Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला सज धज कर तैयार है. लोक संस्कृति व आधुनिकता के समन्वय को दर्शाने वाले इस मेले का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. 

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.

VIDEO 

इस अवसर पर सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, आयुक्त सारण प्रमंडल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उद्घाटन सत्र के बाद पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल का कार्यक्रम देंगी. प्रशासनिक स्तर पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं तथा सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

32 दिनों तक चलेगा मेला 
32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को मद्देनज़र डेढ़ हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वही मेले पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. 20 अस्थाई थाने खोले जाएंगे.

बॉलीवुड के पार्श्व गायक एवं कलाकार होंगे शामिल
 इस मेले में पर्यटन विभाग द्वारा मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के नामचीन लोग गायक-गायिका तथा बॉलीवुड के पार्श्व गायक एवं कलाकार शामिल होंगे.

मेले के दौरान कुश्ती, दंगल, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स के अलावे किक बॉक्सिंग और पहली बार महिला पुरुष रग्बी का आयोजन किया जाएगा. मेले में चलने वाले थिएटर पर पुलिस पदाधिकारियों की विशेष नजर रहेगी.

मेले में हाथियों के आगमन पर कोई रोक नहीं है किंतु वन विभाग से अनुमति लेनी होगी.

Sonpur, sonpur mela, sonpur fair, saran, bihar tourism, bihar, bihar news,

0Shares

इसुआपुर: शामकौरिया स्टेट बैंक से शुक्रवार को तीस हजार रुपए नकद निकासी कर घर लौट रही एक महिला से तीस हजार रूपए छीन कर उच्चके फरार हो गए.

पीड़ित महिला चकहन गांव के योगेन्द्र राय की पत्नी सुशीला देवी ने बताया कि वह बैंक से रुपए निकाल कर पैदल घर लौट रही थी कि शामकौरिया पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उनका पीछा किया. जो पास आने पर उनके कपड़े पर थूक फेंक दिए. जिसकी शिकायत करने पर दोनों उनसे उलझ गए. इसी बीच मौका का फायदा उठाकर झोले में रखे रुपए झपट कर भाग गए. महिला का यह भी कहना है कि निकासी के दौरान दोनों उनके इर्द-गिर्द ही थे. जिनकी पहचान कराने के लिए वह स्थानीय लोगों के साथ बैंक में लगे सीसी कैमरे का फुटेज चेक कराने गई.

लेकिन बैंक अधिकारी द्वारा बताया गया कि कैमरा खराब है. इस बाबत ब्रांच मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि बैंक में कमरों की मरम्मती का कार्य चल रहा है. इस दौरान कहीं वायरिंग कट गया है. जिससे सीसी कैमरा डिस्कनेक्ट हो गया है. इसे ठीक कराने के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है.

0Shares

Chhapra: हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर शहर में शांतिपूर्ण तरीके से नात शरीफ पढ़ते हुए जुलूस निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

जुलूस शहर के खनुआ से निकलकर थाना चौक, महमूद चौक, हॉस्पिटल चौक, दरोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक तक गयी.

जुलूस में मुख्य रूप से मोहम्मद गुलाम सरवर, रियाजुद्दीन, मोहम्मद तबरेज, नईमुद्दीन, जावेद, छोटू, राजा, नसीम, मोहम्मद परवेज आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुनाने वाला है. ऐसे में सभी लोग एक दूसरे से संयम बरतने की अपील करते दिख रहे है. लोग पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरूक हुए है और फेसबुक और व्हाट्स ऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपील कर एक दूसरे को किसी भी भड़काऊ बयान को पोस्ट ना करने की बातें कर रहे है.

Whats App की बात करें तो अधिकतर Admin के द्वारा पोस्ट को लेकर Only Admin Setting कर दी है. जिससे कोई भी गलत मेसेज पोस्ट ना कर सके और अफवाह ना फैले.

वही ऐसी ही सतर्कता फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग कर रहे है. देश में शांति सौहार्द्र बनी रहे और किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जरुरी भी है की सभी मिल के इसका पालन करें.

0Shares

रिवीलगंज: प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाकात करके तमाम समस्याएं उनके सामने रखी. इस दौरान उन्होंने टेकनिवास स्टेशन के पास अर्ध निर्मित रेलवे ब्रिज का कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिए आग्रह किया. उन्होंने मंत्री से कहा कि छपरा जंक्शन के पश्चिम टेकनिवास स्टेशन के पास 2012 में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. जिसे 2015 में खत्म हो जाना था लेकिन 2019 तक भी पूर्ण नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा कि ब्रिज का कार्य पूरा नहीं होने के कारण छपरा से बड़े बड़े वाहनों का आना-जाना रहता है. जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. छात्रों, नौकरी पेशा, मरीजों एवं आम लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी विलंब हो जाता है. लोगों को आधे घंटे की दूरी तय करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. जाम के चलते कभी कभी गंभीर मरीजों को जान भी चली जाती है. छात्र ना तो समय से विद्यालय पहुंच पाते हैं और ना ही अपने घर पहुंच पाते हैं.अगर यह ओवरब्रिज शुरू हो जाए तो बड़े बड़े वाहन बाईपास सड़क होते हुए निकल जाएंगे उन्होंने पथ निर्माण मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस अर्ध निर्मित पूल के निर्माण कराने की कृपा करें.

0Shares

Chhapra: अल्पसंख्यक समुदाय विशेषतः नारी शिक्षा को बढावा देने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकारें विशेष योजना चला रही हैं. उन्हें विभिन्न हुनर में पारंगत कर स्वावलंबी व सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष पहल की जा रही है. उक्त बातें जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव ने दारुल उलूम नईमिया के तत्वावधान में नवनिर्मित बालिकाओं के शिक्षण सह प्रशिक्षण केंद्र दारुल बनात के उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारा आधा अंग काम नहीं करे तो हम अपंग की श्रेणी में होंगे. महिला हमारे समाज की आधा भाग हैं. इसलिए समाज और व्यक्ति के पूर्णरूपेण क्रियाशील व विकसित होने के लिए नारी का शिक्षित होना अनिवार्य है. उन्होंने दारुल बनात को सार्थक पहल बताते हुए विभाग व प्रशासन के स्तर पर हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया.

सभा में उपस्थित विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि एक लड़के के पढ़ने से केवल एक व्यक्ति पढ़ता है मगर एक लड़की के पढ़ने से एक परिवार और पूरी नस्ल पढ़ जाती है. उन्होंने नईमिया के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छपरा को इसकी आवश्यकता थी जिसे पूरा किया गया है.

सभा की अध्यक्षता करते हुए मौलाना हाजी नेसार अहमद मिसबाही ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद पर पहली कुरान की आयत पढ़ने की नाजिल हुई और उन्होंने सबसे अधिक शिक्षा पर जोर दिया. उनके जन्म वाले माह में शैक्षणिक केंद्र खोलना उनके हुक्म को सार्थक करना है. पूर्व में मौलाना अरशद रिजवी ने विधिवत उद्घाटन किया.

मौके पर मौलाना सैयद ताबिश इमाम, मौलाना अब्दुल सत्तार, मौलाना हामिद रजा, मौलाना मुर्शिद, मौलाना आरिफ रजा, नाजिम आला राहतुन नईम, जिलानी मोबीन, अजमेरी नईम, मो वजीर, फजलुर्रहमान, सागर नौशेरवां, मुन्ना मिस्त्री, हाजी वजीर अहमद मौलाना सोहैल, मौलाना आमिर आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियो का प्रशिक्षण पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग मे चल रहा है. जिसमें सारण जिला के आशुतोष कुमार तथा खुशी कुमारी का चयन किया गया है.प्रशिक्षण अगले 15 दिन तक पटना में चलेगा.

प्रशिक्षण उपरांत चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बताते चले कि आशुतोष कुमार सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा का छात्र है तथा खुशी कुमारी वेद नारायण उच्च विद्यालय की छात्रा है. दोनों सारण जिला कबड्डी संघ से संचालित शिशु पार्क व नारांव खेल मैदान में कबड्डी का अभ्यास के करते है.

प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश,सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, सचिव सुरेश सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, अमरेंद्र सिंह, राठौर नितांत, सभापति बैठा,पंकज कश्यप,भवर किशोर, राकेश सिंह, राजेश सिंह, सूरज कुमार, सुशील कुमार, कौशलेंद्र कुमार सहित कई कबड्डी के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला इकाई के छात्रों ने संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास किया. 

 मुख्य मांगों में राज्य सरकार के आदेश का पालन कर सभी छात्राओं एवं एससी एसटी के छात्रों को पीजी तक निःशुल्क शिक्षा एवं हर वर्ष पैसा वापसी सुनिश्चित करने, रेलवे का निजीकरण कर रोजगार छीनने की साजिश पर रोक एवं JNU पर जारी हमलों को बंद कर हॉस्टल शुल्क वृद्धि वापस लेने, जेपी विवि में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को दूर करने, परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी को दूर कर फिर से परीक्षाफल प्रकाशित करने आदि सवालों को लेकर एआईएसएफ के छात्र-छात्राओं ने सारण प्रमंडल के प्रीमियर कॉलेज राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय में एक दिवसीय उपवास किया.

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में उपवास कर रहे संगठन के सारण जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि सभी छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक निःशुल्क शिक्षा का आदेश राज्य सरकार ने जुलाई 2015 में किया है. उसी आदेश में कहा गया था कि हर वर्ष कालेजों को होनेवाली आर्थिक क्षति की भरपाई राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। राज्य सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए कालेजों द्वारा वसूली जारी है और हर वर्ष पैसा लौटाने में सरकार फेल हुई है. उन्होंने कहा कि जेपी विवि में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, परीक्षा परिणाम में हो रही लगातार गड़बड़ी के कारण लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर है.

0Shares

Chhapra: आगामी 11 नवम्बर को मौलाना अबुल कलाम आजाद को जयन्ती को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय से प्रभात फेरी निकालने के साथ साथ सभी छात्रों को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन चरित्र को बताया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशक सह अपर सचिव कुमार रामानुज द्वारा जारी पत्र में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ साक्षरता को भेजते हुए कहा गया है कि आगामी 11 नवम्बर मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सुबह में प्रभातफेरी, मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा उपस्थित छात्रों के बीच उनके जीवन चरित्र को बताया जाएगा. जिससे कि छात्र उनके बारे में जान सकें.

0Shares

Chhapra: त्यौहार की समाप्ति के बाद जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बैंड घरों के बाद चोर अब खुलेआम उत्पात मचा रहे है. जिले के रिविलगंज में बदमाशों ने बुधवार सुबह सोने चांदी के गहनों की दुकान का शटर तोड़कर 7 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर लाखो रुपये के सोने और चांदी की ज्वेलरी साथ ले गए.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है दुकान मालिक लकी प्रसाद जब बुधवार सुबह करीब 9 बजे अपना दुकान खोलने गए तब देखा कि शटर खुला है और सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने रिविलगंज थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

घटना के बाद कारोबारियों ने सड़क जाम ज्वेलरी दुकान से हुई लाखों की चोरी के विरोध में कारोबारियों ने रिविलगंज बाजार में दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने शेखपुरा गाँव निवासी व कैंसर पीड़ित खैतुन बीबी को इलाज के लिए साठ हजार रुपये की चेक दिया गया. चेक दिये जाने के बाद पीडिता के चेहरे पर शकुन का भाव दिखा. इस संबंध में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने बताया की आर्थिक रुप से कमजोर महिला व कचनार पंचायत के शेखपुरा गाँव निवासी स्व लुकमान मियां की पत्नी कैंसर पीड़ित खैतुन बीबी को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से साठ हजार रुपये का चेक दिया गया.

प्रमुख राहुल राज ने कहा की यह राशि पीड़िता को रोग के इलाज कराने में मदद मिलेगी. उन्होने कहा की स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से पीड़िता को सरकारी सहायता राशि  मिलना संभव हुआ है. इस जन हितकारी कार्य के लिए उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की सराहना की.

इस मौके पर मुकरेड़ा ग्राम कचहरी के सरपंच मुन्ना मियां, गोरे मिया, राकेश कुमार सिंह, हरेश्वर सिंह, योगेश्वर महतो, सबरुदिन आहमद, सोनू कुमार, रणजित महतो, बलवंत साह, हसमुदीन मियां आदि उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: बीकानेर में आयोजित 24वें राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता मे बिहार की टीम से सारण की दो छात्राएं भी भाग लेंगी.

इन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है. इन छात्राओं को बीकानेर के लिए जिला पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने हरपुर कराह मे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उन्होंने सारण साइकिलिंग संघ के सचिव के द्वारा दिए गए ₹4000 को भी प्रतिभागी छात्राओं को दिया. इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय ने बताया कि दोनों चयनित छात्राएं सुहानी कुमारी तथा मंजू कुमारी हैं जो पटना में 4 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में भाग लेकर 13 नवंबर से 16 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.

उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं जलालपुर में पढ़ने वाली छात्राएं हैं. उन्होंने साइक्लिंग का प्रशिक्षण जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में पूरी की है. उन्होने बताया कि सारण मे प्रतिभाओ की कमी नहीं है.

जलालपुर की दो छात्राओं को राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर स्थानीय लोगो उमेश तिवारी राजेश्वर कुंवर अध्यक्ष  विवेकानंद तिवारी, मणीन्द्र‌पांडेय, देवेंद्र मिश्र, अशोक तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, भूषण बाबा, धीरज तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय‌ सहित कई अन्य ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर करने की शुभकामना दी है.

Input: अखिलेश्वर पांडेय  

0Shares