Chhapra: सारण जिले में बिजली के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. 1 दिन में 350 बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया. इसका मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है. पिछले दिनों पानापुर में टोका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तीन व्यक्तियों पर 4 लाख 7 हज़ार रुपया बिजली चोरी के आरोप में कनीय अभियंता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
इसे भी पढे: लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही भाई को मार डाला
इसे भी पढे: सारण में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत, वर्तमान में 4 कंटेनमेंट जोन एक्टिव
मांझी पावर सब स्टेशन के अंतर्गत दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर अत्यधिक बिल वाले 50 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. जेई ने बताया कि मदनसाठ, बागोईया, कबीरपार के गांव में 50 हज़ार से ज्यादा बिल के बकायेदारों को चिन्हित कर उनका कनेक्शन काटा गया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.