Chhapra: कोरोना वाइरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद माँझी प्रखंड के सरयूपार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर गाँव के तीन किमी की परिधि को सील कर दिया गया है. इस क्षेत्र को कांटेन्मेंट जोन घोषित किया गया हैं.

सरयूपार ग्राम के दक्षिण में ग्राम गोबरही, उत्तर में भरहोपुर (अंचल एकमा), पूरब में शीतलपुर तथा पष्चिम में एकडेंगवा जो ग्राम सरयूपार के तीन किमी की परिधि में हैं, को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेन्मेंट जोन में अर्थात तीन किमी की परिधि अंतर्गत सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 मामलों के होम आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन्स की गयी जारी

इस दौरान किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, माँझी को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने का आदेश दिया है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण जिले में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, अबतक 4 संक्रमित, एक हुआ स्वस्थ

क्षेत्र को सेनेटाइज करने के निदेश
जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है. इसका दायित्व डॉ0 दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा कंटेन्मेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय. कंटेन्मेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी माँझी को निदेश दिया गया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें. उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, सदर छपरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर छपरा इस कार्य का सतत् अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है.

कंटेन्मेंट जोन की परिधि समाप्त होने से अगले सात किसी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आंचलाधिकारी माँझी बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों/गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर फुलवरिया टोला गाँव के सामने छपरा पटना मुख्य पथ पर चार पहिया वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया.

इसे भी पढे: ‘इंडिया फाइटस कोविड’ देगा कोरोना पर सटीक एवं संपूर्ण जानकारी

इसे भी पढे: गर्म पानी और नमक के गरारे करने से नहीं ठीक होता कोरोना वायरस, WHO ने रिपोर्ट में किया स्पष्ट

घटना दोपहर की है जब डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ गाँव निवासी 50 वर्षीय सुभाष राय अपने गाँव के ही मुकेश कुमार के साथ दिघवारा बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे थे तभी अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गाँव के सामने पिछे से तेज गति से आ रही सुमो विक्टा गाड़ी ने ठोकर मार दी.

इसे भी पढे: Covid19: सारण जिले में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, अबतक 4 संक्रमित, एक हुआ स्वस्थ

जिससे सुभाष राय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं मुकेश कुमार जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय के सहयोग से सूचना पर पहुँचे अवतार नगर थाने के एएसआई संतोष जायसवाल एवं अनिल शर्मा ने जख्मी युवक को दिघवारा हॉस्पिटल भेजवाया एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद सुमो विक्टा का चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया.

इसे भी पढे: अक्षय तृतीया पर अशोक अलंकार व श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स ने बांटे सैकड़ो लोगों को भोजन

घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार ने परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए प्रदान किए. साथ ही स्थानीय मुखिया सहित पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, राजद नेता धर्मदेव राय, बीडीसी मुल्की राय, बब्लु राय आदि लोगों ने परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्ण दुकानें नहीं खुली. इस मौके पर कुछ दुकानदारों ने शहर में खाद्य सामग्री वितरण का कार्य किया. इस मौके पर छपरा के अशोक अलंकार और श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स द्वारा संयुक्त रूप से छपरा जंक्शन पर 200 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. इन दोनों प्रतिष्ठानों द्वारा युवा क्रांति के सहयोग से भोजन वितरण कराया गया.

इस मौके पर अशोक अलंकार के अश्वनी गुप्ता ने बताया कि आज अक्षय तृतीया के मौके पर दान करना भी महत्वपूर्ण है. इसीलिए आज जंक्शन पर लोगों के बीच खाद्य सामग्री दान करने का कार्यक्रम रखा गया है.

वहीं श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश ने बताया कि आज अक्षय तृतीया पर विशेष रूप से भोजन तैयार करा कर वितरित किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि युवा क्रांति के माध्यम से पहले चरण के लॉक डाउन समय से ही अभी तक लगातार हर रोज सैकड़ों परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

अशोक अलंकार की नीतू गुप्ता ने बताया कि भोजन वितरण करके काफी अच्छा लग रहा है .वहीं श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स की उषा देवी ने बताया कि आज पहली बार घर से बाहर निकल कर भोजन दान करने का अवसर मिला है. यह बेहद अच्छा अनुभव रहा. इस मौके पर युवा क्रांति के विजय राज, सौरभ ट्विंकल, सुजीत गुप्ता,मनीष मनी, आशुतोष बाबा और समेत तमाम सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन के बीच लोगों को मदद के लिए युवाओं का एक समूह सामने आया है. कुछ युवाओं द्वारा महाकाल सेवा समिति नाम से समूह बनाकर जरूरतमंदों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

अब तक पिछले 30 दिनों से ये युवा शहर में घूम घूम कर हर रोज लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. लॉक डाउन के पहले चरण शुरू होने के बाद से ही इन युवाओं ने समूह बनाकर खाद्य सामग्री व राशन बांटना शुरू कर दिया था. 30 दिन बीत जाने के बाद भी इन युवाओं ने खाद्य सामग्री वितरण कार्य जारी रखा है.

जिसमें महाकाल सेवा समिति में महाकाल सेवा समिति में मोबिलिटी के सनिष अर्णव, विनय सिंह, विशाल जैन,गुड्डू सिंह वीणा पुस्तक,सूरज बाबा, अमित जसवाल, विकी कुमार, गुड्डू सोनी, श्याम कुमार, गोलू कुमार, पंकज कुमार, सोनू सिंह आदि शामिल हैं. इन युवाओं ने लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है. युवाओं द्वारा खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान भोजन वितरण कार्यक्रम में पुलिस की ओर से भी जवान मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : छपरा के खलपुरा दियारा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 9, अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

सनिष ने बताया कि जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक राशन वितरण का काम होते रहेगा ताकि जो भी जरूरतमंद है उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा सके.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड के खलपुरा के मखदुमगंज में रविवार को हुई घटना से सभी आहात है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए यह विपदा की घड़ी है. घटना जिले के लिए बहुत बड़ी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के खलपुरा दियारा में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 9, अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक के आश्रित के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हुए घायलों का बेहतर इलाज हो इसकी भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार और वरीय पदाधिकारियों से उन्होंने इस संदर्भ में पहल करने का भी आग्रह किया है. साथ ही साथ उन्हें कहा कि आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: मृतक के परिवार को मिला 4-4 लाख का चेक

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा बारिश, आंधी, तूफ़ान सहित अन्य विपदाओं पर सजग रहने और समाज को भी सजग करने की जरूरत है. ऐसी घोषणा होने पर सभी अपने घरों में रहे. जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

वही प्रमोद सिग्रीवाल ने भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

0Shares

Chhapra: लॉकडाउन में पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी और हेल्थ डिपार्ट्मेंट के लोगों के बीच मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी (MeWe Society) न्यू दिल्ली और गीता सुख फाउंडेशन की टीम लोगों को डोर टू डोर मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराने में जुटी हैं.

इसी क्रम के शनिवार को छपरा मे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को पानी की बोतल, बिस्कुट, नमकीन, सैनेटाइजर, मास्क और ग्लब्स का वितरण किया. शहर मे घूम-घूमकर विभिन्न चौक चौराहे सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों को सैनेटाइजर, मास्क और ग्लब्स दिया.

सोसाइटी के बिहार प्रभारी अर्जुन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विकट परिस्थिति में भी पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं. ऐसे में हम सबों का फर्ज बनता है कि इनका न केवल सम्मान किया जाए बल्कि इनके सहयोग में हम आगे आएं और उनका हौसला बढ़ाए. जानकारी अदित्य कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश और राज्य के साथ जिले में भी इससे संक्रमित मरीज की गिनती बढ़ रही है.

मरीजों की बढ़ती संख्या और आम से लेकर ख़ास तक चिंतित है. सरकार और जिला प्रशासन की Lockdown में थोड़ी नरमी अब भारी पड़ने लगी है. सड़कों और बेवजह लोगों का घूमना और तेज हो गया है वही Lockdown प्रथम की अपेक्षा Lockdown द्वितीय में दुकानें भी अधिक खुल रही है. हालांकि यह दुकानें सरकारी आदेश पर ही खुल रही है लेकिन इन दुकानों की आड़ में वैसे दुकान भी खुल रहे है. जिनके खुलने पर प्रतिबंध है. आर्थिक कमजोरी से जूझ रहे दुकानदारों की खुल रही दुकान से प्रशासन ने भी मानवता के नाते थोड़ी राहत दी है. लेकिन यह राहत अब परेशानी खड़ा करने को तैयार है.

ताजे आंकड़ों के अनुसार शनिवार को सारण में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गयी है. शुक्रवार और शनिवार दो दिनों में जिले के दो पोसेटिव मरीज पहचान में आये है. जो चिंता जनक है.

लोगों की सड़कों पर चहलकदमी, सड़कों पर सरपट पास वाले दौड़ रहे दो पहिया एवं चारपहियां वाहन और इनके सबके बीच सब्जी और फल दुकानदारों की बढ़ती संख्या, राशन कार्ड फॉर्म जमा करने के नाम पर गालियों में जुट रही भीड़ कुल मिलाकर इन सभी ने Lockdown को पूरी तरह प्रभावित किया है. सरकार के निर्देश पर कई कार्यालय भी खुल गए जहां रोस्टर के अनुसार ही सही लेकिन एक स्थान से दूसरे स्थान तक कर्मियों के आवाजाही हो रही है. इससे संक्रमण को रोकने में हम प्रभावित हो रहे है.

बहरहाल जिले में बढ़ते ग्राफ से प्रशासन को एक बार फिर कड़े नियमों के साथ सड़कों पर पाबंदी लगाने की जरूरत है. नियमों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है. सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप मास्क, कार्यालयों में सेनेटाइजर के प्रयोग, बाजार समिति, सरकारी बाजार, सब्जी दुकान पर भीड़ की निगरानी करने, सभी को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की जरूरत है. आम जनता को अभी भी घरों में रहने की जरूरत है. जिससे इस Lockdown का पालन किया जा सकें.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर देश में संपूर्ण लॉक डाउन है. लॉक डाउन के दौरान मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र महीने रमजान शुरू हो गया है. रमजान के पहले दिन बच्चों ने भी रोजा रखा. घर वालों ने सेहरी से लेकर इफ्तार तक विशेष ख्याल रखा.

9 वर्षीय सादिया तबस्सुम ने कहा कि मैं कई वर्षों से रोजा रख रही हूं. मुझे रोजा रखना अच्छा लगता है. रमजान महीना साल में एक बार आता है. वही मोहम्मद सूफिया अली ने कहा कि रमजान बरकतों का महीना है. लॉक डाउन की वजह से स्कूल की छुट्टी भी है. इसलिए इस बार में पूरा रोजा रखूंगा.

वहीं 8 वर्षीय माज़ आलम ने कहा कि हम सब करोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं. हम सबको इससे मिलकर लड़ना है. घर में रहकर अल्लाह की इबादत करनी है और नमाज पढ़ना है. यह समय गुनाहों के तौबा करने का है. अपने मुल्क और दुनिया के लिए दुआ कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को राशन या राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने का आदेश दिया है.

उन्होंने पदाधिकारियों को शिकायतकर्ताओं के घरों पर उनसे सम्पर्क कर उनके संबंधित वार्डों में ही प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को लगाने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए ही किया गया है. इस स्थिति में कार्यालयों के समक्ष भीड़ नहीं लगने दें. विशेष परिस्थिति में अगर लाभुक कार्यालय पहुँच जायें तो वहाँ भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराते हुए उनके समस्याओं का निराकरण कराया जाय. इसे भी पढ़ें:  नगर निगम के सभी वार्डों में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का होगा सर्वेक्षण: DM

जिलाधिकारी ने कहा है कि कार्यालयों एवं आवास के बाहर भीड़ संभवतः सुयोग्य लाभुकों के समस्याओं का निराकरण नही होने के कारण ही लग रहा है. अधिकारी स्वयं रुचि लेकर समस्याओं को दूर करायें ताकि कार्यालय एवं आवासीय कार्यालय में अनावश्यक भीड़ न लग पाये.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के द्वारा साढा पंचायत में अग्निकांड के पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.

ज्ञात हो कि बुधवार की रात्रि में साढा़ पंचायत दलित बस्ती में आग लगने की घटना हुई थी. इसमें गरीब लोग आहत हो गए थे. पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि अगलगी से पीड़ित लोगों के बीच भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया.

इस अवसर पर भाजपा के वरीय नेता कार्यसमिति सदस्य राजनाथ सिंह राजू, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव एवं आदित्य अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

0Shares

Taraiya: प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के डेवढ़ी दलित व नोनिया बस्ती में सैकड़ों मजदूर व असहाय महिला पुरुषों के बीच इसुआपुर के डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया.

मुखिया संगम बाबा ने बताया कि इस कोरोना महामारी की संकट में दैनिक मजदूरी करने वाले सैकड़ों महिला व पुरुष मजदूरों के समक्ष दो वक्त के भोजन की समस्या दिन प्रतिदिन उत्पन्न हो रही है. लॉक डाउन के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है ऐसे में लोगों का घर चलाना बड़ी समस्या बन गयी है. घर मे खाने के लिए राशन नही है. परिवार में सदस्यों की संख्या भी अधिक है. इसलिये विपदा की इस घड़ी में वैसे जरूरतमंद को चिन्हित कर सूखा राशन वितरित किया जा रहा है.

मौके पर मुखिया संगम बाबा के साथ राजेश बाबा एवं अन्य शामिल थे.

0Shares

Manjhi: प्रखण्ड के आधा दर्जन बाजारों पर भीड़-भाड़ की सूचना मिलने के बाद बीएमपी के जवानों ने पहुंचते हीं हल्के बल का प्रयोग किया. जिससे कुछ देर तक सब्जी दुकानदारों व ग्राहकों में भगदड़ मची रही. बेवज़ह घूमने वाले, मनचले युवक इधर-उधर भाग कर छिपते नजर आये. इसे भी पढ़ें: अग्निपीड़ितों को समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने मुहैया कराया जरूरी सामान 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को नरपलिया, ताजपुर, मेहंदीगंज, डुमरी, शनिचरा बाजार, चौबाह स्थान आदि बाजारों पर अचानक पहुंचे बीएमपी के जवानों पर नजर पड़ते हीं लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान दुकानदारों समेत कुछ लोगों को उनके डंडे का सामना भी करना पड़ा. हालांकि उनके गिड़गिड़ाने पर जवानों ने कान पकड़ा कर उठक-बैठक कराने के बाद चेता कर छोड़ दिया.

वहीं स्थानीय प्रशासन व बीएमपी अधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए लोगों से कहा कि संक्रामक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना है. लोगों की लापरवाही व मनमानी बर्दास्त नही की जाएगी. वहीं सब्जी दुकानदारों को प्रशासन ने निर्देश दिया कि वे अपनी दुकान दुरी बना कर ठेले पर लगायें. दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग नही दिखा तो उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इस कार्रवाई से प्रखण्ड क्षेत्र में सरकारी निर्देश का पालन नही करने वाले व बेवजह बाहर निकल कर घूमने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया है.

0Shares