मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के जजौली मठिया गांव में सोमवार की शाम घर के पास ही गढ़े में लगें बरसात के पानी में डूबने से 10 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा बेहोश समझ इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया. जहां उसकी पहचान जजौली मठिया गांव निवासी सिकंदर राम का 10 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई.

मामले में परिजनों ने बताया कि सोमवार को घर में शादी समारोह से बारात वापस लौटी थी सभी घर पर ही थें. लड़के की खोजबीन की गयी तों घर के बगल में ही जेसीबी से खोदे गए गढ़े में लगें बरसात के पानी में डूबे अवस्था में पाया गया. आनन फानन में उसे पीएचसी मशरक में लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करतें ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस जमादार अरूण प्रकाश ने दल बल के साथ पहुंच मृत घोषित लड़के के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. मृतक लड़का दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था.

0Shares

Dariyapur: दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर जैती गांव में सर्पदंश से बालक की मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर जैती गांव निवासी तारकेश्वर राय के 10 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार घर के पास ही खेल रहा था. अचानक एक विषैला सांप ने दंश मार दिया. जिससे वह अचेत होने लगा तो परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए घर से निकले की रास्ते मे ही मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज से डोरीगंज तक नई सड़क का निर्माण हो रहा है। छपरा के लिए बाईपास को सिक्स लेन में परिवर्तित करते हुए नव निर्माण तो होगा ही इसके साथ ही टेकनिवास से विशुनपुरा होते हुए बाईपास के रूप में छपरा को एक नया रिंग रोड भी मिल रहा है। उक्त बातें प्रेस विग्यपिती के माध्यम से सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कही.

सांसद ने कहा इसके अतिरिक्त 90 करोड़ रुपये की लागत से परसा बाईपास और सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से अमनौर बाईपास का भी निर्माण किया जायेगा। गरखा में राष्ट्रीय उच्च पथ से रेपुरा होते हुए नया और मढ़ौरा के खैरा में भी बाईपास का निर्माण किया जायेगा।

रुडी ने कहा कि मांझी के लिए प्रस्तावित नये फोर लेन पुल का निर्माण भी शीघ्र कराया जायेगा. साथ ही रिविलगंज बाईपास को भी इससे जोड़ा जायेगा। इसके निर्माण से छपरा और पटना से दिल्ली की यात्रा करना आसान तो होगा ही, समय की भी बचत होगी और आठ से दस घंटे में ही दिल्ली की यात्रा पूरी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बहु प्रतीक्षित शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ परियोजनाओं का काम शुरू हो गया है, कुछ कार्य योजनाएं कार्य रूप लेने वाली है तो कुछ शीघ्र कार्यान्वित होंगी।

उन्होंने कहा कि पुराने छपरा शहर को अब नए तरीके से नई भूमि पर बसाने की योजना है। अब नये शहर के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। जहां अत्याधुनिक ड्रेनेज, बिजली की चौबीस घंटे उपलब्धता, पेयजल, सड़क, अस्पताल सहित अन्य सभी आधारभूत संरचनाएं अत्याधुनिक किस्म की होंगी। शहर को शीघ्र ही चार नये बाईपास पथों की परियोजना का लाभ मिलेगा। साथ ही पुराने शहर और ग्रामीण इलाकों के कायाकल्प की कई योजनाएं पूरी कर ली गई है, कई चालू है और कुछ नई परियोजनाएं शीघ्र ही सरजमीं पर उतरेंगी।

0Shares

मांझी: दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर साई टोला में रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। जबकि कई लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते दाउदपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं मारपीट की घटना में जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर साई टोला निवासी जिउला साई, मोगल साई, सोगल साई तथा समसूदीन साई के घर से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है।

जिसको लेकर रविवार को फिर विवाद शुरू हुआ और जमकर मारपीट होने लगी। जिसमें समसुदीन साइ का पुत्र बदरी साई की गम्भीर चोट लगने से घटना-स्थल पर हीं मौत हो गई।घटना के बाद मुहल्ले में आतंक है। वही स्थानीय पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है। पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

0Shares

जलालपुर: वैक्सीनेशन रथ द्वारा घर-घर जाकर पूछ पूछ कर टीका दिया जा रहा है. वही कुछ लोग टीका लेने के लिए भी तैयार नहीं है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन कार्य कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ मेघनाथ प्रसाद ने बताया कि हम लोग देवरिया पंचायत के उजियार दास टोला मे घर घर जाकर 45 प्लस वालों को पूछ पूछ कर के टीका देने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग टीका लेने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से घर-घर जाकर करीब 2:00 बजे तक 6 लोगो को टीका लगाया जा सका है. उन्होंने बताया उनके पास डेढ़ सौ लोगों को टीका देने की पर्याप्त दवा उपलब्ध है. बाद में उन्होंने देवरिया ग्राम में 45 प्लस उम्र में कई लोगों को टीका लगाया.

मौके पर शैलेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, एएनएम अनीषा पटेल, निर्मला देवी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी थे.

0Shares

Chhapra: बिहार को उतरप्रदेश से जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु का के अप्रोच रोड के मरम्मती का कार्य जारी है. सेतु के दक्षिणी छोर पर  उत्तर प्रदेश राज्य के आज़मगढ़ NH के परियोजना पदाधिकारी इसके मरम्मती का कार्य करवाया जा रहा है. जिसको आज शाम तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.

सारण जिला प्रशासन ने बाबत एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. जिसमे बताया गया है कि  पुल पर आवागमन शाम 6 बजे के बाद शुरू हो जायेगा.

आपको बता दें कि यास चक्रवात के प्रभाव से जिले में हुई भारी बारिश के कारण पुल के दक्षिणी छोर का अप्रोच रोड धंस गया था. जिसके बाद हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 पर आवागमन को रोक दिया गया था. शाम 6 बजे के बाद शुरू हो जायेगा.

भारी बारिश के कारण जयप्रभा सेतु का अप्रोच धंसा

A valid URL was not provided.
0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र मे यस तूफान के प्रभाव से लगातार हो रही वारिश से खेत खलिहान जलमग्न हो गए हैं. गांव के रास्तें पर पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश से लोगों का सामान्य जनजीवन ठप हो गया है. लोग अपने घरों में रहने के लिए विवश हो गए हैं. कई जगह विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है.

देवरिया गांव के पश्चिम टोला में लगातार हो रही बारिश से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से आधी आबादी अंधेरे में रहने को विवश है. वहीं कई अन्य गांवो में भी ऐसी ही स्थिति है. हालाँकि प्रखंड के चतरा ग्रिड मे शुक्रवार की संध्या से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है. लेकिन विद्युत पोलों के क्षतिग्रस्त वाले क्षेत्रों में अभी भी विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिससे लोग पीने के पानी तथा मोबाइल चार्जिंग के लिए इधर-उधर भटकते दिखे.

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र के जल जमाव की समस्या के समाधान एवं बन रहे डबल डेकर के कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की.

इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए. जिलाधिकारी ने खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. बुडको के पदाधिकारियों को नाला निर्माण में प्रगति लाने का निदेश दिया.

0Shares

Chhapra: छपरा से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली जयप्रभा सेतु भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुल पर फिलहाल वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. 

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में आने वाले चांद दियर के पास जयप्रभा सेतु का एक किनारा घंस गया है. इससे बिहार और उत्तरप्रदेश का संपर्क बाधित हो गया है.

जयप्रभा सेतु के यूपी मुहाने पर एप्रोच रोड धंसी है. ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार से लगातार हो रही बारिश के वजह से ऐसा हुआ है।

हालांकि एक साल पहले ही इस पुल की मरम्मति करायी गयी थी। इसके छह माह बाद ही यूपी और बिहार के दोनों मुहाने पर रोड किनारे की सड़क टूटने लगी थी। जयप्रभा पुल के जरिये यूपी पहुंचने वाली यह सड़क हाजीपुर-गाजीपुर NH 19 के नाम से जानी जाती है।

इस पुल से ही यहां के लोग बलिया, गाजीपुर और बनारस जाते है।

0Shares

Chhapra: छपरा में चिकित्सकीय उपयोग के लिए ऑक्सिजन सयंत्र की स्थापना का सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. संयंत्र की स्थापना वाले राज्य के दस जिला मुख्यालयों में सारण का भी स्थान है. इस आक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी प्रयासरत थे. सारण में 1000 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सिजन प्लांट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजशन (डीआरडीओ) द्वारा लगाया जायेगा.

सांसद रुडी ने बताया कि जानकारी मिली है कि अति शीघ्र शुरू होने वाले संयंत्र की स्थापना के लिए आक्सीजन प्लांट के कल पुर्जे शीघ्र छपरा पहुंच जायेंगे. बिहार सरकार द्वारा भूमि के चिन्हांकन के पश्चात डीआरडीओ द्वारा इस संयंत्र की स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही प्लांट का सिविल कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा.

दिनांक 9 मई 2021 को स्वास्थ्य सचिव को प्रेषित अपने पत्र में सांसद रूडी ने जिला मुख्यालयों में ऑक्सिजन प्लांट न लगाये जाने पर सवाल उठाया था. उन्होनें अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा था कि जीवन रक्षक ऑक्सिजन के संयंत्र जिला मुख्यालयों को न देकर अनुमंडल में लगाया जा रहा है, इसका क्या औचित्य है ? उन्होंने मांग की थी कि जिला मुख्यालयों में संयंत्र की स्थापना के लिए त्वरित कार्रवाई की जाय.

इस संदर्भ में सांसद ने बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेष भूषण से बात भी की थी. विदित हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण वर्ष 1998 से 1999 तक छपरा के जिलाधिकारी भी रह चुके है. गत दिनों कोविड 19 से पीड़ितों के इलाज के दौरान ऑक्सिजन की काफी मांग थी. इसकी किल्लत भी हुई जिसको देखते हुए विदेश से भी ऑक्सिजन और ऑक्सिजन कंसंट्रेटर का आयात करना पड़ा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल ऑक्सिजन के मामले में देश को स्वावलंबी बनाने के लिए देश के विभिन्न नगरों में ऑक्सिजन प्लांट और उत्पादन इकाई बनाने का निर्णय लिया. बिहार के दस जिला मुख्यालयों में ऑक्सिजन प्लांट लगाया जायेगा जिसमें एक प्लांट सारण सांसद रुडी के प्रयास से छपरा सदर अस्पताल के परिसर में लगाया जा रहा है. 

150 बेड की क्षमता के साथ इस ऑक्सिजन प्लांट से इस अस्पताल के रोगियों के अलावा जिले के अन्य अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से ऑक्सिजन की सप्लाई हो सकेगी.

0Shares

• प्रखंड स्तर पर बीडीओ और एमओआईसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
• संक्रमण को जड़ से मिटाने को लेकर विभाग ने शुरू की पहल
• 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को लगेगा टीका

Chhapra: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है। इसी कड़ी में विभाग ने अच्छी पहल की शुरूआत की है। बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों टीका एक्सप्रेस की शुरूआत की गयी। टीका एक्सप्रेस को प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है। कोरोना जैसी महामारी से स्थायी रूप से मुक्त होने के लिए जिले में लगातार कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें तेजी लाने के उद्देश्य से ज़िला प्रशासन द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए 31 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जो जिले के सभी प्रखंडो के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को टीकाकरण कराने का काम करेगी। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा। डीएम ने कहा कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सजग व तत्पर है। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जा सके। जिससे कि जिले के सभी लोग खुद को सुरक्षित रखते हुए परिवार को सुरक्षित रख सकें। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में बुधवार से पूरे जिले में कोविड-19 टीकाकरण अब आपके द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया है।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग श्रेणी में टीकाकरण की प्रगति के दृष्टिगत एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस (45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लिए) चलाने का निर्णय लिया गया है। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों को टीकाकरण के लिए सत्र स्थल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब आसानी से अपने घर के पास ही कोरोना का टीका लगवाया जा सकता है। इससे ना सिर्फ लोगों को वैक्सीन लेने में आसानी होगी बल्कि वैक्सीनेशन अभियान में भी गति आएगी। जिससे शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा भी किया जा सकता है। इस अभियान के तहत खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चलंत वैक्सीनेशन शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। क्योंकि अभी भी कुछ वैसे भी लाभुक हैं जो किसी कारणवश टीकाकरण केंद्र पर जाने में असमर्थ हैं या कोई साधन नही है तो उनके लिए यह टीकाकरण वाहन मिल का पत्थर साबित होगा।

जीविका व जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग
गांवों में कोविड टीकाकरण सत्र की सूचना ससमय संबंधित आशा, ए.एन.एम. जीविका एवं जनप्रतिनिधियों को दी जायेगी। आशा कार्यकर्ता एक दिन पूर्व संबंधित गांव में जाकर लाभार्थियों के उत्प्रेरण का कार्य सुनिश्चित करेंगी ताकि पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। एक गांव में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर टीका एक्सप्रेस दूसरे गांव के दूसरे टीकाकरण सत्र के लिए प्रस्थान करेगी।

प्रतिदिन 200 लाभार्थियों का होगा टीकाकरण
सिविल सर्जन ने कहा कि प्रतिदिन प्रति वाहन न्यूनत्तम 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया जाय। निर्धारित सत्रों की कोविन पोर्टल पर मैपिंग आवश्यक सूचना प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकरी को उपलब्ध कराई जायेगी।चलन्त टीकाकरण का कार्य सुबह 8 बजे से संचालित किया जायेगा। चलन्त टीकाकरण के संचालन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत एएनएम द्वारा टीकाकरण का कार्य संचालित किया जायेगा तथा उपलब्ध फार्मासिस्ट द्वारा लाभार्थियों ( 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग) का कोविन पोर्टल पर ऑन स्पॉट पंजीकरण करते हुये टीकाकरण किया जायेगा। आरबीएसके के फार्मासिस्ट को पूर्व में लैपटॉप आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

0Shares

जलालपुर: 26 मई बुधवार से शुरू हुए मोबाइल वैक्सीनेशन रथ द्वारा जलालपुर के भटकेसरी पंचायत में नोनिया टोली रूसी, आंगनबाड़ी केंद्र क्षेत्र में वैक्सीनेशन किया गया. बुधवार को 120 व्यक्तियों को जिनकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर है को वैक्सीन लगाया गया. बताते चलें कि भटकेसरी पंचायत में 45+ के व्यक्तियों की संख्या 1084 है. जिनमे 616 लोगों को वैक्सीन अभी तक नहीं लगाया जा सका है. जबकि18+ आयु वर्ग मे 468व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जा चूका है. वैक्सीनेशन टीम का नेतृत्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक पासवान कर रहे थे. मौके पर प्रशांत दूबे तथा अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.

0Shares