गाँधी संकल्प पदयात्रा यात्रा का मांझी में आयोजन किया गया.

पदयात्रा यात्रा मांझी प्रखण्ड मुख्यालय से चैनपुर, सुघर छपरा, रामजनकी मन्दिर, शनिचरा बाजार, धरणीदास के मठिया, चौबाह स्थान, गढ़ बाजार, पकड़ी बाजार, नरपलिया, चकिया के रास्ते मदनसाठ पहुंची. जहां पण्डित गिरिश तिवारी के जन्म स्थल पर यात्रा का समापन हुआ.

यात्रा का नेतृत्व कर रहे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपनों को पूरा करना है. गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क आदि की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास ने कार्य किये है. जिससे ग्रामीणों का जीवन सुधरा है.

वही भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए जन जन के सहयोग की जरूरत है. पदयात्रा के माध्यम से लोगों को गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया गया है.

पदयात्रा में उनके साथ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, शारदा नंद सिंह, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य, मनोज पाण्डेय, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, भरत मांझी तथा जदयू नेता कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह आदि भी शामिल थे.

 https://youtu.be/_O4FaTOWGs0

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रिफ्रिंग करते हुए कहा गया कि बिहार लोक सेवा आयोग की 65 वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 15.10.2019 को छपरा के 33 परीक्षा केन्द्रों पर दिन के 12 बजे से 2 बजे तक एकल पाली में सम्पन्न करायी जाएगी.

जिसमें कुल 17 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इस ब्रीफिग में परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराना है. इसके लिए प्रत्येक केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमण्डल पदाधिकारी सदर के द्वारा परीक्षा कक्ष में सभी परीक्षार्थियों के वीडियोग्रफी कराने की व्यवस्था करायी गयी है.

उन्होने कहा कि परीक्षा 12 बजे से प्रारम्भ होगी परन्तु परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश एक घंटे पूर्व से ही कराया जाएगा. केन्द्र के अंदर प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थी की जाँच की जएगी. महिला परीक्षार्थियों की जाँच के लिए घेरा वाला स्थान बनाने का निदेश दिया गया. कोई परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्टो्रनिक डिभाईस या अन्य आपत्तिजनक समान लेकर केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगो यहाँ तक कि वीक्षक, पुलिस बल, एवं पदाधिकारी भी मोवाइल नहीं रखेंगे. केन्द्राधीक्षक के पास साधारण मोबाइल सेट रहेगा जो एण्ड्रोवायट सेट नहीं हो.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि केन्द्र पर प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने स्थान पर तब तक बने रहेंगे जब तक कि परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त हो जाने के वाद केन्द्र खाली न कर दें. परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद किसी परीक्षार्थी को केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं कराना है. जिलाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर यातायात को सुचारू बनाये रखने का निदेश भी पुलिस पदाधिकारीयों को दिया गया.

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में सदर अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस परीक्षा के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय, सदर, छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-016152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष 10 बजे पूर्वाह्न से आरम्भ होकर 5 बजे अपराह्न तक खुला एवं कार्यरत रहेगा. जिस पर कोई सूचना दी जा सकती है. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ, सहित सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रविवार को छपरा आईबी के सभागार में पूर्व एमएलसी डॉ चंद्रमा सिंह ने प्रेस वार्ता की. मीडिया को समबिधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा शिक्षकों के नेता थे जिन्होंने शिक्षकों को मान सम्मान ही नहीं वेतनमान भी दिया था.

लेकिन 2006 में नियोजन की प्रक्रिया की शुरुआत कर सरकार ने माध्यमिक शिक्षा को नेस्तनाबूद कर दिया गया. जगन्नाथ मिश्रा ने अपने समय शिक्षकों को एक वेतनमान, सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों के भांति सभी सुविधा तथा पेंशन तथा संवर्ग दिलवाया, लेकिन महामंत्री एवं विधान परिषद राज्य सरकार से मिल सुनियोजित तरीके से माध्यमिक शिक्षा को बरबाद कर दिया.

उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य तथा उद्देश्य यही रहेगा कि पुरानी व्यवस्था वापस हो एवं शिक्षकों को वेतनमान एवं अधिकार मिले. इसी तरह इंटरमीडिएट एवं वित्त रहित शिक्षकों को भी 37 वर्ष के उपरांत जो मान्यता नहीं मिली है. वह उन्हें प्राप्त हो.

अनुदान के बदले वेतनमान मिल डिग्री महाविद्यालयों के कर्मचारियों का सेवा नियमित एवं अभिलंब भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि आज नियोजित शिक्षक विद्वान होने के बावजूद भी अल्प वेतनभोगी हैं, क्या इन्हें अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं संकल्प करता हूं कि इन शिक्षकों को इनका मूल्य अधिकार अवश्य दिलवाऊंगा, यही मेरा चुनावी मेमोरेंडम है.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के कटेयां गांव स्थित लोहिया भवन परिसर में लगने वाला महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मेला का आनंद लेने हेतु भारी संख्या में लोग जुटे थे. सर्वप्रथम एकमा प्रखंड क्षेत्र के लगुनी गांव का महावीरी आखाड़ा सह जुलुस लोहिया भवन परिसर में प्रवेश किया. उसके बाद बारी-बारी से लहलादपुर प्रखंड के चकदेह, कटेयां, खरौनी से हाथी – घोड़े तथा बैंड बाजे के साथ आखाड़ा सह जुलुस मेले में प्रवेश किया.

इस दौरान पारम्परिक हथियार लाठी, डंडा, तलवार, गद्दा आदि के साथ बजरंगवली के जयकारा लगाते लोगों ने अखाड़ा सह जुलुस में शामिल हुआ तथा विभिन्न प्रकार के करतब (कला) दिखाते हुए अपने पारम्परिक युद्ध कौशल का परिचय दिया.

मेला में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मशहूर आलम, धीरेन्द्र सिंह आदि ने काफी मुस्तैद रहे. मेला नियंत्रण के लिये महिला आरक्षियों सहित भारी संख्या में आरक्षी बल की व्यवस्था की गई थी.

0Shares

लहलादपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर खुर्द गांव से युवक का अपहरण का मामला तथा पण्डितपुर गांव से युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. युवक युवती के अपहरण को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

स्थानीय थाना में दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार मिर्जापुर खुर्द निवासी विष्णुदेव राम ने अपने नाबालिग पुत्र राहुल कुमार राम का अपहरण अपने पड़ोसी द्वारा कर लिये जाने की शिकायत की है. जिसमें आरोप है कि विगत 8 अक्टूबर को बाजार से दवा मंगाने के लिए पड़ोसी राजेंद्र राम ने राहुल को बुलाकर ले गया. तबसे अमित का पता अभी तक नहीं चला. इस मामले में विष्णुदेव राम ने अपने पड़ोसी राजेंद्र राम सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है.

वही दूसरी तरफ पंडितपुर गांव निवासी हरि राम ने अपने भतीजी का अपहरण करने का आरोप अपने पड़ोसी मुखदेव राम के पुत्र अमित कुमार राम पर लगाया है.आरोप है कि वह युवती कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने गई कि अमित कुमार ने अपने दोस्त मुकेश राम के साथ रास्ते से उसे बहला-फुसलाकर कर गायब कर दिया है.इसमें भी पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों मामले की तहकीकात करने में पुलिस लग गई है.

0Shares