Chhapra: सारण जिले में शनिवार को 3300 व्यक्तियों ने कोरोना की जांच कराई. जिसमें 13 लोग कोरोनावायरस पाए गए. जिले में अब तक 643658 व्यक्तियों की कोरोना की जांच हो चुकी है. जिसमें 6361 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. 6361 व्यक्ति में 6058 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 279 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढे: सारण के मशरक और डोरीगंज से अगवा दो बच्चों का अबतक नही मिला कोई सुराग
इसे भी पढे:सपना चौधरी ने ‘लूटेरा’ सॉन्ग से मचाया धमाल, दिखीं हरियाणवी डांसर, देखिये Video
एकमा के एकमा बाजार नगर पंचायत के भुइली गांव वार्ड नंबर 2 के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए. इसके बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा भुईली गांव के सैकड़ों लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. दिसंबर माह में अब तक 90442 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है, जिसमें 330 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पिछले माह नवंबर की तुलना में इस माह जांच में तिहाई कम हुआ है.
इसे भी पढे:RJD नेता की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने स्टेट हाइवे किया जाम