Patna: बिहार में 22.79 लाख लोगों के नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में 22 लाख 79 हजार 500 परिवारों के लिए नया राशन कार्ड बनाया जा चुका है. सीएम का निर्देश है कि जल्द से जल्द इसे सुयोग्य परिवारों के बीच बांट दिया जाए.

सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि 15 जुलाई से पहले बिहार के प्रत्येक सुयोग्य परिवारों को राशन कार्ड बांट दिया जाए ताकि उन्हें समय से राशन मिल सके, मुख्यमंत्री के सचिव के अनुसार बिहार में अब तक 349000 से ज्यादा राशन कार्ड बांटे जा चुके हैं और अगले 15 जुलाई तक सभी नए राशन कार्ड को लोगों के बीच बांटने का निर्देश दे दिया गया है.

सीएम निर्देश दिया है कि राशन कार्ड बांटने में हर प्रकार से पारदर्शिता बरतनी है. राशन कार्ड बांटने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. वही हाल ही में सारण में 30,000 ने राशन कार्ड लोगों के घर-घर जाकर वितरण करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि किसी भी परिस्थिति में मुखिया के हाथ में राशन कार्ड नहीं देना है.

सीएम ने निर्देश दिया है कि सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है ताकि जन वितरण प्रणाली के तहत लोग वितरण का लाभ उठा सकेंगे. बिहार के सभी सुयोग्य परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए, वही जो भी आवेदन लंबित है उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृत कर नया राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Isuapur: इसे हम विधि का विधान कहे या भाग्य का लेखा कि जिस युवक के बारात से वापस आने के चर्चे अभी समाप्त नही हुए. उस नवविवाहित के मौत की खबर चर्चा बन गयी. पूरे परिवार के साथ गांव के लोग भी मातम के साये है. वीरानी पसरी है और नवविवाहिता मूर्छित है.

मामला इसुआपुर प्रखंड के इसुआपुर गांव का है. विगत 28 जून को इसुआपुर निवासी अमरनाथ गोस्वामी के पुत्र गणेश गोस्वामी की धूमधाम से बारात गयी और शादी भी हुई. दुल्हन के साथ 29 जून यानी सोमवार को बारात वापस हुई. अगले दिन 30 जून को गणेश अपने संबंधी को छोड़ने वैशाली के सरैया गया था. लेकिन दोपहर में उसकी मौत की खबर आई. सरैया में ट्रक और गणेश की बाइक के साथ हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

इस खबर के आते ही परिवार में कोहराम मच गया. जिस घर मे अभी दुल्हन के आने की खुशियां थी वहां मातम पसर गया. दुल्हन ने अभी अपने जीवनसाथी को ठीक से देखा भी नही था ऐसे में इस खबर को सुन वह बेसुध होकर मूर्छित पड़ी है. परिवार के साथ नाते रिश्तेदार सभी आवाक है. उधर इस घटना की जानकारी आग की तरह गांव में फैल गयी. पूरे गांव में इस खबर से सभी दुखी है. जिस शादी को अभी 36 घंटे भी नही बीते ऐसे में इस तरह की घटना ने पूरे गांववासियों को झकझोर दिया है.

0Shares

Marhaura: कोरोना से बचाव के लिए साधन संपन्न लोग गरीब जरूरतमंदों की मदद करे तभी हम कोरोना के विरुद्ध मजबूत लड़ाई लड़ते हुए राष्ट्र की रक्षा कर सकते है. सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क का उपयोग स्वयं और समाज के लिए आवश्यक है. साथ ही साथ बार बार हाथों की सफाई ही करोना से बचाव के उपयुक्त साधन है, जिसका पालन कर ही करोना के जंग से जीता जा सकता है.

उक्त संकल्प के साथ एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानन्द राय के प्रतिनिधियों ने मढौरा के आसपास के कई बाजारों पर सैकड़ो दुकानदारों के बीच मास्क वितरण कर उन्हें मास्क लगाकर व्यापार करने की सलाह दी.

मढौरा के तेजपुरवा और नरहरपुर में बिभूति कुमार सिंह, टुनटुन मिश्र ने सैकड़ो दुकानदारों को एमएलसी ई. सच्चिदानन्द राय के आह्वान पर दुकानदारों के बीच मास्क का वितरण कर उन्हें अनलॉक2 में सावधान रह व्यवसाय करने की सलाह दी. कोरोना से बचने के लिए इस मुहिम को प्रत्येक बाजार तक चलाने का संकल्प को पहुचाया जाएगा. वही इस कार्य को लेकर दुकानदारों ने ई. सच्चिदानन्द राय के इस प्रयास की सराहना की.

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अनु0जाति एवं अनु0 जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज मामलों के निष्पादन के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी मामला अधिक दिनों तक लंबित नहीं रहनी चाहिए.

बैठक में समिति के समक्ष कुल 177 मामलों को रखा गया. जिसमें कुल 174 मामलों में स्वीकृति प्रदान की गई. 3 मामलों के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं अपर समाहर्ता विभागीय जाँच को निदेश दिया गया कि पुनः इनकी जाँच कर ली जाय तत्पष्चात् प्रतिवेदन उपस्थापित किया जाय. आज जिन मामलों को स्वीकृति दी गयी उसमें मुआवजा भुगतान हेतु कुल 1,19,57,500 रुपया की स्वीकृति सर्वसम्मति से समिति द्वारा प्रदान की गयी. हत्या को छोड़कर अधिकांश मामले जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट कर जख्मी करने से संबंधित था.

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय के पीडि़त लोगों को केवल आर्थिक लाभ हीं न दिया जाय बल्कि उन्हें कानूनी लाभ दिलाकर सबल बनाया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ससमय आरोप पत्र दायर कर मामलें को निष्पादित कराया जाय.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ माननीय सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह स्रिग्रीवाल, अपर समाहर्ता डॉ गगन, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीएसपी हेडक्वाटर, जिला अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि परिवहन विभाग एवं अन्य एजेंसियां सड़क मानकों का अनुपालन कराये.

उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जाँच हेतु विशेष अभियान चलाई जाय. उसके लिए न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि सभी एनएच और एसएच पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था करायी जाय. साथ ही बसों के उपर बैठने की व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए. अगर ऐसा पाया जाय तो कठोर कार्रवाई की जाय. उसके लिए लाइसेंस सहित रजिस्ट्रेशन भी रदद किया जाय. ध्यान देन की जरुरत होगी कि जब जाँच अभियान चलाया जाता है तो प्रायः ओवरलोडेड गाडि़याँ गति और बढ़कार भागने की कोशिश करती है जिसमें दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा नही होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: कुशल कामगारों को सीधे जोड़ेगा ‘चैट-वाट’, जिलाधिकारी ने किया लाँच

जिलाधिकारी ने स्कूली वाहन में भी क्षमता से अधिक बच्चों को ना बैठाया जाए इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने पर विद्यालय संचालकों की बैठक कर जरूरी जानकारी दी जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे विद्यालय जो मुख्य पथ पर या व्यस्त पथों के किनारे हैं वहाँ बच्चों के आने जाने के समय विधालय प्रबंधन मुस्तैदी से बच्चों का सड़क पार करायें.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि चिन्हित 22 दुर्घटना बहुल क्षेत्रों या स्थानों (ब्लैक स्पॉट) का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से वहाँ दुर्घटना को रोकने के उपाय पर चर्चा करें. जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को त्वरीत सहायता के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. उनके एक प्रयास से किसी की जिंदगी बचायी जा सकती है.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, सिविल सर्जन, मोटरयान निरीक्षक एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Garkha: सारण के गरखा में आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आये 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को दिन में हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गरखा में 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है.

मिली  जानकारी के अनुसार गरखा के महमदा व आसपास के क्षेत्रो में तेज गर्जन के साथ बिजली गिरी. इस दौरान खेत में काम कर रहा किसान व  3 राहगीर इसकी चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

मृतकों में अवतार नगर थाना निवासी 45 साल के रामायण साह शामिल हैं. रामायण महमदा स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी तेज बादलों के तेज गर्जन के साथ  बिजली गिरी और वो उसके चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

वहीं तीन अन्य मृतकों में महमदा के बखानी टोला निवासी 65 साल के ठाकुर राय, 45 साल की सरोजा देवी और 7 साल का बच्चा रवि कुमार हैं. आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के बाद गाँव में मातम पसर गया है.Sha

0Shares

MANJHI: जदयू का सशक्त बूथ अभियान 30 जून को आज संपन्न हुआ. बूथ जीतो चुनाव जीतो के तहत शुरू किये गये सशक्त बूथ अभियान को सफल बनाने में महिलाओं ने अहम जिम्मेदारी निभाई है. यह बातें जदयू सारण की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माधवी  सिंह ने कही. उन्होंनेक कहा कि जिले में हर  बूथ से सखी यानी कि महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार बूथ मजबूती अभियान में हमारी महिलाओं ने काफी अहम भूमिका निभाई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  महिलाओं को नेतृत्व करने का मौका दे रहे हैं यह अपने आप में काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनावों में महिलाओं के ऊपर अहम भूमिका रहेगी.

मांझी विधानसभा में एक एक बूथ को किया मजबूत

22 जून को शुरू हुए जदयू के सशक्त बूथ अभियान के तहत महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष माधवी सिंह खुद मांझी  विधानसभा के एक एक  पंचायतों का दौरा करके बूथ स्तर पर मीटिंग की और प्रत्येक बूथ से महिलाओं  को जोड़ा. साथ ही साथ प्रत्येक बूथ पर सचिव, अध्यक्ष से बैठक करके इसकी मजबूती को लेकर चर्चा की. माधवी सिंह ने निर्देश दिया था कि जिले में जितने भी प्रखंड अध्यक्ष हैं महिलाएं हैं. वह अपने अपने क्षेत्र में दौरा करके बूथ सखी जोड़ेंगी ताकि प्रत्येक बूथ पूरी तरह से मजबूत हो सके. माधवी सिंह ने कहा कि हम महिलाओं का प्रयास रंग लाएगा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे.


उन्होंने बताया कि जदयू  सांसद आरसीपी सिंह का निर्देश था कि प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाना है. इसके लिए हम सभी अपने अपने अपने स्तर से मेहनत किया है. जिसमें सबसे अहम भूमिका ज दयू की महिला कार्यकर्ताओं की है.

0Shares

Chhapra: कोविड 19 कॅरोना महामारी के बीच समाजिक संस्था मदद ग्रुप ने ब्लड की कमी से जूझ रहे छपरा ब्लड बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्त दान शिविर लगाया गया. ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके, इस रक्त दान शिविर में मदद ग्रुप के संस्थापक धर्मनाथ पिन्टू द्वारा 36 वी बार ब्लड डोनेट किया गया.

साथ ही ग्रुप के मेम्बरो ने ब्लड डोनेट किया. इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमे ई रणधीर बादशाह, ई नेहाल चौधरी, विवेक कुमार, अनिमेष कुमार पंकज, आशीष कुमार, बिनीत कुमार सिंह, ऋषभ सिंह, प्रमोद चौधरी, अमित कुमार, आकाश, अविनाश गर्ग ,पंकज स्टार, द्वारा ब्लड डोनेट किया गया. ये कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार और ई नेहाल चौधरी की. इस मौके पर ब्लड बैंक की अध्यक्षा डॉ किरण ओझा, ब्लड बैंक ले कर्मचारी धर्मवीर कुमार, संजय जी आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: नामांकन पखवाड़ा 2020 को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में प्रखंड के सभी बीआरपी, केआरपी एवं सीआरसीसी की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी ने की. बैठक को सम्बोधित करते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रखंड के सभी विद्यालयों के द्वारा नामांकन पखवाड़ा 2020 का आयोजन किया जाएगा. राज्य एवं जिला से प्राप्त दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 जुलाई से सभी शिक्षक डोर टू डोर सर्वेक्षण कर अनामांकित बच्चों का नामांकन निर्धारित प्रपत्र में करेगे साथ ही साथ उसका संधारण विद्यालय के नामांकन पंजी में भी किया जाएगा.

बैठक में उपस्थित सभी सीआरसीसी को यह जानकारी दी गयी कि नामांकन पखवाड़ा को लेकर 30 जून को सभी सीआरसीसी अपने क्षेत्राधीन विद्यालय प्रधान के साथ बैठक कर सर्वेक्षण सह नामांकन प्रपत्र की जानकारी दे. जिससे कि एक जुलाई से सर्वेक्षण सह नामांकन कार्य प्रारंभ हो सकें.

केआरपी ने बताया कि सर्वेक्षण में कोरोना वायरस लॉक डाउन अवधि के दौरान दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी, राज्य के दूसरे जिले से आने वाले लोगों के बच्चों, अनामांकित बच्चों के साथ साथ छिजित बच्चों का भी नामांकन किया जाएगा. साथ ही
नामांकन पखवाड़ा का दैनिक प्रतिवेंदन देना है. जिससे कि प्रखंड में प्रतिदिन नामांकित होने वाले बच्चों की जानकारी जिला कार्यालय को भेजी जा सकें. बैठक में बीआरपी अरुण सिंह, सीआरसीसी संतोष सिंह, रंजीत सिंह, सुषमा कुमारी, रेयाज अहमद सहित सभी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: पीएम नरेंद्र मोदी के मन को बात को देशभर में लोगों ने सुना. इस मौके पर छपरा विधानसभा के कचनार शक्ति केंद्र बूथ नंबर 20 पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने अपने कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के साथ बैठकर सुना. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के जरिये सभी देशवासियों के लिए जो भी निर्णय लिया, जितने भी दिशा-निर्देश दिए, वह हम सभी के लिए सदैव सर्वोत्तम और लाभकारी रहा है. उनकी हर एक संवेदनाएँ, अभिव्यक्ति हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करती आ रही है. देश की आर्थिक स्थिति को मध्य नज़र रखते हुए आज भी उन्होंने “मन की बात” में जो भी तात्कालिक निर्देश दिया, वह भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अवश्य ही सफल होगा तथा सम्पूर्ण देशवासियों के लिए कल्याणकारी होगा.

इया दौरान प्रखंड प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद दिया. इस मौक़े पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष, रवि भुषण मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष संजय वारसी, बूथ अध्यक्ष मोनू दीक्षित, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ददन सिंह , उपमुखिया मुन्ना सिंह ,गामा सिह ,रोहित सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के गरखा थाना क्षेत्र के पिरौना गांव में एक किशोरी का क्षतविक्षत शव शुक्रवार की देर शाम मुबारकपुर चंवर से बरामद किया. युवती का बोरे में धड़ एवं कटा हुआ सिर मिला वही हाथ व पैर गायब थे. मृतका की पहचान शनिवार को पिरौना गांव की संध्या कुमारी बताई जाती है. बोरे में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम चंवर में बोरा देखकर किसानों ने शोर मचाया. इसकी जानकारी मिलने पर चौकीदार पहुंचा. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी से बोरा निकलवाया. बोरा खोले जाने पर धड़ एवं कटा हुआ सिर बरामद हुआ. सिर के बाल गायब थे. बेरहमी से की गई हत्या से वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. आसपास तलाश करने के बावजूद उसके कटे हाथ व पैर बरामद नहीं किए जा सके.

पुलिस पदाधिकरी ने बताया कि शव की हालत को देख अनुमान है कि किशोरी की हत्या तीन-चार दिन पहले कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से टुकड़े टुकड़े कर शव को सरेह के पानी में फेंका गया है. स्थानीय चौकीदार व थाना क्षेत्र के पिरौना डीह गांव निवासी राजकुमार महतो के बयान पर गड़खा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

0Shares

Patna: फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह के आवास पर जाकर भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने परिजनों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी. सुशान्त सिंह राजपूत के पिता से मिल कर उन्होंने कहा कि केवल आपने अपना बेटा नहीं पूरा बिहार ने अपना बेटा खोया है. सुशांत सिंह बहुत ही अच्छे अभिनेता व सरल स्वभाव के इंसान थे.
राकेश सिंह ने कहा कि सुशान्त ने बिहार का भी नाम रौशन किया था. यह बिहार के लिए बहुत दुख की बात है की ऐसे इंसान को हमने खो दिया. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी.
0Shares