Chhapra: मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने रेलमंत्री पियूष गोयल से छपरा-मशरक रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को पुनः शुरू करने की मांग की है.
मै रेल मंत्री श्री @PiyushGoyal से आग्रह करना चाहता हूं कि अब कोरोना अब नियंत्रण में है, छपरा थावे मसरख रेल लाइन को आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द शुरू करवाएं ताकि यात्रियों को हो रही कठिनाई से मुक्ति मिले…@RailMinIndia @nerailwaygkp
— Jitendra Kumar Rai (@JitendraRaiMLA) January 11, 2021
श्री राय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है. ऐसे में छपरा-मशरक-थावे रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है. ताकि यात्रियों को हो रही कठिनाई से मुक्ति मिले.
आपको बता दें कि छपरा-मशरक-थावे रेलखंड के माध्यम से सारण जिले से लेकर गोपालगंज तक के यात्रियों को लाभ मिलता है. दैनिक यात्रा करने वालों को जिला मुख्यालय आने जाने की लिए फिलहाल निजी सवारी या बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में ट्रेनों के परिचालन के शुरू होने से सभी को राहत मिलेगी.