Patna: फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह के आवास पर जाकर भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने परिजनों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी. सुशान्त सिंह राजपूत के पिता से मिल कर उन्होंने कहा कि केवल आपने अपना बेटा नहीं पूरा बिहार ने अपना बेटा खोया है. सुशांत सिंह बहुत ही अच्छे अभिनेता व सरल स्वभाव के इंसान थे.
राकेश सिंह ने कहा कि सुशान्त ने बिहार का भी नाम रौशन किया था. यह बिहार के लिए बहुत दुख की बात है की ऐसे इंसान को हमने खो दिया. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी.
0Shares







ADVT RDS Y

ADVT JADUGAR 1M

ADVT RDS Y
ADVT RDS Y

ADVT JADUGAR 1M
ADVT JADUGAR 1M

