अमनौर : ग्राहक बनकर आई दो महिला उच्चको ने आभूषण दुकान से करीब दो लाख के सोने के गहनो से भरा डब्बा लेकर फरार हो गयी. घटना बुधवार की संध्या की है. अमनौर एच आर कॉलेज के निकट माँ भवानी ज्वेलर्स बर्तन भंडार दुकान में ग्राहक बनकर दो महिलाओं ने पहले पायल लेने की बात दुकानदार से कहते हुए पायल देखने लगी, फिर सोने के गहने दिखाने को बोली, इसी प्रकार दुकानदार को उलझाए रखी, तभी तीसरा ग्राहक इंट्री ली और गहने का मोल करने लगे तीसरे ग्राहक में दुकानदार को उलझे देख गहना के डब्बा लेकर महिलाएं नौ दो ग्यारह हो गई.

दुकानदार दुकान से निकलकर चारो तरफ दोनो महिलाओं को खोजबीन करने लगा लेकिन महिलाएं कही नजर नही आई.

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम पहुँच मामले का संज्ञान लिया. दुकान के ऊपर सीएसपी बैंक होने के कारण बैंक का सीसीटीवी खंगाला गया. तो दोनों महिलाओं की तस्वीर सामने आयी.

अमनौर हरनारायण निवासी पीड़ित दुकानदार पवन कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि डब्बे में 15 से बीस थान सोने के कान की बाली झुमका टॉप था. जिसका अनुमानित दाम दो से ढाई लाख रुपया बताया गया है.

0Shares

Isuapur: बुधवार को तरैया के भाजपा विधायक जनक सिंह ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान सीडीपीओ तथा कृषि कार्यालय के सामने लगे गंदगी को देखकर वे भड़क उठे. विधायक ने हाथ मे झाड़ू उठाकर खुद सफाई में जुट गए. इस दौरान बीडीओ, सीडीपीओ तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कार्यालयों की नारकीय स्थिति पर क्लास भी लगाई.

उन्होंने पदाधिकारियों की क्लास लगाते हुए प्रखंड कार्यालय को जनता का मंदिर तथा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जनता का नौकर बताया. विधायक ने बंगरा गांव के लोगों की शिकायत पर सात निश्चय योजना के तहत हो रहे ईटीकरण कार्य में प्रयुक्त घटिया ईट को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ को दिखाया. वहीं विभागीय जेई को ईंट की गुणवत्ता जांच के लिए लैब टेस्ट भेजने को कहा.

विधायक ने आधार कार्यालय पर आधार बनवाने को लगी भीड़ ने विधायक से आधार कार्ड बनवाने में कठिनाई तथा घूसखोरी की शिकायत की. जिस पर उन्होंने आधार केंद्र के कर्मी को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. साथ ही कहा कि विकास कार्य में कोताही तथा कमीशन खोरी करने वाले पदाधिकारियों, अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. विधायक ने प्रखंड कार्यालय के कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की. इस दौरान कार्यपालक सहायक बंटी कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई.

0Shares

Chhapra: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी परसागढ मोड़ पर सोमवार की रात मोटर साइकिल सवार युवक की मौत पिकअप वैन के धक्के से हो गई. वह एकमा थाना क्षेत्र के एकसार पंचायत के गलिमापुर गांव निवासी राधाकिशुन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह उर्फ मनोज सिंह बताया गया है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. उसकी मौत के कारण परिजनों में मातम छा गया है, और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है. परिजनों ने बताया कि विनोद सिंह मोबाइल सिम कार्ड कंपनी में रिविलगंज जिओ प्वाइंट के मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और वह अपनी ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए पिकअप वैन के धक्के के कारण घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीण और परिजन अस्पताल ले जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एकमा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में अज्ञात पिकअप वैन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

परिजनों के अनुसार विनोद सिंह को धक्का मारने के बाद चालाक पिकअप वैन लेकर भागने में सफल रहा. एक सप्ताह के अंदर एकमा परसागढ रोड पर सड़क दुर्घटना में मौत की दूसरी घटना है. एकमा थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसकी जांच की जा रही है.

0Shares

Isuapur: इसुआपुर व्यापार मंडल के पास छपरा- सत्तरघाट मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल सवार सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के राजदेव सिंह के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह की मौत वाहन दुर्घटना में हो गई. उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वहां से गंभीर स्थिति में उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

0Shares

Chhapra: दरियापुर के डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित ट्रक ड्राइवर द्वारा खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया. ट्रक ड्राइवर खाना बनाने का सामग्री रखकर पानी लाने चला गया. उसी दौरान कुत्ता आकर सिलेंडर को पलट दिया. जिससे सिलेंडर में आग लग गया और वहां स्थित लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. देखते देखते सिलेंडर फट कर तीन टुकड़ों में बट गया. लोगों की सतर्कता के वजह से कोई हताहत नहीं हुई.

0Shares

गुठनी: गांव की एक युवती से इश्क लड़ना टड़वा खुर्द (पश्चिम टोला) निवासी एक युवक को महंगा पड़ गया. उसे अपनी जान गंवानी पड़ गयी. प्रेमिका के परिजनों ने गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में गये युवक का जबरन उठाकर घर लाये. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी. मरा समझ उसे अपने घर के आगे फेंक दिया. सुबह जब ग्रामीण युवक को लहूलुहान देखा तो प्रेमिका के परिजन चोरी कर भागने के क्रम में छत से गिरकर मरने की बात कही.

इसी बीच युवक के परिजन पुलिस के साथ आ धमके. यह देख सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द (पश्चिम टोला) निवासी रमाशंकर बैठा का पुत्र अनूप बैठा गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था.

0Shares

Chhapra: शराब की नशे में धूत होकर हंगामा मचा रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली निवासी रविरंजन तिवारी तथा पंकज तिवारी बताये जाते हैं.

मामले की प्राथमिकी एसआई अजय कुमार के बयान पर दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दोनों युवक नशे की हालत में बनियापुर बाजार स्थित पूल के निकट हंगमा कर रहे थे. जिससे राहगीर काफी परेशान थे.

मामले की सूचना राहगीरों ने स्थानीय थाने को दिया.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के दोनों युवकों में एल्कोहल की मात्रा पाया. जिसके बाद दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर थाने लाई.

0Shares

Baniyapur: विद्यालय के भंडार कक्ष का ताला तोड़ एमडीएम की 92 बोरे चावल की चोरी कर ली गई है. मामला मध्य विद्यालय कोल्हुआ की है. भंडार से भाड़ी मात्रा में चावल चोरी के बाद विद्यालय प्रबंधन हैरत में है. मामले की लिखित सूचना विद्यालय की एचएम चिंता राय ने सहाजितपुर थाने को दी है.

बताया जाता है कि विद्यालय में लगभग 1100 छात्र नामांकित है. कोरोना को लेकर वर्ग संचालन पर रोक लगाई गई है. परंतु छात्रों के बीच चावल वितरण करने का विभागीय निर्देश प्राप्त है. प्रतिदिन विद्यालय समय में छात्रों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा था. शनिवार को भंडार में कुल 112 बोरे चावल शेष पाया गया था.

सोमवार को विद्यालय खुलने पर चावल वितरण के लिए जब एचएम भंडार कक्ष का ताला खोलने पहुंची तब भौचक्क रह गई. भंडार कक्ष का ताला टूटा था. अंदर घुसने पर पूरा भंडार ही खाली था. नीचे के बोरे की चावल चोरो ने छोड़ दिया था. जिसकी गिनती बीस बोरे हैं. बच्चों की निवाले की चोरी की घटना का स्थानीय लोगों ने निंदा की है.

घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है. बताया जा रहा है चावल की इतनी बड़ी मात्रा की चोरी में चोरों को घण्टो लगे होंगे.पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मशरख, मांझी और कोपा के सैकडों लोगों के जनप्रतिनिधि बनने की आस पर पानी फिर गया. शनिवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में जिले के तीन मशरख, मांझी और कोपा को नगर पंचायत में अपग्रेड कर दिया गया. कैबिनेट की मीटिंग में मुहर लगने के बाद विभाग अमली जामा पहनाने में जुट गया है.

कैबिनेट की घोषणा के बाद आगामी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि बनने की आस लगाए सैकडों भावी प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.विगत कई दिनों से लगातार जनसंपर्क और बैनर पोस्टर से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे भावी अब रणनीति बनाने में जुट गए है.

बताते चले कि नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद मशरख, मांझी और कोपा में नया परिसीमन निर्धारित किया जाएगा. क्षेत्र के पंचायतों में से कई पंचायत नगर पंचायत के रूप में अपग्रेड होंगे. जहां इस पंचायत चुनाव में चुनाव नही हो पाएंगे.

नए परिसीमन के अनुसार अब उन क्षेत्रों में नगर पंचायत चुनाव के तहत वार्ड पार्षद का चुनाव होगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद विभाग इसपर अमली जामा पहनाने को तैयार है. सोमवार से इसपर कार्य भी शुरू हो जाएगा जिससे कि पंचायत चुनाव के साथ साथ इन अपग्रेड नगर पंचायत में भी चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में बिजली के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. 1 दिन में 350 बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया. इसका मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है. पिछले दिनों पानापुर में टोका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तीन व्यक्तियों पर 4 लाख 7 हज़ार रुपया बिजली चोरी के आरोप में कनीय अभियंता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

इसे भी पढे: लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही भाई को मार डाला

इसे भी पढे: सारण में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत, वर्तमान में 4 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

मांझी पावर सब स्टेशन के अंतर्गत दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर अत्यधिक बिल वाले 50 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. जेई ने बताया कि मदनसाठ, बागोईया, कबीरपार के गांव में 50 हज़ार से ज्यादा बिल के बकायेदारों को चिन्हित कर उनका कनेक्शन काटा गया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में शनिवार को 3300 व्यक्तियों ने कोरोना की जांच कराई. जिसमें 13 लोग कोरोनावायरस पाए गए. जिले में अब तक 643658 व्यक्तियों की कोरोना की जांच हो चुकी है. जिसमें 6361 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. 6361 व्यक्ति में 6058 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 279 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे: सारण के मशरक और डोरीगंज से अगवा दो बच्चों का अबतक नही मिला कोई सुराग

इसे भी पढे:सपना चौधरी ने ‘लूटेरा’ सॉन्‍ग से मचाया धमाल, दिखीं हरियाणवी डांसर, देखिये Video

एकमा के एकमा बाजार नगर पंचायत के भुइली गांव वार्ड नंबर 2 के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए. इसके बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा भुईली गांव के सैकड़ों लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. दिसंबर माह में अब तक 90442 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है, जिसमें 330 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पिछले माह नवंबर की तुलना में इस माह जांच में तिहाई कम हुआ है.

इसे भी पढे:RJD नेता की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने स्टेट हाइवे किया जाम

0Shares

Chhapra: 3 नवम्बर को डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गांव से शारदा राय का 8 वर्षीय नाती प्रीतम कुमार का अपहरण कर लिया गया था. जिसका सुराग अब तक नहीं लग सका है. वहीं उसी दिन मशरक में ट्यूशन पढ़ने गये एक किशोर को अगवा कर लिया गया. जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है लेकिन पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं ढूंढ़ सकी है. यहां बता दें कि उसी वक्त जलालपुर से एक किशोर को बदमाशों ने अगवा किया था. अगवा प्रिंस को बदमाशों ने हत्या कर फेंक दिया था.

0Shares