Chhapra/Kutubpur Diyara: महान लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के आज पुण्यतिथि ह. उनकर जनम  18 दिसम्बर 1887 के सारण जिला के कुतुबपुर दियारा गाँव में भईल रहे.

उनका के ‘भोजपुरी के शेक्सपीयर’ कहल जा ला. भिखारी ठाकुर भोजपुरी गीतन, नाटकन के रचना कर के समाज के सन्देश देवे के काम कईले. उनकर जनम ए गो नाई परिवार में भईल रहे. उनकर बाबूजी के नाम दल सिंगार ठाकुर व माताजी के नाम शिवकली देवी रहे.

रोज़ी रोजगार खातिर अपन गाँव छोड़ के बंगाल जाये के परल. बाद में गाँव लौट अइले. उनकर मन रामलीला में बसल रहे. गाँव आ के ए गो नृत्य मण्डली बनवले और रामलीला खेले लगले.

एकरा साथे गाना, नाटक से सामाजिक कार्य से जुट गईले. उनकर कृति लोकनाटक बिदेशिया, बेटी-बेचवा, गबर घिचोर, बिधवा-बिलाप, कलियुग-प्रेम आ जो लोगन के समाज के कुरीतियन से लरे के ताकत देवेला.

0Shares

Saran: सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने सारण प्रक्षेत्र के के 51 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है और इसकी सूची जारी कर दी है. डीआईजी ने बताया कि बिहार के DGP के आदेश के आलोक में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वैसे पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करने की सहमति दी गई है, जिनका एक ही जिला में चार वर्षों में तीन वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है. उन्होंने बताया कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है.

इनका हुआ स्थानांतरण

जिसमें सारण के पुलिस निरीक्षक राम बालेसर राय को सीवान तथा हीरालाल प्रसाद को गोपालगंज, सीवान के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, अकील अहमद, मंजू कुमारी सिंह, मनोज कुमार को सारण और ब्रह्मा राय को गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

इसी तरह गोपालगंज के पुलिस अवर निरीक्षक रितेश मिश्रा, अमितेश कुमार को सारण तथा गोपालगंज के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, अजीत कुमार सिंह को सीवान एवं सारण के पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को गोपालगंज, कुंज बिहारी राय को सिवान, राकेश कुमार सिंह को सीवान, मिथिलेश प्रसाद सिंह को गोपालगंज, सीवान के रामविचार राम को सारण, मो शाहिद खान को सिवान से सारण, सीवान के राजेंद्र सिंह को गोपालगंज, सीवान के पन्ना लाल यादव को सारण, सीवान के रवि कांत दुबे को गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

इसी तरह सारण के पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, विजय कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, कृष्णा राम, राज नारायण सिंह, सुभाष चंद्र ओझा, राजेंद्र सिंह तथा नागेन्द्र कुमार रवि को सिवान स्थानांतरित किया गया है.

वही सिवान के मोहन कुमार सिंह, उमेश ओझा, उमाशंकर यादव, श्यामदास सिंह, हीरालाल प्रसाद यादव, रघुनाथ सिंह, रमेंद्र राय, रवीन्द्र हरिजन, प्रभु नाथ राय, हरिलाल प्रसाद, परशुराम पांडेय अरुण कुमार को गोपालगंज से सारण स्थानांतरित किया गया है.

प्राअनि श्याम सुंदर सिंह को सिवान से गोपालगंज, विश्वकर्मा चौधरी को सीवान से सारण, हरेंद्र कुमार सिंह को सिवान से गोपालगंज, महेश राम, राजेंद्र पंडित दरोगा यादव को सिवान से सारण और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रामविलास राय को सारण से सिवान तथा निशीकांत उपाध्याय को सिवान से गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

0Shares

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

Saran/Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. गुरुवार को जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा के बसडीला स्थित कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान बैठक में चुनावी तैयारियों और इसमें महिलाओं की भूमिका ऊपर चर्चा की गई. इस पर आरसीपी सिंह ने जदयू महिला अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जदयू की एक एक महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जाएं और वहां की जनता और महिलाओं से बात करके सरकार की एक- एक योजना को गिनाएं.

सारण व मांझी विधानसभा में जोड़ी गयी हज़ारों महिला कार्यकर्ता

इस दौरान जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश जाएगा. सारण में जदयू ने अब तक हजारों महिला कार्यकर्ताओं को जोड़ लिया है और आगे भी जोड़ने का काम किया जा रहा है. विस चुनावों में अगर महिलाओं को नेतृत्व मौका मिलता है तो बिहार में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी.

वर्चुअल मीटिंग के दौरान माधवी सिंह के साथ सारण जिला जदयू की तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के महिलाओं को नीतीश कुमार ने जिस तरह से आगे बढ़ाने का काम किया है. बिहार राज विकास के रास्ते पर अग्रसर है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं का विकास किया है.

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

जदयू का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मेनफ्रेम में लाकर काम करना होगा और इस क्रम में बिहार सरकार सबसे बढ़िया काम कर रही है. इस दौरान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किये गए योजनाओं का जिक्र किया गया. माधवी सिंह कहा कि जदयू का फोकस महिला सशक्तिकरण पर है. महिलाओं को उनका हक, उन्हें सम्मान दिलाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना यही महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. जदयू पार्टी ने यह पिछले 15 सालों में कर दिखाया है. माधवी सिंह न कह कि 100 फीसदी महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं इसके लिए उसी सरकार जो भी योजना बनाएगी हम एक एक महिलाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे.

15 सालों में वापस में महिलाओं का खोया सम्मान

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाया है. 15 साल पहले के बिहार में महिलाओं की क्या स्थिति थी और आज महिलाओं की क्या स्थिति है यह सब जानते हैं. पहले शिक्षा का तो नामो निशान नहीं था, लालू राज में सड़के नहीं थी. यहां तक कि बेटियों को घर से निकलने के लिए मनाही थी. बेटियों को पढ़ने तक नहीं दिया जाता, लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद बेटियों के लिए योजनाएं, महिलाओं के लिए योजनाएं बेटियों को पढ़ाया, बेटियों के जन्म से लेकर शादी होने तक और फिर मां बनने तक उन्हें आर्थिक सहायता से लेकर हर चीज उपलब्ध कराया गया. बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर महिला का नारा दिया है. इस मौके पर बबिता सिंह, राखी सिंह, संध्या सिंह, अंजना देवी पम्मी सिंह आदि मौजूद रही.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया. विद्यार्थी परिषद के कार्यालय एवं अन्य इकाइयों में वृक्षारोपण एवं झंडा तोलन का कार्यक्रम किया.

नगर अध्यक्ष बबिता वर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया. नगर मंत्री प्रकाश राज ने कहा कि यह छात्र संगठन आप जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के अटूट विश्वास, समर्पण, संकल्प ओर संगठन के मूल मंत्र ज्ञान, शील, एकता को साकार करते हुए. अमृता कुमारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है. विचारधारा के नाते संगठन में जुड़ाव के कारण कार्यकर्ता जीवन पर्यन्त संगठन से जुड़ा महसूस करता है.

विभाग संयोजक बंशीधर ने कहा कि अभाविप 9 जुलाई, 1949 से लगातार अपने सारे कार्यक्रम आंदोलन, माँगों एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ही आज 72वां स्थापना दिवस हम सभी मना रहे हैं. जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि यह छात्र संगठन ऐसा छात्र संगठन है शिक्षक और छात्र एक पेड़ के नीचे होकर काम करते हैं और विचारधारा से जोड़ते हैं और परिवार ग्रुप से जुड़ जाते हैं.

जानकारी कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: मौसम विभाग की अगले तीन-चार दिनों तक होने वाली संभवित वर्षा की चेतावनी तथा गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गंडक नदी के किनारे संबद्ध पानापुर, मशरख, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर अंचलों में विशेष निगरानी रखने एवं सर्तकता बरतने का निदेश दिया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण-सह-जल निस्सरण प्रमंडल छपरा को अपने सभी अभियंताओं को इन अंचलों के संभावित क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों की चौकसी पर लगाने तथा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यां को अविलंब पूरा कराने का आदेश दिया है. साथ ही कनीय अभियंताओं के अधीन तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहते हुए तटबंधों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है.

संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन प्रतिवेदन की माँग जिलाधिकारी के द्वारा की गयी है एवं सतत भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर नजर रखने को अंचलाधिकारियों को कहा गया है.

इसके साथ ही सभी अनुमडल पदाधिकारियों को भी अपने अधीनस्त अंचलों में स्लुईस गेटों का स्वयं निरीक्षण कर लेने तथा वस्तुस्थिति पर सतत निगरानी रखने, सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को संबंधित अंचलों में संबद्ध चिकित्सकों/कर्मियों को उपस्थिति सुनिष्चित करने के साथ ही आवश्यक मानव दवाओं/वैक्सिन एवं पशु दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए है.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर में किराना व्यापारी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कुछ भी बाजार की है जहां देर रात दुकान बंद करके नगर मिला रहे किराना व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. मृतक प्रभुनाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता बताया जा रहा है.गल्ला व्यवसायी के सीने व सिर में गोली लगी है.

घटना को लेकर पड़ोस के दुकानदारों ने बताया की मृतक दिनभर गल्ले की दुकान पर बैठा था. रोज की भांति उसने पूरे दिन क्रय विक्रय किया था. घर और दुकान आसपास ही होने के कारण वह देर तक दुकान पर ही बैठता था. बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये थे. उस वक्त गल्ला व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर रहा था. अपराधी उसके दुकान में घुस गए फिर गोली चलने की आवाज आई.

वहीं दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपये यत्र तत्र फैले पाए गए है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से रुपये लूटने की नियत से ही वहां आये थे. जिसका विरोध गल्ला व्यवसाई द्वारा किया गया होगा. फिर अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी.


घटना की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार,सदर पुलिस इंसपेक्टर,थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहूंच मामले की तहकीकात मे जुट गए हैं.

लगभग दस बजे रात को अचानक गोली चलने की आवाज से बाजार के लोग सहम गये. व्यवसायी के चिखने चिल्लाने पर घर के लोग बाहर निकले थे.  घायल को रक्त रंजित होकर जमीन पर गिरे देख आनन फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल छपरा ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पूरा बाजार बंद है. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.पूरे बाजार में पुलिस गश्त कर रही है. शव को दुकान के सामने रख लोगों ने आक्रोश जाहिर किया.इधर व्यवसायी के मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है.

0Shares

Chhapra/Marhaura: Plurals की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी बुधवार को जब सारण पहुंची तो 1998 से बंद पड़ा बिहार का पहला ‘मढौरा चीनी मिल’ का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. बिहार के धरोहरों को बचाने व उद्योगों खोलने के उद्देश्य को लेकर #LetsOpenBihar #30YearLockdown के तहत Plurals की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी बुधवार को सारण पहुंची थी. इस दौरान वो सबसे पहले मढौरा गयीं और खण्डहर में तब्दील हो चुके चीनी मिल, मोर्टन फैक्ट्री, सारण डिस्टिलरी और सुगर मिल टूल्स एक्सपोर्ट करने वाले सारण इंजीनियरिंग के खंडहर का दौरा किया.

 

इस मौके पर उन्हें शुगर मिल और अन्य फैक्टरियों के खंडहर दिखाने गए मढौरा के बसन्त सिंह राजपूत व गांव के लोग भावुक हो गए.

युवाओं ने कहा कि उनका सपना है कि मढौरा चीनी मिल एक बार फिर से चालू हो और सारण के इस धरोहर को बचाया जा सके. लोगों के भाव देख उन्होंने वादा किया कि वह मढ़ौरा के लोगों के इस सपने को जरूर पूरा करेंगी. उन्होंने युवाओं से वादा किया कि वह फिर से इसी जगह पर जरूर मिलेंगी और उनका सपना जरूर पूरा होगा. ‘1904 में बिहार का सबसे पहला “मढौरा सुगर मिल”, 94 साल के बाद 1998 में बंद, 2000 वर्कर परिवार बर्बाद, गन्ना कैश-क्रॉप पर आश्रित मढौरा, अमनौर, दरियापुर, बनियापुर, तरैया, मशरक, मकेर, परसा आदि गाँवों के 20000 किसान और हज़ारों एकड़ खेती बर्बाद, 1500 एकड़ अरबों की इंडस्ट्रियल ज़मीन व्यर्थ पड़ी हुई, किसानों का 20 करोड़ से ज़्यादा बकाया, पूरा क्षेत्र खंडहर, वीरान, अतिक्रमण, चोरी का शिकार! सर्वनाश! बसंत, आपको मेरा वादा रहा, इसी जगह फिर मिलेंगे, जब आपका सपना पूरा करेंगे.

कर्मचारियों के करोड़ो रूपये हैं बकाया

उन्होंने बताया कि ‘सारण इंजीनियरिंग’ के पूर्व क्लर्क रणवीर सिंह के अनुसार कम्पनी में कर्मचारियों का करोड़ो रुपया बकाया है. जिसका कोई समाधान नहीं हुआ. इस कारण 75% वर्कर्स मर गए. यहां दूर-दूर से नेपाल, उत्तर प्रदेश आदि से लोग काम करने आते थे. मिल के कीमती पार्ट पुर्जे चोरी हो गए. सरकार ने मिल की संपत्ति को सुरक्षित रखने का प्रयास भी नहीं किया. मिल के पास करीब 15 सौ एकड़ जमीन है पर वह भी बेकार हो गई है.

किसानों के परिवार वाले उपेंद्र, सदानंद प्रसाद अंगद सिंह आदि ने बताया कि किसानों का करीब 20 करोड़ बकाया है. फैक्ट्री किसानों के लिए आमदनी का सहारा था जो छीन गया. लोगों को रोजगार मिलता था वह भी बंद हो गया. अब मिल खंडहर में तब्दील हो चुकी है. लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. कई बार लोकल नेता व राज्य के कद्दावर नेता एवं राष्ट्रीय नेताओं ने पुनः मिल चालू कराने का वादा किया पर हुआ कुछ नहीं.

चीनी मिल बन्द होने से बंद हो गयी अन्य फैक्टरियां

प्रिया चौधरी ने चीनी मिल के अलावा इसी कैंपस में स्थित ‘सारण डिस्टिलरी’ की बंद पड़ी यूनिट को भी देखा, जो शुगर मिल के बंद होने से पूरी तरह बंद हो गई. यहीं इंजीनियरिंग की भी यूनिट थी जो चीनी मिल के लिए पुर्जे बनाती थी तथा 4 कमिश्नरी में यहां से कलपुर्जे जाते थे. चीनी मिल बंद होने से धीरे-धीरे सारण इंजीनियरिंग भी बंद हो गया. यहां भी कर्मचारियों के पैसे कंपनी पर बकाया हैं.

मोर्टन फैक्ट्री का भी किया दौरा

इसके अलावा सुश्री चौधरी ने बंद पड़ी मॉर्टन फैक्ट्री को भी देखा. यब फैक्ट्री एक समय में पूरे विश्व में प्रसिद्ध था. सी एन्ड ई मोर्टन इंडिया लिमिटेड द्वारा 1929 में कन्फेक्शनरी फैक्ट्री का निर्माण किया गया. मोर्टन का चॉकलेट पूरे देश में प्रसिद्ध था परंतु प्रबंधन की नीतियों के कारण स्थिति खराब होने लगी तब 1976 में इसे गंगेस शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ट्रांसफर कर दे गया. फिर भी फैक्ट्री ठीक से चल नहीं सकी. फिर 1994 में अवध शुगर मिल्स को इसे लीज पर दे दिया गया. फिर भी 1997-98 तक यह फैक्ट्री पूरी तरह बंद हो गई. बाद में पांच लोगों ने मिलकर इसकी जमीन बेच दी फैक्ट्री की जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया.

इसके अलावा प्रिया चौधरी रसूलपुर के गांव में फल सब्जी की खेती देखने की गई. उन्होंने किसान सुरेश, मुखिया अरविंद सिंह से बात की. सुरेश टिशू कल्चर द्वारा तरह-तरह की सब्जियां उगाता देख उन्होंने उनकी तारीफ की. सुरेश 10 तरह की सब्जियों की खेती करते हैं. वो पपीता, केला एवं तरह-तरह की सब्जियां उगाते हैं. सुरेश ने कहा कि खाद सरकार द्वारा दी जाती है. अगर उस पर डायरेक्ट सब्सिडी मिले तो ज्यादा फायदा हुआ किसानों को इसके अलावा मार्केटिंग की उत्तम व्यवस्था भी जरूरत है.

0Shares

Saran: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम के साथ एनएच-19 के छपरा सेक्शन के लेफ्ट आउट पोर्सन का नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक का भ्रमण किया गया.

DM के निर्देश के बाद भी नहीं भर गए थे गड्ढे

भ्रमण के क्रम में पाया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद विष्णुपुरा सहित कई खण्डों में अवस्थित गड्ढ़ों को अभी तक नही भरा गया है. जिसके कारण प्रतिदिन ट्रकों में खराबी आ रही है और भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस पथ पर फ्लैंक भी अच्छी अवस्था में नही है. काफी अधिक संख्या में ट्रकों के इस पथ पर हीं खड़े रहने के कारण आरा-छपरा खंड पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

एक सफ्ताह में नेवाजी टोला से  विष्णुपरा तक भरें गड्ढे

DM के द्वारा एक सप्ताह के अंदर नेवाजी टोला चौक से लेकर विष्णुपरा तक के पथ के सभी छोटे-बड़े गड्ढ़ों को भरकर उक्त पथ की आवश्यक मरम्मति कार्य संपन्न कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा को दिया ताकि इस पथ पर यातायात व्यवस्था का संचालन सुगमतापूर्वक कराया जा सके.

गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप भी मरम्मती का आदेश

जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा-गोल्डेनगंज  पथ का भी भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में पाया गया कि गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप ढाला के आसपास पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है और प्रतिदिन ट्रकों की गुल्ले टुटने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा जिलाधिकारी से इस पथ के एक वर्ष पूर्व में ही बनने तथा पुनः खराब होने के शिकायत की गयी. जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अभियंता को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इस पथ की मरम्मति का कार्य पूर्ण का निर्देश दिया गया.[ditty_news_ticker id=”144″]

0Shares

Janta Bazar: सारण ज़िले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लश्करीपुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की रात्रि साढ़े सात बजे के बाद की बतायी जाती है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या साढ़े सात बजे बेतवनिया गांव के मनियार टोला निवासी लालजी राय मृतक को उसके घर से बुलाकर ले गया था.

देर रात तक जब मृतक अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने लालजी राय से पूछने उसके घर गया, मगर लालजी राय ने उसके बारे में कुछ नहीं बताया. घटना के दिन मृतक आरोपित लालजी के यहां धान का बीज उखाड़ रहा था. परिजनों ने आधी रात तक उसे जहां-तहां ढूंढा, मगर कहीं उसका पता नहीं चला. सुबह में लश्करीपुर गांव के ग्रामीणों ने देखा कि जयनाथ महतो का शव लश्करीपुर तथा बेतवनिया के सीमांत पर बने पुलिया के नीचे पानी में पड़ा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

परिजनों ने घटना को अंजाम देने का आरोप एकमा थाना क्षेत्र के बेतवनिया गांव के मनियार टोला निवासी लालजी राय पर लगाया है. इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

0Shares

Madhoura: सोमवार की रात सारण जिले के मढौरा प्रखण्ड मे गौरा ओपी क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को PMCH रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार गोपालपुर में स्थित एक फैक्ट्री के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक की मौत हो गई है. मृतकों में गौरा ओपी के जवईनिया गांव निवासी लखिचंद राय का 22 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार, वहीं दूसरा मृतक कोल्हापुर गांव निवासी जगदीश राय का 25 वर्षीय पुत्र गोविंदा राय बताया जा रहा है.

घटना की सूचना पाकर विधायक जितेंद्र राय भी अस्पताल पहुंचे. छपरा के सीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई है वहीं तीन लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में मढौरा थाना क्षेत्र के  30 वर्षीय  राकेश राय, गोपालपुर गांव के 27 वर्षीय दीपक कुमार और उसी गांव से 22 साल का युवक भूपेंद्र कुमार शामिल है.

वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायलों में मढौरा थाना क्षेत्र के  30 वर्षीय  राकेश राय, गोपालपुर गांव के 27 वर्षीय दीपक कुमार और उसी गांव से 22 साल का युवक भूपेंद्र कुमार शामिल है

0Shares

Chhapra: कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का लाइन लिस्टिंग तैयार कर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलाधिकारी, सभी असैनिक शल्य चिकित्सक का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है।

बच्चों, गर्भवती एवं गंभीर रोगों से बीमार लोगों को मिलेगी विशेष देखभाल
जारी पत्र में बताया गया है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वारंटाइन में है उनके परिवार में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग कर उनके फॉलो करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि होम क्वॉरेंटाइन के व्यक्तियों के साथ उनके परिवार में मौजूद गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्टिंग कि जाए तथा विशेष निगरानी रखी जाये। विदित है कि पल्स पोलियो की टीम द्वारा पूरे राज्य में कोविड-19 के लक्षण आत्मक व्यक्तियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से व्यापक सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें पूरे बिहार में कुल 1.87 करोड़ घरों में 10.40 करोड़ व्यक्तियों का सर्वेक्षण करते हुए लाइन लिस्टिंग तैयार की गई थी। अब चिन्हित हाउसहोल्ड में मौजूद गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों बीपी, हृदय, डायबिटीज, किडनी, कैंसर एवं टीबी मरीज सहित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनकी विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोविड-19 से बचाव की देंगी जानकारी
जारी पत्र में बताया गया है कि आशा कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों को भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, होम क्वॉरेंटाइन से संबंधित जानकारी देंगी। कोविड-19 के अंतर्गत होम वर्णन से संबंधित आवश्यक सुझाव के लिए राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए पंपलेट को घर-घर भ्रमण के दौरान उपलब्ध कराएंगे हम दिए गए सावधानियों की जानकारी घर के सदस्यों को देंगी।

नजदीक के अस्पताल को करें सूचित
पत्र में बताया गया है कि उच्च जोखिम जैसे सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द या दबाव महसूस करना, मानसिक रूप से असामान्य/ सुस्त होना, होठों का नीला होना इत्यादि तकलीफ होने पर आशा कार्यकर्ता तुरंत अस्पताल को सूचित करेंगी। साथ में ही आशा कार्यकर्ता सर्वेक्षण के दौरान कोविड-19 से स्वयं की सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सावधानियों का पालन निश्चित रूप से करेंगी। साथ ही टोल फ्री नंबर 104 एवं 80 10 11 12 13 पर कॉल कर टेलीमेडिसिन के संबंध में मुफ्त सलाह प्राप्त करने के लिए परिवार के सदस्यों को आवश्यक जानकारी देंगी। निशुल्क एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए टोल फ्री नंबर 102 104 की जानकारी घर के सदस्यों को देंगी।

घरों की होगी मार्किंग
घर-घर सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए गेरू या चौक से घर पर निशान लगाया जाएगा। आशा द्वारा तैयार की गई 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की सूची आंगनबाड़ी सेविका को उपलब्ध कराई जाएगी।

चिन्हित व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं का दुरभाष से किया जाएगा अनुश्रवण
पत्र के माध्यम बताया गया है कि आशा द्वारा चिन्हित की गई गर्भवती महिला जिनका प्रश्न 1 से 2 माह के अंदर है उनका भी रूप से बीमार व्यक्तियों बीपी हृदयरोग डायबिटीज किडनी कैंसर एंड टीवी मरीजों का प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक या प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दूरभाष के माध्यम से अनुश्रवण किया जाएगा। साथ ही चिन्हित व्यक्तियों को नजदीक के आइसोलेशन सेंटर से टैग करने तथा कोविड-19 के आउटब्रेक की स्थिति में उन्हें आवश्यकतानुसार आइसोलेट करने के लिए प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक या प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पूर्व से आवश्यक कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

0Shares

Chhapra: सावन में कोरोनावायरस पर लोगों की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. 6 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी के दिन छपरा के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे. इस दौरान छपरा के धर्मनाथ मंदिर परिसर में अलग ही नजारा को देखने को मिला. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था . इस दौरान जब श्रद्धालु मंदिर के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद पाया फिर श्रद्धालुओं ने मंदिर के गेट पर ही पूजा-पाठ की और फूल माला चढ़ाकर शिव की आराधना की.

Sha

इस दौरान काफी लोगों ने मंदिर के गेट पर ही जल चढ़ा दिया और फूल माला चढ़ाकर शिवलिंग का दूर से ही दर्शन किया. लोगों को गेट पर पूजा अर्चना करते देख मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें वापस जाने का निर्देश दिया गया. हालांकि इसके बावजूद कई श्रद्धालुओं ने गेट पर पूजा-पाठ करके वापस चले गए.

इससे पहले रविवार को जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था. ताकि कोई भी श्रद्धालु अंदर ना जाने पाए. धर्मनाथ मंदिर में भी एहतियातन सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया था. उसके बाद श्रद्धालु गेट पर ही पूजा करके वापस चले गए.

आपको बता दें कि सावन में सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने अगस्त के पहले हफ्ते तक सभी शिव मंदिरों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

0Shares