Chhapra: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी परसागढ मोड़ पर सोमवार की रात मोटर साइकिल सवार युवक की मौत पिकअप वैन के धक्के से हो गई. वह एकमा थाना क्षेत्र के एकसार पंचायत के गलिमापुर गांव निवासी राधाकिशुन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह उर्फ मनोज सिंह बताया गया है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. उसकी मौत के कारण परिजनों में मातम छा गया है, और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है. परिजनों ने बताया कि विनोद सिंह मोबाइल सिम कार्ड कंपनी में रिविलगंज जिओ प्वाइंट के मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और वह अपनी ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए पिकअप वैन के धक्के के कारण घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीण और परिजन अस्पताल ले जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एकमा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में अज्ञात पिकअप वैन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

परिजनों के अनुसार विनोद सिंह को धक्का मारने के बाद चालाक पिकअप वैन लेकर भागने में सफल रहा. एक सप्ताह के अंदर एकमा परसागढ रोड पर सड़क दुर्घटना में मौत की दूसरी घटना है. एकमा थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इसकी जांच की जा रही है.

0Shares

Isuapur: इसुआपुर व्यापार मंडल के पास छपरा- सत्तरघाट मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल सवार सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के राजदेव सिंह के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह की मौत वाहन दुर्घटना में हो गई. उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वहां से गंभीर स्थिति में उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

0Shares

Chhapra: दरियापुर के डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित ट्रक ड्राइवर द्वारा खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया. ट्रक ड्राइवर खाना बनाने का सामग्री रखकर पानी लाने चला गया. उसी दौरान कुत्ता आकर सिलेंडर को पलट दिया. जिससे सिलेंडर में आग लग गया और वहां स्थित लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. देखते देखते सिलेंडर फट कर तीन टुकड़ों में बट गया. लोगों की सतर्कता के वजह से कोई हताहत नहीं हुई.

0Shares

गुठनी: गांव की एक युवती से इश्क लड़ना टड़वा खुर्द (पश्चिम टोला) निवासी एक युवक को महंगा पड़ गया. उसे अपनी जान गंवानी पड़ गयी. प्रेमिका के परिजनों ने गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में गये युवक का जबरन उठाकर घर लाये. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी. मरा समझ उसे अपने घर के आगे फेंक दिया. सुबह जब ग्रामीण युवक को लहूलुहान देखा तो प्रेमिका के परिजन चोरी कर भागने के क्रम में छत से गिरकर मरने की बात कही.

इसी बीच युवक के परिजन पुलिस के साथ आ धमके. यह देख सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द (पश्चिम टोला) निवासी रमाशंकर बैठा का पुत्र अनूप बैठा गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था.

0Shares

Chhapra: शराब की नशे में धूत होकर हंगामा मचा रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली निवासी रविरंजन तिवारी तथा पंकज तिवारी बताये जाते हैं.

मामले की प्राथमिकी एसआई अजय कुमार के बयान पर दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दोनों युवक नशे की हालत में बनियापुर बाजार स्थित पूल के निकट हंगमा कर रहे थे. जिससे राहगीर काफी परेशान थे.

मामले की सूचना राहगीरों ने स्थानीय थाने को दिया.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के दोनों युवकों में एल्कोहल की मात्रा पाया. जिसके बाद दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर थाने लाई.

0Shares

Baniyapur: विद्यालय के भंडार कक्ष का ताला तोड़ एमडीएम की 92 बोरे चावल की चोरी कर ली गई है. मामला मध्य विद्यालय कोल्हुआ की है. भंडार से भाड़ी मात्रा में चावल चोरी के बाद विद्यालय प्रबंधन हैरत में है. मामले की लिखित सूचना विद्यालय की एचएम चिंता राय ने सहाजितपुर थाने को दी है.

बताया जाता है कि विद्यालय में लगभग 1100 छात्र नामांकित है. कोरोना को लेकर वर्ग संचालन पर रोक लगाई गई है. परंतु छात्रों के बीच चावल वितरण करने का विभागीय निर्देश प्राप्त है. प्रतिदिन विद्यालय समय में छात्रों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा था. शनिवार को भंडार में कुल 112 बोरे चावल शेष पाया गया था.

सोमवार को विद्यालय खुलने पर चावल वितरण के लिए जब एचएम भंडार कक्ष का ताला खोलने पहुंची तब भौचक्क रह गई. भंडार कक्ष का ताला टूटा था. अंदर घुसने पर पूरा भंडार ही खाली था. नीचे के बोरे की चावल चोरो ने छोड़ दिया था. जिसकी गिनती बीस बोरे हैं. बच्चों की निवाले की चोरी की घटना का स्थानीय लोगों ने निंदा की है.

घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है. बताया जा रहा है चावल की इतनी बड़ी मात्रा की चोरी में चोरों को घण्टो लगे होंगे.पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मशरख, मांझी और कोपा के सैकडों लोगों के जनप्रतिनिधि बनने की आस पर पानी फिर गया. शनिवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में जिले के तीन मशरख, मांझी और कोपा को नगर पंचायत में अपग्रेड कर दिया गया. कैबिनेट की मीटिंग में मुहर लगने के बाद विभाग अमली जामा पहनाने में जुट गया है.

कैबिनेट की घोषणा के बाद आगामी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि बनने की आस लगाए सैकडों भावी प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.विगत कई दिनों से लगातार जनसंपर्क और बैनर पोस्टर से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे भावी अब रणनीति बनाने में जुट गए है.

बताते चले कि नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद मशरख, मांझी और कोपा में नया परिसीमन निर्धारित किया जाएगा. क्षेत्र के पंचायतों में से कई पंचायत नगर पंचायत के रूप में अपग्रेड होंगे. जहां इस पंचायत चुनाव में चुनाव नही हो पाएंगे.

नए परिसीमन के अनुसार अब उन क्षेत्रों में नगर पंचायत चुनाव के तहत वार्ड पार्षद का चुनाव होगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद विभाग इसपर अमली जामा पहनाने को तैयार है. सोमवार से इसपर कार्य भी शुरू हो जाएगा जिससे कि पंचायत चुनाव के साथ साथ इन अपग्रेड नगर पंचायत में भी चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में बिजली के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. 1 दिन में 350 बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया. इसका मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है. पिछले दिनों पानापुर में टोका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तीन व्यक्तियों पर 4 लाख 7 हज़ार रुपया बिजली चोरी के आरोप में कनीय अभियंता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

इसे भी पढे: लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही भाई को मार डाला

इसे भी पढे: सारण में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत, वर्तमान में 4 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

मांझी पावर सब स्टेशन के अंतर्गत दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर अत्यधिक बिल वाले 50 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. जेई ने बताया कि मदनसाठ, बागोईया, कबीरपार के गांव में 50 हज़ार से ज्यादा बिल के बकायेदारों को चिन्हित कर उनका कनेक्शन काटा गया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में शनिवार को 3300 व्यक्तियों ने कोरोना की जांच कराई. जिसमें 13 लोग कोरोनावायरस पाए गए. जिले में अब तक 643658 व्यक्तियों की कोरोना की जांच हो चुकी है. जिसमें 6361 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. 6361 व्यक्ति में 6058 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 279 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे: सारण के मशरक और डोरीगंज से अगवा दो बच्चों का अबतक नही मिला कोई सुराग

इसे भी पढे:सपना चौधरी ने ‘लूटेरा’ सॉन्‍ग से मचाया धमाल, दिखीं हरियाणवी डांसर, देखिये Video

एकमा के एकमा बाजार नगर पंचायत के भुइली गांव वार्ड नंबर 2 के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए. इसके बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा भुईली गांव के सैकड़ों लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. दिसंबर माह में अब तक 90442 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है, जिसमें 330 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पिछले माह नवंबर की तुलना में इस माह जांच में तिहाई कम हुआ है.

इसे भी पढे:RJD नेता की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने स्टेट हाइवे किया जाम

0Shares

Chhapra: 3 नवम्बर को डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गांव से शारदा राय का 8 वर्षीय नाती प्रीतम कुमार का अपहरण कर लिया गया था. जिसका सुराग अब तक नहीं लग सका है. वहीं उसी दिन मशरक में ट्यूशन पढ़ने गये एक किशोर को अगवा कर लिया गया. जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है लेकिन पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं ढूंढ़ सकी है. यहां बता दें कि उसी वक्त जलालपुर से एक किशोर को बदमाशों ने अगवा किया था. अगवा प्रिंस को बदमाशों ने हत्या कर फेंक दिया था.

0Shares

Chhapra: सास-बहू के झगड़े में अब तक बहुएं झुलसती थी और मार खाती रही है लेकिन अब वह जमाना भी बदलने लगा है. नया मामला सारण जिले के अवतार नगर थाना से सामने आया है. जहां, एक कलयुगी बहू ने अपने सास के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया है. अब उसकी सास छपरा सदर अस्पताल में उपचाररत है. चिकित्सकों के अनुसार वह 60% तक झुलस चुकी है.

बताया जाता विवाद के बाद पतोहू ने ही सास के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया था. आनन-फानन में परिजनों ने उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ित सास अवतार नगर थाना क्षेत्र के पिपर टोला बलुआ गांव निवासी स्वर्गीय हरिहर राय की 70 वर्षीय पत्नी चंपा देवी गई है. इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि उसके चार पुत्र है, जिसमें एक पुत्र को छोड़कर सभी बाहर रहते हैं. शनिवार को सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे.

इसी बीच उसकी मंझली पतोहू रीता देवी से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उसने खौलते हुए पानी को उसके शरीर पर फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई. जिसके बाद उसका बड़ा पुत्र व परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि वह महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी है, जिसका उपचार किया जा रहा है. जिसके बाद यह मामला अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

0Shares

पटना: राज्य में शहरीकरण को बढ़ावा दिए जाने को ले राज्य कैबिनेट ने शनिवार को 103 नगर पंचायत के गठन को अपनी मंजूरी प्रदान की. वहीं पांच नगर परिषद को नगर निगम में उत्क्रमित करने का फैसला लिया गया है.

यहां बन गए नए नगर पंचायत
पटना में- पुनपन, पालीगंज
नालंदा में- हरनौत, सरमेरा, रहुई, परवलपुर, गिरियक, अस्थावां, एकंगरसराय, चंडी.

भोजपुर मेें- गड़हनी, बक्सर में चौसा, ब्रहम्पुर, कैमूर में हाटा, कुदरा व रामगढ़, रोहतास में चेनारी, दिनारा, काराकाट, रोहतास, मुजफ्फरपुर में मुरौल,सकरा, मीनापुर, बरुराज. कुढऩी, सरैया, माधोपुर सुस्ता, पश्चिम चंपारण में जोगापटी, वैशाली में गोरौल, पातेपुर, मुंगेर में तारापुक, , शेखपुरा में चेवाड़ा, जमुई में सिकंदरा, खगडिय़ा में अलौली, परबत्ता, मानसी व बेलदौर, गया में वजीरगंज, फतेहपुर, डोभी, इमामगंज, खिजरसराय, औरंगाबाद में बारूण, देव, नवादा में रजौली, जहानाबाद में घोसी, काको, अरवल में कुर्था, पूर्णिया में चंपानगर, वायसी, अमौर, जानकीनगर, धमदाहा, मीरगंज, भवानीपुर, रूपौली, कटिहार में कोढ़ा, बरारी, कुरसेला, अमदाबाद, बलरामपुर, अररिया में जोकीहाट, नरपतगंज, किशनगंज में पौआखोली, सिवान में गुठनी, आंदर, गोपालपुर, हसनपुरा, बड़हरिया, सारण में मशरख, मांझी, कोपा, दरभंगा में कुशेश्वर स्थान पूर्वी, बहेड़ी, हायाघाट, घनश्यामपुर, बिरौल, भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, जाले, कमतौल, मधुबनी में फुलपरास, समस्तीपुर में सरायरंजन, मुसरी घरारी, भागलपुुर में हबीबपुर, सबौर, पीरपैैंती, अकबरनगर, बांका में कटोरिया, सहरसा में सौर बाजार, बनगांव, नवहट्टा, सोनबरसा, सुपौल में पिपरा, राघोपुर, मधेपुरा में सिंहेश्वर, बिहारीगंज और आलमनगर शामिल हैैं.

ये नगर परिषद अब नगर निगम बन जाएंगे

नगर परिषद सासाराम अब नगर निगम सासाराम, नगर परिषद मोतिहारी अब नगर निगम मोतिहारी
नगर परिषद बेतिया अब नगर निगम बेतिया, नगर परिषद मधुबनी अब नगर निगम मधुबनी, नगर परिषद समस्तीपुर अब नगर निगम समस्तीपुर.

ये बने नए नगर परिषद

पटना में – नगर परिषद बिहटा, नगर परिषद संपतचक, बेगूसराय में- नगर परिषद बरौनी, मधेपुरा में- नगर परिषद उदाकिशुनगंज, सुपौल में- नगर परिषद त्रिवेणीगंज, समस्तीपुर में- नगर परिषद ताजपुर व शाहपुर पटोरी, लखीसराय में – नगर परिषद सूर्यगढ़ा.

0Shares