पटना: स्वास्थ्य विभाग ने इस दिनों बच्चों को होनेवाले वायरल बुखार को लेकर जिलों को अलर्ट किया है. साथ ही विभाग की ओर से गोपालगंज, सीवान और सारण में डॉक्टरों की टीमें भेज कर प्रभावित गांवों से बुखार से पीड़ित बच्चों के सैंपल जांच के लिए मंगाये जा रहे हैं.

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन जिलों में बच्चों के बुखार से पीड़ित होने की सूचना मिलने के बाद टीमें भेज दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले के एक गांव में एक बच्चे की मौत बुखार के कारण हुई है.

इसको लेकर उस गांव के 50 बच्चों के सैंपल पीएमसीएच भेजे गये हैं. इन सैंपलों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही बुखार के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सीवान और सारण जानेवाली टीमों ने भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

उन्होंने बताया कि यह मौसमी बुखार है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट भी कर दिया है. साथ ही सभी अस्पतालों में बच्चों के इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गयी है. इधर शुक्र की बात ये है कि अब तक किसी बच्चे की मौत की सूचना नहीं है.

0Shares

Bheldi: अमनौर प्रखंड के कटसा गांव में शौच करने गई किशोरी की पैर फिसलने से पानी मे डूबकर मौत हो गई. मृतिका नागेश्वर राय की 15 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपा शुक्रवार की सुबह शौच करने गई थी. नहर पर पैर फिसलने से अत्यधिक पानी भरे गड्ढे में डूब गई. उसके साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाया जिसके पास बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और डूबती हुई किशोरी को बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना मिलने पर अंचल कार्यालय से आकर कर्मियों तथा भेल्दी पुलिस घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतका रूपा तीन बहनों में सबसे छोटी थी. मौत के बाद मां वीरमति देवी पिता नागेश्वर राय दादी लालमति कुंवर बहन कुसुम कुमारी व सोनी कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

0Shares

पंचायत चुनाव मांझी: चौथे दिन तक जिला परिषद पद के लिए हुए 28 नामांकन

Manjhi: पंचायत चुनाव 2021 के नामांकन के चौथे दिन नामांकन एक्सप्रेस रफ्तार पर है. इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए सभी पदों पर उम्मीदवारों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है.

सारण जिले में पंचायत चुनाव 2021 की शुरुआत मांझी प्रखंड से ही होगी जहां इसी माह की 24 सितम्बर को मतदान होगा. नामांकन अभियान के चौथे दिन भी सभी पदों पर नामांकन करने वाले महिला पुरुष प्रत्याशियों की अच्छी खासी संख्या रही.

उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि शक्रवार तक मांझी प्रखंड में

जिला परिषद पद के लिए 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें महिला 21 पुरुष 7 शामिल है.

वही बीडीसी पद के लिए 57 महिला 59 पुरुष कुल 116 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

इसके अलावे मुखिया पद के लिए महिला 48 पुरुष 52 कुल 100 प्रत्याशी,

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए महिला 211 पुरुष 282 कुल 493,

ग्राम कचहरी सरपंच के लिए महिला 30 पुरुष 41 कुल 71

पंच सदस्य के लिए महिला 41 पुरुष 77 कुल 118 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में सारण जिला के मांझी प्रखण्ड में चुनाव होना है इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

नामांकन के तीसरे दिन तक जिला परिषद सदस्य के पद पर 17, पंचायत समिति सदस्य के पद पर 64, ग्राम पंचायत मुखिया के पद के लिए 67, ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 281, ग्राम कचहरी सरपंच के पद के लिए 40 और ग्राम कचहरी पांच के पद के लिए 56 प्रत्याशियों में नामांकन किया है.

0Shares

Chhapra: बालू के अवैध खनन माफिया के साथ संलिप्तता के आरोप में नया गाँव थाना में पदस्थापित पुसअनि अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिया है.

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि नयागांव थाना काण्ड सं० 163/21 में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार, माधोपुर सुस्ता थाना मनियारी जिला मुजफ्फरपुर के स्वीकारोक्ति बयान एवं प्रेम राय, परमानन्दपुर, थाना सोनपुर जिला सारण के मोबाईल से बातचीत के आधार पर नयागाँव थाना में पदस्थापित पु०स०अ०नि० अशोक कुमार सिंह की संलिप्तता पाये जाने पर थानाध्यक्ष, नयागांव थाना द्वारा उन्हे विधिवत गिरफ्तार किया गया है. साथ ही न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: सारण पुलिस ने डेरनी थानाक्षेत्र में हुए लूटकांड का किया उद्भेदन, 2 लाख 79 हजार रुपये बरामद, दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पु०अ०नि० अशोक कुमार सिंह को तत्काल प्रभार से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: छपरा: पुलिस टीम पर हमला मामले में 11 गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: रामजयपाल कॉलेज में टला बड़ा हादसा, छत का हिस्सा टूटकर गिरने से दो शिक्षक घायल

इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी का अवैध खनन कारोबारी, शराब कारोबारी से सांठ-गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें. साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें. अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक को भेंजे, ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें.

इसे भी पढ़ें: छपरा: पुलिस टीम पर हमला मामले में 11 गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कर्मचारी संघ के अह्वान पर नगर पंचायत रिविलगंज के स्थायी,अस्थायी कर्मचारी बारह सूत्री मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर चले गए.

हड़ताल पर गए कर्मचारियों की माँगा है कि दैनिक वेतनभोगी का सेवा नियमित नही हो जाती है तबतक सामान्य कार्य सामान्य वेतन के अनुरूप 18000@- से 21000@- रू0 के रूप में भुगतान किया जाय. सातवां वेतन भुगतान के बकाये राशि का अविलम्ब भुगतान किया जाय. पेंशन एवं आजीवन परिवारिक पेंशन लागू किया जाय.

साथ ही राज्य सरकार द्वारा संगठित उच्च स्तरीय जांच समिति की रिर्पोट के आधार पर आउटसोर्सिंग निति बन्द किया जाय. कार्यरत कार्य के दरम्यान मृत मजदूर मुआवजा के रूप में दस लाख का मुआवजा दिया जाय. कोविड-19 के दौरान सभी सफाई कर्मियों से कार्य लिया गया एवं एक माह का वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाय. कर्मियों के मृत्यु के दौरान अनुकम्पा पर बहाली किया जाय. वही सभी दैनिक वेतनभोगी को मेडिकल की सुविधा दिए जाने. संविदा कर्मियों को सेवा अविलम्ब नियमित करने.  कार्यरत कर्मियों को 50,0000.00 (पचास लाख) रूपया का बीमा करने, सभी कर्मियों को ए0सी0पी0@एम0ए0सी0पी0 का लाभ देने और कमीशन आधारित कर्मी का सेवा अविलम्ब नियमित करने की मांग रखी है.

हड़ताली कर्मचारी में मुख्य रूप नगर पंचायत रिविलगंज संघ के अध्यक्ष मनिंद्र प्रसाद यादव, सचिव शंकर प्रसाद चौरसिया, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, महामंत्री सुमन कुमार के नेतृत्व में रामायण प्रसाद यादव, अमन कुमार श्रीवास्तव, राकेश रंजन, राणा प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, वीर बहादुर सिंह, संजीत कुमार सिंह, बिजेश कुमार गुप्ता, रामकुमार यादव, बब्लू चौधरी, राधिका देवी, लक्ष्मीना देवी, माकुरधावज प्रसाद, रजनीकांत, मोतीलाल राय आदि ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा शहर में रैली निकाली.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर की सीमा से सटे जलालपुर थाना क्षेत्र के हरपुर काली मंदिर के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो के चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि स्कॉर्पियो में सवार चार अन्य लोगों के भी घायल होने की बात बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.

घटना एनएच 331 पर बुधवार की दोपहर बाद की बताई जाती है. मृत बच्ची हरपुर निवासी छठु राम की पुत्री सुमन कुमारी बताई जाती है. बच्ची की मौत पर परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी जलालपुर की तरफ से बनियापुर की ओर जा रही थी. इसी बीच काली मंदिर के समीप एक बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो चालक अनियंत्रित हो गया. जिसके चपेट में बच्ची आ गई.

इस दौरान स्कॉपियो पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद स्कॉर्पियो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस कारण स्कॉपियो में बैठें लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कर्मचारी संघ के अह्वान पर नगर पंचायत रिविलगंज के स्थायी और अस्थायी कर्मचारी बारह सूत्री मांगों को लेकर 9 सितंबर से हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव पारित किया है.

उनकी मांग है कि जब तक दैनिक वेतनभोगी का सेवा नियमित नही हो जाती है तबतक सामान्य कार्य सामान्य वेतन के अनुरूप 18000- से 21000- रू0 के रूप में भुगतान किया जाय.

साथ ही सातवां वेतन भुगतान के बकाये रा”िा का अविलम्ब भुगतान किया जाय. पें”ान एवं आजीवन परिवारिक पें”ान लागु किया जाय. राज्य सरकार द्वारा संगठित उच्च स्तरीय जांच समिति की रिर्पोट के आधार पर आउटसोर्सिंग निति बन्द किया जाय.

कर्मचारियों की मांग है कि कार्यरत कार्य के दरम्यान मृत मजदुर मुआवजा के रूप में दस लाख का मुआवजा दिया जाय. कोविड-19 के दौरान सभी सफाई कर्मियों से कार्य लिया गया एवं एक माह का वेतन प्रोत्साहन रा”िा के रूप में दिया जाय. वही कर्मियों के मृत्यु के दौरान अनुकम्पा पर बहाली किया जाय. सभी दैनिक वेतनभोगी को मेडिकल की सुविधा दी जाय. संविदा कर्मियों को सेवा अविलम्ब नियमित किया जाय. एवम कार्यरत कर्मियों को 50,0000.00 (पचास लाख) रूपया का बीमा किया जाय. सभी कर्मियों को ए0सी0पी0@एम0ए0सी0पी0 का लाभ दिया जाय. कमी”ान आधारित कर्मी का सेवा अविलम्ब नियमित किया जाय.

0Shares

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर इसुआपुर बाजार के समीप बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में बट चुका था. मृतक की पहचान इसुआपुर गांव निवासी अंबिका साह के रूप में हुई है, जो खाना बनाने का काम करते थे.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी अंबिका साह अपने घर से निकल कर मुख्य पथ पर जैसे ही पहुंचे इसी बीच छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बालू लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर अंबिका साह को अपनी चपेट में ले लिया.

ट्रक की चपेट में आने से उनका शरीर दो भागों में बट गया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक का शव सड़क पर ही छत बिछत हो गया. जिसे देख परिजनों एवं गांव वासियों की रूह कांप गई. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. जिसे पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. ट्रक बालू लेकर गोपालगंज जा रही थी.

घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने चपेट में आए हुए मृतक को 50 मीटर तक घसीट दिया. लोगों का कहना है कि इसुआपुर पुलिस द्वारा मठिया के समीप बालू लदे ट्रकों को रोका जा रहा था लेकिन इस ट्रक के चालक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी जिसका पीछा पुलिस ने करना चाहा जिस पर ट्रक स्पीड से भागने लगा. जिसके कारण इसकी चपेट में मृतक आ गया.

वही लोगों का कहना है कि इसुआपुर थाना पुलिस द्वारा बालू धुलाई में लगे ट्रैक्टर एवं ट्रक को जप्त कर मुख्य पथ पर ही महीनों से खड़ा कर दिया गया है. जिसके कारण भी दुर्घटनाएं होने की आशंका है.

स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मुख्य पथ से इस जब ट्रक और ट्रैक्टर को हटाने का अनुरोध किया गया जिससे कि यातायात सुगम हो सके. लेकिन पुलिस कुछ नहीं सुनती वह सिर्फ अपना जेब भरने में लगी है.

घटना के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित है और थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोशित लोगों द्वारा उक्त पथ पर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. हालांकि मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष लोगों को समझा रहे हैं इसके बावजूद भी स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाकर यातायात को पूरी तरह से और ठप्प रखा है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में जिलान्तर्गत माह अगस्त 2021 में कांडों के फरार अपराधकर्मियों, वारंटियों की गिरफ़्तारी, आग्नेयास्त्र की बरामदगी, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन एवं शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरूद्ध थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें: कांडों का जल्द से जल्द करें निष्पादन: एसपी

इस दौरान हुई कार्रवाई में कुल 943 अभियुक्तों की गिरफ्तार की गयी. 32187.632 ली० शराब को जब्त किया गया. वही नशीला पदार्थ गॉजा 79.33 ग्राम, स्मैक 52.903 ग्राम, अवैध आग्नेयास्त्र देशीकट्टा पांच और 13 कारतुस जब्त किया गया.

पुलिस ने इस दौरान 72 मोटरसाईकिल, स्कूटी, 30 चार पहिया, तीन पहिया वाहन, तीन नाव, 37 मोबाईल, 17 बैटरी, 341 क्विंटल चावल, 26 क्विंटल गेहू, 64 गैस सैलेण्डर और नगद 1 लाख 85 हजार 910 रू० जब्त किये है.

अभियान के दौरान अवैध शराब की 250 भट्टी ध्वस्त की गयी. जबकि 87 जमानतीय, अजमानतीय वारंट का निष्पादन हुआ. धारा 107 द०प्र०सं० के तहत कुल 6230 निरोधात्मक कार्रवाई हुई. वही वाहन चेकिंग के दौरान 993700 रू० जुर्माना वसूला गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गस्ती करने का निर्देश दिया. साथ ही इसी क्रम में सुबह के समय Morning Walk कर रहे लोगो से संवाद स्थापित कर उनकी समस्या को जानते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा.

उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई करने का निर्देश दिया. वही हत्या शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए कांड का जल्द से जल्द निष्पादन करने का टास्क दिया. अपराध के मुख्य शीर्ष एवं मद्यनिषेध के कांडो में वांछित अभियुक्तों का अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई करने और बालु के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से कारवाई करने का निर्देश दिया.

एसपी ने आगामी पंचायत 2021 के मद्देनजर पंचायतवार नोडल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने एवं विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए.

0Shares

रिविलगंज: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 19 नयका बड़का बैजुटोला गांव में अहले सुबह दरवाजे के पास सफाई कर रही एक महिला की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुचीं रिविलगंज थाना के पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक नयका बड़का बैजुटोला निवासी त्रिलोकी सिंह के 42 वर्सिय पत्नी रीता देवी बताई गई हैं. बताया जाता हैं कि त्रिलोकी सिंह के घर के सामने 11 हजार बोल्ट का बिजली का तार गया हैं।कुछ दिनों से तार नीचे गिरा हुआ था,रीता देवी रोज की भाती मंगलवार की अहले सुबह दरवाजे के सामने सफाई कर रही थी उसी दौरान गिरा हुआ तार के चपेट में आई गई.

जिसे उसकी करेंट लगाने से घटना स्थल पर मौत हो गई।मृतक रीता देवी पाँच पुत्री व एक पुत्र समेत भरा पड़ा परिवार छोड़ गई।घटना के बाद मृतक के सवजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं।वही पति त्रिलोकी सिंह किसान हैं।

0Shares