Baniyapur: अल्पसंख्यक समाज को नीतीश सरकार ने विकास के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है . नीतीश कुमार ही अल्पसंख्यकों के लिए असली हितैषी है, यह बातें जिला जद यू के महासचिव जावेद अब्बास उर्फ पप्पू ने बनियपुर विधान सभा के हरिहरपुर गाव में ग्रामीणों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ ,अल्पसंख्यकों के लिए प्रायोजित योजनाओ की जानकारी देते कही.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझ प्रायः छल करने का काम किया है. वहीं तरह तरह के छल प्रपंच की नीति अपना कर वर्षो तक शोषण की राजनीति का शिकार बनाया गया. कभी अगरा पिछड़ा तो कभी माई समीकरण का हवाला देकर ठगने का काम किया है. वही नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में अल्पसंख्यकों के गुणात्मक विकास हुआ है ,अब भावनाओ के साथ खिलवाड़ की राजनीति का दौर समाप्त अब विकास की राजनीति ही जनता समझ रही है.
विकास कार्यो के दम पर पुनः राज्य में एनडीए की नीतीश कुमार की नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने समाज में मुख्यमंत्री का संदेश से अवगत कराते 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत सभी लोग एक पेड़ लगाए और धरती को हरा भरा बनाने में सहयोग करे. उन्हीने पूंछरी भुसाव मझावलिया सहित कई गावो का दौरा कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ से लोगो को जागरूक किया. इस मौके पर सकूर मोहम्मद ,मोहम्मद वकील, डाo मोहम्मद हाउसिंग मनौवर अली,अरमान हुसैन ,सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे.
0Shares

Dighwara: शुक्रवार की अहले सुबह छपरा-हाजीपुर NH 19 पर दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के समीप दो वाहनों की आपसी टक्कर में एक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया. वहीं एक चालक व दो खलासी भी आंशिक रूप से चोटिल हुए. घटना के बाद एक चालक व दो खलासी घटनास्थल पर ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को छोड़कर भागने में सफल रहा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखचे उड़ गए.

मिली जानकारी के मुताबिक सब्जी लादकर एक ट्रक छपरा बाजार समिति की ओर जा रही थी तभी उन्हचक गांव के समीप उक्त ट्रक की सामने से आ रही डंपर से टक्कर हो गयी. इस घटना में एक चालक घायल हो गया.


वहीं घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के सड़क पर खड़े रहने के कारण छपरा हाजीपुर सड़क मार्ग पर लगभग सात घंटे तक वाहनों के परिचालन पर असर पड़ा और वाहन रेंगते नजर आए. पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से किसी तरह वाहनों को कई घंटों तक वनवे कराकर पास कराया गया.

बाद में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह समेत कई स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया तब जाकर दोपहर एक बजे के बाद वाहनों का परिचालन पूर्ववत शुरू हो सका. लगभग सात घंटे तक वाहनों के परिचालन में हुए व्यवधान का असर यह हुआ कि कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी और जगह जगह विकराल जाम की स्थिति देखने को मिली.

गर्मी के बीच यात्रियों को पसीने से लथपथ देखा गया. हर कोई आगे बढ़ने की होड़ में दिखा जिससे कई जगहों पर जाम की स्थिति भयावह बनती दिखी. पट्टीपुल से लेकर सिताबगंज तक कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी और वाहनों पर सवार यात्री जाम खुलने के लिए प्रतीक्षारत देखे गए.पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है.प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.

0Shares

Saran: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की अहले सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई .घटना रसूलपुर के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वही लोगों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया है.

मृतक की पहचान रसूलपुर के चरवा गांव निवासी चन्द्रमा मांझी के 36 वर्षिय पुत्र मुन्ना मांझी तथा मुकुन्द पुर गांव निवासी मोहन प्रसाद कुर्मी के 35 वर्षीय पुत्र छोटन प्रसाद एवं रसूलपुर चट्टी निवासी बदरी राय के पुत्र छोटू के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि छोटन सड़क किनारे अपना पिक अप लगाकर टायर बदल रहा था तभी ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया, इसी दौरान दो और लोग सड़क पार कर रहे थे वह भी ट्रक की चपेट में आ गए और तीनों की वहीं मौत हो गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा द्वारिकाधीश मंदिर एवं राम जानकी मंदिर नैनी में उत्सव मनाया गया. अर्द्धेन्दु शेखर ने कहा कि 500 वर्षो का त्याग, तपस्या एवं बलिदान के पश्चात अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के द्वारा भूमि पूजन संपन्न होने के उपलक्ष्य में द्वारिकाधीश मंदिर एवं राम जानकी मंदिर नैनी पर 2100 दीप प्रज्वलित कर एवं 101 किलो लड्डु का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया.

उन्होने कहा कि ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा जय श्री राम का जयघोष कर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया गया. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से वंशीधर तिवारी (पुर्व अध्यक्ष भाजपा), कौशल किशोर सिंह (भाजपा नेता), उमाकांत पाण्डेय (संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ), अर्द्धेन्दु शेखर (जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा), अखिलेश्वर कुमार सिंह (सह संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ), कुन्दन कुमार सिंह (अध्यक्ष नमो सेना),दुर्गा सिंह,भुटी सिंह, रंजित सिंह, अखिलेश्वर सिंह,जितन सिंह,मुन्ना सिंह,मन्टु सिंह एवं समस्त ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को जिला जद यू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मढौरा के नगर पंचायत सहित हसनपुरा ,भावलपुर पंचायत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. जहां श्री राजू ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुनते हुए,हर संभव मदद दिलाने का आश्वसन दिया.

उन्होंने जिलाधिकारी से उसी क्षण बात कर मढौरा के सभी नगर पंचायतो,पंचायती में हो रही बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से अवगत कराया. वही बाढ़ पीड़ितों विस्थापितो को जल्द से जल्द भोजन, स्वच्छ जल ,तिरपाल,चिकित्सकीय व्यवस्था सहित हर तरह की सुविधा बहाल करने पर डीएम ने सकारात्मक बातचीत किया.

मौके पर श्री राजू ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में संयमित होकर अपने को सुरक्षित रखना है. बाढ़ विभीषिका से जूझने के लिए नीतीश सरकार हर संभव मदद कर रही है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दवा, भोजन, पानी ,रहने की व्यवस्था, सहित मवेसीयो के चारा की भी व्यवस्था कराई जा रही है. वही इस आपदा की संकट में प्रभावित परिवार के खाते में 6 हजार नगद भी डाली जा रही है.


मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह ,जिला महासचिव जावेद अब्बास पप्पू ,जिला सचिव बिरेन्द्र गिरी अल्पसंख्यक अध्यक्ष फैजान अहमद ,महेंद्र यादव ,सद्दाब आलम मुन्नु ,युवा जदयू नेता अरुण कुमार ठाकुर ,आसिफ ईक्वाल कयामुद्दीन ,सहित पंचायत अध्यक्ष शामिल थे.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की. छपरा में इस दैरान बेहद खुशी का महौल देखने को मिला. तमाम मंदिरों में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पुजारियों के साथ पूजन समारोह को लाइव देखा गया. इस दौरान छपरा के तमाम मंदिरों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया. मंदिर के पुजारी स्मार्टफोन, टैब और स्मार्ट टीवी पर भूमि पूजन समारोह देख रहे थे.

धर्मनाथ मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में लोगों ने भूमि पूजन समारोह को लाइव देखा और प्रसाद बांट कर लोगों को बधाइयां दी.

छपरा में बजरंग दल के धनंजय ने बताया कि आज हम सभी का जीवन धन्य हो गया. इस ऐतिहासिक पल का गवाह हम सभी बने हैं. यदि कोरोनावायरस नहीं होता तो आज हम सभी अयोध्या में रहते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया अपना वादा पूरा किया है.

इसके अलावा मंदिर के महंत बिंदेश्वरी पर्वत ने कहा कि मोदी सरकार रामलला के लिए उनकी जन्मभूमि पर मंदिर बनवा रही है. पूरे देश में खुशी का माहौल है मिठाईयां बांट रही हैं.

वही पूजन समारोह को लाइव देख रहे चरण दास ने कहा कि आज हम सभी हर जगह पूजा-अर्चना हो रही है. पूरे देश में खुशहाली का माहौल है हम सभी राम मंदिर के लिए तन मन से समर्पित हैं आज करोड़ों देशवासियों का सपना पूरा हुआ है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गडखा प्रखंड स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर प्रांगन मे अवस्थित राम जानकी दरबार का जुडाव भारत के कई प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्रों के खालसा से है यह मन्दिर अयोध्या खालसा से भी जुड़ा है. सदियों बाद अयोध्या मे श्रीराम जन्म स्थली पर राम दरबार के भवन की नींव रखे जाने पर कोठिया-नरांव के प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्र पर भी भव्य उत्सव का माहौल दिखा व दीपोत्सव पर्व मनाया गया.

दिन मे विशेष पूजनोत्सव व आरती के बाद प्रशाद वितरण किया गया तथा संध्या काल मे मंदिर प्रवंधन समिति के तरफ से इक्कावन सौ दीपक और कोठिया-नरांव के एक दर्जन टोले मुहल्ले यथा मदनपुर, नराव, धनौडा, कोठिया, नराव टोला, चैनपुरवा, सप्तापुर, धर्मबागी, नवतन, बडागोपाल आदि ग्रामो के तरफ से हजारो दीपक श्रीराम भक्तो ने जलाये. दीपक प्रज्जवलित कर भगवान श्रीराम दराबार मे अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की व रामजानकी दरबार,सूर्यमंदिर दरबार व बीर हनुमंत व शिव दरबार मे मत्था टेक कर जय श्रीराम जय, अयोध्या धाम,जय कोठिया-नरांव सूर्यमंदिर सह रामजानकी धाम के नारे लगाये.

गरीबनाथ मंदिर दरबार मे भी जलाये गये हजारो दीप
सारण जिला के धनौडा गरीबनाथ दरबार मे भी गरीबनाथ सेवा समिति व धनौडा के ग्रामीणो ने हजारो दीपक प्रज्जवलित कर दरबार को सजाया व श्रीराम के जयकारे लगाये. भक्तो ने कहा कि भगवान श्रीराम के युग मे महज चौदह वर्षों का वनवास हुआ था लेकिन कलयुग मे पाॅच सौ वर्षो बाद भगवान राम को न्याय मिला और भव्य राम दरबार बनने जा रहा है. राम भक्तो ने न्यायालय की न्याय प्रणाली पर अपनी आस्था व्यक्त की साॅथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा की इतने व्यस्त रहते हुए भी अपने कर कमलो से हमारे श्री राम के लिए बनने वाले भवन की आधारशीला रखी.

0Shares

Chhapra: सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा परसा एवं मकेर प्रखंड में आये बाढ़ का निरिक्षण किया गया. साथ ही बाढ़ प्रभावित ग्रामीणो से मिलकर स्थिति की जानकारी ली गई एवं सभी जरुरी इन्तजाम यथाशिघ्र कराने हेतु आश्वस्त किया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की परसा प्रखंड के बलिगाओं से परसौना के बीच लगभग 20 चलन्त शौचालय तथा चापाकल लगाने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. प्रखंड अन्तर्गत चल रहे सामुदायिक रसोई का भी निरिक्षण किया गया तथा इसकी संख्या बढाने हेतु निदेश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी बाढ़ प्रभावितों को पोलीथिन सीट्स देने तथा आवागमन को सुगम बनाने हेतु नावो की संख्या बढाने का निदेश संबंधित को दिया गया.

मकेर प्रखंड अन्तर्गत फुलवरिया नंदन बान्ध का निरिक्षण किया गया. कोरोनावायरस के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दोनो प्रखंडो में रेपिड इन्टीजेसन किट के द्वारा इसकी जांच कराने हेतु निदेशीत किया गया तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का जायजा लेने के क्रम में कीड़े मकोड़े से सुरक्षा एवं बिमारी फैलने की संभावनाओं से निपटने के लिए ब्लिचींग पावडर का छिड़काव कराने का निदेश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सदर प्रखंड स्थित सिंगही गांव निवासी सुरेश प्रसाद और माला प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. रोहित कुमार से संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मेधा सूची में 535 रैंक प्राप्त किया है. सिंगही निवासी रोहित की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद में हुई और उच्च शिक्षा एनआईटी, वारंगल और आईआईएम, कोझिकोड से पूरी हुई है. वर्तमान में रोहित केंद्रीय रिजर्व बैंक, मुम्बई में प्रबंधक के पद कार्यरत है. रोहित के पिता सुरेश प्रसाद धनबाद स्थित बिजली विभाग में कार्यरत है और माता माला प्रसाद कुशल गृहणी है. रोहित कुमार के सफलता से उनके पैतृक गांव सिंगही सहित जिले में उत्सव का माहौल है.

विधान पार्षद डॉ. प्रो० वीरेन्द्र नारायण यादव एवं सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने रोहित की सफलता पर बधाई देते हुए जिले-जवार का गौरव बताया है. रोहित को इस सफलता पर बहुत बहुत बधाई.

0Shares

Chhapra: सारण में बाढ़ के कारण अब बिजली संकट गहरा गया है. जिले के चार पावर सबस्टेशन में पानी भर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. पानापुर, तरैया Amnour और Parsa के पावर सब स्टेशन बंद हैं.

विद्युत अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है कि आज रात से छपरा के कुछ इलाकों सहित जिले के कई प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति अगली सूचना तक बाधित हो सकती है. उन्होंने लोगों से बिजली विभाग के साथ सहयोग करने की बात कही है.

विद्युत अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है कि परसा, पानापुर अमनौर, तरैया आदि क्षेत्रों में दूसरे सोर्स से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन छपरा के मेन ग्रिड रसूलपुर में बाढ़ का पानी भर जाने से विद्युत आपूर्ति सम्भवतः पूरी तरह बाधित हो सकती है.

SE विवेकानंद ने सूचना दी है कि रसूलपुर 222/132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन में पानी भर जाने के कारण बुधवार 2:19 बजे ग्रिड से मरहौरा, अमनौर, मकेर, नगरा, भेलदी, पोझी का पॉवर बंद कर दिया गया है. सभी प्रशाखाओं में अगली सूचना तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. सारणवासियों से आग्रह है कि इस परिस्थिति में कर्मियों का सहयोग करें.

इस समस्या को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी बुधवार को समीक्षा बैठक की. सांसद ने भी सारण के लोगों से विद्युत कर्मियों के साथ सहयोग बरतने की बात कही है. विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा है कि आज रात से संभवत बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो जाए, विद्युत कर्मियों के साथ लोगों को सहयोग करना होगा.

0Shares

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है । संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोज-रोज नई नई सुविधाएं लागू की जा रही है तथा उपकरणों की सुविधा सुनिश्चित कराई जा रही है । इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। अब सभी अस्पतालों में ‘मेय आई हेल्प यू बूथ’ की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी डीएम को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 के जांच कराने आए मरीजों के उपचार के लिए संबंधित अस्पताल में उनके भर्ती होने, समुचित चिकित्सकीय सुविधा संबंधित जानकारी प्रदान करने एवं मरीजों के उपचार की अन्य जटिलताओं को दूर कर मरीज हित में व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभी अस्पतालों कोविड केयर सेंटर, डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर एंव डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल मैं मेय आई हेल्प यू बूथ की स्थापना की जानी है। यहां प्रतिनियुक्त कर्मियों का यह दायित्व होगा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की भर्ती सरल तरीके से हो तथा उनका समुचित उपचार प्रारंभ हो सके। मेय आई हेल्प यू बूथ इस अवधि में क्रियाशील रहे कि अस्पताल में भर्ती होने की औपचारिक प्रक्रिया को पूर्ण करने में मरीज के परिजनों को किसी प्रकार की जटिलता अथवा असुविधा महसूस नहीं हो।

मरीजों के परिजनों के बैठने की सुविधा
जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि अस्पतालों में मेय आई हेल्प यू बूथ के साथ-साथ मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए सुव्यवस्थित वेटिंग हॉल की व्यवस्था किया जाए। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जाए, जिसका कंट्रोल एवं सेंट्रल मॉनिटर रिसेप्शन काउंटर पर लगा हुआ हो। मेय आई हेल्प यू बूथ पर प्रतिनियुक्त कर्मी संबंधित मरीज से वार्ता कर उनके स्वास्थ संबंधित जानकारी व स्थिति से परिजनों को अवगत कराएंगे।

इंटरकॉम के माध्यम से मरीजों से होगी वार्ता:
अस्पतालों के रिसेप्शन काउंटर पर एक दूरभाष यंत्र युक्त मोबाइल की व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल के अंदर चिकित्सक एवं संबंधित पाराचिकित्सा कर्मियों आदि से वार्ता कर मरीज के परिजनों को मरीज की स्थिति से अवगत कराने के लिए इंटरकॉम की व्यवस्था की जाएगी । यथाआवश्यक मरीज के परिजन को इंटरकॉम के माध्यम से मरीज से वार्ता भी करायी जाएगी। इस व्यवस्था से मरीज के परिजन को अनावश्यक रुप से वार्ड में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही मरीज को किसी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए उनके परिजन द्वारा इस काउंटर पर जमा कर दिया जाएगा और प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा संबंधित मरीज तक उसे पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

उच्च स्तरीय संस्थान में रेफर किए जाने की औपचारिकता भी होगी पूरी
मरीज को बेहतर चिकित्सा के लिए उच्च स्तरीय संस्थान में रेफर किए जाने की स्थिति में को पूर्ण करवाते हुए जिला से संबद्ध उच्चस्तरीय संस्थान के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। ताकि मरीजों के भर्ती होने में कोई कठिनाई ना हो पाए। रेफर की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

मेय हेल्प यू बूथ की संचालन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
अस्पताल के मेय आई हेल्प यू बूथ को 24 घंटे के रूप में संचालित करने का दायित्व जिला प्रशासन की होगी एवं इसके लिए जिला स्तरीय आवश्यक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी के अवसर से की जाएगी। इस देश पर जिला के विभिन्न विभागों के पूर्व एक शौक शिक्षक तृतीय संवर्ग के कर्मियों आदि को अधतन आवश्यक जानकारी के साथ रोस्टर आधारित प्रतिनियुक्त किया जाएगा। डेस्क पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रतिरक्षक सामग्री सिविल सर्जन के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

3 दिनों के अंदर व्यवस्था शुरू करने का निर्देश
सभी अस्पतालों में 3 दिनों के अंदर मेय आई हेल्प यू बूथ की स्थापना करने का निर्देश दिया गया है। इसकी स्थापना में होने वाले व्यय के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर से बजट का आवंटन किया जाएगा परंतु तत्काल आकस्मिकता की स्थिति में इस पर होने वाले व्यय का वहन एनएचएम के कोविड-19 प्रीपेडनेश मद में उपलब्ध निधि से किया जाए और विभागीय आवंटन प्राप्त होते ही इस राशि की प्रतिपूर्ति कर ली जाए।

0Shares

Chhapra/Garkha: UPSC (सिविल सेवा परीक्षा) का परिणाम घोषित हो चुका है, इस बार सारण प्रमंडल के प्रतिभाओं ने सिविल सेवा की परीक्षा में जलवा बिखेरा है. सारण के गरखा के
केवानी गांव की अन्नपूर्णा सिंह सिविल सेवा की परीक्षा में 194वां रैंक हासिल किया है. अन्नपूर्णा की इस सफलता पर उनके गांव केवानी में खुशी का माहौल है.

अन्नपूर्णा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की डिग्री हासिल की है. उनके पिता आर एन सिंह दिल्ली में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच के सदस्य हैं.

अन्नपूर्णा शुरू से ही सिविल सेवा में जाना चाहती थीं. मेहनत और लगन से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की है और पूरे देश में उन्होंने 194 वां रैंक लाकर सारण का नाम गौरवान्वित करने का कार्य किया है.

0Shares